आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

21.8.09

पानी में पड़ा मिला अज्ञात का शव

हरियाणा के जीन्द जिले के जुलाना कस्बे में बी.एस.एन.एल कार्यालय के पास पानी में एक अज्ञात आदमी का शव पड़ा हुआ है। फिलहाल उसकी पहचान नही हो सकी। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन लापरवाही के चलते काफी समय बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुँच सकी थी। शव पड़ा होने की सूचना से ही लोगों मे सनसनी फ़ैल गई। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थी और ही पुलिस मौके पर पहुँच सकी थी।

20.8.09

अतीतजीवी राजनीति की बंधक एक पार्टी

जिन्ना पर जसवंत सिंह के उन्मुक्तविचार भाजपा को रास नहीं आए। पड़ोसी देश के मृत राष्ट्रपिता पर ऐसी क्या नीति है, जिसका उल्लंघन उन्होंने किया है? जिन्ना भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराए जाते रहे हैं, पर मरने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी के विभाजन के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं, यह सोचकर उन्हें कब्र में भी आश्चर्य हो रहा होगा। पहली बार जब लालकृष्ण आडवाणी ने जिन्ना के बारे में दो मीठे शब्द कहे थे तो उनके रहनुमा से लेकर अनुयाइयों तक में फूट पड़ गई। अब वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के जनक मुहम्मद अली जिन्ना पर एक पुस्तक लिखी है जो जिन्ना के सकारात्मक पहलुओं को उजागर करती है। एक दिन पहले ही पार्टी ने इस पुस्तक से अपने को अलग करते हुए कहा था कि जसवंत सिंह के व्यक्तिगत विचारों का पार्टी की नीतियों से कोई लेना-देना नही, पर जसवंत के उन्मुक्त विचार पार्टी नेताओं को रास नहीं आए। यह सिर्फ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सवाल नहीं है। बड़ा सवाल यह है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी की एक पड़ोसी देश के मृत राष्ट्रपिता को लेकर ऐसी क्या नीति है, जिसका उल्लंघन जसवंत सिंह ने किया है? इसका उत्तर स्पष्ट मगर चिंताजनक है। भाजपा अभी भी भूतकाल के परदे में आराम महसूस करती है। पीछे देखने की आदत इतनी गंभीर है कि पार्टी का भविष्य दिख रहा है और ही भविष्य की राजनीति की चिंता है। मंदिर वहीं बनाओ जहां भूत में मंदिर था, भारत सोने की चिड़िया था, कभी पूरा एशिया हिंदू था और हमारी ऐतिहासिक धरोहर में कुछ काला नहीं, ऐसे विचारों को जेहन में भरकर राजनीति करने से एक व्यावहारिक कट्टरपंथ पार्टी में घर कर गया है। तभी तो वरुणगांधी के विषैले शब्दों पर आपत्ति नहीं हुई, जो चुनाव में भारी पड़ा। प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने युवा नेताओं की एक कतार खड़ी कर रखी है वहीं भाजपा आडवाणी का विकल्प ढूंढ़ने में विफल रही और उन्हें फिर से विपक्ष के नेता का पद थमा दिया। इस्तीफा देने के बाद उन्हें भी पद वापस स्वीकारना पड़ा, क्योंकि नकारने का मतलब था पार्टी को अंतर्कलह के अंधड़ में अकेला छोड़ना। भाजपा के अंदर की उठापटक के बीच हो रही चिंतन बैठक से भारतीय राजनीति में रुचि रखने वालों को इस पार्टी के भविष्य को लेकर ही चिंता हो रही होगी। दरअसल पिछले चुनाव में हारने से पहले ही पार्टी के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न् लग चुका था। जनता इस ऊहापोह को भांप चुकी थी, तभी उसने केंद्र की सत्ता में आने का मौका नहीं दिया। अब सवाल यह है कि भाजपा अगला चुनाव लड़ने के लिए बचेगी और बचेगी तो किस रूप में ?

दहेज़ के लिए तंग करने पर आठ नामजद

अदालत के आदेश पर हरियाणा के अलेवा थाना पुलिस ने एक विवाहिता को दहेज़ के लिए तंग करने पर तीन महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया हैपुलिस मामले की छानबीन कर रही हैगाँव बढ़ाना की इंदु ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उसकी शादी लगभग दो साल पहले पानीपत निवासी कुलदीप के साथ हुई थी। शादी के समय परिजनों ने यथा सम्भव दान दहेज़ भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसके ससुरालियों ने अधिक दहेज़ लेने की मांग को लेकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया। दहेज़ की मांग पूरा करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायतें भी हुई। लेकिन ससुरालिये अपनी हरकतों से बाज नही आए और मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। अदालत के आदेश पर अलेवा थाना पुलिस ने पति कुलदीप, ससुर रंधीर, जेठ शेर, जेठानी राजवंती, ननंद शीला, नंदोई विजेंदर, ननद कमला, नंदोई बलबीर के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है

19.8.09

मुझे आज मेरा वतन याद आया...



मेरे ख्वाब में आके किसने जगाया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।

जो भुले थे वो आज फिर याद आया।

मुझे आज म्रेरा वतन याद आया।


वो गांवों के खेतों के पीपल के नीचे।

वो नदिया किनारे के मंदिर के पीछे।

वो खोया हुआ अपनापन याद आया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।


वो सखियोंसहेली की बातें थीं न्यारी।

वो बहना की छोटी-सी गुडिया जो प्यारी।

वो बचपन की यादों ने फिर से सताया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।


वो भेडों की, ऊंटों की लंबी कतारें।

वो चरवाहों की पीछे आती पुकारें।

कोई बंसरी की जो धुन छेड आया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।


वो बाबुल का दहलीज पे आके रूकना।

वो खिड़की के पीछे से भैया का तकना।

जुदाई की घड़ियों ने फिर से रुलाया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।


मेरे देश से आती ठंडी हवाओ!

मुझे राग ऐसा तो कोई सुनाओ।

जो बचपन में था अपनी मां ने सुनाया।

मुझे आज मेरा वतन याद आया।

मंगलमुखियों(किन्नरों) को नही भा रही सरकारी बधाई

एक तरफ़ तो सरकार मंगलमुखियों को ध्यान मे रखते हुए उन्हें समाज से जोड़ने का प्रयास कर रही तो दूसरी तरफ़ मंगलमुखी सरकारी योजनाओं का फायदा नही उठा पा रहे हैंसरकारी अमले द्वारा प्रोत्साहित करने के बाद भी आज तक हरियाणा के जिला जीन्द मे किसी मंगलमुखी(किन्नर) ने सरकार द्वारा शुरू की गई पेंसन योजना का फायदा नही उठाया है। सरकारी प्रयास भी धरे के धरे रह गए है। ऐसा नही है कि सरकारी अमले ने इनसे संपर्क नही किया।बल्कि वें ख़ुद ही योजना का फायदा नही लेना चाहते। योजना शुरू हुए एक साल से भी अधिक समय बीत चुका हैलेकिन आज तक जीन्द जिले मे किसी मंगलमुखी ने इस योजना का फायदा नही उठाया है। इस बारे जब समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि मंगलमुखियों को पेंसन के लिए प्रोत्साहित तो किया गया, लेकिन जानबूझकर ही वें इसका लाभ प्राप्त नहीं करना चाहते

18.8.09

बच्चे पैदा होने का लालच देकर महिला से ब्लात्कार

हरियाणा के जींद जिला की नरवाना सदर पुलिस द्वारा लोगों के विरूद्व मामला दर्ज़ किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। अदालत के आदेश पर महिला को बच्चे पैदा होने का लालच देकर ब्लात्कार किए जाने का मामला दर्ज किया गया हैगाँव दोहनाखेडा की एक महिला ने इलाका मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उसको कोई बच्चा पैदा नही हो रहा था। पडोसन केला देवी ने कहा कि दिल्ली में उसका कोई जानकर है, जो बच्चा पैदा होने की दवा देता है१९ जून को केला देवी ने अपने बेटे के साथ उसे दिल्ली भेज दिया। जहाँ पर कुलदीप ने उसके साथ ब्लात्कार किया। २० जून को कुलदीप का भाई भी दिल्ली पहुँच गया और बताया कि वह दोनों को सँभालने के लिए दिल्ली आया हैदो-तीन दिन के बाद सुलतान तथा कुलदीप का पिता प्रेम भी दिल्ली गया। महिला ने आरोप लगाया कि षड़यंत्र के तहत कुलदीप अपने परिवार के साथ मिलकर उससे ब्लात्कार करता रहा। अदालत के आदेश पर पुलिस ने कुलदीप, उसके भाई सुलतान, माँ केला देवी और पिता प्रेम के खिलाफ ब्लात्कार का मामला दर्ज किया हैपुलिस मामले की छानबीन कर रही है

मुस्कुराता तूं चलाजा


आदमी है, आदमी से मिलता-मिलाता तू चलाजा।

गीत कोई प्यार के बस गुनगुनाता तू चलाजा।


गर तुझे अँधियारा राहों में मिले तो याद रख़,

हर जगह दीपक उजाले के जलाता तू चलाजा।


जो तुझे चुभ जायें काँटे, राह में हो बेखबर,

अपने हाथों से हटा कर, गुल बिछाता तू चलाजा।


सामने तेरे ख़डी है जिंदगानी देख ले,

बीती यादों को सदा दिल से मिटाता तू चलाजा।


राज़ हम आये हैं दुनिया में ज़ीने के लिये।

हँस के जी ले प्यार से और मुस्कुराता तू चलाजा।