आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

13.10.09

हरियाणा में छिटपुट हिंसा, एक की मौत

हरियाणा : हरियाणा के विधानसभा चुनावों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुए मतदान में अब हिंसा की खबरें आ रही हैं। हरियाणा की हिंसा में कैथल में एक पोलिंग एजेंट की हत्या कर दी गई। यह घटना कैथल के गुल्हा विधानसभा क्षेत्र की है। कांग्रेसी कैंडिडेट दिल्लू राम और निर्दलीय कुलवंत बाजीगर के समर्थकों के बीच हुए झड़प में एक पोलिंग एजेंट की हत्या हो गई है। मृतक का नाम ज्योति राम(48) है। यह निर्दलीय कुलवंत का पोलिंग एजेंट था।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पक्के इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियो और डिजिटल कैमरों से नजर रखी जा रही है। उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई है। उनके वादे, दावे और दलीलों का कितना असर पड़ा जनता पर हुई है वो आज तय हो जाएगा। मतदान के बाद वोटों की गिनती 22 अक्टूबर को होगी और सरकार बनाने का काम 25 अक्टूबर तक पूरा होगा।

11.10.09

सेंटर सुपरवाइजर तथा गाड़ी चालक पर गिरी चुनाव आयोग की गाज

जींद (हरियाणा) डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने पर आखिरकार चुनाव आयोग की गाज उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के सेटर सुपरवाइजर अधिकारी पर गिर ही गई। जिला निर्वाचन अधिकारी  मोहम्मद शाइन की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी तथा क्रूजर चालक के खिलाफ डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने एवं जनप्रतिनिधित्व एट का मामला दर्ज किया है।
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए नरवाना जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एसडीओ श्यामलाल मेहता को उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र का सेटर सुपरवाइजर नियुत किया गया था। आयोग की तरफ से सेटर सुपरवाइजर को क्रूजर गाड़ी हायर कर दी गई थी। सात अतूबर को चुनाव पर्यवेक्षक एसपी मिश्रा उचाना विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। गांव बड़ौदा बस अड्‌डे पर चुनाव पर्यवेक्षक ने आयोग द्वारा जारी प्रमाण पत्र युत एक क्रूजर गाड़ी सवारियां ढोते पकड़ा था। क्रूजर चालक से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था की गाड़ी उचाना विधानसभा क्षेत्र के सेटर सुपरवाइजर श्यामलाल मेहता के लिए चुनाव आयोग द्वारा हायर की गई है। लेकिन गाड़ी में सेटर सुपरवाइजर अधिकारी उनके साथ नहीं थे। चुनाव पर्यवेक्षक के आदेश पर क्रूजर गाड़ी को इपाउंड कर लिया गया था और सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी से जवाब तलब किया था। चुनाव आयोग द्वारा हायर की गई गाड़ी का दुरूपयोग किए जाने की शिकायत मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुत मोहम्मद शाइन ने मामले को गंभीरता से लिया। जिसके आधार पर उचाना थाना पुलिस ने सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी श्यामलाल मेहता तथा क्रूजर चालक के खिलाफ डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने एवं जनप्रतिनिधित्व एट का मामला दर्ज किया है।

10.10.09

आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीयध्यक्ष ने आत्मसमपर्ण किया

जींद (हरियाणा) गांव सिंगवाल में अढ़ाई माह पूर्व प्रेम विवाह प्रकरण के चलते बहुचर्चित वेदपाल हत्याकांड में आरोपी तथा अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पवनजीत भनवाला ने सदर थाना नरवाना में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उन पर आरोप है कि उसने उन्नीस मार्च को गांव सिंगवाल में आयोजित खाप पंचायत में वेदपाल की हत्या का फरमान जारी किया था।
गांव मटौर (कैथल) निवासी वेदपाल तथा गांव सिंगवाल निवासी सोनिया ने घर से भागकर सत्रह मार्च को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रेम विवाह किया था। सोनिया का घर से भाग कर पड़ोसी गांव के वेदपाल के साथ विवाह रचाना भनवाला खाप को नागवार लगा। प्रेम विवाह के विरोध में उन्नीस मार्च दो हजार नौ को गांव सिंगवाल में भनवाला खाप की पंचायत आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता खाप अध्यक्ष रामदिया तथा अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनजीत भनवाला ने की थी। खाप पंचायत में वेदपाल की हत्या का फरमान जारी किया गया था। बाइस जून को पंचायत चौधरियों के दबाव के चलते दोनों अलगअलग हो गए थे। उन्नीस जुलाई को वेदपाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने इकीस जुलाई को सूरजभान को वारंट आफिसर नियुत कर गांव सिंगवाल भेजा था। रात को वारंट आफिसर सूरजभान, वेदपाल पुलिस बल के साथ गांव सिंगवाल पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर वेदपाल की पीटपीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में सोनिया के मां बाप सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरतार कर लिया था। लेकिन मृतक वेदपाल के भाई सुरेंद्र ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्नीस मार्च को आयोजित खाप पंचायत में शामिल लोगों को भी जिमेदार ठहराते हुए गिरतारी की मांग की थी। जिस पर हाई कोर्ट ने खाप पंचायत में शामिल लोगों को गिरतार करने के आदेश जारी किए थे। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद से डॉ. पवनजीत भनवाला फरार चल रहे थे।

9.10.09

क्या पश्चिमी नग्नता में ही नारी उत्थान छिपा है ?


बात शुरू करते है नारी शास्क्तिकरण और नारी उत्थान की (जिसकी हवा बाँध कर कुछ चंद प्रगतिवादी अपनी पद प्रतिस्ठा और अर्थ की रोटियां सेक रहे है और समाज के एक बहुत बड़े वर्ग को दिग्भर्मित किये है ),,,, आखिर नारी वादी आन्दोलन है क्या? मै तो आज तक नहीं समझ पाया .,,,, क्या नारी वादी आन्दोलन वास्तव में स्त्रियों की दशा सुधारने के लिए की जा रही कोई क्रान्ति है ?,, या फिर पश्चिम से लिया गया एक खोखला दर्शन ,, जिससे स्त्री उत्थान तो संभव नहीं हां अवनति के द्वार अवस्य खुलते है ,,, अगर पश्चिम के इस दर्शन से कुछ हो सकता तो पश्चिमी समाज में स्त्रियो की जो दशा आज है शायद वो नहीं होती ,,,,,
हत्या ----दिसम्बर २००५ की रिपोर्ट के आधार अनुसार अकेले अमेरिका में ११८१ एकल औरतो की हत्या हुई जिसका औसत लगभग तीन औरते प्रति दिन का पड़ता है यहाँ गौर करने वाली बात ये है की ये हत्याए पति या रिश्ते दार के द्बारा नहीं की गयी बल्कि ये हत्याए महिलाओं के अन्तरंग साथियो (भारतीय प्रगतिवादी महिलाओं के अनुसार अन्तरंग सम्बन्ध बनाना महिलायों की आत्म निर्भरता और स्स्वतंत्रता से जुड़ा सवाल है और इसके लिए उन्हें स्वेच्छा होनी चाहिए) के द्बारा की गयी ,,,,
अब अंत रंग साथियो ने येसा क्यूँ किया कारण आप सोचे ,,,,नहीं नहीं नहीं नंगा पन (कथित प्रगतिवाद ) इसके लिए जिम्मेदार नहीं है ,,,
घरेलू हिंसा-----National Center for Injury Prevention and Control, के अनुसार अमेरिका में ४.८ मिलियन औरते प्रति वर्ष घेरलू हिंसा और अनेच्छिक सम्भोग का शिकार होती है ,,, और इनमे से कम से कम २० % हो अस्पताल जाना पड़ता है ...
कारण ---- पुरुष विरोधी मानसिकता और पारिवारिक व्यवस्थाओं में अविस्वाश और निज का अहम् (जो की कथित प्रगतिवाद की श्रेणी में आता है ) तो कतई नहीं होना चाहिए ,,,
सम्भोगिक हिंसा -----National Crime Victimization Survey, के अनुसार 232,960 औरते अकेले अमेरिका में २००६ के अन्दर बलात्कार या सम्भोगिक हिसा का शिकार हुई , अगर दैनिक स्तर देखा जाए तो ६०० औरते प्रति दिन आता है,,,इसमें छेड़छाड़ और गाली देने जैसे कृत्य को सम्मिलित नहीं किया गया है ,,, वे आकडे इसमें सम्मिलित नहीं है जो प्रताडित औरतो की निजी सोच ( क्यूँ की कुछ औरते येसा सोचती है की मामला इतना गंभीर नहीं है या अपराधी का कुछ नहीं हो सकता)और पुलिस नकारापन और सबूतों अनुपलब्धता के के कारण दर्ज नहीं हो सके ,,,
कारण --- इन निकम्मे प्रगतिवादियों और नारी वादियों द्बारा खड़े किये गए पुरुष विरोधी बबंडर रूपी भूत की परिणिति से उत्पन्न स्त्री पुरुष बिरोध और वैमन्यस्यता ( स्त्रियों को पुरुषों के खिलाफ खूब भरा जाना और और पुरुषों का स्त्र्यो की सत्ता के प्रति एक भय का अनुभव )तो बिलकुल नहीं ये आकडे बहुत है मै कम दे रहा हूँ और उद्देश्य बस इतना ही है की पुरुष विरोध के कथित पूर्वाग्रह को छोडिये ( जिसे मै पश्चिम की दें मानता हूँ )
इसमें किसी तरह का कोई नारी विरोध नहीं है और ना ही मै ये चाह्ता हूँ की उनकी स्तिथि में सुधार ना हो ,, बल्कि मै तो आम उन स्त्रियों को समझाना चाहता हूँ (जो इन कथित प्रगतिवादी महिलाओं और पुरुषों के द्बारा उनके निजी लाभ के कारण उकसाई जा रही है) की इनके प्रगतिवाद में कोई दम नहीं अगर वास्तव में आप को समाज में अपनी स्तिथि को उच्चता पर स्थापित करना है तो आप को उस भारतीय परम्परा की ओर बापस आना होगा ( जो कहता है स्त्रिया पुरुषों से अधिक उच्च है ) है ,,,
अब कथित प्रगतिवादियों के लिए छोटा सन्देश आप को अपनी प्रस्थ भूमि पर फिर विचार करने की आवश्यकता है और देखना है की जिस प्रगतिवाद की दुहाई आप दे रही है और जिन्हें आप ने मानक के रूप में स्थापित कर रक्खा है ,, क्या प्रगति वाद से उनकी वास्तव में कोई भी प्रगति हुई इतने लम्बे चले पश्चमी प्रगतिवादी आन्दोलन से क्या हासिल हुआ केवल विच्च का नाम जिस पर पश्चिमी औरते गर्व करती है ,,
’m tough, I’m ambitious, and I know exactly what I want. If that makes me a bitch, okay. - Madonna Ciccone

8.10.09

सेंटर सुपरवाइजर की गाड़ी सवारी ढ़ोती पकड़ी

जींद (हरियाणा) चुनाव आयोग द्वारा उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी के लिए हायर की गई गाड़ी सवारियां ढोते पाए जाने पर आयोग ने कड़ा रूख अपनाया है। आयोग ने सेटर सुपरवाइजर अधिकारी से सरकारी फंड का दुरूपयोग करने पर जवाब तलब किया है। इसके अलावा गाड़ी को चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देशों पर इपाउंड कर लिया गया है।
उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक एसपी मिश्रा बृहस्पतिवार को उचाना विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। गांव बड़ौदा बस अड्‌डे पर चुनाव पर्यवेक्षक को आयोग द्वारा जारी प्रमाणपत्र  युक्त एक क्रूजर गाड़ी सवारियां ढोती दिखाई दी। चुनाव पर्यवेक्षक ने क्रूजर चालक को इशारा कर गाड़ी को रूकवा लिया। चुनाव पर्यवेक्षक ने जब क्रूजर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि सेटर सुपरवाइजर अधिकारी उनके साथ नहीं है। जिस पर चुनाव पर्यवेक्षक ने नायब तहसीलदार को तुरंत गाड़ी इपाउंड करने के निर्देश दिए। जिसके आधार पर नायब तहसीलदार ने गाड़ी को इपाउंड कर लिया। चुनाव पर्यवेक्षक ने सरकारी फंड का दुरूपयोग करने पर उचाना विधानसभा क्षेत्र के सेटर सुपरवाइजर अधिकारी को जवाब तलब किया है। उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिंग अधिकारी महाबीर मलिक ने बताया कि उचाना विधानसभा क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी नियुत किया गया था। सेटर सुपरवाइजर के लिए आयोग द्वारा क्रूजर गाड़ी हायर की गई थी। संबंधित अधिकारी से जवाब तलबी की गई है।

7.10.09

कार सवारों को बंधक बना नगदी तथा मोबाइल लूटे

जींद (हरियाणा) गांव ढाठरथ के निकट मंगलवार रात माइनर के पुल पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने हथियारों के बल पर कार सवारों को बंधक बनाकर नगदी, तीन मोबाइल सेट लूट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा।
गांव राहडा (कैथल) निवासी धर्मचंद अपने चार अन्य रिश्तेदारों के साथ गुड़गांव अपनी लड़की का नर्सिंग में दाखिला करवाने के लिए गया हुआ था। गुड़गांव में लड़की का दाखिला न होने पर मंगलवार रात पांचों कार से वाया पिल्लूखेड़ा होकर वापस घर लौट रहे थे। रात को जब वे गांव ढाठरथ से अलेवा की तरफ जा रहे थे तो माइनर पुल पर सड़क के बीचोंबीच खड़ी मोटरसाइकिल को देखकर उन्होंने गाड़ी को रोक दिया। इससे पूर्व धर्मचंद तथा कार में सवार व्यति कुछ समझते, उसी समय दो युवक हाथों में पिस्तौल लिए उनके पास पहुंचे और गोली मारने की धमकी देते हुए उनसे सतानवे हजार दौ सौ रुपये की नगदी, तीन मोबाइल सेट लूट लिए और फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव ढाठरथ की तरफ फरार हो गए। कार सवार व्यति वापस गांव ढाठरथ पहुंचे और ग्रामीणों तथा पुलिस को घटना के बारे में अवगत करवाया। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने धर्मचंद की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

6.10.09

नाबालिग युवती को भगाया, एक युवक नामजद

जींद (हरियाणा)
शहर थाना पुलिस ने रामनगर से नाबालिग युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने पर एक युवक के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस युवती तथा युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है। रामनगर निवासी एक व्यति ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात को उसकी बेटी पूजा (काल्पनिक नाम) खाना खाकर अपने कमरे में सोई थी। मंगलवार सुबह जब वे सोकर उठे तो पूजा अपने बिस्तर से गायब मिली। आसपास तथा रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर भी पूजा का कोई सुराग नहीं लगा। इसी दौरान उन्हें पता चला कि पड़ोसी कुलदीप भी रात से ही घर से गायब है। उन्होंने जब कुलदीप के परिजनों से पूछताछ की तो कोई संतोष्जनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलदीप उसकी बेटी पूजा को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया है। कुलदीप असर उनके घर आता जाता रहता था। इसी बात का फायदा उठाकर कुलदीप उसकी बेटी को भगा ले गया। पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

छात्रों ने जाम लगाया

नरवाना (हरियाणा)
गांव सच्चाखेड़ा बस अड्‌डे पर बसें न रूकने से क्षुध छात्रों ने मंगलवार को सुबह हिसारचंडीगढ़ एनएचपैंसठ पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और गांव के सरपंच के सहयोग से बस अड्‌डे पर बसों के ठहराव का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग एक घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार सुबह गांव सच्चाखेड़ा के अनेक छात्र शिक्षण संस्थानों में जाने के लिए अपने गांव के बस अड्‌डे पर पहुंचें। लेकिन काफी देर तक गांव के बस अड्‌डे पर बस चालकों ने एक भी बस को नहीं रोका। बस न रोकने के कारण सभी छात्र को शिक्षण संस्थानों में पहुंचने के लिए देरी होने लगी। इसी को लेकर छात्रों ने पहले रोड़ के बीच में खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इसके बाद छात्रों ने हिसारचंडीगढ़ एनएचपैंसठ पर अवरोधक डालकर रोड़ पर जाम लगा दिया। छात्रों ने बताया कि वे सुबह से बस स्टेंड पर खड़े हुए लेकिन एक भी बस बस स्टेंड पर नहीं रूकी। जिससे उनको शिक्षण संस्थानों में देरी हो रही है। छात्रों ने बताया कि हर रोज बस चालकों द्वारा इस प्रकार की मनमर्जी की जा रही है। समस्या के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने आज तक बसों का ठहराव निश्चित नहीं किया गया है। जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि बुधवार से गांव सच्चाखेड़ा बस अड्‌डे पर बसों का ठहराव सुनिश्चित कर दिया जाएगा। जिस पर छात्र जाम खोलने को राजी हो गए। जाम लगाने से वाहनों की लंबीलंबी कतारें लग गई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

5.10.09

अब महिलायें मर्दों से...


भाई यह आधुनिक युग है, मर्द और औरत की समानता का युग ! आज के इस दौर में महिलायें अपराध की दुनिया में भी मर्दों से पीछे नहीं रह गईं हैं. इन औरतों ने इंटरपोल को परेशान करके रख दिया है. जहाँ तक भारत की बात है तो इंटरपोल ने ऎसी दो दर्ज़न भारतीय "गोडमदरों" को खोजने हेतु दुनियाभर में नोटिस जारी कर रखे हैं. इनके ऊपर जालसाजी और धोखाधडी से अपहरण तक की अनेक वारदातों में ग्लोबल सर्च जारी है.
फेमिनिस्ट आन्दोलनों के संचालकों व इसके हिमायती लोगों को तो खुश ही होना चाहिए कि अब किसी भी क्षेत्र में महिलायें पुरुषों से पीछे नहीं रह गईं हैं. बच्चे को स्तनपान कराने के लिए भी अब महिलायें बाध्य नही, मेडिकल साईंस ने वें तरीके खोज लिए हैं, जिनसे अब पुरुष भी स्तनपान करवा सकते हैं. पुरुषों द्वारा बच्चे को जन्म देने बारे भी विज्ञानिक खोज कर रहे हैं. जहाँ तक विवाह की बात है तो महिला अब बाध्य नही कि पुरुष से ही विवाह करे.
क्या राय है आपकी, अगर आप पुरुष-महिला बराबरी के हिमायती हैं और अगर आप इसके समर्थक नहीं भी हैं, तब भी अपनी राय अवश्य दीजिये! धन्यवाद !!!