आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

23.9.09

शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करके मनाया शहीदी दिवस

जींद (हरयाणा) :- जिले में बुधवार को शहीदी दिवस पर शहर में अनेक जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन करकें शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रमों में शहीदों के अधूरे रह गए सपनों को पूरा रने की शपथ ली गई। शहीदी स्मारक पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के मौकें पर पुलिस अधीक्षक सतीश बालन, अतिरि उपायु बीबी कौशिक तथा अन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को याद किया। पुलिस के जवानों ने सैन्य परंपरा के अनुरूप शस्त्र झुकाकर मातमी धुन बजाकर शहीदों को नमन किया।
अतिरि उपायु बीबी कौशिक ने कहा कि देश की आन बान और शान पर मर मिटने वाले शहीद किसी जाति विशेष केञ् नहीं होते। वे समूचे राष्ट्र की धरोहर होते हैं। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में अनेकों वीरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कुर्ञ्बानियां दी। आजादी केञ् लंबे संघर्ष में अनेकों जाने अनजाने देश तों ने शहादत दी। उनहोंने कहा कि आजादी केञ् बाद भी देश की अखंडता को बरकरार रखने में भारतीय सैनिकों का कोई जवाब नहीं है। आज हम देशभतों की बदौलत ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। इस मौकेञ् पर अतिरि पुलिस अधीक्षक सिमरनजीत सिंह, एसडीएम एसबी लोहिया, जिला खेल अधिकारी मनजीत खेड़ा, सेवानिवृत मेजर जनरल एसी मंगला आदि मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें