आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

4.1.10

गुरू गोबिंद सिंह जी के 344वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

सिरसा आज गुरूगोबिन्द सिंह के 344वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर शहर में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा की अगुवाई गुरू के 5 प्यारे कर रहे थे तथा गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी साहिब को फूलों की मालाओं द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था। शोभा यात्रा का नगर के विभिन्न बाजारों में भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए युवा कांगे्रस के प्रदेश संगठन सचिव शंटी ग्रोवर ने बताया कि यह शोभा यात्रा गुरूद्वारा साहिब 10वीं पातशाही से आरम्भ होकर नगर के विभिन्न बाजारों में से होते हुए शाम के करीब 7 बजे गुरूद्वारा साहिब पातशाही में समाप्त होगी। इस अवसर पर शोभा यात्रा में पहुंचे हुए हजारों श्रद्धालुओं को गुरूद्वारा साहिब में अटूट लंगर छकाया गया। शंटी ग्रोवर ने सभी नगरवासियों को इस उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में बंटी ग्रोवर ने कहा कि आज के इस घोर कलियुग में हमें गुरू गोबिन्द सिंह जी द्वारा बताए गए मार्ग मानस की जात सबै एको पहचानबो पर चलते हुए हमें जात-पात व गरीब-अमीर को एक समान समझते हुए गरीबों व दीन-दुखियों की सेवा करनी चाहिए। इस प्रकार गुरू जी ने हमें सन्देश दिया है हमें समाज में रहते हुए गरीब व दीन-दुखियों पर जुल्म नहीं करना चाहिए तथा न ही जुल्म को सहना चाहिए क्योंकि जुल्म सहने वाला जुल्म करने वाले से भी बड़ा दोषी होता है। गुरू जी अपने कथन सुरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत को सच करते हुए अपना व अपने पूरे परिवार को बलिदान देश एवं हिन्दू धर्म की रक्षा करते हुए कर दिया। अंत में सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी हरियाणा के जिला प्रधान बंटी ग्रोवर ने शहरवासियों को लख-लख बधाई दी है।

1 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें