आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I
प्रैसवार्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रैसवार्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

7.1.10

ऐलनाबाद उपचुनाव में जनता कांग्रेस की नीतियों पर मोहर लगाएगी:राव दान सिंह

सिरसा मुख्य संसदीय सचिव एवं ऐलनाबाद उपचुनाव के प्रचा प्रभारी राव दान सिंह ने कहा कि ऐलनाबाद के लोगों का मानस बदल चुका है और आने वाले चुनाव में यहां की जनता कांग्रेस की नीतियों पर मोहर लगाएगी। श्री सिंह आज कांग्रेस भवन में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जान चुकी है कि कांग्रेस शासन में ही उसके हित सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदैव बिना किसी भेदभाव के काम किए हैं। यदि ऐसा होता तो सिरसा में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय को 160 करोड़ रुपए की ग्रांट मिलती और ही रेलवे फ्लाई ओवर का निर्माण होता। पिछली सरकारों में जो सिरसा का विकास रुका, वह अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करवाया। राव दान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कभी राजनैतिक दुर्भावना से कार्य नहीं किया। अब ऐलनाबाद की जनता के पास मौका आया है कि वह मौकापरस्तों और मतलबी लोगों से छुटकारा पा सकेगी। एक सवाल के जवाब में राव दान सिंह ने कहा कि कांग्रेस ऐलनाबाद में विकास और भयमुक्त प्रशासन के मुद्दे पर चुनाव मैदान में है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि विपक्ष यह प्रचार कर रहा है कि ऐलनाबाद चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी लेकिन कोई पूछने वाला हो कि महज एक सीट से सरकार कैसे गिर सकती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सरकार चलाने के लिए महज 45 सीटों की जरूरत है और कांग्रेस के पास 53 विधायकों का समर्थन हासिल है। ऐसे में विपक्ष की बौखलाहट स्पष्ट हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पिछले 5-6 साल में पता चला है कि असली विकास क्या और कैसे होता है। प्रदेश के हर जिले में बच्चे, युवा, महिला, दलित, पिछड़े और बुजुर्गों किसानों के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें मुख्यधारा में लाया गया है। हर वर्ग को खुशहाल करने की नीतियां बनाई गई हैं। ऐसा विकास किया गया है कि हरियाणा इस मामले में दूसरे प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बन गया है। अन्य प्रदेशों में हरियाणा की तरक्की की मिसालें दी जाती हैं और मुख्यमंत्री की ईमानदारी का चर्चा हर प्रदेश में होता है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य जयसिंह बिश्नोई, अजय श्योराण, रणधीर कुंडू, अनिल दुदवा, सतबीर सैनी, महेंद्रगढ़ के पालिका प्रधान बिजेंद्र सिंह, मोहन खत्री, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तिलकराज चंदेल, राजकुमार शर्मा, हरीश सोनी, संगीत कुमार सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

6.1.10

हुड्डा सरकार की असलीयत जग जाहिर: अजय चौटाला

ऐलनाबाद गरीब हितैषी का दम भरने वाली हुड्डा सरकार की असलियत सामने चुकी है। गरीब व्यक्ति को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। बढ़ती मंहगाई के कारण आम आदमी के लिए अपना पेट भरना मुश्किल हो गया है वहीं मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों को प्लाट देने के वायदे पूरा करने तो दूर, उनके पहले से बने बीपीएल कार्ड की काट दिए हैं। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव डबवाली से विधायक अजय सिंह चौटाला ने कही। वे बुधवार को गांव माधो सिंघाना में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। गांव में पहुंचने पर अजय सिंह चौटाला का भारी स्वागत किया गया। माधोसिंघाना में ग्रामवासियों का जोश देखने लायक था और गांव वासियों ने इनेलो को भरपूर समर्थन देने का वायदा किया। आज गांव माघोसिंघाना में अनेक लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। जिनमें गुरदेव सिंह, बलकार सिंह, सुल्तान ओढ़, कालु ओढ़, ओम सोनी, जयमल कंबोज, भूराराम नायक, रामेश्वर नाई, हजकां के आत्माराम कसवां, शेर सिंह धानक, बलकार सिंह ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इनेलो महासचिव अजय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए भरोसा दिलवाया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। विधायक अजय सिंह चौटाला ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीबों की याद केवल चुनावों के समय आती है और वे उनके वोट बटारने के लिए लोक लुभावने वायदे करते हैं परन्तु चुनाव जाते ही कांग्रेस गरीब आम आदमी की समस्याओं को भुला कर पंजीपतियों कालाबाजारी करने वालों की झोली में बैठ जाती है। ऐसा ही उदाहरण पिछले आम लोकसभा विधानसभा चुनावों में देश-प्रदेश की जनता देख चुकी है। पिछले वर्ष संपन्न हुए चुनावों के समय सरकार ने आंकड़ों की बाजीगरी कर मंहगाई कम करने का दिखावा किया और चुनाव जाते ही मंहगाई दोगुनी गति से बढऩे लगी तो प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री से लेकर अन्य मंत्री इससे पल्ला झाडऩे लगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों ने मंहगाई की जिम्मेवारी लेने की बजाय स्वयं मंहगाई बढऩे की बात करने लगे। मंहगाई को लेकर हालात पिछले छह वर्षों से लगातार बद से बदतर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से खाद्य पदार्थों सब्जियों के भाव में 20 प्रतिशत से दर से बढ़ोतरी हुई है वहीं चीनी के भाव 45 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुके हैं। इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेस झूठी घोषणाएं करके गरीबों का उपहास उड़ाने का काम करती है जबकि इनेलो गरीबों की सच्ची हमदर्द है और उनकी भलाई के लिए संघर्ष करती है। अजय चौटाला ने ऐलनाबाद की जनता से झूठी घोषणा करने वाली सरकार को 20 जनवरी को ऐनक के निशान के सामने वाला बटन दबा कर सबक सीखाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान दौरानउनके साथ कृष्ण बैनिवाल, रोहतास जांदू, पवन बैनिवाल, रामकुमार स्वामी, सुरेंद्र बैनिवाल, रोहतास स्वामी, नेमराज, महावीर जांदू, रमेश बिरड़ा, संजय बीरड़ा, रेड़ाराम, साहबराम पूनिया, सुदेश कंबोज, प्रेम कंबोज, बबलू सैनी सहित अन्य इनेलो नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक के तबादले का शोंक

ऐलनाबाद। इनेलो ने चुनाव आयोग द्वारा सिरसा के पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव को बदले जाने के फैसले का स्वागत करते हुए आयोग से सिरसा के उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया व हिसार के मंडल आयुक्त बी.एस.मलिक को भी तुरंत प्रभाव से बदले जाने की मांग की है। वरिष्ठ इनेलो नेता व ऐलनाबाद से पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने इनेलो की शिकायत पर सिरसा के एस.पी. सुभाष यादव को बदले जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाना निर्वाचन आयोग की जिम्मेवारी है और सुभाष यादव का तबादला कांग्रेस एजेंट के तौर पर काम करने वाले अन्य अधिकारियों के लिए भी एक सबक है और लोकतंत्र में किसी राजनैतिक दल अथवा कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एजेंट के तौर पर काम करने वाले अधिकारियों को भी इससे नसीहत लेनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इनेलो ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर सिरसा के एस.पी. सुभाष यादव व उपायुक्त व मंडल आयुक्त की कार्यप्रणाली से अवगत करवाते हुए आयोग से इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करने का आग्रह किया था। इनेलो नेता ने कहा कि आज ऐलनाबाद उपुचनाव में चुनावी माहौल पूरी तरह से इनेलो के पक्ष में है और इस क्षेत्र के लोग पिछले पांच सालों के दौरान हुड्डा सरकार द्वारा इस क्षेत्र के साथ विकास व नौकरियों के मामले में किए गए भेदभाव का बदला चुकाने और मुख्यमंत्री द्वारा इस क्षेत्र के लोगों को अपमानित करने के प्रयासों का बदला चुकाने के मुड़ में हैँ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले पांच सालों दौरान सत्ता में रहते हुए इस क्षेत्र में एक बार भी दौरा नहीं किया और न ही कोई विकास कार्य करवाया था। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की सम्भावित हार को देखते हुए मुख्यमंत्री पिछले एक महीने में तीसरी बार इस क्षेत्र के दौरे पर आएं हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ने अपने ऐलनाबाद दौरे के दौरान न सिर्फ लोगों की मांगों को पूरा करने की बजाए उन्हें निराश किया बल्कि उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया। इनेलो नेता ने अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान शहर के विभिन्न वार्र्डों के अलावा कई ढाणियों व डेरों का भी दौरा कर वोट मांगे और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त करवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर हजकां व कांग्रेस के अनेक नेताओं ने अपने-अपने दलों को छोड़ इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए उन्होंने इनेलो में उन्हें पूरा मान सम्मान दिए जाने का भरोसा दिलाया।

5.1.10

इनैलो कर रही है लोगों को गुमराह:संपत सिंह

सिरसा नलवा के विधायक प्रो0 संपत सिंह ने कहा कि ऐलनाबाद हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल भारी मतों से जीत दर्ज करेगें और विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगां। श्री सिंह ने हल्के के गांव कुम्हारियां, खेड़ी, गुसाईआना, राजपुरा साहनी, जसानिया आदि गांव में भरत सिंह बैनीवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करनें के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणो से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की पील की। श्री सिंह ने कहा कि विपक्षी भ्रामक प्रचार कर रहा है कि इस उपुचनाव में सरकार अपने आप गिर जाएगीं, यह उनकी गलत मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में अपनी हार देखकर इनेलों नेता निराश है और ऐसा प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहें है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार के पास 53 विधायक है और कांग्रेस सरकार चटान की तरह मजबूत है। इस उपचुनाव में हार-जीत का सीधा प्रभाव सरकार पर नही पड़ेगा, यदि उपचुनाव में यहा के लोग यह सीट कांग्रेस को देते है तो इस हल्के का अलग मान-सम्मान होगा और चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुड यहा विकास की झड़ी लगा देगें। उन्होनें कहा कि लोकदल यहा दोबारा वोट मांग रही है इससे पहले हल्के के लोगों ने चौ0 औमप्रकाश चौटाला को 16 हजार मतों से जीतवाया था और उचानां हल्के से वे मात्र 600 मतों से जीतें थे। ऐलनाबाद हल्के से इस्तीफा देकर लोकदल ने लोगों के साथ धोखा किया है और यहॉ से जीतनें के बाद हल्के का धन्यवादी दौरा तक नही किया और जब दौरा किया तो लोगों को उलाहना दिया कि मुझे कम वोट दिए, जबकि उलाहना तो उचाना हल्के वालों को देना चाहिए जिन्होंने उनको मात्र 600 वोटो से जीताया। उन्होंने कहा कि महम कांड के बाद जहॉ दड़बा हल्के के लोगों ने चौ0 औम प्रकाश चौटाला को राजनीतिक शरण दी उस हल्के को उन्होंने दोबारा मुड़कर भी नही देखा। श्री सिंह ने ऐलनाबाद हल्के के लोगों से अपील की कि आज उनके पास मौका है कि वे औम प्रकाश चौटाला को सबक सिखाए उन्होंने कहा कि भरत सिंह बैनीवाल साधारण किसान के बेटे है और लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करते है। उन्होंने कहा कि हल्कावासी इस उपचुनाव में भरत सिंह को जीतवाकर विधानसभा में भेजने का कार्य करें तो ऐलनाबाद हल्के के लोगों की सरकार में हिस्सेदारी होगी और ऐलनाबाद हल्के का विकास होगा। इस अवसर पर उनके साथ छोटूराम, परमजीत माकलीया, कालू राम बैनीवाल, सिंह के निजि सहायक नेकी राम, सुरेन्द्र सिहाग, मनोज नेहरा, हरभजन डावर, सुरेन्द्र जिन्दल, एमआर तिवाड़ी, गुरूनाम सिंह, वेद सिंगला सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है:अभय चौटाला

ऐलनाबाद कांग्रेस पार्टी काला बाजारी को बढ़ावा दे रही है और कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई आसमान छू रही है। यह बात इनेलो नेता व ऐलनाबाद से पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। इनेलो नेता ने कहा कि आज चीनी 45 रूपए, आटा 22 रूपए और दाल 100 रूपए किलो हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी जरूरी वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं और गरीब आदमी पूरा दिन मेहनत करने के बाद परिवार के साथ दो वक्त खाना खाने में भी असमर्थ हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू पाने और लोगों को राहत पहुंचाने की बजाए काला बाजारी को बढ़ावा देकर अपने जेबें भरने में लगी हुई है। अभय सिंह चौटाला ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने व खाने पीने की चीजें सबसिडी के आधार पर उपलब्ध करवाए जाने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनते ही न सिर्फ महंगाई पर काबू पाया जाएगा बल्कि लोगों को जरूरी वस्तुएं सबसिडी के आधार पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इनेलो नेता ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से झूठे वायदे करके लोगों के वोट हथियाना चाहती है लेकिन ऐलनाबाद की जागरूक जनता कांग्रेस के इन झूठे वायदों में आने वाली नहीं और 20 जनवरी को इनेलो के पक्ष में मतदान करके कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त करवाएगी। इनेलो नेता ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलनाबाद के विकास कार्यों का जायजा लेना तो दूर एक बार भी ऐलनाबाद नहीं आए। अब ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की संभावित हार को देखते हुए मुख्यमंत्री पिछले एक महीने के दौरान तीसरी बार ऐलनाबाद आ रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र के साथ कांग्रेस ने बिजली-पानी विकास व नौकरियों के मामले में भारी भेदभाव किया है और अब कांग्रेस नेता जब लोगों से वोट मांगने जाएंगे तो उन्हें लोगों के इन सवालों का जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता हाथ से जाती देख कांग्रेसी 20 जनवरी तक लोगों से अनेक प्रकार के झूठे व लोकलुभावने वायदे करेंगे लेकिन 20 के बाद कहीं नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने ही नेताओं पर भरोसा नहीं है और सिर्फ वोट के खातिर कांग्रेस तरह-तरह की घोषणाएं कर रही है। अभय सिंह चौटाला ने आज हजकां के जिला महासचिव रामजी लाल सहारण के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना चुनाव आयोग की जिम्मेवारी है और इनेलो हिसार मंडल के आयुक्त, सिरसा के उपायुक्त व जिला अधीक्षक के कांग्रेस एजेंट के तौर पर काम करने और अपने पद का दुरूपयोग करने की शिकायत पार्टी पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त को कर चुकी है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फूल चंद मुलाना पर भी चुनाव प्रचार के लिए नम्बर प्लेट उतारकर सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किए जाने और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज इनेलो का हर कार्यकर्ता पूरे जी जान से पार्टी के चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है और इस उपचुनाव में इनेलो को रिकार्ड तोड़ जीत हासिल होगी। इससे पहले अभय सिंह चौटाला ने गांव मिर्जापुर थेहड़, दयासिंह थेहड़, तलवाड़ा थेहड़, ठोबरिया व तलवाड़ा खुर्द में भी चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी के लिए वोट मांगे। तलवाड़ा में इनेलो नेता ने पिछले चुनाव में ऐलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी रहे अमीर चंद मेहता से कांगे्रस को करारी हार देने के लिए पूर्ण सहयोग और समर्थन दिए जाने का आग्रह किया। भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से कांग्रेस के खिलाफ रही है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार सुनिश्चित करना भाजपा की प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व पूर्वमंत्री भागीराम भी मौजूद थे। गांव ठोबरियां में दुलाराम गुर्जर व तलवाड़ा खुर्द में देशराज सरदाना व उनके साथियों ने भी इनेलो प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की। इनेलो प्रत्याशी ने शहर के प्रमुख बाजारों में डोर टू डोर जाकर वोट मांगे और लोगों से सहयोग और समर्थन दिए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री भागीराम, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, जिला इनेलो अध्यक्ष पदम जैन, सतपाल सिंह सिंधू, जगदीश राज नम्बरदार, अमीर चंद चावला, भानाराम जोशी व हंसराज सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

फूल चन्द मुलाना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

सिरसा। ऐलनाबाद उपचुनाव के संदर्भ में सिरसा के सांसद अशोक तंवर के निवास स्थान पर गत् रात्रि एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चन्द मुलाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें चुनाव संचालन को लेकर विचार विर्मश किया गया और सभी प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सांसद अशोक तंवर, विधायक सपंत सिंह, डा0 के0वी0 सिंह, जगदीश नेहरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, पूर्व विधायक दुड़ा राम, पूर्व सांसद सुशील इन्दौरा, पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, पूर्व विधायक लाल चन्द खोड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल सेतियां, औम प्रकाश केहरवाला, भूपेश मेहत्ता, मोहन खत्री, मलकीत सिंह खोसा, करनैल सिंह, अनिल खोड़, कमलेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, हरीश सोनी, विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, नवीन केडिय़ा सहित सभी प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस सम्बन्ध में कांग्रेस भवन में बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप शर्मा ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव का संचालन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी करेगीं और मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऐलनाबाद उपचुनाव की जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के सभी मतदाताओं से सीधा सम्पर्क करेगें। कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमन्त्री हुड ऐलनाबाद क्षेत्र के प्रत्येक गांव व शहर के प्रत्येक वार्ड में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें और सांसद दीपेन्द्र हुड तीन दिन तक लगातार इस क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क साधेगें। कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव में सफलता हासिल करने के लिए सभी नेताओं ने एकजुट होकर जीतनेें की नीति बनाई है और इसी के तहत प्रदेश के सभी कांग्रेस सांसद, मन्त्रियों व विधायाकों सहित सभी प्रमुख नेताओं की जोन स्तर पर तैनाती की गई है और हर जोन में मन्त्री व विधायक सभी स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्य करेगें। शर्मा ने बताया कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड व केन्द्रीय मन्त्री तथा हरियाणा के प्रभारी पृथ्वीराज चौहान कल 6 जनवरी को नाथूसरी चौपटा में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करके ऐलनाबाद उपचुनाव के चुनाव अभियान का श्रीगणेश करेगें। विधायक कुलदीप शर्मा ने बताया कि मुख्यमन्त्री हुड की कार्यशैल, शालीन व्यक्तित्व व उनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में हुआ विकास चुनावी मुद होगा और इस क्षेत्र की जनता का सहयोग पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस इस उपचुनाव में शानदार जीत प्राप्त करेगीं।

4.1.10

गुरू गोबिंद सिंह जी के 344वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

सिरसा आज गुरूगोबिन्द सिंह के 344वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर शहर में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा की अगुवाई गुरू के 5 प्यारे कर रहे थे तथा गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी साहिब को फूलों की मालाओं द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था। शोभा यात्रा का नगर के विभिन्न बाजारों में भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए युवा कांगे्रस के प्रदेश संगठन सचिव शंटी ग्रोवर ने बताया कि यह शोभा यात्रा गुरूद्वारा साहिब 10वीं पातशाही से आरम्भ होकर नगर के विभिन्न बाजारों में से होते हुए शाम के करीब 7 बजे गुरूद्वारा साहिब पातशाही में समाप्त होगी। इस अवसर पर शोभा यात्रा में पहुंचे हुए हजारों श्रद्धालुओं को गुरूद्वारा साहिब में अटूट लंगर छकाया गया। शंटी ग्रोवर ने सभी नगरवासियों को इस उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में बंटी ग्रोवर ने कहा कि आज के इस घोर कलियुग में हमें गुरू गोबिन्द सिंह जी द्वारा बताए गए मार्ग मानस की जात सबै एको पहचानबो पर चलते हुए हमें जात-पात व गरीब-अमीर को एक समान समझते हुए गरीबों व दीन-दुखियों की सेवा करनी चाहिए। इस प्रकार गुरू जी ने हमें सन्देश दिया है हमें समाज में रहते हुए गरीब व दीन-दुखियों पर जुल्म नहीं करना चाहिए तथा न ही जुल्म को सहना चाहिए क्योंकि जुल्म सहने वाला जुल्म करने वाले से भी बड़ा दोषी होता है। गुरू जी अपने कथन सुरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत को सच करते हुए अपना व अपने पूरे परिवार को बलिदान देश एवं हिन्दू धर्म की रक्षा करते हुए कर दिया। अंत में सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी हरियाणा के जिला प्रधान बंटी ग्रोवर ने शहरवासियों को लख-लख बधाई दी है।

करोड़ों के स्वामी हैं इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला

ऐलनाबाद। ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर अब तक कुल 25 प्रत्याशी अपना नामांकन भर चुके हैं। गत दिवस इंडियन नैशनल लोकदल की ओर से अभय सिंह चौटाला ने नामांकन भरते समय अपनी चल व अचल संपत्ति का ब्यौरा भी पेश किया, जिससे साफ पता चलता है कि वे न सिर्फ खरे करोड़पति हैं, बल्कि उनकी पत्नी कांता चौटाला व पुत्र भी बड़ी संपत्ति के मालिक हैं। बीए तक शिक्षा ग्रहण करने वाले अभय सिंह चौटाला के पास नकदी के रूप में 9 लाख 95 हजार रुपये हैं, जबकि बैंक में बचत खाते के रूप में 2 करोड़ 22 लाख 2 हजार 5 सौ 11 रुपये की राशि के अलावा 16 लाख 83 हजार 5 सौ 22 रुपये की राशि सावधि के रूप में जमा है। इसके अतिरिक्त उनके पास 2 करोड़ 5 लाख 43 हजार 3 सौ 47 रुपये के बांड है तथा 16 लाख 6 हजार 4 सौ 82 रुपये की राशि की एलआईसी है। इसके साथ-साथ उनके पास 60 हजार रुपये की कीमत की दो जीपें, 1 लाख रुपये कीमत की 1996 माडल फोर्ड एस्कार्ट कार तथा साढ़े तीन लाख रुपए कीमत का 2008 मॉडल टैफे ट्रैक्टर है। उनके स्वयं के पास 5,20,000 हजार रुपये कीमत के जवाहरात युक्त, 280 ग्राम स्वर्ण आभूषण तथा 1, 57,69,088 रुपये के अन्य निवेश हैं। इनैलो प्रत्याशी अभय के पास गांव लंबी में 90 लाख रुपये कीमत की 145 कनाल 12 रुपये मूल्य की 6 कनाल 4 मरला तथा मंडी डबवाली में 14 लाख रुपये मूल्य की 30 कनाल 9 मरला कृषि भूमि है। उनके पास सिरसा की अनाजमंडी में 90 लाख रुपये की कीमत की, डबवाली की अनाजमंडी में 50 लाख रुपये कीमत की दुकानें हैं, जबकि डबवाली रोड सिरसा में स्थित स्टेट बैंक भवन भी हैं जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई गई है। अभय सिंह चौटाला के पास डबवाली तहसील के गांव तेजाखेड़ा में करीब 57,45,000 कीमत का रिहायशी घर है जिसमें उनका आधा भाग है। वहीं गुडग़ांव के सेक्टर-28 में डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का एक फ्लैट तथा जयपुर की सुशांत सिटी में 500 गज का एक रिहायशी प्लाट है जिसके लिए उन्होंने अभी तक 5 लाख रुपये अदा किए हैं। उन्होंने 9, 96,000 रुपये के अन्य विनिवेश तथा डबवाली में 90 लाख रुपय कीमत की 8 कनाल और 4 मरला कृषि भूमि पैतृक संपत्ति के रूप में प्राप्त हुई। अभय सिंह पर भारतीय स्टेट बैंक का 11, 62,726 रुपये का ऋण बकाया है। अभय सिंह की धर्मपत्नी कांता चौटाला भी संपत्ति के मामले में कहीं कम नहीं हैं। उनके पास साढ़े चार लाख रुपये नगद, 5, 12,992 रुपये बचत खाते में तथा 1,85,000 रुपये की सावधि जमा है। उनके पास 12,56,482 रुपये की जीवन बीमा पालिसी हैं। कांता चौटाला के पास 30,95,000 रुपये कीमत के जवाहरात जडि़त 1930 ग्राम स्वर्णभूषण तथा 84,000 रुपये कीमत की 3 किलोग्राम चांदी है। उनके नाम पर जिला के गांव शेरगढ़ में 15 लाख रुपये कीमत की 13 कनाल 10 मरला कृषि भूमि भी है। वहीं जयपुर के सुशांत सिटी में उन्होंने भी 500 गज प्लॉट के लिए अब तक 5 लाख किश्त के रूप में जमा करवाये हैं। जबकि उनके पुत्र अर्जुन चौटाला के पास नगदी के नाम पर कुछ नहीं है। उनके बचत खाते में 4,20,000 रुपये तथा 4,87,274 रुपये की सावधि जमा हैं। वहीं 1,35,000 रुपये कीमत के स्वर्णभूषण भी हैं। अर्जुन के नाम गांव चौटाला में 4 लाख रुपये कीमत की 4 कनाल 2 मरला कृषि भूमि है। करोल बाग, नई दिल्ली में उनके नाम पर 25 लाख रुपये कीमत का एक प्लाट तथा वहीं की बस्ती रेहगर में 45 लाख रुपये कीमत का एक मकान है जिसमें उनका एक चौथाई हिस्सा है। नोमीनेशन के दौरान दर्शाई गई उक्त संपत्ति से साफजाहिर है कि अभय सिंह चौटाला किसी राजपुत्र से कम नहीं हैं।

36 कानूनों के बावजूद महिलाएं असुरक्षित

नई दिल्ली। कानून में संशोधन कानूनी ढांचे का इलाज तो कर सकता है, लेकिन सरकार उनका क्या करेगी जो कानून लागू ही नहीं करते?महिलाओं की हिफाजत के लिए पहले से मौजूद 36 कानूनों के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। खास बात है कि छत्तीस में से दस कानून विशेष तौर पर महिलाओं के लिए ही बने हैं। सरकार ने साल भर से लंबित अपराध प्रक्रिया संहिता संशोधन कानून लागू कर दिया है। इसमें बलात्कार पीडि़ता को और अधिकार मिले हैं तथा ऐसे अपराधों का ट्रायल दो महीने में पूरा करने का प्रावधान भी किया गया है। महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध रोकने के लिए कुछ नए कड़े कानून भी लाने की तैयारी चल रही है। कार्यस्थ पर यौन उत्पीडऩ रोकना और यौन उत्पीडऩा के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें बनाने का प्रावधान करना सरकार के एजेंडे में है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों को दो श्रेणियों में बांटा गया है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत दर्ज अपराध और विशेष कानून तथा स्थानीय कानूनों के तहत दर्ज अपराध आईपीसी में बलात्कार, अपहरण, दहेज हत्या दहेज प्रताडऩा, छेडख़ानी और लड़कियों की तस्करी के मामले हैं। विशेष और स्थानीय कानूनों में अनैतिक देह व्यापार (रोक) कानून, सती प्रथा रोक कानून हैं। इसके अलावा राज्य सरकारों ने भी जरूरत के हिसाब से कुछ कानून बनाए हैं, लेकिन असर वहां भी ढीला ही है। उदाहरण के तौर पर तमिलनाडु ने छींटाकशी रोकने के लिए अलग से कानून बना रखा है। महिला हितैषी कानूनों का दूसरा पहलू भी है। जिसमें अक्सर दुरुपयोग के आरोप लगते रहे हैं। विशेष कर दहेज कानून पर। इन सबके बावजूद, नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के 2003 से 2007 के आंकड़े बताते हैं कि बलात्कार, छेडख़ानी, यौन उत्पीडऩ, अपहरण और दहेज प्रताडऩा के मामले बढ़ रहे हैं।

3.1.10

ऐलनाबाद के लोगों की हर समस्या दूर करूंगा: अभय चौटाला

ऐलनाबाद। ऐलनाबाद क्षेत्र मेरा घर है और यहां की जनता मेरे परिवारिक सदस्य हैं। इस क्षेत्र के लोगों की समस्या मेरी अपनी समस्याएं हैं और मैं हर वक्त इनके बीच रह कर उनकी समस्याएं दूर करूंगा। यह बात इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने कही। वे आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ऐलनाबाद में डोर-डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे। यहां पहुंचने पर अभय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया गया और उनके सम्मान में अनेक स्थानों पर जलपान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर में इनेलो प्रत्याशी के प्रति जोश देखने लायक था और उन्होंने अभय सिंह को पूरा सहयोग व समर्थन देने का भरोसा दिया।
इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनका इस क्षेत्र के लोगों के साथ राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिस्ता है और वे इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पहले भी हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और आगे भी हमेशा इस क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस लोगों के वोट हथियाने के लिए अनेक प्रकार के लोभ, लालच व प्रलोभन भी देगी लेकिन मुख्यमन्त्री ने यहां दो बार आकर लोगों की भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ किया है उस अपमान का बदला उन्हीं की भाषा में लेते हुए वे 20 जनवरी को ऐनक के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस से हिसाब चुकता करें।
इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस दो धारी तलवार की तरह है और इसकी नीतियां कांग्रेसी नेताओं द्वारा कही गई बातों के बिल्कुल विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच बरसों के दौरान कांग्रेस को ऐलनाबाद की जनता की याद नहीं आई और किसान व आम जनता पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। अब जब उपचुनाव आया तो मुख्यमंत्री झूठे वायदे कर यहां की जनता के वोट ठगने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि ऐलनाबाद की जनता जागरूक व समझदार है और कांग्रेसी नेताओं के झूठे वायदों में आने वाली नहीं है।

2.1.10

अभय चौटाला का भरवाया नामांकन

ऐलनाबाद। ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी की जीत के बाद जल्दी ही प्रदेश में इनेलो की सरकार होगी और इस क्षेत्र के लोगों को पिछले पांच सालों से बिजली-पानी का जो संकट झेलना पड़ा है वो निश्चित तौर पर दूर हो जाएगा। यह बात इनेलो प्रमुख व पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने आज ऐलनाबाद में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला द्वारा आज नामांकन पत्र भरने के समय उनके समर्थन में इस विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था। कड़कती सर्दी के बावजूद आज ऐलनाबाद की रैली ने भीड़ व हाजिरी के लिहाज से न सिर्फ एक नया कीर्तिमान दर्ज कर दिया बल्कि 20 जनवरी को होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव की भावी तस्वीर को भी पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है। जनसभा से पहले अभय सिंह चौटाला ने पार्टी प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पार्टी के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला, राज्यसभा सांसद तरलोचन सिंह सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता मौजूद थे। अभय सिंह चौटाला के कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कान्ता सिंह ने भी नामांकन पत्र भरा। इस अवसर पर अनेक हजकां व कांग्रेसी नेताओं ने अपने-अपने दलों को छोड़ इनेलो में शामिल होने और अभय सिंह चौटाला को विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। नामांकन पत्र के बाद ऐलनाबाद मण्डी में आयोजित विशाल जनसभा में उमड़े जलसैलाब में तालियों की गडग़ड़ाहट व चौटाला जिन्दाबाद के नारों के बीच श्री चौटाला ने कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि 20 फरवरी के बाद इस क्षेत्र के लोगों को पूरा बिजली-पानी उपलब्ध करवाना मेरी जिम्मेवारी है और मैं जो कहता हूं वो वायदा पूरा करके भी दिखाता हूं। यह बात मेरे समर्थक ही नहीं बल्कि विरोधी भी मानते हैं। इनेलो प्रमुख ने क्षेत्र के लोगों से जात-पात, धर्म-मजहब व राजनीतिक सोच से भी ऊपर उठकर इनेलो प्रत्याशी को रिकॉर्डतोड़ मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जब इस क्षेत्र के विकास कार्य होंगे तो उसका फायदा सिर्फ इनेलो या कांग्रेस के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के सभी लोगों को होगा। श्री चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व मुख्यमन्त्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सोच व नीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं हुआ करती लेकिन हुड्डा सरकार की गलत सोच के कारण पिछले पांच सालों से प्रदेश की जनता बिजली-पानी को लेकर त्राहि-त्राहि करती रही है। उन्होंने मुख्यमन्त्री पर ऐलनाबाद के लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐलनाबाद में अगले शैक्षणिक सत्र से वे कॉलेज में कक्षाएं शुरू करवाएंगे और जरूरत पड़ी तो कॉलेज के लिए अतिरिक्त कमरे भी बनवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो की सोच हमेशा किसान, गरीब, मजदूर व छोटे व्यापारी के हित में रही है और वे किसानों, मजदूरों व व्यापारियों के लिए हर संघर्ष में अग्रिम कतार में रहकर संघर्षशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को पहले दस हजार क्यूसिक पानी मिलता था जो अब घटकर 4700 क्यूसिक रह गया है और हुड्डा सरकार अब इसे और घटाने के प्रयास कर रही है ताकि यहां के लोगों को पीने का पानी भी नसीब न हो सके। भीड़ के जोश से उत्साहित श्री चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि इस उपचुनाव का देश व प्रदेश की राजनीति में दूरगामी प्रभाव होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलबदल व खरीदोफरोख्त के बलबूते सत्ता में आई हुड्डा सरकार चंद दिनों की मेहमान है और ऐलनाबाद से इनेलो प्रत्याशी की जीत के साथ ही प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा। उन्होंने हुड्डा सरकार को जुगाड़ सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी की जीत जितने बड़े अन्तर से होगी उतनी ही जल्दी प्रदेश से यह जुगाड़ सरकार चलता हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार के समय व्यापारी वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने न सिर्फ महसूल चूंगी समाप्त की बल्कि 21 जिन्सों पर बिक्रीकर चार फीसदी से घटाकर एक फीसदी किया था। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा समाज के सभी वर्गों के लिए काम करने का रहा है किसी वर्ग या जाति विशेष के लिए नहीं। रैली में उमड़े जनसैलाब से उत्साहित श्री चौटाला ने लोगों से आह्वान किया कि लोकतन्त्र को बचाने और कांग्रेस को सबक सिखाने का एक सुनहरी अवसर उन्हें मिला है और उसका भरपूर फायदा उठाते हुए 20 जनवरी को वे इनेलो प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त कराने का काम करें ताकि प्रदेश में जल्द से जल्द इनेलो की सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद से उपचुनाव लडऩे के लिए कांग्रेस को कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाया और अब ऐसे प्रत्याशी को चुनाव में उतारा है जो विधानसभा में जब खड़ा होता था तो बाकी कांग्रेसी विधायक ही उसका मजाक उड़ाया करते थे। इससे पहले जनसभा में पहुंचने पर इनेलो प्रमुख को शाल व फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनका इस क्षेत्र के लोगों के साथ राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिस्ता है और वे इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पहले भी हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और आगे भी हमेशा इस क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस लोगों के वोट हथियाने के लिए अनेक प्रकार के लोभ, लालच व प्रलोभन भी देगी लेकिन मुख्यमन्त्री ने यहां दो बार आकर लोगों की भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ किया है उस अपमान का बदला उन्हीं की भाषा में लेते हुए वे 20 जनवरी को ऐनक के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस से हिसाब चुकता करें। जनसभा में मंच का संचालन करते हुए इनेलो के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने भी कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। जनसभा को इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पूर्व राज्यपाल सुलतान सिंह, सांसद तरलोचन सिंह, विधायक कृष्ण कम्बोज, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व लाडवा के विधायक शेर सिंह बडशामी, पूर्व मन्त्री भागी राम, विधायक चरणजीत सिंह विधायक कृष्ण पंवार, विनोद बेनिवाल, अभय सिंह खोड़ सहित अनेक प्रमुख नेताओं, इनेलो विधायकों व पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित करते हुए लोगों से इनेलो प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। आज रैली में हजकां के पूर्व विधायक राकेश कम्बोज ने भी सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए और लोगों से इनेलो प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। आज हजकां व कांग्रेस के अनेक अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने दलों को छोडऩे व इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इनेलो में शामिल होने वालों में पूर्व विधायक व हजकां नेता रणसिंह बैनिवाल, हजकां के प्रदेश महासचिव पालासिंह कंबोज, भीमसेन सैनी, रामकुमार सरपंच, राममूर्र्ति कासनियां, सुखदेव सिंह भादू, तैयब हुसैन, करनैल सिंह पूर्व सरपंच, संजय खोड, राजेंद्र भांभू, हजकां के जिला उपाध्यक्ष संजीव शास्त्री व उनके हजारों समर्थकों ने भी इनेलो में शामिल होने की घोषणा की।

28.12.09

लोगों को करना पड रहा है कडाके की ठंड का सामना

नईदिल्ली। आज के समय में हर जगह ठंड पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उतर भारत के कई इलाकों में कडाके के ठंड पड़ रही है। इसी कारण वहां दो लोंगों की मौत हो गई है। मनमोहित ग्रोवर द्वारा किये गए सर्वें से पता चला है कि कल दिल्ली में लोगों को कडाके की ठंड सामना करना पडा जिस कारण उन्होने बाहर घूमने जाना उचित नहीं समझा। मौसम विभाग का इस मामलें में कहना है कि दिल्ली को इस समय कोहरा का सामना करना पड रहा है तथा जिसका प्रभाव यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार माउनटाबू में हाड कंपकंपा देने वाली ठंड लगातार बढ़ रही है। इसी प्रकार कोहरा का सबसे अधिक प्रभाव उतर प्रदेश में देखने को मिला। कोहरे की वजह मेरठ सबसे ठंडा इलाका रहा तथा सड़क, रेल एंव यातायात पर कोहरे का असर देखने को मिला तथा इसी ठंड के कारण पिछले 24 घंटे में दो लोगों को मौत का सामना करना पडा।

26.12.09

एक अनोखा उल्लू

उल्लू एक अनोखा पक्षी है। दिन में इसे कुछ दिखाई नहीं देता। रात में ही यह अपने शिकार के लिए निकलता है। उल्लू का रंग अधिकतर सुरमई होता है। कुछ उल्लू मटमैले होते है। इसका सिर काफी बड़ा, बिल्ली की तरह गोल और बालों से भरा होता है। आंखें मनुष्यों की तरह खोपड़ी में स्थित होती है। उल्लू को शिकारी पक्षी माना जाता है, परंतु इसका शिकार करना पाप माना जाता है। यह लक्ष्मी का वाहन भी है। उल्लू की तीन जातियां: घुग्घू उल्लू और खूसठ। इसमें से सबसे छोटे को उल्ले कहते हैं और सबसे बड़े को घुग्घु के नाम से जाना जाता है। घुग्घु कहलाने वाली जाति के बाल और पंख मुड़ कर सींग की तरह हो जाते हैं। इसकी तीन उंगलियां आगे की ओर होती है और एक पीछे की ओर। यह अपनी अगली उंगलियों को पीछे की ओर भी आसानी से मोड़ लेता है। पंख कोमल और कान बड़े-बड़े होते हैं। उड़ते समय यह अपने पंखों से बिल्कुल भी आवाज नहीं करता। रात के समय चाहे जितना भी सन्नाटा हो, इसके शिकार को इसके आने का बिल्कुल भी आभास नहीं होता। इसके पैर अंगूठे तक पंखों से ढके रहते हैं। यह शिकार को पूरे का पूरा निगल जाता है। इसलिए शिकार साफ करने के लिए उल्लू अपने पैरों की मदद नहीं लेता।उल्लू लगभग 14 इंच तक लंबा होता है। चूहे, मक्खियां, सांप ओर कीड़े-मकौड़े इसका ्िरप्रय भोजन है। उल्लू की भद्दी आवाज के कारण ही लोग इसे मनहूस समझते हं। मादा उल्लू अपने अंडे मई से जुलाई तक देती है। अंडे गिनती में तीन या चार होते है और उनका रंग सफेद होता है। उल्लू अपना घोंसला पुरानी इमारतों के खंडहरों, पेड़ों के खोखले तनों और सुराखों में बनाना पंसद करता है। उल्लू फसल को हानि पहुंचाने वाले कीड़ों को मारकर खा जाता है। इसलिए यह किसानों का मित्र पक्षी भी है। भारत के अतिरिक्त उल्लू संसार के लगभग सभी देशों में मिलता है।

ग्लोबल वार्मिंग:दस्तक प्रलय की

आजकल जलवायु बदलाव विश्व के तापमान में वृद्धि गंभीर पर्यावरणीय समस्या के रूप में उभर कर सामने आए हैं। वैज्ञानिकों ने इस समस्या का ग्लोबल वार्मिंग नाम दिया है। धरती को बढ़ता तापमान समूचे संसार एवं मानव जाति के लिए खतरानाक सिद्ध हो रहा है। वर्तमान में जलवायु तथा मौसम में भंयकर उथल-पुथल इसी के कारण मची हुई है। ग्लोबल वार्मिंग के फलस्वरूप ग्लेशियर पिघलते जा रहें हैं। ठंड में गर्मी और गर्मी में बारिश बाढ़ का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। मौसम में हो रहे इस बदलाव से छोटे-बड़े जीव-जन्तु पेड़ पौधे सभी दुष्प्रभावित हो रहे हैं।वायु प्रदूषण, ध्वनी प्रदूषण मृदा प्रदूषण, जैव प्रदूषण आदि ने मिलकर पूरे पर्यावरण को प्रदूषित कर दिया है और आज यही जीवनदायी तत्व जीवन घातक बन गए हैं। वैज्ञानिकों को आशंका है कि परमाणु युद्ध या धरती से क्षुद्रग्रह के टकराने से जितनी तबाही हो सकती है, उतनी तबाही ग्लोबल वार्मिंग से भी संभव है। हमारे देश में वर्ष 1998 का वर्ष पिछले 50 वर्षो में सर्वाधिक गर्म रहा, जिसमें 26 दिन की लू में करीब 2500 लोगों की जान चली गई। पूरे विश्व में इसका असर देखा गया। यह धरती के मौसमी इतिहास की सबसे तेज गर्मी थी। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले 50 वर्शो तक पर्यावरण प्रदूषण की यही गति बनी रही तो महाप्रलय सकता है, क्योंकि वायु मंडल में निरंतर बढ़ती कार्बन डाईऑक्साइड गैस से पृथ्वी के वायुमंडल का तापमान 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेट बढ़ जाएगा जो पौध घर प्रभाव को नष्ट तो करेगा ही साथ ही ग्लेषियरों के पिघलने से समुद्र का जल स्तर बढ़ जाएगा। ग्लोबल वार्मिंग के कारण आर्कटिक हिम सतह की मोटाई 1950 के बाद आश्चर्यजनक रूप से 15 प्रतिशत घट चुकी है। माउंट केन्या का सबसे बड़ा ग्लेशियर 92 प्रतिशत खत्म हो चुहा है। गंगा को जीवन देने वाले ग्लेशियर पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। विश्व का तीसरा सबसे बड़ा यह ग्लेशियर 30 मीटर प्रतिवर्ष की तीव्र रफ्तार से सिकुड़ता जा रहा है, अब तक यह 260 वर्ग किलोमीटर तक सिकुड़ गया है, सुविख्यात पर्यावरणविद् डॉ. सैयद इकबाल हुसैन और डॉ. अरुण शास्त्री के सर्वेक्षण से पता चलता है कि यह मौमुखी ग्लेशियर निरंतर घट रहा है। इस प्रकार स्पष्ट है कि दुनिया भर के ग्लेशियरों एवं बर्फ के पिघलने से समुद्रों का जल स्तर निरंतर उठता जा रहा है। भारत में इसका पहला प्रभाव कच्छ पर होगा, जो हमेशा के लिए समुद्र में समा सकता है और आशंका है कि सुंदर वन एवं लक्षद्वीप भी सदा के लिए विष्व मानचित्र से लुप्त हो जाएंगे। ग्लोबल वार्मिंग के समाधान हेतु कई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, समझौते एवं संधिया भी हो चुकी हैं, परंतु कोई सार्थक निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। यह विश्वव्यापी समस्या दिनों दिन उग्र होती जा रही है। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसके समाधान के समस्त द्वार बंद हो गए हों। वैज्ञानिकों के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग का कारण ग्रीन हाउस गैसें हैं, पेड़ पौधे इन गैसों को सोखने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। यदि वृक्षारोपण पर बल दिया जाए, तो इस संकट से काफी कुछ निपटा जा सकता है। निरंतर बढ़ रहे पर्यावरण प्रदुषण को कम करने हेतु आवश्यक कदम उठाने होंगे। हम सभी पर्यावरण को प्रदूशित करने से बचें एवं उसके प्रति संवेदनशील बनें। समय रहते धरती को बचाने के लिए सारे प्रयास किए जाएं अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब महाप्रलय जाएगा और पृथ्वी से मानव का नामो-निशान मिटकर यह एक बेजान ग्रह बनकर रह जाएगा।

25.12.09

ज्ञान ज्योति आई.टी.पी. की तरफ से क्रिसमस की शुभकामनाएं

सिरसा: ज्ञान ज्योति आई.टी.पी. के कार्यालय में आज क्रिसमस-डे मनाया गया जिसमें समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक जे.एस. सिद्धू ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी धर्म शांति के रास्ते पर चलने की सीख देते है तथा प्रभु ईसा मसीह ने भी दुनिया को शांति और भाईचारे का संदेश दिया था। इस प्रकार वर्तमान युग में भी प्र्रभु ईसा मसीह की शिक्षाओं को जीवन में उतारने की जरूरत है। श्री सिद्धू ने कहा कि ज्ञान ज्योति आई.टी.पी. क्रिसमस के अवसर पर बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा के साथ इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स भी करवा रही है। इस अवसर पर हरदीप सिंह बुटर, जी.एस. एडवोकेट, जसवन्त सिंह, राजेश सेन, अशोक धुडिय़ा, पृथ्वी राज, विजय वर्मा, विष्णु दत्त व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

चुनाव आचार सहिता के पालन को लेकर अधिकारियों की बैठक

सिरसा: 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया में आदर्श चुनाव आचार संहिता का दृढता से पालन किया जाएगा। उपचुनाव में चुनाव आचार संहिता के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र को सैक्टरों में बांटकर सैक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे, जो संबंधित क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ-साथ पूरे इलाके के लिए एक कम्युनिकेशन प्लान भी तैयार किया जाएगा ताकि चुनाव आचार संहिता से संबंधित व चुनावी प्रक्रिया से संबंधित किसी भी विषय पर अधिकारियों से कोई भी आदमी संपर्क साध सके। इस कम्यूनिकेशन प्लान में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के ड्यूटी स्थान निश्चित करने के साथ-साथ टेलीफोन और मोबाइल नंबर भी दर्शाए जाएंगे जिन्हें चुनाव से जुड़े अधिकारियों के कार्यालयों में चस्पा किया जाएगा तथा मीडिया के माध्यम से भी यह कम्यूनिकेशन प्लान सार्वजनिक की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक नगरपालिका और 71 गांव पड़ते है जिनमें 142 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इन मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी के साथ-साथ विकलांगों व बुजुर्गों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रैंप आदि की सुविधा भी की जाएगी। बिजली की वैकल्पिक सुविधा रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पैट्रोमैक्स रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बूथ लैवल अधिकारी की बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि इस चुनाव में ओवर आल इंचार्ज सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त डा. जे. गणेशन को बनाया गया है जबकि रिटर्निंग ऑफिसर ऐलनाबाद के उपमंडल अधिकारी नागरिक डा. मुनीष नागपाल होंगे। उपचुनाव में ऐलनाबाद के तहसीलदार को सहायक पंजीयन अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना आगामी 26 दिसम्बर को की जाएगी। उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चुनाव आयोग द्वारा 2 जनवरी 2010 तय की गई है। आगामी 4 जनवरी तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। इसके पश्चात आगामी 6 जनवरी सांय 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आगामी 20 जनवरी को सुबह 8 से 5 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा। चुनाव की मतगणना 23 जनवरी को सुबह 8 बजे शुरु हो जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे आचार संहिता का पूर्णतया पालन करे और अपनी-अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी चुनाव आचार संहिता से संबंधित तथ्यों की जानकारी दे और उन्हें शिक्षित करे। उन्होंने बताया कि कोई भी नामांकन दाखिल करने वाला व्यक्ति नामांकन पत्र के समय रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर के दायरे में तीन गाडिय़ों से अधिक का काफिला नहीं ला सकता तथा नामांकन के समय रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने वाला व्यक्ति अपने साथ केवल चार व्यक्ति ही ला सकता है।
उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को यह भी सलाह दी कि वे अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार हेतु किसी भी प्रकार के पोस्टर, पैम्पलेट्स या अन्य सामग्री न छपवाए जिससे किसी समाज या व्यक्ति विशेष का चरित्र आहत होता हो। उन्होंने बताया कि किसी भी पार्टी के उम्मीदवार व आजाद उम्मीदवारों द्वारा की जाने वाली जनसभाओं की पूर्व सूचना रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में भी देनी होगी और जनसभा की अनुमति भी प्राप्त करनी होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान संपत्ति के निरुपण एक्ट को पूरी तरह लागू किया जाएगा। इसकी अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा लाउडस्पीकर का प्रयोग, वाहनों पर झंडे इत्यादि लगाने की मामले में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

बहुजन समाज पार्टी की बैठक संपन्न

सिरसा: आज सुबह बहुजन समाज पार्टी जिला सिरसा की एक बैठक स्थानीय वाल्मीकि चौक के पास स्थित लव-कुश धर्मशाला में सम्पन्न हुई जिसमें बसपा के प्रदेश महासचिव मूलचन्द राठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सचिव प्रदीप कुमार कागदाना ने की। बैठक में पाटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा तथा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन मायावती के आगामी 15 जनवरी को जन्मदिवस का कार्यक्रम लव-कुश धर्मशाला में मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त इसी विषय के लिए आगामी 3 जनवरी को भी लव-कुश धर्मशाला में ही एक और जिलास्तरीय बैठक का निर्णय भी लिया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया जिसके तहत आगामी 1 जनवरी से जिला सिरसा में सदस्यता अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया। बैठक में बसपा के जिले के सभी पदाधिकारियों सहित अनेकों कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव मूलचन्द राठी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है और दिन-प्रतिदिन पर लूट-पाट की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि हो रही है। प्रदेश सरकार मजबूत नहीं बल्कि मजबूर है। इसके अतिरिक्त राठी ने जिले के कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जिला में पार्टी को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में लोकसभा सचिव प्रदीप कुमार कागदाना ने कहा कि ऐलनाबाद हल्का में चुनावी कार्यक्रम पार्टी सुप्रीमो के निर्देशानुसार ही किया जाएगा। बैठक को पूर्व प्रधान स. अमरीक सिंह मौजूखेड़ा, मोनू शर्मा, धर्मपाल माखुसरानी, जिला महासचिव भूषण लाल बरोड़, ओमप्रकाश सोखल, सुभाष फगेडिय़ा, महिन्द्र, बलवीर ढाका, रिसाल सिंह बैनीवाल, हल्का प्रधान बेगू रामकुमार, राजेन्द्र डिंग मण्डी, लालचन्द, ओमप्रकाश झूरिया, राजेन्द्र राठी, लालचन्द, मांगेराम, रिशपाल सिंह, सुशील शर्मा, अमर सिंह धानक, बिल्लु, कुलदीप, सुशील शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।

क्रिसमिस ने मचा दी धूम

ईसाइयों का त्यौहार क्रिसमिस उनका बसे बड़ा त्यौहार है। इसे वे बड़ी ही धूमधाम से बनाते है। ईसाइयों के साथ साथ संपूर्ण विश्व में उनका यह त्यौहा मनाया जाता है। यूकेन में भी क्रिसमिस का जश्र बडी धूमधाम से बनाया जाता है तथा इसके साथ ही वहां नए साल की तैयारिया कर ली जाती है। स्वीडन में सबसे अलग ढग में क्रिसमिस का त्यौहार बनाया जाता है। क्रिसमिस के इस त्यौहार पर हमेशा बच्चों को उनके तोहफों का इंतजार होता है जो उन्हे सांताक्लोज देता है इसलिए वे उनका बेसब्री से इंतजार करते है। इसी तरह जर्मनी में भी क्रिसमिस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इसके लिए खास तौर पर बजारों को भी सजाया जाता है तथा फिर क्रिसमिस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसी प्रकार क्रिसमिस का त्यौहार संपूर्ण विश्व में प्रसिद्ध है तथा इसे संपूर्ण विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है।

24.12.09

खाद्यय विभाग ने मनाया उपभोक्ता दिवस

सिरसा: खाद्यय आपूर्ति विभाग हरियाणा द्वारा 24 दिसम्बर से एक सप्ताह तक उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। आज पीआर सैन्टर में उपभोक्ता दिवस मनाने की शुरूआत की। इस दिन विभाग द्वारा ग्राहकों व आम नागरिक को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर जिला खाद्यय आपूर्ति नियंत्रक सुलतान सिंह, डीएफएसओ नत्थूराम, एएफएसओ अशोक बांसल, संजीव कुंडू के अलावा नरेंद्र सरदाना, योगेंद्र शर्मा, कश्मीरी लाल, झण्डाराम, अशोक कोचर आदि ने उपभोक्ता दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में शामिल हुए लोगों को विभाग की तरफ से जलपान करवाया गया।

विशाल कॉस्को टूर्नामैंट 27 को

सिरसा: जिला के गांव नुहियांवाली में गांव की शिव शक्ति क्लब द्वारा 27 दिसम्बर को पहला विशाल कॉस्को टूर्नामैंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामैंट का उद्घाटन इनेलो नेता भाई दिग्विजय सिंह चौटाला करेंगे व समापन समारोह में गांव के सरपंच रामकुमार नेहरा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी क्लब के प्रधान सुभाष बिजारणियां ने प्रैस के नाम जारी एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट में प्रथम ईनाम पाने वाली टीम को 7100 रुपये व ट्राफी, द्वितीय स्थान पाने वाले को 5100 रुपये व ट्राफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मैन आफ दी सीरिज रहने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपये की राशि व ट्राफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मैच में भाग लेने वाली टीमों को 350 रुपये एन्ट्री फीस जमा करवानी होगी। टूर्नामैंट में 10-10 ओवरों के मैच होंगे। सभी मैचों में मैन आफ दी मैच दिया जाएगा व छक्कों व विकेटों की हैट्रिक पर विशेष प्रतिभा पुरस्कार दिया जाएगा। ये टूर्नामैंट गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा।