आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

18.12.09

गौधन को अनेक संकटों का सामना करना पड़ रहा है

सिरसा: सिरसा में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में वाहनों की चपेट में आकर गौधन गंभीर रूप से घायल हो रहा है व कड़कड़ाती ठंड के मौसम में बूढे एवं कमजोर बैल, बेसहारा एवं खुले आसमान के नीचे रह रहा गौधन सर्दी के शिकार होकर दम तोड़ रहे है। इस स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त अथवा बीमार पशु सड़कों पर उसी अवस्था में पड़ा रहता है तथा समय पर उपचार न मिलने के कारण वह दम तोड़ जाता है। पशु को इस स्थिति में देखकर प्रत्येक गौभक्त की भावनाएं आहत होती हैं मगर वो पशु हस्पताल के फोन या सम्पर्क सूत्र की अनभिज्ञता के चलते चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता। आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जीव जन्तु कल्याण अधिकारी एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता ने बताया कि शहर में अगर कोई गौभक्त किसी बेसहारा गौधन को चोटिल या अन्य किसी बीमारी से पीडि़त देखे तो आपाताकालीन में इन नम्बरों में से किसी एक नम्बर पर तुरन्त सूचित करें : डॉ० शक्ति राज कौशल मो. 94165-96562, 94168-47107, डॉ० सुशील गोदारा मो. 94162-84864, डॉ० पी.सी. नन्दा मो. 94164-13728, डॉ० महावीर सोनी मो. 94165-30481, डॉ० राजेन्द्र शर्मा मो. 94162-70922, डॉ० मनीष मो. 94664-82450, डा० विद्याधर बांसल मो. 94164-04526, डॉ० बलवन्त मो. 94162-53378 । जीव जन्तु कल्याण अधिकारी रमेश मेहता ने कहा कि यदि उक्त नम्बरों में किसी भी नम्बर पर सूचना देने पर आपातकालीन स्थिति में घायल या बीमार पशु के ईलाज में कोताही बरती जाती है अथवा चिकित्सीय सहायता पहुंचने में अनियमितता बरती जाती है तो वे तुरन्त उनके मोबाईल नम्बर 98960-11121 पर तुरन्त सूचना देवें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पशुपालक ब्लॉक स्तर पर पशु हस्पतालों में चल रही प्रयोगशालाओं में पशुओं के खून, पेशाब व गोबर के नमूने की मुफ्त जांच एवं आपातकालीन स्थिति में पशु चिकित्सा करवा सकते है।

लो क सं घ र्ष !: हमारे देशभक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ट अधिकारी श्री मनोज अग्रवाल दिल्ली विकास प्राधिकरण में उच्च पद पर पदासीन हैं मनोज अग्रवाल के यहाँ सी.बी.आई ने छापा डाला तो 2.75 लाख रुपये उन्होंने ने अपनी छत से नीचे फेंक दिए । विभिन्न जगहों कि छापामारी के पश्चात लगभग 1 अरब रुपये से ज्यादा की परसम्पत्तियाँ प्रकाश में आई हैं और पांच बैंक लाकरों का खुलना अभी बाकी है । उत्तर प्रदेश आई.ए.एस एसोसिएसन ने अपने वहां पांच महाभ्रष्टों को चिन्हित करने का कार्य किया था तब यह मामला प्रकाश में आया की वरिष्ट नौकरशाहों को सेवा अवधि में जितना वेतन भत्ता व सुविधाएं मिलती हैं उससे हजारों गुना ज्यादा उनकी परिसंपत्तियां है और एक-आध प्रशासनिक अफसर को छोड़ कर सभी अपनी देश भक्ति में लगे हुए हैं । यह तथ्य आने के बाद आई.ए.एस एसोसिएसन ने महाभ्रष्टों के चयन का कार्य बंद कर दिया । केंद्र सरकार को चलाने के लिए विभिन्न प्रकार के नौकरशाह नियुक्त होते हैं । जिनके दिशा निर्देशों व सोच पर केंद्र सरकार संचालित होती है। वास्तविक देश की प्रगति इन्ही के हाथों तय होती है ।

हमारे ये नौकरशाह देश को राष्ट्रभक्त, देशभक्ति, नैतिकता, कानून, न्याय, लोकतंत्र का पाठ विभिन्न समारोहों में मुख्य अतिथि या अतिथि बनकर पढ़ाते रहते हैं और उनके अनुकरणीय आचरण को देख कर जनता भी इन्ही चीजों का अनुसरण करती रहती है। अब सवाल यह उठता है कि देशद्रोही, गद्दारी बेचारा क्या करे ?
ब्रिटिश साम्राज्यवाद ने दुनिया की जनता को गुलाम बनाने के लिए गुलाम देशों में प्रशासनिक सेवाओं का तंत्र निर्मित किया था और आज भी नौकरशाहों का न चरित्र ही बदला है न ही साम्राज्यवादी सोच इस कारण इन लोगों से भारतीय जन गण का भला नहीं होने वाला है ।

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

जिंक सल्फेट उपलब्ध होगी सस्ती दरों पर

सिरसा: प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सस्ती दर पर जिंक सल्फेट उपलब्ध करवाई जा रही है। अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करने के लिए सभी किसानों को जिंक सल्फेट की खरीददारी पर 500 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। इस आशय की जानकारी हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि उपजाऊ कृषि भूमि में जिंक की 21 प्रतिशत मात्रा और सल्फर की 12 प्रतिशत मात्रा होनी जरुरी है और जिंक सल्फेट कृषि उपयोगी भूमि के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करती है। उन्होंने बताया कि जिंक सल्फेट के इस्तेमाल से भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ौतरी होती है साथ ही किसानों को आर्थिक लाभ भी मिलता है। जिंक सल्फेट का इस्तेमाल करने पर किसान को 800 से 1000 रुपए तक प्रति एकड़ की बचत होती है। उन्होंने बताया कि सरकार ने जिंक सल्फेट की महत्ता को ध्यान में रखते हुए जिंक सल्फेट पर 50 प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिंक सल्फेट का 10 किलो के बैग जिसका बाजार मूल्य 223 रुपए है और वह बैग 111 रुपए 50 पैसे में किसानों को भूमि सुधार एवं विकास निगम के बिक्री केंद्रों पर मुहैया करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को 40 किलोग्राम जिंक सल्फेट पर अनुदान दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक किसान लाभ ले सके। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने बिजाई के समय जिंक सल्फेट का इस्तेमाल नहीं किया है वह किसान अब पहली सिंचाई से पहले जिंक सल्फेट का खेतों में बिखराव कर सकते है। प्रति एकड़ 10 किलो जिंक सल्फेट मिट्टी में मिलाकर खेतों में बिखराव करने से कृषि भूमि में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति होती है जिसके फलस्वरुप फसलों के उत्पादन में वृद्धि भी होती है।

अशोक तंवर करेंगे कालावाली के अनेक गांवों का दौरा

सिरसा: सिरसा के सांसद व अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर 19 दिसम्बर को सिरसा के कालांवाली के एक दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद प्रात: 8.15 मिनट पर डेरा बाबा संगरसाधा में माथा टेकेंगे और अखंड पाठ के भोग में उपस्थिति दर्जं करवाएंगे। इसके पश्चात सांसद 9 बजे थेहड़ी बाबा सावन सिंह, 9.30 बजे रिसालपुर, 10.30 बजे दड़बी, 11.15 बजे भरौखा, 12 बजे कासनखेड़ा, 12.45 पर हांडीखेड़ा और 1.30 बजे वैदवाला, 2.15 बजे सिकंदरपुर, 3 बजे मोरीवाला, 3.45 बजे कोटली, 4.30 बजे सूचान व 5 बजकर 15 मिनट पर ढाणी चंडीगढ़ सुचान में विभिन कार्यक्रमों में भाग लेंगे और आमजन की समस्याएं भी सुनेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक सुशील इंदौरा भी उनके साथ रहेंगे।

राज्यमंत्री गोपाल कांडा 20 को सिरसा में

सिरसा: प्रदेश के गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा आगामी 20 दिसंबर को सिरसा में होंगे। इस दिन वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए उनके निजी प्रेस सचिव ओम सैनी ने बताया कि श्री कांडा 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे गांव झीड़ी में 10 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 11 बजे बरनाला रोड पर श्री राम स्कूल के वार्षिक समारोह में शिरकत करेंगे। साढ़े 11 बजे सिरसा एजुकेशन सोसायटी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। सैनी ने बताया कि दोपहर 1 बजे गृह राज्यमंत्री नोहर राजस्थान में अग्रसेन चौक का उद्घाटन करेंगे और सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। दोपहर बाद तीन बजे बेगू रोड स्थित अग्रसेन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।

सेल्समैन यूनियन का होगा आयोजन

सिरसा: सिरसा में पहली बार बहुत जल्द सेल्समैन यूनियन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए फिलिप्स कंपनी के सेल्समैन मनोज अरोडा ने बताया कि वे इस यूनियन के द्वारा सेल्समैनों को पूरा सहयोग देंगे ताकि आने वाले समय में उन्हें कि सी परेशानी का सामना न करना पडा। उन्होने बताया कि इस यूनियन से जुडऩे के लिए 93155-95408 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होने बताया कि वे इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल्दी ही एक बैठक का आयोजन करने जा रहे है तथा उन्होने सभी सेल्समैनों से प्रार्थना की है कि वे आगामी बैठक में पहुंचकर उन्हे सहयोग दें। उन्होने बताया कि इस बैठक में MR तथा PESTISIDE सेल्समैन भाग नहीं ले सकते।
अधिक जानकारी के लिए मनोंज अरोड़ा,मों 93155-95408पर संपर्क किया जा सकता है।

17.12.09

संतोष कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

सिरसा: स्थानीय पंचायत भवन में आज जिला के सभी आदान व वितरण अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता खजाना एवं लेखा विभाग के कोषाधिकारी संतोष कुमार ने की। इस बैठक में श्री संतोष कुमार द्वारा नई पैंशन स्कीम के बजट नियंत्रण का पूरा वर्गीकरण व कर्मचारियों को नए ग्रेड में वेतन बारे जानकारी दी गई। इस संबंध में उपस्थितजनों द्वारा पूछे गए प्रश्रों के कोषाधिकारी संतोष द्वारा संक्षिप्त में उत्तर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि वह अपने विभाग के बजट का लेखा जोखा सही ढंग से दर्शाए ताकि खजाना अधिकारी को बजट बारे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने बजट का लेखा जोखा पूर्णतया ठीक ढंग से रखने से अधिकारियों व खजाना अधिकारी के कार्यों में पारदर्शिता के साथ आपके विभागीय कार्यों में भी त्रुटियां नहीं रहेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे नवम्बर मास का वेतन वितरण प्रोफार्मा भरकर 21 दिसम्बर तक खजाना अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए ताकि शीघ्रता से आपकी रिपोर्ट हरियाणा सरकार को भेजी जा सके जिससे आपके आने वाले बजट में किसी प्रकार की देरी होने से असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सहायक कोषाधिकारी राकेश कुमार डबवाली, कार्यवाहक कोषाधिकारी धर्मचंद कालांवाली, गोपीराम सहायक कोषाधिकारी ऐलनाबाद, भगवाना राम सहायक कोषाधिकारी रानियां सहित सिरसा के कोषाधिकारी के कर्मचारियों ने भाग लिया।