आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

14.12.09

सदस्यता अभियान का मुख्य उद्देश्य नए चेहरे को आगे लाना है:अशोक तंवर

सिरसा: सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि युवा इस देश की ताकत है और समाज की दिशा और दशा बदलने में युवाओं का आज अहम रोल है। श्री तंवर चौ0 देवी लाल विश्व विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदेशस्तरीय युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान का शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे। श्री तंवर ने कहा कि इस युवा सदस्यता अभियान को लेकर पूरे हरियाणा के युवाओं में काफी उत्साह है व इस अभियान में ओर अधिक तेजी लाने के लिए विशेष प्रचार वाहन इन दिनों शहर व गावों में प्रचार कर रहें है। उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान का मुख्य उदे्श्य युवाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करना है और नए चेहरों को आगे लाना है। श्री तंवर ने कहा कि हरियाणा से पहले तमिलनाडू, पंजाब, राजस्थान, उतरप्रदेश आदि राज्यों में सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आए है यह सब यूपीए अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व राहुल गांधी की नीतियों का ही नतीजा है। श्री तंवर ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में चलाए जा रहें इस सदस्यता अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी भी हरियाणा प्रदेश का दौरा करेगें व युवाओं का उत्साह बढाएगें। उन्होंने कहा कि इस युवा सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर रखी गई है। श्री तंवर ने ऐलनाबाद उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐलनाबाद के लोगो में कांग्रेस के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है और निश्चित रूप से यह सीट कांग्रेस की झोली में आएगी। इस सदस्यता अभियान के तहत सैकडो युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताते हुए श्री तवंर को अपने सदस्यता फार्म सौपें। इस अवसर पर पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, जिला प्रधान होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिय़ा, महेंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, हरियाणा व्यापार मण्डल के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तिलकराज चन्देल, सुशील झूथरा, राजकुमार साहूवाला, जिला कांग्रेस मीडिया सैल के अध्यक्ष मोहन खत्री, मास्टर सुबे सिंह चाहरवाला, क्षेत्रीय एलआरओं चमन लाल, गुरप्रीत राजा, सांसद के निजी सचिव परमवीर, हंसराज सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें