आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

19.1.11

क्यों हुई बदनाम शीला की जवानी

उस दिन कहीं से आ रहा था तो रास्ते में देखा कि कुछ मनचले लड़के एक लड़की का पीछा करते हुए शीला की जवानी नामक गाना गाने में मस्त थे. मेरी सूरत देखते ही वो सभी वहाँ से लापता हो गए. यह दृश्य देखकर मन किया कि काश फरहा खान व कैटरीना कैफ मेरे सामने होतीं और उनको दंडवत प्रणाम करता तथा उन्हें बधाई देता ऐसे महान गाने को जनता को सौपने के लिए. अपने अर्धनग्न शरीर की नुमाइश कर व अपनी मदमस्त अदाएं दिखा कर कैटरीना कैफ ने इस गाने को अश्लीलता में सम्पूर्णता प्रदान कर दी और उपहार में दे दिया छिछोरों को लड़की छेड़ने का एक दमदार शस्त्र. आजकल हर गली-मोहल्ले में ये छिछोरे हर सुकन्या को शीला बनाने के लिए इस शस्त्र का प्रयोग करते देखे जा सकते हैं. बधाई हो फरहा खान! बधाई हो कैटरीना कैफ उर्फ शीला!

18.1.11

बिग बॉस-4 का असली विजेता कौन?


आँख लगी ही थी की सपने में बिग बॉस-4 की विजेता श्वेता तिवारी आ धमकीं. उनके एक हाथ में बिग बॉस-4 की चमचमाती ट्रॉफी थी तथा दूसरे हाथ में एक करोड़ रुपयों से भरा सूटकेस. इससे पहले की हमारी नजरो की छुरियां उनके सूटकेस को चीर डालतीं श्वेता जी ने स्थिति भांप कर सूटकेस को अपनी साड़ी के पल्लू में छुपा लिया और हमारा ध्यान बंटाने के लिए हमारे हाल-चाल पूछने लगीं. हमने अपने हाल बताना छोड़ उनसे ही पूछ लिया, " श्वेता जी एक बात तो बताएं कि खली जैसे बली के होते हुए आपने बिग बॉस-4 का खिताब भला कैसे जीत लिया?" इस पर श्वेता तिवारी मुस्कान बिखेरती हुईं बोलीं कि बिग बॉस-4 का खिताब उन्हें उनके शांत स्वभाव, हार न मानने का ज़ज्बा व पारिवारिक संस्कारों के परिणाम स्वरुप मिला है. उनकी बातों को सुन हम मुस्कुराते हुए सोचने लगे की श्वेता जी आपको बिग बॉस-4 का खिताब आपके इन गुणों ने नहीं बल्कि काफी समय पहले आने वाले धारावाहिक "कसौटी ज़िन्दगी की" की प्रेरणा शर्मा को देखकर आंसू बहाने वाली महिला प्रशंसकों द्वारा भेजे गए एस.एम्.एस. रुपी वोटों ने दिलवाया है. इससे पहले हम श्वेता तिवारी से कोई अन्य प्रश्न पूछते, वह वहां से रफू चक्कर हो गयीं. शायद उन्होंने हमारे मनोभावों को पढ़ लिया था.

17.1.11

शोक समाचार

दि नेटप्रेस डोट कॉम परिवार के एक सक्रिय सदस्य महावीर मित्तल के पिताश्री मामनराम जी का ह्रदयगति रुक जाने के कारण देहांत हो गया है। जोकि हम सबके लिए दुखद घटना है। उनकी आयु मात्र ५६ वर्ष थी।
आईये, मोबाइल नम्बर 09896365390 पर शोक संतप्त महावीर जी को सांत्वना दें, और श्री मामनराम जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। धन्यवाद !

16.1.11

शोभना वैलफेयर सोसाइटी रजि. ने मकर संक्रांति पर गरीबों को बांटे कंबल




मकर संक्रांति त्यौहार के पावन अवसर जहां देश भर में लोगों ने सूर्य के उत्तरायण होने पर गंगा जी में डुबकी लगाई वहीं शोभना वैलफेयर सोसाइटी रजि. ने गरीबों के बीच कम्बल बाँटने का पावन कार्य किया. प्रसिद्द ब्लॉगर श्री अविनाश वाचस्पति, दिल्ली पुलिस के हास्य कवि व लोकप्रिय ब्लॉगर श्री सुमित प्रताप सिंह, सोसाइटी की सचिव श्रीमती नीरा व सोसाइटी के सदस्य श्री मोहन कुमार के नेतृत्व में शोभना वैलफेयर सोसाइटी रजि. ने एंड्रयूज गंज, दक्षिणी दिल्ली में स्थित झुग्गी बस्ती में कम्बल वितरण का कार्य किया.इस अवसर पर सोसाइटी के अन्य सदस्य सुश्री वनिता सिंह श्री विजय शर्मा भी सोसाइटी के इस पावन काज में सहयोग देने के लिए उपस्थित थे.

14.1.11

स्वाभिमान टाइम्स और डेली न्यूज़ में परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण -२०१० की चर्चा

लोकसंघर्ष पर पुनर्प्रकाशित परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण-२०१० की चर्चा स्वाभिमान टाईम्स ( 9 जनवरी 2011 को स्वाभिमान टाईम्स के नियमित स्तंभ ‘अन्तर्जाल’ ) में .....
2 जनवरी 2011 को जयपुर से प्रकाशित डेली न्यूज़ में परिकल्पना-अमरेन्द्र प्रकरण
सहित पिछले वर्ष की हिन्दी ब्लॉगिंग का जायजा लेता सुश्री प्रतिभा कुशवाहा का आलेख.......

11.1.11

सर्दी से बचने के उपाए

लीजिये मित्रो हम फिर से उपस्थित हैं अपने इस चिठ्ठे  पर, काफी समय बाद हमारा आना हुआ पर क्या करे काम ही कुछ ऐसा हैं | कल हमारे एक मित्र रमेश जी ने हमसे इस सर्दी के विषय में कुछ लिखने को कहाँ  तो सोचा चलो इस सर्दी  से बचने के उपाए ही लिखे जाए |

प्राय: जब भी मंगल ग्रह अस्त होता हैं तो धरती पर गर्मी का प्रभाव कम हो जाता हैं चूँकि इस बार यह ११ मई  तक अस्त ही रहेगा जिस कारण गर्मी में कमी यानी सर्दी ज्यादा पड़ेगी या कहे पड़ रही हैं | गुरु ग्रह व शुक्र भी (लगभग ४ माह) अपनी अपनी राशी में ही रहे जिससे वर्षा खूब हुई और इसी वर्षा ने सर्दी को और बढाने का काम किया | 

इस जाड़े से कैसे बचे -इस भयंकर सर्दी से बचने के लिए राशि अनुसार हम कुछ उपाए यहाँ पर बता रहे हैं व आशा करते हैं की हमारे पाठक इससे लाभान्वित होंगे |

मेष राशी - गाय के घी में गेहू,गुड व बादाम के बने हलवे का सेवन  करे |

वृष राशी - दूध में लहसुन व मिश्री डालकर रोजाना सवेरे पीये |

मिथुन राशी - मूंगकी दाल का हलवा खाए |

कर्क राशी - केसर मिला दूध पिए |

सिंह राशी - मेष राशी वाला उपाए ही करे |

कन्या राशी- मूंग की दाल की बनी चाट पकोड़े खाए |

तुला राशी- लहसुन की बनी खीर का सेवन करे |

वृश्चिक राशी- सरसों के तेल की मालिश करे तथा गुड का सेवन करे |

धनु राशी- मेथी साग का सेवन करे |

मकर राशी- उड़द की दाल का बना पकवान खाए |

कुम्भ राशी- उड़द की दाल का सेवन ज्यादा करे |

मीन राशी- मेथी साग का प्रयोग खाने में करे |

दैनिक जागरण में छपे अपने विचार



मित्रो! आज के दैनिक जागरण समाचार पत्र के सम्पादकीय पृष्ठ के जागरण जंक्शन.कॉम नामक कॉलम में हम भी बोले तो हमारे विचार भी छप गये हैंसमय मिले तो अवश्य पढ़ना... धन्यवाद...

10.1.11

खटीमा में उपस्थित हुए देश भर के ब्लोगर और साहित्यकार

खटीमा। साहित्य शारदा मंच के तत्वावधान में डा0 रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ की सद्यःप्रकाशित दो पुस्तकों क्रमशः सुख का सूरज (कविता संग्रह) एवं नन्हें सुमन (बाल कविता का संग्रह) का लोकार्पण समारोह एवं ब्लॉगर्स मीट का आयोजन स्थानीय राष्ट्रीय वैदिक विद्यालय, टनकपुर रोड, खटीमा (ऊधमसिंह नगर) में सम्पन्न हुआ।
पुस्तकों का लोकार्पण सभाध्यक्ष डा0 इन्द्रराम, से0नि0 प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली से आए लोकप्रिय व्यंगकार एवं वरिष्ठ ब्लागर श्री अविनाश वाचस्पति एवं विशिष्ट अतिथि श्री सोहन लाल मधुप, सम्पादक प्रजापति जगत पत्रिका थे तथा आमंत्रित अतिथियों में परिकल्पना ब्लॉग के संचालक लखनऊ से पधारे श्री रवीन्द्र प्रभात, लोक संघर्ष पत्रिका के प्रबन्ध सम्पादक बाराबंकी से पधारे एडवोकेट रणधीर सिंह ‘सुमन’, हसते रहो ब्लॉग के संचालक दिल्ली से पधारे श्री राजीव तनेजा, पद्म सिंह, पवन चंदन, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश) के केवलराम, बेतिया (बिहार) से मंगलायतन ब्लॉग के संचालक मनोज कुमार पाण्डेय के अतिरिक्त बरेली से आए शिवशंकर यजुर्वेदी, किच्छा से नबी अहमद मंसूरी, लालकुऑ (नैनीताल) से श्रीमती आशा शैली हिमांचली, आनन्द गोपाल सिंह बिष्ट, रामनगर (नैनीताल) से सगीर अशरफ, जमीला सगीर, टनकपुर से रामदेव आर्य, चक्रधरपति त्रिपाठी, पीलीभीत से श्री देवदत्त प्रसून, अविनाश मिश्र, डा0 अशोक शर्मा, लखीमपुर खीरी से डा0 सुनील दत्त, बाराबंकी से अब्दुल मुईद, पन्तनगर से लालबुटी प्रजापति, सतीश चन्द्र, मेढ़ाईलाल, रंगलाल प्रजापति, नानकमता से जवाहर लाल, स0 स्वर्ण सिंह, खटीमा से सतपाल बत्रा, पी0एन0 सक्सेना, डा0 सिद्धेश्वर सिंह, रावेन्द्र कुमार रवि, डा0 गंगाधर राय, सतीश चन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार टण्डन आदि उपस्थित रहे।
लोकर्पण समारोह के पश्चात विषय प्रवर्तन के अन्तर्गत हिन्दी भाषा और साहित्य में ब्लॉगिंग की भूमिका विषय पर उद्बोधन करते हुए रवीन्द्र प्रभात ने कहा कि इस समय हिन्दी में लगभग 22 हजार के आसपास ब्लॉग हैं, जबकि यह संख्या अंग्रेजी की तुलना में काफी कम है। अंग्रेजी में इस समय लगभग चार करोड़ से अधिक ब्लॉग्स हैं। हालॉकि यह अलग बात है कि अप्रत्याशित रूप से ब्लॉगिंग विश्व में एशिया का दबदबा कायम है। टेक्नोरेटी के एक सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के कुल ब्लॉग्स में से 37 प्रतिशत जापानी भाषा में हैं, 36 प्रतिशत अंग्रेजी में, और 8 प्रतिशत के साथ चीनी तीसरे नम्बर पर है। अभी तुलनात्मक रूप से भले ही हिन्दी ब्लॉग का विस्तार कॉफी कम है किन्तु हिन्दी ब्लॉगों पर एक से एक एक्सक्लूसिव चीजे प्रस्तुत की जा रही हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है की आने वाले समय में हिन्दी ब्लॉगिंग का विस्तार काफी व्यापक होगा।
अविनाश वाचस्पति ने कहा कि ब्लॉगिंग की कार्यशाला विद्यालयों में होनी चाहिए खासकर जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर के माध्यम से ब्लॉग बनाना सिखाया जाये। इससे हिन्दी ब्लॉगिंग का बहुआयामी विस्तार होगा। जबकि राजीव तनेजा का कहना था कि धीरे-धीरे ब्लॉगिंग समान्तर मीडिया का रूप लेता जा रहा है और आने वाले समय में यह आशा की जा रही है कि ब्लॉगिंग के माध्यम से हिन्दी काफी समृद्ध होगी। इस अवसर पर पवन चन्दन ने कई उद्धरणों के माध्यम से ब्लॉगिंग के विस्तार पर प्रकाश डाला। लोक संघर्ष पत्रिका के प्रबन्ध सम्पादक एडवोकेट रणधीर सिंह ‘सुमन’ ने रहस्योघाटन करते हुए कहा कि हिन्दी के कई ऐसे वरिष्ठ साहित्यकार हैं जो ब्लॉग जगत की गतिविधियों के न जुड़े होने के बावजूद हमारे पास अपनी रचनाएँ प्रेषित करते हैं ताकि उन्हें ब्लॉग में सम्मानजनक स्थान दिया जा सके। जिस दिन यह सभी वरिष्ठ साहित्यकार ऑनलाइन अन्तरजाल से जुड़ जायेंगे मेरा दावा है कि हिन्दी ब्लॉगिंग का परचम पूरी दुनिया में लहरायेगा।
इस अवसर पर डा0 सिद्धेश्वर सिंह ने हिन्दी ब्लॉगिंग के कई अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी ब्लॉगिंग हिन्दी भाषा और साहित्य को एक नया संस्कार देने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डा0 रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज हमारी संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण अन्तरजाल पर पौडकास्ट के माध्यम से जबलपुर में बैठे श्री गिरीश बिल्लौरे मुकुल द्वारा इसे संचालित किया जा रहा है और पूरी दुनिया इस जीवंत प्रसारण का आनन्द उठा रही है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डा0 इन्द्रराम ने कहा कि मेरे लिए यह एक नया अनुभव है कि साहित्य और ब्लॉग जगत से जुड़े हुए रचनाधर्मियों का सानिध्य खटीमा जैसे छोटे से शहर में प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम का संचालन श्री रावेन्द्र कुमार रवि द्वारा किया गया।

(खटीमा से डा रूप चन्द्र शास्त्री की रपट )

9.1.11

पेट के लिए ठण्ड में भी दिखाने पड़ते है करतब

कड़ाके की ठंड है तो या हुआ पेट की आग तो बुझानी ही है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी रोजी रोटी के लिए रस्सी पर करतब दिखाती यह बालिका संजना शायद यही कह रही है|