आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

8.12.09

प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था बिलकुल पंग हो चुकी है:चौटाला

ऐलनाबाद: इनेलो गांव शहरों में पै्रक्टिस करने वाले चिकित्सकों, दवाई विक्रेताओं अन्य चिकित्सकों की समस्याओं को शीतकालीन विधानसभा सत्र में उठाएगी। फिर भी समाधान हुआ तो इन समस्याओं को इनेलो की सरकार बनने पर पूरी तरह से दूर किया जाएगा। यह बात इनेलो के प्रधान महासचि डबवाली हलके के विधायक अजय सिंह चौटाला ने आज ऐलनाबाद हलके के गांव मल्लेकां में आयोजित चिकित्सकों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस सम्मेलन में गांव शहरों में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों, दवा विक्रेताओं आरएमपी चिकित्सकों ने भारी संख्या में भाग लिया। चिकित्सकों के समक्ष सरकार द्वारा खड़ी की जा रही समस्याओं बारे इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार इन चिकित्सकों को बिना वजह परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल नकारा हो चुकी है और गांवों में आपातकाल में चिकित्सा सहायता पहुंचाने वाले इन चिकित्सकों पर अधिकारियों के माध्यम से लगातार कहर ढाया जा रहा है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पंजीकृत, योग्य मान्यता प्राप्त डिग्री होल्डर डॉक्टरों के अधीन तीन वर्ष तक काम करने के बाद इन चिकित्सकों को सरकार द्वारा पै्रक्टिस करने अनुमति देने के मामले को इस बार विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। इसके अलावा दवा विक्रेताओं पर बार बार अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने के मामलों को भी सदन के पटल पर रखेंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रदेश सरकार को ऐसे चिकित्सकों को प्रैक्टिस करने की अनुमति प्रदान करने के लिए दबाव बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपंजीकृत आरएमपी चिकित्सकों की समस्याओं को भली भांति समझते हैं और उन्हें हल करवाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। इससे पहले सम्मेलन के आयोजक हरियाणा चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपप्रधान डा. राजकुमार डूमरा ने अजय सिंह चौटाला अन्य अतिथियों का स्वागत किया और चिकित्सकों की मांगें रखी। कैमिस्ट एसोसिएशन की आरे से भी विजय कुमार ने दवा विक्रेताओं की परेशानियों से इनेलो नेता को अवगत करवाया। इससे पहले विधायक अजय सिंह चौटाला, विधायक कृष्ण कंबोज अन्य अतिथियों का चिकित्सकों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा. हरि सिंह भारी, डा. एसपी शर्मा, डा. संजीव गोयल, डा. सुरेश बुडानिया, डा. भूप कासनियां, डा. लक्षमण तलवाड़ा, अमनदीप, ब्रजलाल सहारण, डा. जगदीश चावला, डा. नंदलाल अग्रवाल, डा. युसूफ, डा. श्रवण, इनेलो के युवा जिला प्रधान धर्मवीर नैन, महावीर बागड़ी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें