3:53 pm
Randhir Singh Suman
केंद्र सरकार के पूर्व रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2008 तक भारतीय रेल को हजारों करोड़ रुपये के मुनाफे में दिखाया था। तब प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने बड़े जोर-शोर से लालू प्रसाद के अर्थ शास्त्र के प्रशंसा के गीत गए थे । रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के समय प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह थे और आज भी प्रधानमंत्री वह हैं और रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने संसद में श्वेत पत्र पेश कर पूर्व कार्यकाल प्रधानमंत्री के समय के घोटाले को संसद के अन्दर बेनकाब कर रही हैं । यह भी हो सकता है कि भविष्य में आने वाला रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी की पोल खोलने के लिए श्वेत पत्र लाये । कबिनेट के फैसले सामूहिक होते हैं। यदि यह सब बाजीगरी हुई है तो प्रधानमंत्री के ऊपर कोई भी जिम्मेदारी नियत है की नहीं। कांग्रेस पार्टी कि सरकार के प्रधानमंत्री रहे पी वी नरसिम्हाराव, बाबरी मस्जिद का ध्वंस होता रहा और वह मूकदर्शक बने रहे। वही स्तिथि वर्तमान प्रधानमंत्री की है कि घोटाले दर घोटाले होते रहे उनको मौन ही रहना है । ऐसे बेबस प्रधानमंत्रियों से क्या देश प्रगति कर सकता है । इस तरह से देश के साथ विश्वासघात हो रहा है । श्री लालू प्रसाद यादव कुछ को कुछ संसद जीता लाये होते तो क्या ममता बनर्जी रेलवे का श्वेत पत्र जारी करती क्योंकि वह भी कबिनेट मंत्री होते । इन वर्तमान राज़नीतज्ञों का दोहरा चरित्र है जब तक कुर्सी नहीं मिलती है तब तक इनसे बड़ा देश प्रेमी कोई नहीं है। कुर्सी आयी की बजट तक में हेरा-फेरी करने लगते हैं।
सुमन
loksangharsha.blogspot.com
3:50 pm
Manmohit Grover
सिरसा: युवा सदस्यता अभियान का मुख्य उद्देश्य नए नेतृत्व को सामने लाना और युवाओं की संगठन में भूमिका को बढ़ावा देना है ताकि युवा सशक्त होकर देश के विकास में अ
पनी भूमिका को अदा कर सके। ये उद्गार सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज कालांवाली हलके के एक दर्जन गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। सांसद अशोक तंवर ने कहा कि ऐलनाबाद क्षेत्र विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा रहा है यहां से प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने इस क्षेत्र के बारे में कभी सोचा ही नहीं। सांसद ने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में जाएगा तो हलके का समुचित विकास होगा। सांसद अशोक तंवर ने कहा कि फतेहाबाद जिला के गांव कुम्हारिया में लगने वाले परमाणु बिजली संयंत्र से प्रदेश में बिजली की समस्या हल होगी और सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोगों को भी पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध होगी। श्री तंवर ने लोगों को आश्वस्त किया शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा में पुन:
कांग्रेस की सरकार बनी है और अधूरे विकास कार्यों को सरकार जल्द पूरा करवाएगी। उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी के मार्गदर्शन व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में और राहुल गांधी की युवाओं के प्रति आदर्श सोच के चलते देश में बड़ी परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। सांसद अशोक तंवर ने कहा कि पूरे प्रदेश में यूथ कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है और उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के साथ संवाद कायम कर अपनी पहचान बनाएं। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के बाद युवाओं को योग्यता व क्षमता के आधार पर चुनाव लड़वाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की सोच है कि इस सदस्यता अभियान से युवा नेतृत्व उभरकर आएगा जो देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री तंवर ने कहा कि हरियाणा देश का 11
वां राज्य है जहां युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले तमिलनाडू,
राजस्थान,
पंजाब आदि राज्यों में सदस्यता अभियान चलाया गया था जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। इसी अभियान के तहत युवाओं का उत्साह बढ़ाने राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर हरियाणा में आ रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक डॉ.
सुशील इंदौरा,
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा,
सिरसा शहरी ब्लॉक प्रधान भूपेश मेहता,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा,
कांग्रेस संगठन सचिव महेंद्र शर्मा,
नवीन केडिय़ा,
सूबे सिंह चाहरवाला,
सुशील झूंथरा,
लालचंद कंबोज,
जयपाल लाली,
भवानी सिंह,
हंसराज अरोड़ा,
तेजभान पनिहारी,
गोपीचंद कंबोज,
कंबोज सभा के प्रधान लाभचंद,
विजय कंडारा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
3:49 pm
Manmohit Grover
सिरसा: जिला बार एसोसिएशन सिरसा के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेश मेहता एडवोकेट द्वारा चुनाव अधिसूचना जारी कर दी गई है। ये चुनाव 16 जनवरी 2010 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 तक सम्पन्न होंगे। श्री मेहता ने जानकारी दी कि प्रधान, उप-प्रधान, सचिव, सह-सचिव के पदों के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि क्रमश: 21 एवं 22 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निश्चित की गई है जबकि 23 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक आपत्तियां, वापसी व जांच-पड़ताल की जाएगी। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 23 दिसम्बर को सायं 4.15 बजे नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी। श्री मेहता ने कहा कि जो भी नए अधिवक्ता 10 जनवरी 2010 तक बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करेंगे वे ही मतदान में भाग ले सकेंगे।
1:47 pm
Manmohit Grover
वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र मोहन ग्रोवर के अनुसार भारतवर्ष की पत्रकारिता तो राष्ट्रीय आंदोलनों के माध्यम से संघर्ष करके तपकर निखरी है। पत्रकारों पर ही भारतवासियों को गर्व है-जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अहम् योगदान दिया। पत्रकार, जहां विदेशी शक्ति से मुक्त करवाने वाली आजादी के दीवाने थे, वहीं देश के नव निर्माण, संस्कृति, आदर्श और देश के प्रति समर्पण भी थे। पत्रकारों के ही अपराध थे-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे राष्ट्र सेवक, पंडित जवाहर लाल नेहरू जैसे कर्मठ देश भक्त, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे वीर सेनानी। पत्रकारिता इन्हीं के प्रेरक विचारों को जन-जन तक पहुंचाती हुई स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दे रही थी। आजादी के बाद देश में बहुत कुछ बदलाव आया और इसी बदलाव के चलते पत्रकारिता ने भी अपना चोला बदला। उसके संजोये हुए आदर्श, मानक सिद्धांत व्यावसायिकता की झोली में समा गये। पूंजीपतियों की चंगुल में फंसकर पत्रकारिता विचार-वाहक हो गई। राष्ट्रीय चेतना का महान आलम्बन, एक सजग क्रियाशील प्रहरी अपनी अस्मिता के लिए चिंतित हो उठा। पत्रकारिता कर्तव्यों, आदर्शों और अपने जनसेवी उद्देश्यों के प्रति सच्ची निष्ठा का प्रतीक है। पत्रकारिता निस्पृह समाज सेवा है, एक तटस्थ विचारक की विचारणा और सूझबूझ का खुला गुलदस्ता है। सामाजिक चेतना की धूरी है, आस्था, तपस्या और सृजना की त्रिवेणी है, एक मिशन है, निष्काम और निस्वार्थ भाव से किये गये कार्यों का दस्तावेज है, लग्र कर्मठता तथा ईमानदारी इन तीन कर्म सूत्रों पर आधारित जीवन दर्शन है, नीर-क्षीर विवेक का प्रतिफल है, मगर वर्तमान पत्रकारिता क्षेत्र में स्वस्थ पत्रकारिता की अनदेखी हो रही है। स्वस्थ पत्रकारिता ही समाचार पत्र की लोकप्रियता और पत्रकारों की अहम् भूमिका, उसकी निस्पक्षता और पैनेपन का प्रतीक तथा जीवंतता है। कलम के सिपाही पत्रकार को बुद्धिजीवी कहा गया है। उसका अपना निर्णय दृष्टिकोण होता है और यही निर्णय, दृष्टिकोण की पत्रकारिता का अलंकार है। यदि यह निर्माणात्मक, जनहितकारी, जन जागरण और जन चेतना की मशाल साबित हुआ तो पत्रकारिता में स्वयं ही चार चांद लग जाते हैं। स्वार्थी और पीत पत्रकारिता से सफलता नहीं मिल सकती। वर्तमान में विश्व भर में विश्व कल्याण, विश्व शांति के प्रयास होने लगे हैं, ऐसी स्थिति में पत्रकारिता को अहम् भूमिका निभानी होगी, क्योंकि उसका दायरा सम्पूर्ण विश्व में सर्व सुलभ साध्य साधना समाचार पत्र है। इस वृहद दायरे का निर्वाह पत्रकार की परिधी में आ चुका है। विश्व स्तरीय पत्रकारिता किसी भी प्रकार की गहन निरीक्षण शक्ति, सूक्ष्म अवलोकन, तात्कालिक जागरूकता और राजनैतिक चेतना द्वारा ही संभव है। पत्रकारिता का ध्येय कोरी आलोचना नहीं है, वह ''ब्लैकमेल'' तो हो ही नहीं सकता, क्योंकि उसके संकीर्णता, प्रलोभन न होना, सत्य को कड़वाहट तक न ले जाने, व्यर्थ के मसाले लगाकर ''सूर्खी'' न बनाने की क्षमता हो। एक स्वच्छ मार्ग निर्मित किया जाये, स्वस्थ जनमत जागरूक करने का प्रयास ही जन प्रशंसा का पात्र बना सकती है और पत्रकारिता का उज्जवल पृष्ठ जन-मन को मोह सकेगा, इसलिए पत्रकारिता का स्वरूप सर्वजन सुखाये हो, सत्यता और वास्तिविकता के प्रतिमानो को वर्तमान के तराजू पर तोल कर प्रकाशित किया जाये, अर्नगल को अर्गल न बनाया जाये और न ही अर्गल को अतिक्रमण कर उसे रौंदा जाये। जरूरत पडऩे पर विचार-विमर्श उपरांत जनोपयोगिता के संदर्भ में निर्णय लिया जाये, अन्यथा जनमानस की मानसिकता बिगड़ते देर नहीं लगती और पत्रकारिता पर कुठाराघात भी हो सकता है।
1:44 pm
Manmohit Grover
वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र मोहन ग्रोवर के अनुसार पत्रकारिता की सबसे बड़ी शर्त है-अपने पाठकों को पहचानना। पाठक कैसी सामग्री चाहते हैं, यदि इसका ज्ञान हो जाये, तो समाचार पत्र सफल हो जाता है। प्रमाणिकता, संतुलन, स्पष्टता, मानवीय दिलचस्पी और जिम्मेवारी के साथ प्रस्तुत प्रकाशन सामग्री पाठकों के दिलों दिमाग पर एक छाप छोड़ते हैं। जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार पुलिजर ने ठीक ही कहा था, कि ऊंचे आचार सिद्धांतों के बिना अखबार और उनके पत्रकार सरकारी तंत्र की तरह न सिर्फ असफल होंगे, अपितु समाज के लिए खतरनाक भी हो जायेंगे। इस दृष्टि से पत्रकारिता की चकाचौंध से प्रकाशित होकर इस पेशे में आने वाले लोगों को अपने कर्तव्यों से बारीकी से परिचित होना जरूरी है। पत्रकार चन्द्र मोहन ग्रोवर का कहना है कि इसमें कोई संदेह की गुंजाईश नहीं, कि स्वस्थ पत्रकारिता के लिए मौके पर लिखना-पढऩा, काम के प्रति लगाव, अपने निजीपूर्वाग्रह छोड़कर सत्य की खोज, हर प्रकार के तथ्यों की पुष्टि, चौबीस घंटों की प्रतिबद्धता, पुर्न लेखन तथा निसंकोच शब्दकोष की सहायता लेने जैसे गुणों की जरूरत है। एक पत्रकार को अधिक से अधिक जानने की उत्कंठा और रचनात्मक अभिरूची होना स्वाभाविक है। वहीं छोटी सी घटना की भी गहराई से पड़ताल कर दिचस्प ढंग से पेश करने की योग्यता होनी चाहिए। पत्रकार को निस्पक्ष रहते हुए ईमानदारी से काम करना चाहिए। पत्रकार कितना ही जानकार या प्रभावशाली क्यों न हो, जब तक वह अखबार की सीमा का पालन नहीं करता, वह समाचार पत्र के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकता। समय पर समाचार देना यानि डैडलाईन को समझना पत्रकार के लिए अनिवार्य नियम है। आकस्मिक घटनाओं से अखबार घिसा पिटा लगने से ऊभ जाता है, लेकिन कई बार गर्म खबरें ही नहीं मिलती। ऐसी स्थिति में पत्रकार की रचनात्मकता और क्षमता का पता चलता है। अच्छा पत्रकार वही है, जो स्वयं निर्णय लेने में सक्षम हो। उसे इस बात की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी कि मुख्य संवाददाता, समाचार संपादपन या संपादक क्या विषय देंगे। काम पर आते समय भी उसे किसी खबर की गांध मिल गई, तो वह खबर खोजने में लग जायेगा। खबरें खोजना तो ठीक है, परन्तु खबरों के लिए शब्दों से खेलना अवश्य गलत है। लेखक तो शब्दों से खेलते हैं, मगर पत्रकारों को अंकुश रखना होता है। सनसनी पैदा करने के लिए शब्दों से खेलना या तथ्यों को तरोडऩा-मरोडऩा समाचार पत्र के लिए ही नहीं, बल्कि पत्रकार के लिए भी खतरे की घंटी के समान व भारत वर्ष में सरकारी तंत्र से ''गोपनीयÓÓ बनी किसी भी फाईल का विवरण प्राप्त करने के लिए भ्रष्टाचार का सहारा लेना पड़ता है-जबकि कभी-कभी यह सिलसिला टकराव तक भी पहुंच जाता है। यदि कोई पत्रकार किसी व्यक्ति की निजी कम्पनी या संस्थान की जानकारी लेनी चाहे, तो उसे संयम से काम लेना होग, अन्यथा परिस्थिति में बदलाव आ सकता है। सत्ता का वश चले, तो सरकारी विज्ञप्तियों और भाषाओं के अतिरिक्त सब कुछ गोपनीय रहेगा। राष्ट्र हित के गोपनीयता की सीमाएं तय होनी चाहिए, ताकि सरकार और समाज की हर बात खुली और स्पष्ट हो सके। गोपनीय कार्यवाही से गलत सूचनाएं और अफवाहों में वृद्धि होगी और सत्ता का निरंतर दवाब बढ़ेगा, लेकिन नैतिक और सामाजिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता रहने पर पत्रकार इस स्वतंत्रता का प्रयोग कर सके। मीडिया का सत्ता से प्रेम संबंध अवश्य उसकी विश्वसनीयता को घेरे में ला सकता है। राजनेताओं को समस्याओं की जानकारी देने के लिए मीडिया पर निर्भर रहना पड़ता है, विशेषकर विपक्षी दल वाले मीडिया का सहारा लेकर ही अपनी छवि बनाते हैं, मगर इसे दुर्भाग्य ही माना जायेगा कि मीडिया के माध्यम से छवि सुधारने वाले सत्ता में आते ही मीडिया आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पाते। इसी तरह भारत में पुलिसिया तंत्र आज भी विदेशी ब्रिटिश राज के पद चिन्हों पर चल रहा है। पुलिस हर क्षेत्र की अनियमितताओं और ज्यादतियों साथ जुड़ी हुई है, क्योंकि उसके पास कानून और जुल्म का डंडा-बंदूक है। जब भी मीडिया में पुलिस ज्यादतियों के समाचार आते हैं, तो बौखलाई पुलिस में हड़कम्प मच जाता है और मीडिया के साथ कटुता बढ़ जाती है। मधुरता बढ़ाने के लिए मीडिया को अपने ढंग से अपराध समाचारों की खोजकी का सूत्र मजबूत करना चाहिये। मीडिया का काम सरकार की गलतियों की ओर ध्यान का ध्यान आकर्षित करना है, लेकिन राष्ट्र की संप्रभुता उसकी सीमा होनी चाहिए। ओलोचना करते हुए भी राष्ट्रहित में संयम रखते हुए मीडिया को विदेशी ताकतों की इच्छा या जाने-अनजाने उनके हितों की पूर्ति के लिए सरकार और उनकी नीतियों की आलोचना से बचना चाहिए।
1:29 pm
Manmohit Grover
सिरसा: सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और यह सीट कांग्रेस की ही झोली में जाएगी। श्री तंवर कालांवाली हलके के एक द
र्जन गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से ऐलनाबाद क्षेत्र विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा रहा है क्योंकि यहां से प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने इस क्षेत्र के बा
रे में कभी सोचा ही नहीं। सांसद ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब कांग्रेस का प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में जाएगा और हलके का समुचित विकास कार्य होगा। सांसद अशोक तंवर ने कहा कि फतेहाबाद जिला के गांव कुम्हारिया में लगे परमाणु बिजली संयंत्र से प्रदेश में बिजली की समस्या हल होगी और सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोगों को बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी। हरियाणा में इससे पूर्व इतने बिजली संयंत्र कभी भी नहीं लगे। श्री तंवर ने लोगों को आश्वस्त किया कि गांवों और ढ़ाणियों में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी और मूलभूत सुविधाओं से कोई गांव महरूम नहीं रहेगा। शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा में पुन: कांग्रेस की सरकार बनी है और अधूरे कामों को सरकार पूरा करेगी व अधिक ऊर्जा के साथ विकास के कार्य करवाए जाएंगे। यह सब यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व राहुल गांधी के गतिशील नेतृत्व का ही प्रताप है कि देश में बड़ी परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कालांवाली हलके के लोगों का ऐलनाबाद उपचुनाव जीतने में विशेष योगदान रहेगा। यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है और इसका सीधा फायदा ऐलनाबाद के लोगों को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में यूथ कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है ताकि युवा सीधे राहुल गांधी के साथ जुड़ें। सदस्यता अभियान के बाद युवाओं को योग्यता व क्षमता के आधार पर चुनाव लड़वाए जाएंगे। युवा सदस्यता अभियान का मुख्य उद्देश्य नए नेतृत्व को सामने लाना और युवाओं की संगठन में भूमिका को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की सोच है कि इस सदस्यता अभियान से नेतृत्व उभरकर आएगा जो देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री तंवर ने कहा कि हरियाणा देश का 11वां राज्य है जहां युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले तमिलनाडू, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों में सदस्यता अभियान चलाया गया था जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। इसी अभियान के तहत युवाओं का उत्साह बढ़ाने राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर हरियाणा में आ रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक डॉ. सुशील इंदौरा, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, सिरसा शहरी ब्लॉक प्रधान भूपेश मेहता, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, सूबे सिंह चाहरवाला, सुशील झूंथरा, महेंद्र शर्मा, लालचंद कंबोज, जयपाल लाली, भवानी सिंह, हंसराज अरोड़ा, तेजभान पनिहारी, गोपीचंद कंबोज, कंबोज सभा के प्रधान लाभचंद, विजय कंडारा, हरभगवान कंबोज, डॉ. कर्मवीर, विलायत चंद, संघरसाधां के सरपंच रामकुमार, राजकुमार बंसल, चेयरमैन राजेंद्र कुमार, नरेलखेड़ा के पूर्व सरपंच अवतार सिंह, सहजराम सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
7:53 pm
Manmohit Grover
सिरसा: पूर्व विधायक व जिला परिषद अध्यक्ष अभय चौटाला ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत दूसरे दिन ऐलनाबाद हलका के गांव ठोबरियां, तलवाड़ा, मौजू की ढाणी, बेहरवाला, धौलपालिया, नीमलां, कांशी का वास, ढाणी शेरां, कर्म
.jpg)
शाना, मिठनपुरा, किशनपुरा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर जनता से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को जानकर जिला परिषद के अध्यक्ष होने के नाते मौके पर ही उनका निपटारा किया। गांवों में पहुंचने पर श्री चौटाला का ग्रामीणों ने फूल-मालाएं डालकर उनका जोरदार स्वागत किया और श्री चौटाला ने भी गांववासियों का कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर गांववासियों को संबोधित करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि वह ऐलनाबाद के लोगों की समस्याओं से भलीभांति से परिचित है और समय आने पर वह इन समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार ऐलनाबाद से विशेष रूप से लगाव रखता है और यहां के लोगों से उनका पारिवारिक रिश्ता है और जब भी यहां के लोगों को मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं हर समय उनके सुख-दुख में शामिल होता रहूंगा। मुख्यमंत्री हुड्डा पर हलका ऐलनाबाद की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के कांग्रेस के शासन में ऐलनाबाद में एक भी विकास का काम नहीं हुआ है जिससे यह हलका शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है। खेलरत्न ने कहा कि हम सत्ता के भूखे नहीं है क्योंकि हमने कई बार हरियाणा में राज किया है लेकिन आज भी हमारा परिवार किसानों, गरीबों व कमेरे वर्ग के लोगों के हकों के लिए लड़ाई लड़ रहा है जिसमें आप सबका सहयोग आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सावधान करते हुए कहा कि आपके पास चुनावों के समय कांग्रेसी लोग आपके पास वोट मांगने आएंगे तब आप उनसे पूछना है कि उन्होंने ऐलनाबाद की जनता के लिए क्या विकास के काम किए है और बिजली-पानी का कितना प्रबंध किया है। इस अवसर उनके साथ रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, पूर्व मंत्री भागी राम, अभय सिंह खोड, अशोक ब्यूटी, विनोद बैनीवाल, महावीर बागड़ी, मोहन लाल झोरड़, राज कुमार कसवां, राम कुमार रूडला, राम कुमार नैन, धर्मवीर नैन, अमरजीत कौर मान सहित अनेक इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।