आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

2.9.09

वह कार किसकी थी?

वह बिना नम्बर प्लेट की कार किसकी थी; वो भी चंडीगढ़ की सड़कों पर सरपट दौडती हुई। चंडीगढ़ वह शहर माना जाता है, जहाँ ट्रेफिक नियमों का बड़ी कड़ाई से पालन होता है। इन सड़कों पर नियमों का उलंघन करने वाले किसी तुर्रम खां को भी बख्शा नही जाता

यह
कार बिना नम्बर प्लेट के ही जालंधर से चंडीगढ़ पहुँची और यहाँ दोपहर बाद तक अपने मालिक को गोद में लेकर सड़कों पर इठलाती रही। यह हमर कार किसी और की नही, बल्कि आपके चहेते और लाखों नौजवानों के आदर्श क्रिकेटर हरभजन सिंह की है, जो मोहाली के पी०सी०ए० स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे बी०सी०सी०आई० के कार्पोरेट क्लब के मैच में हिस्सा लेने चंडीगढ़ पहुंचे हुए हैं

परन्तु
तारीफ़ करनी होगी चंडीगढ़ ट्रेफिक पुलिस की, क्योंकि गाड़ी का आनंद लेते हुए दोपहर बाद जब हरभजन सेक्टर-17 स्थित होटल ताज पहुंचे तो ट्रेफिक पुलिस के कर्मचारी भी वहां जा पहुंचे तथा इस अनियमितता हेतु हरभजन सिंह को 3000 रूपये की चालान स्लिप थमा दी

हरभजन
जी, आप जैसी हस्ती ही अगर ऎसी हरकत करेगी तो आपको आदर्श मानने वालों पर क्या असर होगा ?

2 टिप्पणियाँ:

बहुत अच्छा विषय उठाया है आपने. कानून के आगे सुब बराबर. लेकिन भारतीय लोगों को यह मानसिकता बदलनी होगी की हमारे लोक-प्रसिद्ध लोग ऐसी हरकतें करें, व् हम मान लें! अच्छा होगा, हर भजन के फेन उन्हें कहें, लिखें की ऐसी घटना उन्हें शोभा नहीं देती! तब ज्यादा असर पड़ेगा.

jhallevichaaraanusaar chandigarhion ko INAAM+IKRAAM aur jalandhar se CHD tak ke pulision ke khabar lene ka bandobast honaa chahhiye.
jhalli-kalam-se

एक टिप्पणी भेजें