आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

16.6.10

जिला परिषद चुनाव में किसी भी पार्टी को नहीं मिला बहुमत

फतेहाबाद: ग्रामीण सत्ता का केंद्र मानी जाने वाली जिला परिषद में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। जिला परिषद चेयरमैन बनाने को लेकर इस बार सत्ताधारी पार्टी के लिए चुनौतियां ज्यादा है। यदि विपक्ष एकजुट होकर लड़ा तो बाजी हाथ से जा सकती है। हालांकि कांग्रेस इस चुनाव में संख्या के मामले में आगे जरूर है। फतेहाबाद जिला परिषद में कुल 17 वार्ड है। इन वार्डो में मुख्य मुकाबला कांग्रेस व इनेलो के बीच रहा है। कांग्रेस के 6 प्रत्याशी जीते है, वहीं इनेलो के 5 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है तथा 7 प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे है। सीपीएम के 2 प्रत्याशी जीते है, वहीं एक को हार का सामना करना पड़ा। 4 प्रत्याशी निर्दलीय जीते है। इनमें दो प्रत्याशी वैसे तो इनेलो से जुड़े रहे है, लेकिन पार्टी ने उन्हे इस बार टिकट नहीं दी थी। जाहिर है कि चेयरमैन के चुनाव के लिए वर्तमान में किसी भी पार्टी के पास सीधे बहुमत नहीं मिला है। हालांकि इतना तो तय है कि इस चुनाव में चेयरमैन विपक्ष से हो सकता है। क्योंकि इनेलो व सीपीएम एक साथ जा सकती है और ऐसे में यदि निर्दलीय प्रत्याशियों को विपक्ष रिझाने में कामयाब हो जाता है तो सत्तापक्ष के लिए चुनौती कठिन हो जाएगी। हालांकि यह भी स्पष्ट है कि सत्ता फेक्टर काम करता है और उन परिस्थितियों में हो सकता है कि निर्दलीय कांग्रेस के पक्ष में चले जाएं, लेकिन इसके बावजूद भी फिलहाल स्थिति स्पष्ट नजर नहीं आ रही है। कौन कितने पानी मे सीपीएम के रामचंद्र को जिले में सर्वाधिक मत प्राप्त करने का रिकार्ड बनाने में कामयाब हुए। वे सर्वाधिक मतों से जीते। उधर इनेलो पृष्ठभूमि से जुड़े अंग्रेज सिंह दूसरी बार जिला परिषद चुनाव जीतने में कामयाब हुए है। हालांकि यह बात अलग है कि इनेलो ने ऐन टाइम पर उनके स्थान पर मंगलसिंह बलियाला को टिकट दे दी।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें