आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

12.5.09

क्या मानवता इस तरह तार-तार होती रहेगी?

आज मानवता इस कद्र गिर चुकी है कि हरियाणा के क़स्बा सफीदों के पास से गुजरती पश्चमी यमुना नहर का पानी सूखने के बाद उसके बीच एक अज्ञात शव कई दिनों तक सरेआम लावारिश हालत में पडा रहा तथा उसे कुत्ते व परिंदे लगातार नोचते रहे. परन्तु शव को किसी ने भी दो गज ज़मीन जलाने या दफ़नाने के लिए मयस्सर नही करवाई. राहगीर उस ओर से मुंह फेरकर निकलते रहे, वहीँ पुलिस व प्रशासन भी इस घटना से अनजान बने रहे। हो सकता है की यह चित्र आपके मानव मन को विचलित कर दे, परन्तु आज के इस भौतिकवादी युग में क्या मानवता इसी तरह से तार-तार होती रहेगी?

बिना दहेज विवाह: अब आसान!

क्या आप अविवाहित हैं? क्या आप आदर्शवादी हैं तथा दहेज़ प्रथा का विरोध करते हुए बिना दहेज़ लिए या दिए विवाह करना चाहते हैं? ऐसी कन्या कहाँ से मिले? या ऐसा वर कहाँ से मिले जो दहेज़ नहीं लेना चाहता?
एक नया वेब पोर्टल ( IdontWantDowry) आपके इन सपनों को पूरा करने में आपकी मदद करेगा:
http://idontwantdowry.com/index.php

इस वेबसाइट के संचालक लिखतें हैं की उनका मुख्य उद्देश्य ही दहेज़ प्रथा का निर्मूलन करना है.
इस पर आप जैसे उच्च विचार रखने वाले युवा लोग आपको मिलेंगे.
तो देरी किस बात की! चट मंगनी तो पट बयाह!
हमें आपकी शादी में जरुर न्योता भेजियेगा.

रिहा हुईं रुक्साना साबेरी.

ईरान में अमेरिका के लिए जासूसी के आरोप में सज़ा पाने वाली अमेरिकी ईरानी पत्रकार रुक्साना साबेरी को रिहा कर दिया गया है. साबेरी को मिली आठ साल की सज़ा को निलंबित दो साल की सज़ा में तब्दील कर दिया गया है.
ईरानी न्यायपालिका ने भी रुक्साना साबेरी की रिहाई की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनको मिली सजा पांच साल के लिए निलंबित की गई है. साबेरी की रिहाई के लिए ईरान पर ख़ासा अंतरराष्ट्रीय दबाव था.
सबेरी के रिहा होने से पहले उनके पिता ने अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीएनएन को बताया, "हम अमेरिका जल्द से जल्द वापस लौटेंगे, फिलहाल हमें वापस लौटने के लिए कुछ इंतज़ाम करने पड़ेंगे. यहां जेल के बाहर करीब 200 लोग रुक्साना से मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं " साबेरी कई अमेरिकी और ब्रिटिश मीडिया संस्थानों के लिए काम करती हैं.
सबेरी को इसी साल जनवरी में सबसे पहले शराब ख़रीदने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. इसके अलावा यह भी कहा गया कि ईरान में पत्रकार के तौर पर काम करने के उनके परमिट की मियाद भी ख़त्म हो गई. गिरफ़्तारी के तुरंत बाद सबेरी पर जासूसी के आरोप भी लगाए गए। वॉशिंग्टन ने इन सभी आरोपो को ख़ारिज किया था. पिछले महीने ही एक विशेष अदालत ने सबेरी को आठ साल की कैद की सज़ा सुनाई थी।

700 उग्रवादियों को मारने का दावा.

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि देश के उत्तर पश्चिम में जारी भारी सैन्य अभियान में लगभग 700 उग्रवादी मारे गए हैं और यह अभियान उस वक़्त तक जारी रहेगा जब तक आख़िरी तालिबान लड़ाके को इलाक़े से खदेड़ नहीं दिया जाता। मलिक का बयान ऐसे समय में आया है जब चश्मदीदों के मुताबिक़ स्वात घाटी में नए हवाई हमले और गोलाबारी हुई है. इससे पहले रविवार को कर्फ़्यू में दी गई ढील के चलते और दसियों हज़ार लोग स्वात को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंच गए. संयुक्त राष्ट्र के राहत कर्मियों का कहना है कि पिछले हफ़्ते लड़ाई के चलते तीन लाख 60 हज़ार लोग बेघर हुए हैं।
DW-World

11.5.09

"दि नेटप्रेस" टूलबार अवश्य डाउनलोड कीजिये.

आपको जानकर खुशी होगी कि "दि नेटप्रेस डॉट कॉम" ने "दि नेटप्रेस" के नाम से एक टूलबार तैयार किया है। जिसमे हमने मज़ेदार और काम के टूल ही जोड़े हैं। जैसे गूगल की शक्ति वाला खोज बक्सा, जहाँ से सर्च करें और तुरंत वेब पर जाएँ। इस टूलबार में "इमेल नोटिफायर" है जो मेल आते ही आपको सूचित कर देता है। आपके शहर का तापमान दर्शाता एक टूल है। इतना ही नही सबसे मजेदार है "दि नेटप्रेस" का रेडियो, जिसमे आप थोड़ा सा पंगा लेकर अपनी पसंद के अनगिनत चैनल्स डाल सकते है। रेडियो बक्से में नीचे की और संकेत करते ऐरो के निशान पर जाते ही Add and Edit Stations खुलता है, जिस पर क्लिक करते ही आप सब समझ जायेंगे। मैंने इसमे मात्र punjabi शब्द डालकर सर्च किया तो ढेर सारे पंजाबी चैनल्स जोड़ लिए।

तो देर किस बात की आपकी दाईं ओर तो है। बस क्लिक कीजिये और डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिये। अपने मित्रों को भी अवश्य बताइयेगा। और हाँ , इस टूलबार को इंस्टाल करने के बाद आपको बार के बाईं तरफ़ लाल रंग में दि नेटप्रेस दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करते ही सीधे thenetpress.com खुल जायेगी। करके देखिये तो सही।

10.5.09

10 मई: भारत की आजादी की पहली लड़ाई की वर्षगांठ!

 
आज 10 मई को 152 वर्ष पहले - 10 मई 1857- के दिन ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के सिपाहियों ने विद्रोह का बिगुल बजाया था. इस के बाद भी हम भारतियों को 90 साल लगे आज़ादी प्राप्त करने में. दुनिया के इतिहास में आजादी की लड़ाई में यह संभवतः सबसे लम्बी लड़ाई होगी.!
1857  की लड़ाई लड़ने वाले देशप्रेमियों को शत शत प्रणाम! उन्हें याद कर शायद सबक लें की अभी भी देश निर्माण के लिए काफी समस्याओं से हमे जूझना है.

ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कोमर्स ने उठाया अच्छा क़दम.

अगर आप ओबीसी के ग्राहक है तो अब आपको बैंक में जाकर अपना बैलेंस पूछने की जरुरत नहीं है. ओबीसी आपको अब मोबाइल एसएमएस के जरिए लेनदेन की सारी जानकारी देगा. और तो और बैंक ग्राहक को उसका बैलेंस भी बताएगा. बैंक की यह योजना ग्राहकों के लिए अपने आप में अनूठी है. उल्लेखनीय है कि पहले ग्राहक को अपना बैलेंस पूछने के लिए बैंक में जाना पड़ता था. जिसमे समय की काफी बर्बादी होती थी. वही ग्राहक को मानसिक परेशानी भी होती थी. वैसे तो ओबीसी ने पहले से ग्राहक को लेनदेन व् बैलेंस जानकारी देने के लिये कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 18001801235 दे रखा था। लेकिन यह कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर ग्राहकों के लिए अधिक कारगर सिद्ध नहीं हो रही थी. ग्राहक को लेनदेन व् बैलेंस जानकारी लेने के लिये काफी समय तक फ़ोन लाईन पर रहना पड़ता था. इसके साथ साथ ग्राहक को कई तरह की पेचीदीकियो से गुजरना पड़ता था लेकिन अब मोबाइल एसएमएस की इस अनूठी सुविधा ने ग्राहक की सभी दुविधा समाप्त कर दी है. अब ग्राहक को सिर्फ इतना करना है कि बैंक में जाकर एक साधारण से फॉर्म में अपना अकाउंट नंबर व् मोबाइल नंबर भरकर देना है. कुछ ही देर में ग्राहक के मोबाइल पर मेसेज एलर्ट सेवा शुरु कर देगा. ग्राहक अपने अकाउंट में सौ रु से ऊपर जो भी लेनदेन करेगा उसी समय ग्राहक के पास एसएमएस के जरिए सूचना पहुँच जाएगी कि उसके अकाउंट में कितने रु जमा हुए है या कितने रु निकाले गए है. सबसे अहम बात यह भी है कि इस योजना को लेने के लिये ग्राहक से कोई शुल्क नहीं जाता. इस योजना के शुरु होने से बैंक व ग्राहक बेहद खुश हैं। पहले बैंक के काउंटर पर बैलेंस पूछने वाले ग्राहकों की लम्बी लाइन हुआ करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

9.5.09

बिना लाइसेंस कृषि उत्पाद बेचना अब नामुमकिन.

हरियाणा: प्रदेश में बिना किसी लाइसेंस के धड़ल्ले से घटिया व नकली कृषि उत्पाद बेचने वालों की अब खैर नहीं है। कृषि विभाग ऐसे विक्रेताओं की खोज के लिए अभियान चला रहा है। इस अभियान में जिला कृषि अधिकारियों के साथ-साथ चंडीगढ़ व जिला प्रशासन के अधिकारी भी होंगे, जो मुकम्मल कार्रवाई में कृषि अधिकारियों की सहायता करेगे।
कृषि उत्पादों जिनमें खाद, बीज व दवाओं आदि की गुणवत्ता को लेकर अक्सर प्रश्न उठते है। दुकानदारों द्वारा घटिया खाद, बीज व दवाइयां देने से अक्सर किसानों की बहुमूल्य फसल बर्बाद हो जाती है। इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग ने 'गुणवत्ता नियंत्रण' कार्यक्रम चलाया है। वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव कृषि विभाग शकुंतला जाखू के निर्देशों पर यह विशेष अभियान पूरे प्रदेश में 9 मई से 8 जून तक चलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस अभियान में प्रदेश भर में कृषि उत्पादों की सभी दुकानों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर खरीफ सीजन के दौरान यह अभियान चलाया जाएगा। कृषि विभाग की तरफ से क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर, पौध संरक्षण परियोजना अधिकारी (एपीपीओ), एसडीएओ तथा बीच-बीच में खुद डीडीए के अलावा चंडीगढ़ के अधिकारी भी इस अभियान में शामिल होंगे।
यह टीम कृषि उत्पाद विक्रेताओं के लाइसेंस जांच करेगी। इसके अलावा दुकानों से खाद, बीज, दवाओं व कृषि में प्रयोग होने वाले अन्य उत्पादों के सैंपल भी लेगी। इसी प्रकार खंड स्तर पर कृषि विभाग की टीम के साथ अधिकारी मौजूद होंगे। सैंपल फेल होने व बिना लाइसेंस वाले दुकानदारों व नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ इंसेक्टिसाइड एक्ट, सीड कंट्रोल एक्ट व फर्टीलाइजर कंट्रोल आर्डर के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लोक अदालत का आयोजन 17 को.

जींद : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों के घर द्वार के आसपास ग्रामीण लोक अदालतें लगाकर उनके विवादों का निपटारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में 17 मई को बिशनपुरा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में लोक अदालत लगाकर लेागों के विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसी प्रकार जींद कोर्ट परिसर में बैंकों से संबंधित विवादों को निपटाने के लिए 16 मई को लोक अदालत लगाकर निपटारा किया जाएगा। इन लोक अदालतों के अलावा 30 मई को ज्यूडिशियल कांप्लेक्स जींद में भी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 व 30 मई को लगाई जाने वाली ग्रामीण लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना, आपराधिक, वैवाहिक तथा अन्य प्रकार के घरेलू विवादों को दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निपटारा किया जाने का प्रयास किया जाएगा।