आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

17.12.09

इनेलों ने बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

ऐलनाबाद: इनेलो ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस की किसान, मजदूर व गरीब विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना की है। इनेलो के वरिष्ठ नेता व सिरसा जिला परिषद के अध्यक्ष खेल रत्न अभय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के कारण गरीब आदमी दो वक्त परिवार सहित दाल-रोटी खाने से भी वंचित हो गया है। उन्होंने कहा कि आटा, दाल, चीनी व सब्जियों सहित सभी जरूरी चीजों के दाम कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आसमान छूने लगे हैं और गरीब लोगों को राहत देने की बजाय कांग्रेस कालाबाजारी को बढ़ावा देने में लगी हुई है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज एक तरफ जहां गरीब आदमी महंगाई की मार से जूझ रहा है वहीं हुड्डा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है और सरकारी भ्र्रष्टाचार के कारण प्रदेश दिवालियापन के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार रोजमर्रा का काम चलाने के लिए भी बाजार से कर्जा उठा रही है और प्रदेश में सभी विकास कार्य पूरी तरह से ठप होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि नौकरियों व विकास कार्यों के मामले में हुड्डा सरकार ने प्रदेश के साथ भारी भेदभाव अपनाया है और लोगों को बिजली व पानी का गम्भीर संकट झेलना पड़ रहा है। खेल रत्न एवं जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन अभय सिंह चौटाला ने आज अपने तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन ऐलनाबाद हलके के गांव कोटली, कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हुमायुखेड़ा, शेखूपुरा, कृपालपट्टी, मौजूखेड़ा, बुढ़ीमेड़ी, प्रतापनगर, अमृतसरछोटा, अमृतसरबड़ा एवं मिर्जापुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित किया और लोगों को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लम्बे समय तक कांग्रेस ने देश व प्रदेश पर शासन किया है लेकिन गांवों में वह अभी तक आधारभूत सुविधाएं देने में असफल रही है। इस अवसर पर रानिया के विधायक कृष्ण कम्बोज, पूर्व मन्त्री भागी राम, मोहन लाल झोरड़, अभय सिंह खोड़, जसबीर जस्सा व महावीर बागड़ी सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता उनके साथ थे। उन्होंने कहा कि आज खेतों में सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं है और गेहूं की बिजाई के लिए किसानों को बीज नहीं मिल रहा है जिससे किसानों के अंदर सरकार के खिलाफ स्पष्ट रूप से गुस्सा देखा जा रहा है। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर शहरों की तर्ज पर गांवों में भी सेक्टर विकसित जाएंगे और उन्हें शहरों जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अभी तक महंगाई पर काबू न पाने के लिए कांगे्रस सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेसी नेताओं के बयानों से महंगाई तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में गेहूं का व्यापक भंडार होते हुए भी विदेशों से गेहूं आयात करने की तैयारी की जा रही है और पिछले दरवाजे से खेतों में काम आने वाली खाद, बीज व कृषि यंत्र के दाम बढ़ाए जाने की योजना बनाई जा रही है लेकिन इनेलो इस प्रकार की जनविरोधी व किसान विरोधी योजनाओं को लागू नहीं होने देगी। अभय सिंह चौटाला अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार 18 दिसम्बर को गांव ठोबरिया, तलवाड़ा, मौजू की ढाणी, बेहरवाला, धोलपालिया, नीमलां, काशी का वास, ढाणी शेरां, कर्मशाना, मिठनपुरा व किशनपुरा व 19 दिसम्बर को गांव उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी ढाब, भुर्टवाला, पोहड़का, कुमथला, मुसली, छोटी ममेरां, बड़ी ममेरां, मिठ्ठी सुरेरां, खारी सुरेरां व ढाणी लखजी में ग्रामीण जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और लोगों को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराएंगे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें