आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I
खबर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खबर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

12.6.10

चोरों से सरकारी कार्यालय भी महफूज नहीं

चोरों ने किया तहसील कार्यालय के एयरकंडीशनर पर हाथ साफ
सफीदों,(हरियाणा): आजकल सफीदों में चोरों का साया इतना बढ़ गया है कि उनसे आम जनमानस के साथसाथ सरकारी कार्यालय भी महफूज नहीं हैं। इसका जीताजागता उदाहरण सफीदों का मिनी सचिवालय हैं जहां स्थित तहसीलदार कार्यालय की उप रजिस्ट्रार शाखा के कक्ष में लगे एयरकंडीशनर पर से चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों को यहां के प्रशासन का भी कोई डर नहीं रह गया है। सबसे अहम बात यह है कि चोरी की वारदात का स्थल सफीदों का मिनी सचिवालय है जहां पर उपमंडल अधिकारी(नागरिक), उप पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार कार्यालय सहित कई अन्य कार्यालय स्थित है तथा यहीं पर ही इन सभी अफसरों के आवास भी बने हुए हैं। इस मामले में सफीदों के तहसीलदार ज्ञानप्रकाश बिश्र्रोई ने एयरकंडीशनर चोरी की रिपोर्ट पर दर्ज करवाई है। उनके द्वारा दर्ज करवाई गई रिपार्ट में कहा गया है कि तहसील कार्यालय में मलकियत के बैनामे, इकरारनामे, मुखत्यारनामे व वसीयत आदि के दस्तावेजों को पंजीकृत करने से संबंधित कक्ष के इस एयरकंडीशनर किसी ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब तो चोरों ने तहसील कार्यालय का एयरकंडीशनर चोरी किया है, अगर कल को कोई इसी कार्यालय का रिकार्ड चोरी करके ले गया तो या होगा? प्रशासन एयरकंडीशनर तो नया ले आयेगा लेकिन रिकॉर्ड कहां से लाएगा?

1.6.10

सरकार देश से कत्लखानों को बंद करवाए : राधेश्याम

एस.एस. जैन महासभा के प्रांतीय समेलन संपन्न
सफीदों, (हरियाणा) : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए हरियाणा सरकार प्रदेश में जैन धर्म के प्रमुपर्युषण पर्वों के दौरान कत्लखानों को बंद करवाए। यह बात एस.एस. जैन महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम जैन ने कही। वे सफीदों के जैन मंदिर में महासभा के प्रांतीय समेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैन धर्म में पर्युषण पर्व की बड़ी महता है। इन दिनों में जैन साधु-साध्वियां तथा श्रावक-श्राविकाएं तपस्या करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए जैन समाज ने सन २००५ में सर्वोच्च न्यायालय में अपील की। इस अपील को मंजूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ के माननीय न्यायाधिपति मार्कण्डेय काटजू ने १४ मार्च २००८ केतिहासिक निर्णय में गुजरात उच्च न्यायालय का निर्णय बदलते हुए कहा था कि अहमदाबाद में जैन धर्मावलबियों की धार्मिक भावना का आदर करते हुए पर्युषण के दौरान दिन तक कत्लखाने बंद रखे जाने चाहिए। सम्राट अकबर का हवाला देते हुए कहा गया कि सम्राट अकबर ने भी धर्मावलबियों की धार्मिक भावना का आदर करते हुए शिकार मांस सेवन का निश्चित अवधि के लिए त्याग कर दिया था। प्रांतीय अध्यक्ष ने सरकार से पूरजोर अपील की कि पुर्यषण पर्वों के दिनों के दौरान प्रदेश में कत्लखाने पूरी तरह से बंद किए जाने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सरकार से मांग की कि अन्य राज्यों की तरह से ही ईसाईयों, मुसलमानों सिखों की तरह से प्रदेश के में जैन माज को अल्पसंयक का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कुल जनसंया में मात्र ५७१६७ ही जैन समाज के हैं। इसलिए इनकों अल्पसंका दर्जा दिया जाना जायज है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, त्तराचंल, राजस्थान, महाराष्ट, पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडू, कर्नाटक दिल्ली की सरकारों ने जैन समाज को अल्पसंका दर्जा दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि जैन समाज पिछड़ता ही चला जा रहा है। इसका मुकारण समाज में एकता का अभाव है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे एकजूट रहें तथा एकजूट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ें। इस प्रांतीय समेलन में प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव भी संपन्न हुए। जिसमें काफी विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से राधेश्याम जैन को ही पुनः एस.एस. जैन महासभा का प्रांतीय अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके अलावा महासचिव जे.पी. जैन तथा कोषध्यक्ष सुरेश चंद जैन को चुना गया। उपस्थित जैन समाज के लोगों ने सर्वसाति से हुई इन नियुक्तियों का स्वागत किया।

जातिगत जनगणना से भारतीय एकता को खतरा : ओझा

भारत विकास परिषद जोन-दो की क्षेत्रीय बैठक संपन्न
सफीदों, (हरियाणा) : सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद के जोन-दो की क्षेत्रीय बैठक सफीदों के शुभम पैलेस में आयोजित की गई। भाविप के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ईश्र्वर दत ओझा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जोन-दो के सभी पदाधिकारियों के अलावा भाविप के राष्ट्रीय अतिरिक्त संगठन मंत्री केशव दता, स्थाई प्रकल्प के राष्ट्रीय मंत्री घनश्याम शर्मा, क्षेत्रीय संरक्षक एवं हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर फकीरचंद अग्रवाल, राष्ट्रीय संस्कार प्रमुख अविनाश शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक का आगाज भारत माता के चित्र पर दीपप्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम गीत से किया। बैठक में मुख्य रूप से भाविप के विस्तार के लिए शाखा एवं सदस्यता में बढ़ौतरी के अलावा हरियाणा प्रांत में जारी सामाजिक गतिविधियों, क्षेत्रीय टीम की शपथ, जिला अधिकारियों के दायित्व ग्रहण कराने, केंद्र प्रांत से कार्यक्रमों की अपेक्षा, विभिन्न प्रांतों के कार्यक्रम निर्धारित करने तथा संस्कार सेवा कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस क्षेत्रीय बैठक सबसे अहम चर्चा जातिगत जनगणना के विष्य पर हुई। बैठक में ध्वनिमत से जातिगत जनगणना करने को विरोध करने का क् प्रस्ताव पेश किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाविप के राष्ट्र्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ईश्र्वर दत ओझा ने कहा कि जातिगत जनगणना से भारतीय एकता को खतरा है। जातिगत विभाजन के कारण ही आक्रांताओं ने कई बार देश को बाटने का काम किया है। देश भारत विकास परिषद देश की वो संस्था जो भारत के विकास उसकी संस्कृति एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा का चितंन करती है। किसी भी संस्था का मापदंड उसकी बढ़ौतरी से तय होता है। संस्था की बढौतरी ही सही मायनों में उसका विकास होता है। देश समाज सेवा के लिए किसी हद तक क् जुनून की जरूरत होती है। भारत विकास परिष्द के प्रत्येक कार्यकर्ता में समाज सेवा का वो जनून होगा तो भाविप का विस्तार छोटी से छोटी इकाई तक संभव होगा। समाजसेवा करने वालो पर भगवान की विशेष् अनुकंपा होती इसलिए वो समाज में भगवान के एक दूत के रूप में पहचाने जाते है। इस अवसर पर भाविप सफीदों के अध्यक्ष अश्र्वनी सैनी ने पूरे जोन से आए सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

पुलिस ने किया गांव स्तर पर क्राइम फ्री कमेटी का गठन

ग्रामीण क्षेत्रों को क्राइम मुक्त बनाने की कवायद
सफीदों, (हरियाणा) : सफीदों पुलिस क्षेत्र से क्राइम के खातमें को लिए हर दिन नएनए प्रयोग कर रही है। इसी कड़ी में सफीदों पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र को क्राइम मुक्त करने के लिए एक नई पहल की है। इस पहल में सबसे पहले पुलिस ने निकटवर्ती रामपुरा गांव को चुना। पुलिस ने रामपुरा गांव को क्राइम फ्री बनाने के लिए बारह सदस्यीय कमेटी गठित की है। सबसे अहम बात यह है कि इस कमेटी में गांव के हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। यह कमेटी न सिर्फ गांव में क्राइम को रोकेगी, बल्कि गांव के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। सफीदों थाना प्रभारी दलीप सिंह ने बताया कि पुलिस हमेशा समाज में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहती है, लेकिन फिर भी गांवों में क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र को क्राइम फ्री बनाने के लिए पुलिस विभाग ने विशेष पहल की है, जिसमें हलके के सभी गांवों में क्राइम फ्री कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसी के मद्देनजर रामपुरा गांव में बारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कमेटी में पूर्व सरपंच हरभजन सिंह, सुरेंदर सिंह, रणजीत सिंह, जसवंत सिंह, गुरभजन सिंह, जिलाराम, धर्मा, हरभजन सिंह, रोशनलाल, रमेश सैनी, इकबाल व कुशदीप सिंह को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया ये कमेटी पुलिस और पलिक के बीच तालमेल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाएगी। जल्द ही क्षेत्र के सभी गांवों में इन कमेटियों का गठन किया जाएगा।

राईस सैलर में आग लगने से चावल व बारदाना जलकर राख

सफीदों, (हरियाणा) : सफीदों के एक राईस सैलर में अचानक भयंकर आग लगने से लाखों रूपए का चावल बारदाना जलकर स्वाहा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों के हाट रोड़ पर स्थित आर.एस.एस.के. राईस सैलर में हर रोज की भांति कार्य चल रहा था कि अचानक एक मजदूर ने सैलर मालिकों को सूचना दी कि गोदाम से धूआ निकल रहा है। धुंआ निकलने की बात सुनकर सैलर मालिकों की पैरों तले की जमीन खिसक गई। वे आननफानन में गोदाम की तरफ दौड़े तथा गोदाम खोलकर देखा तो पाया कि गोदाम से धुंए के गुबार उठ रहे थे।सैलर मालिकों ने इसकी सूचना सफीदों फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही सफीदों फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। आग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग पर काबू ना आता देखकर असंध अन्य स्थानों पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर असंध अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंची। संयुक्त प्रयासों से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राईस सैलर के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि इस घटना में उनका लाखों रूपए का चावल बारदाना जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण गोदाम में बिजली का सार्ट सर्किट होना बताया जाता है।

6.5.10

मानव अधिकार सुरक्षा संघ की टीम ने कैराना (उत्तरप्रदेश ) का दौरा किया

शिक्षा ही उन्नति का मार्ग है : खान
कैराना, (उत्तरप्रदेश) : देश की अग्रणी सामाजिक संस्था मानव अधिकार सुरक्षा संघ की टीम ने कैराना का दौरा किया। कैराना कस्बे के लोगों ने संघ की टीम का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद कैराना के गण्यमान्य व बुद्धिजिवियों बातचीत करते हुए संघ के अध्यक्ष अकबर खान ने कहा कि यह संगठन पूरी तरह से गैरराजनीतिक है तथा इसका मुख्य मकसद निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना है। वैसे तो संघ विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता है, लेकिन किरण क्षेत्र में उनका मुख्य ध्यान शिक्षा के क्षेत्र में ही रहेगा, क्योंकि वह समझते हैं कि शिक्षा ही उन्नति का मार्ग है। अगर व्यक्ति गरीब है और पढ़ालिखा है तो भी वह तरक्की कर सकता है, लेकिन अनपढ़ आमतौर पर जीवन में कामयाब नहीं हो पाता। सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून पास किया है। इस कानून की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब इसको पूरे देश में अच्छे ढंग से लागू किया जाएगा। भारत अपने आप में कितना ही आगे क्यों ना चला गया हों, लेकिन शिक्षा के मामले में वह पिछड़ा हुआ है। इसी पिछड़ेपन को दूर करने का बीड़ा "मानव अधिकार सुरक्षा संघ" ने उठाया है। संघ ने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए रोशनी नामक प्रोजेक्ट हाथ में लिया है। इसी प्रोजेट को लेकर संघ की टीम कैराना में आई है। उन्होंने कैराना को इसलिए चुना है यह क्षेत्र शिक्षा के दृष्टिकोण से बिल्कुल पिछड़ा हुआ है। यहां के शिक्षा के मामले में पिछड़ेपन का इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कैराना तहसील के काकोर गांव में आज तक भी कोई सरकारी या गैर सरकारी स्कूल नही है। उन्होंने बताया कि जल्द भविष्य में संघ कैराना में एक एकल स्कूल स्थापित करने की योजना बना रहा है जिसमे ओउप्चारिक व अनौपचारिक दोनों तरह की शिक्षा दी जाएंगी। इस मौके पर कैराना के पार्षद सुनील धीमान, रियासत अली काबिस, पत्रकार अंसार सिद्दकी व पत्रकार ताराचंद सैनी सहित अन्य काफी मौजिज लोगों ने संस्था की शिक्षा के प्रति सोच के प्रति भूरी-भूरी प्रसंसा करते हुए कहा कि कैराना के लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि कोइ संस्था इतनी दूर से चलकर कुछ करने के लिए खुद उनके कस्बे में आई है। कैराना के लोगों ने संघ केपदाधिकारियों को आश्र्वासन दिलाया कि यहां पर संघ द्वारा किए जाने वाले हर कार्य में कस्बे के लोग उनकी पूरी मदद करेंगे।
बाद मै मशहूर ब्लॉगर उमर कैरानवी ने संघ की टीम का उन तालाबों व महलों का दौरा करवाया जिनका जिक्र बादशाह जहांगीर ने अपनी किताब में किया है। संघ के सदस्य कैराना के उस स्थान पर भी गए जहां पर मुस्लिमधर्म में
पवित्र माने जाने वाला खजूर का पेड़ तथा हिंदू धर्म में पवित्र माने जाने वाला पीपल का पेड़ आपस में आलिंगनबद्ध हैं। कैराना के लोग इस स्थान को हिंदू व मुस्लिम एकता का प्रतीक मानने के साथ-साथ बहुत ही पवित्र मानते हैं। इस स्थान पर एक मजार भी बनी हुई है। कैराना में गई संघ की टीम में संघ के अध्यक्ष अकबर खान के साथ प्रवीण शुक्ला, विनोद पांडेय, विपिन चौधरी, विनोद वर्मा व सुमेर मलिक शामिल थे।

3.5.10

गायब व्यक्ति का शव रजबाहे में मिला

दोस्तों पर डुबोकर हत्या करने का आरोप
सफीदों, (हरियाणा): सफीदों से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए एक व्यक्ति का शव रजवाहा नंबर तीन से मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सफीदों के वार्ड नंबर दो का नरेश कुमार शाम को दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। देर रात तक नरेश के घर वापिस नहीं लौटने पर जब उसके दोस्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि रजवाहे में नहाते समय नरेश गायब हो गया। परिजन पूरी रात नरेश को रजवाहे में तलाशते रहे लेकिन अगली सुबह रेलवे लाइन के पास माइनर में नरेश का शव पाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के भाई सुरेश ने आरोप लगाया कि रजवाहे पर पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर नरेश का झगड़ा उसके दोस्तों से हो गया। जिसके चलते उसके दोस्तों ने नरेश की रजवाहे के पानी में डूबोकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई सुरेश की शिकायत पर अश्र्वनी, विक्रम तथा मेहर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का सफीदों के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।

2.5.10

राजकुमार गोयल बने सातवीं बार हरियाणा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष

जीन्द, (हरियाणा) : जींद के लोक निर्माण विश्रामगृह में हरियाणा पत्रकार संघ बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यातिथि हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष केबी पंडित रहे। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष का चुनाव सर्वसमति किया गया। वैसे तो इस पद के लिए कई नाम सामने आए लेकिन सदस्यों की सहमति पिछले छः साल से इस पद को बखूबी संभालते आए राजकुमार गोयल पर ही बनी। सदस्यों की तालियों की गड़गडाहट के बीच राजकुमार गोयल को लगातार सातवीं बार जिलाध्यक्ष चुन लिया गया। अपनी नियुक्ति पर राजकुमार गोयल ने कहा कि संघ के सदस्यों ने उन्हें जो सातवीं बार प्रधान चुना है उसके लिए वे सभी सदस्यों के शुक्रगुजार है तथा वे वायदा करते हैं कि वे पहले की तरह से ही पत्रकारों के हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष के.बी.पंडित ने कहा कि आज प्रदेश सहित पूरे भारत में पत्रकारों पर हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। हरियाणा के कैथल व करनाल जिलों में पत्रकारों पर हुए हमले इसके ताजा उदाहरण हैं। प्रैस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इस स्तंभ पर हमला सीधा लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को संगठित रहना चाहिए। संगठन में बहुत बड़ी ताकत होती है। अगर पत्रकार संगठित है तो कोई भी उसकी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ प्रदेश का अग्रणी संघ है, जिसने पत्रकारों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जब भी कभी पत्रकारों पर कोई किसी भी तरह का संकट आता है, संघ मजबूती के साथ पत्रकारों के साथ खड़ा मिलता है। संघ के संरक्षण में पत्रकार महफूज हैं। कैथल व करनाल के पत्रकारों पर हमला करने वालों को संघ द्वारा करारा जवाब दिया गया तथा स्थिति यह है कि संघ के दखल से उन पर कानूनी कार्रवाई हुई तथा हमलावर माफी मांगते हुए फिर रहे हैं। हरियाणा पत्रकार संघ सामूहिक बीमा योजना के तहत अब तक प्रदेश के ग्यारह दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को उनतालीस लाख रुपए की सहायता दिलवा चुका है। इसके अलावा कई पत्रकारों के परिवारों को सरकार की तरफ से सहायता प्राप्त करवा चुका है। संघ के प्रयासों के कारण ही पत्रकार मान्यता नियमों में संसोधन हुआ तथा मुख्यमंत्री ने पानीपत में संघ के एक समेलन में यह घोष्णा की कि खंड स्तर पर भी पत्रकारों, लघु समाचार पत्रों के संपादको व इलैट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को भी मान्यता मिलेगी। वही सरकार ने पत्रकारों की सहायता के लिए पचास लाख रुपए का पत्रकार कल्याण कोष् की स्थापना की। लघु समाचार पत्रों की विज्ञापन दरों में तीन गुणा बढ़ौतरी की है। इस मौके पर जिलेभर से काफी तादाद में पत्रकार मौजूद थे।

25.4.10

पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य का हुआ जोरदार स्वागत

सफीदों, (हरियाणा) : समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने, सभी क्षेत्रों में बराबर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करवाने तथा लोगों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करना ही हुड्डा सरकार का मुख्य ध्येय है। यह बात पूर्व मंत्री एवं सफीदों हलका के पूर्व विधायक बचन सिंह आर्य ने कही। वे भुसलाना गांव में आयोजित एक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कुलबीर मलिक व पूर्व विधायक दयानंद शर्मा ने की। इस मौके पर लोगों ने सभी नेताओं का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विकास व रोजगार के मामले सफीदों विधानसभा क्षेत्र किसी भी क्षेत्र से पीछे नहीं है।अन्य क्षेत्रों की तरह से मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां के युवाओं को रोजगार दे रहें हैं तथा विकास के लिए धन भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मेहरबानी से वे लगातार क्षेत्र का चौकीदारा करते रहेंगे तथा लोगों की समस्याओं का निराकरण करवाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसान वर्ग की खुशहाली के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। सरकार के कल्याणकारी फैसलों से प्रदेश में उन्नति के द्वार खुले हैं तथा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलध होने से उनका भविष्य उज्ज्वल हुआ है। हुड्डा सरकार ने गांवों का सर्वांगीण विकास करने के लिए एक योजनाबद्ध दूरगामी कार्यक्रम बनाया है जिससे प्रत्येक गांव को मुचित विकास होना संभव हो सकेगा। प्रदेश के राजनीतिक दलों के पास हुड्डा सरकार के खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं बचा है।

12.4.10

भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के भजनों पर झूमे श्रृद्धालु


सफीदों, (हरियाणा) : श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति सफीदों के तत्वावधान में महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से रविवार रात को कस्बे के रामलीला ग्राउंड में एक शाम राधामाधव के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी रामनिवास शर्मा गुड़गांव तथा विशिष्ट अतिथि सैशन जज पानीपत चिमन लाल मोहील हलका विधायक कलीराम पटवारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में भजन सम्राट विनोद अग्रवाल मुंबई तथा बलदेव कृष्ण जगाधरी ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से भक्तों को कृष्ण रस में डूबो दिया।कार्यक्रम जैसेजैसे आगे बढ़ता चला गया वैसेवैसे श्रृद्धालुओं में कृष्ण रस की खुमारी बढ़ती चली गई। विनोद अग्रवाल के भजनों मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, सांवरिया ले चल परली पार, नंदलाल सांवरिया मेरे, श्री राधा हमारी गोरीगोरी, मेरे श्याम सलोने आजा तेरा केडा मूल लगदा ने श्रृद्धालुओं में ऐसी खुमारी चढ़ाई कि जो जहां था वहीं पर नाचने को मजबूर हो गया। कार्यक्रम की सफलता में श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति के अलावा सफीदों जेसीज, भारत विकास परिष्द, युवा अग्रवाल सभा, युवा पंजाबी संगठन ब्राह्मण जागृति एवं विकास मंच के पदाधिकारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

10.4.10

सफीदों मंडी में नहीं हो रही गेंहू की सुचारू खरीद


सफीदों, (हरियाणा) : सफीदों अनाज मंडी को पुरानी अनाज मंडियों में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अनाज मंडी होने का गौरव प्राप्त है लेकिन यहां पर सरकार के दानादाना खरीदने के दावों की सरकारी खरीद एजेंसियों द्वाराखुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खरीद एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा गेंहू खरीद में कोताही बरतने को लेकर आक्रोशित किसान व आढ़ती मंडी गेट पर ताला लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर चुके है तथा बोली का बहिष्कार चुके हैं। किसानों व आढ़तियों का आरोप है कि सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारी जानबूझकर गेंहू खरीदने में आनाकानी कर रहे हैं। ये अधिकारी सूखे हुए गेंहू का गीला बताकर उसे खरीदने से मना कर रहे हैं। किसानों व आढ़तियों का कहना था कि सरकार ने यह दावा कर रखा है कि वह किसानों की फसल का एकएक दाना खरीदेगी लेकिन खरीद एजेंसियों के अधिकारी पूरे दिन में कुछ ही ढ़रियों की बोली करके अपने फर्ज की इतिश्री कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सफीदों अनाज मंडी गेंहू से भरी पड़ी है। हालात यह हैं कि मंडी में गेंहू डालने के लिए कोई जगह नहीं बची है। मंडी में जगह नहीं मिलने के कारण किसान दूसरी मंडियों में अपनी फसल को ले जाने लगा है। दूसरी तरफ खरीद एजेंसियों के अधिकारियों का कहना है कि इस बार गेंहू में नमी की मात्रा अधिक है। सरकार द्वारा 12 प्रतिशत नमी निर्धारित है लेकिन नमी 14 से 16 प्रतिशत तक आ रही है। अगर गीला गेंहू भरवा लिया गया तो वह बंद कट्टों में सड़ जाएगा।

1.4.10

राष्ट्रमंडल खेलों में गोमांस परोसने के फैसले का चौतरफा विरोध शुरू

सफीदों (हरियाणा) : देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में आयोजक समिति द्वारा विदेशी खिलाड़ियों को गोमांस परोसने के फैसले का प्रदेश में चौतरफा विरोध होना शुरू हो गया है। आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के उपमंत्री ओमकुमार आर्य ने जींद में प्रेस वार्ता करके सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। इसी कड़ी में आर्य समाज सफीदों ने भी सरकार के इस फैसले के प्रति अपना रोष् जताया है। आर्य समाज सफीदों के संरक्षक एवं वयोवृद्ध आर्य समाजी नेता लाला फुलचंद आर्य ने पुरानी अनाज मंडी में पत्रकार समेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में विदेशी खिलाड़ियों को गोमांस परोसने का सरकार का निर्णय अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस निर्णय की जितनी निंदा की जाए कम है। सरकार का यह निर्णय देश के हिंदू समाज की भावनाओं के साथ सरासर खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने इस निर्णय को वापिस नहीं लिया तो देश में हिंदूओं की भावनाएं भड़क सकती हैं। सरकार इस मामले में दो भाष बोल रही है। एक तरफ तो दिल्ली सरकार ने कृषि पशु संरक्षण अधिनियम के तहत दिल्ली में गाय की हत्या करने, गोमांस का किसी भी रूप में उपयोग करने तथा दिल्ली में बाहर से गोमांस लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है तथा नियमों को ना मानने वालों के खिलाफ इसे दंडनीय अपराध मानते हुए एक वर्ष् के कारावास का प्रावधान भी रखा गया है लेकिन दूसरी ओर दिल्ली के मुख्य सचिव राकेश मेहता तथा राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट विदेशी खिलाड़ियों को गोमांस परोसने का यान दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि सरकार को विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने के लिए गोमांस के अलावा अन्य कोई खाध्य पदार्थ नहीं मिला? उन्होंने कहा कि सरकार का अपने देश की राजधानी में राष्ट्रमंडल खेल कराए जाने का निर्णय स्वागत योग्य है लेकिन खिलाड़ियों को गोमांस परोसे जाने की बात कहना बिल्कुल गलत है।सरकार को चाहिए कि वे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय संस्कृति का प्रचार करते हुए विदेशियों को गाय के गुणों से अवगत करवाए ताकि वे भी गाय को अपनाकर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि गोरक्षा को लेकर आर्य समाज बेहद सजग है। अगर सरकार ने समय रहते अपना निर्णय वापिस नहीं लिया तो आर्य समाज सड़कों पर आ जाएगा। इस दौरान कोई अनहोनी घटना घट जाती है तो उसकी सारी जिमेवारी सरकार की होगी। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के तत्वावधान में आगामी दो अप्रैल को डीसी जींद को ज्ञापन दिया जाएगा।

27.3.10

एक्सिस बैंक की 999वीं शाखा का उद्‌घाटन संपन्न


सफीदों, (हरियाणा) : सफीदों में एक्सिस बैंक की शाखा का उद्‌घाटन समारोह संपन्न हुआ। समारोह में मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान इंदौरा तथा विशिष्ट अतिथि बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वधवा रहे। मुख्यातिथि सत्यवान इंदौरा तथा विशिष्ट अतिथि राजेश वधवा ने दीप प्रज्ज्वलित करके बैंक की 999वीं शाखा का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उद्‌घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान इंदौरा ने बैंक शाखा को क्षेत्र के लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि यह बैंक अपनी कार्यशैली को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाए हुए है। उन्होंने उमीद जताई कि यह बैंक उपभोक्ताओं की जरूरत एवं सुविधाओं के अनुसार अपनी सेवाएं देगा। इस मौके पर बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वधवा ने बताया कि उनका बैंक आधुनिक तकनीक एवं व्यक्तिगत सेवाएं देने के मामले में देश का तीसरा बड़ा बैंक है। आज देशभर के मुख्य शहरों व कस्बों में उनके बैंक की एटीएम मशीनें स्थापित हैं जो लोगों को 24 घंटे सेवाएं दे रही हैं। ईडीसी नेटवर्क में उनका बैंक देश में दुसरे स्थान पर है। उनके बैंक की सबसे खास बात यह है कि उनका उपभोक्ता देश की किसी भी ब्रांच से अपने खाते का संचालन कर सकता है। बैंक के शाखा प्रबंधक रोहित गुप्ता ने सभी का अभिनंदन किया तथा आश्र्वासन दिया कि उपभोक्ताओं को उनके बैंक की तरफ से कोई दिक्कत नहीं आएगी।

26.3.10

बसपाईयों ने फूंका मानसिंह मनहेड़ा का पूतला


सफीदों, (हरियाणा) : सफीदों में बसपा के प्रदेश महासचिव राजसिंह चौहान की अध्यक्षता में के बसपा वर्करों ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी मानसिंह मनहेड़ा का पूतला फूंका बसपा वर्कर कस्बे के बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए तथा मानसिंह मनहेड़ा के खिलाफ जोरदार नारेंबाजी करते हुए उनका पूतला फूंक डाला। वर्करों को संबोधित करते हुए बसपा के प्रदेश महासचिव राजसिंह चौहान ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में मानसिंह मनहेड़ा के खिलाफ आंदोलन तेज होता जा रहा है। पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने मानसिंह मनहेड़ा को हरियाणा का प्रभारी बनाकर भेजा था लेकिन मनहेड़ा ने पूरें हरियाणा में बसपा को कांग्रेस के हाथों बेचकर मायावती की पीठ में छूरा घोपने का काम किया है। मानसिंह मनहेड़ा ने प्रदेश के दलित समाज कों धोखा दिया है प्रदेश का दलित समाज किसी भी सूरत में मनहेड़ा की घटिया राजनीति को बर्दास्त नहीं करेगा उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में बसपा को जो भी वोट मिले वह मनहेड़ा के नाम पर नहीं बल्कि कुमारी मायावती के नाम पर मिले हैं। लोकसभा चुनावों में मनहेड़ा ने बिना वर्करों की सलाह के अपनी मनमर्जी से कांग्रेस पार्टी से मिलकर टिकट बांटे जिसका परिणाम यह हुआ कि प्रदेश में पार्टी का वोट प्रतिशत था वह कम हुआ उन्होंने कहा कि मानसिंह मनहेड़ा की तानाशाही से तंग आकर काफी वर्करों ने पार्टी को अलविदा कह दिया हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मनहेड़ा कांग्रेस पार्टी का एजेंट है तथा उन्हे सिर्फ पैसे से प्यार है।

2.3.10

देश के विकास में महिलाओं का योगदान उल्लेखनीयः पहाड़िया

राज्यपाल ने किया महिला कालेज के शिलान्यास
सफीदों, (हरियाणा) : देश की आजादी एवं देश के विकास में महिलाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। यह बात प्रदेश के राज्यपाल महामहिम जगन्नाथ पहाड़िया ने कही। वे सफीदों (हरियाणा) में सरकार व इंदिरा प्रियदर्शनी महिला शिक्षा समिति के तत्वावधान में करोड़ो रूपए की लागत से बनने वाले महिला कालेज के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रह थे उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान का यह जीवंत उदाहरण है कि आज विश्र्व के पहले लोकतंत्र में देश की राष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष सरीखे अत्यंत महत्वपूर्ण पदों पर बेहतरीन संस्कारों की महिलाएं आसीन हैं और यह भी गौरव की बात है कि देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, मदर टरव्सा, लता मंगेसकर, सरोजनी नायडू, किरण बेदी व कल्पना चावला सरीखी महिलाओं का योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि नारी शिक्षा का विशेष् महत्व है योंकि शिक्षित नारी से दो परिवारों परिजनों तथा ससुराल का उत्थान होता है। आज के पुरूष् प्रधान समाज में नारी अपनी विशेष् पहचान बना रही है। नारी किसी ाी कार्य में पुरूषें से पीछे नहीं हैं। आज इक्कीसवीं सदी के समृद्ध भारत के निर्माण में महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक समान प्राप्तहै तथा महिलाओं को पुरूषें के बराबर के अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि नारी के उत्थान के लिए भारत सरकार ने महिला समृद्धि योजना लागू की है जबकि हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जातियों की लड़कियों को शिक्षा के लिए नकद प्रोत्साहन राशि योजना शुरू की है। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने इस कड़ी में जिला सोनीपत के खानपूर गांव में भगत फूलसिंह महिला विश्वविनालय सहित अन्य कई तकनीकी शिक्षण सस्ंथानों की स्थापना की है। शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं को फ्फ् प्रतिशत तथा पंचायती राज में पचास प्रतिशत आरक्षण देकर हरियाणा सरकार ने महिलाओं के विकास में अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने उमीद जताई की सफीदों का ये महिलाकालेज भी क्षेत्र का शैक्षणिक विकास करव्गा। उन्होंने कालेज के निर्माण में आने वाली किसी भी कठिनाई को दूर करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कालेज के निर्माण में अपने एच्छिक कोष् से पांच लाख रूपए की राशी देने की घोष्णा करने के साथ इसके निर्माण के लिए हरियाणा सरकार से अतिरिक्त अनुदान दिलवाने भरोसा दिलाया। इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा उन्होंने महाभारतकालीन नगर सफीदों की गौरवगाथा तथा सफीदों के प्राचीन इतिहास को लेकर नागक्षेत्र सरोवर के बाहर एक ऐतिहासिक शिलालेख का भी अनावरण किया। उन्होंने सफीदों के इतिहास से प्रभावित होकर इसके विकास के लिए कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के अंतर्गत विकास कार्य करवाए जाने के लिए एक सर्वे करवाने का आश्र्वासन दिया। इस अवसर पर मुチय रूप से राज्यपाल की धर्मपत्नी शांतिदेवी, उपायुक्त एम. शाईन, पुलिस अधीक्षक सतीश बालन, अतिरिक्त उपायुक्त बी.बी. कौशिक, एस.डी.एम. सत्यवान इंदौरा, हरियाणा टैस ट्रियुनल के सदस्य कर्मबीर सैनी, कांग्रेसी नेता रामकिशन बैरागी, समाजसेवी टी.सी. गर्ग, पालिका प्रधान राकेश जैन व उनोगपति लखमीचंद गर्ग के अलावा अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

29.12.09

हरियाणवी नृत्य में करण सैनी तथा उसकी टीम ने मचाया धमाल


जींद, २९ दिसंबर
कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता। एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है गांव खूंगा निवासी करण सिंह सैनी तथा उसके साथियों ने। पंचकूला में लोक कला परिष्द द्वारा आयोजित समूह नृत्य में करण सिंह सैनी तथा उसकेसाथियों ने प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्प्त कर एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार तथा ट्राफी जीती है। एक लाख रुपये का चैक तथा ट्राफी को हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने विजेता टीम को सौंप कर समानित किया। कर्ण सैनी के मंगलवार को गृह जिले जींद में पहुंचने पर कला प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। साधारण किसान परिवार में जन्मे कर्ण सैनी बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे हैं। हिंदी तथा पत्रकारिता में एमए करण सैनी ने न केवल छात्र जीवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिक्षण संस्थान तथा जिले का नाम रोशन करता रहा है। निर्देशन तथा लेखन में भी करण सैनी ने अच्छा नाम कमाया है। लोक कला परिष्द हरियाणा द्वारा पंचकूला स्थित इंद्रधनुष् आडिटोरियम में तीन दिवसीय समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें करण सैनी तथा उसकी टीम ने भाग लिया था। २७ दिसंबर को अंतिम दौर में करण सैनी तथा उसकी टीम ने हरियाणवी लोकगीत मत छेड़ बलम मेरे चुनड़ ने हो जाओगी तकरार जले पर नृत्य कर दर्शकों तथा निर्णायक मंडल को अमिट छाप छोड़ते पर प्रतियोगिता को जीत लिया। कार्यक्रम के मुチयअतिथि हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने करण सैनी तथा उसकी टीम को एक लाख रुपये का चैक और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा करण सैनी की एलबम गाबरू तथा मस्त मलंगा भोला भाला ने भी खूब शोहरत बटोरी है। रंगमंच कर्मी प्रोफेसर रोशनलाल श्योराण ने कहा कि करण सैनी ने नृत्य, गायन, लेखन, मॉडलिंग के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी है। करण सैनी तथा उसकी टीम की उपलधि पर पूरे जिले को गर्व है।

13.9.09

कार्यशाला आयोजित कर स्वस्थ्य मिशन की दी जानकारी

जींद:- जिला ट्रेनिंग सेंटर जींद में ब्लाक ट्रेनिंग फेसिलेटर अंडर एनआरएचएम की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला ट्रेनिंग आफिसर डा. मंजूला ने तथा समापन सिविल सर्जन डा. सतीश अग्रवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में आयुष विभाग व एलोपेथी के चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मोहिंद्र कुमार कुंडू ने आयुष विभाग की राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यशाला में डा. जसवीर अहलावत ने बताया कि आयुष विभाग व एलोपेथी एक साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में सभी चिकित्सा सुविधाओं व नेशनल हेल्थ प्रोग्राम को लागू किया जाएगा। इसके लिए आयुष विभाग व एलोपेथी विभाग एक साथ मिलकर कार्य करेगे व जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी व सामान्य अस्पताल जींद में एक ही छत के नीचे एलोपेथी, आयुर्वेदिक व होम्योपेथी की चिकित्सा सुविधाऐ मरीजों को मिल सकेंगी।