7:31 pm
Manmohit Grover
ऐलनाबाद: इनेलो ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस की किसान, मजदूर व गरीब विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना की है। इनेलो के वरिष्ठ नेता व सिरसा जिला परिषद के अध्यक्ष खेल रत्न अभ

य सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई के कारण गरीब आदमी दो वक्त परिवार सहित दाल-रोटी खाने से भी वंचित हो गया है। उन्होंने कहा कि आटा, दाल, चीनी व सब्जियों सहित सभी जरूरी चीजों के दाम कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आसमान छूने लगे हैं और गरीब लोगों को राहत देने की बजाय कांग्रेस कालाबाजारी को बढ़ावा देने में लगी हुई है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज एक तरफ जहां गरीब आदमी महंगाई की मार से जूझ रहा है वहीं हुड्डा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है और सरकारी भ्र्रष्टाचार के कारण प्रदेश दिवालियापन के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार रोजमर्रा का काम चलाने के लिए भी बाजार से कर्जा उठा रही है और प्रदेश में सभी विकास कार्य पूरी तरह से ठप होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि नौकरियों व विकास कार्यों के मामले में हुड्डा सरकार ने प्रदेश के साथ भारी भेदभाव अपनाया है और लोगों को बिजली व पानी का गम्भीर संकट झेलना पड़ रहा है। खेल रत्न एवं जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन अभय सिंह चौटाला ने आज अपने तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन ऐलनाबाद हलके के गांव कोटली, कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हुमायुखेड़ा, शेखूपुरा, कृपालपट्टी, मौजूखेड़ा, बुढ़ीमेड़ी, प्रतापनगर, अमृतसरछोटा, अमृतसरबड़ा एवं मिर्जापुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित किया और लोगों को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लम्बे समय तक कांग्रेस ने देश व प्रदेश पर शासन किया है लेकिन गांवों में वह अभी तक आधारभूत सुविधाएं देने में असफल रही है। इस अवसर पर रानिया के विधायक कृष्ण कम्बोज, पूर्व मन्त्री भागी राम, मोहन लाल झोरड़, अभय सिंह खोड़, जसबीर जस्सा व महावीर बागड़ी सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता उनके साथ थे। उन्होंने कहा कि आज खेतों में सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं है और गेहूं की बिजाई के लिए किसानों को बीज नहीं मिल रहा है जिससे किसानों के अंदर सरकार के खिलाफ स्पष्ट रूप से गुस्सा देखा जा रहा है। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर शहरों की तर्ज पर गांवों में भी सेक्टर विकसित जाएंगे और उन्हें शहरों जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अभी तक महंगाई पर काबू न पाने के लिए कांगे्रस सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेसी नेताओं के बयानों से महंगाई तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में गेहूं का व्यापक भंडार होते हुए भी विदेशों से गेहूं आयात करने की तैयारी की जा रही है और पिछले दरवाजे से खेतों में काम आने वाली खाद, बीज व कृषि यंत्र के दाम बढ़ाए जाने की योजना बनाई जा रही है लेकिन इनेलो इस प्रकार की जनविरोधी व किसान विरोधी योजनाओं को लागू नहीं होने देगी। अभय सिंह चौटाला अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार 18 दिसम्बर को गांव ठोबरिया, तलवाड़ा, मौजू की ढाणी, बेहरवाला, धोलपालिया, नीमलां, काशी का वास, ढाणी शेरां, कर्मशाना, मिठनपुरा व किशनपुरा व 19 दिसम्बर को गांव उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी ढाब, भुर्टवाला, पोहड़का, कुमथला, मुसली, छोटी ममेरां, बड़ी ममेरां, मिठ्ठी सुरेरां, खारी सुरेरां व ढाणी लखजी में ग्रामीण जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और लोगों को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराएंगे।
7:25 pm
Manmohit Grover
ऐलनाबाद: ऐलनाबाद का उपचुनाव किसी भी समय घोषित हो सकता है, कार्यकर्ता व हलके की जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार रहें। कांग्रेस ने झूठ बोलकर व विधायकों की

रखीद फरोख्त कर जो दलबदलू सरकार बनाई है वह ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खरीदोफरोख्त से बनाई गई जुगाड़ सरकार का मुंहतोड़ जवाब देने का एक सुनहरी मौका फिर से आपके हाथ आया है, इसे हाथ से न जाने दें। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को ऐलनाबाद हलके के दौरे के दौरान गांव नाथुसरी चोपटा सहित करीब एक दर्जन गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि यह उपचुनाव सिरसा के लोगों की प्रतिष्ठा व इज्जत का चुनाव है। इस चुनाव में इनेलो प्रत्याशी को रिकार्डतोड़ मतों से विजयी बना कर कांग्रेस को बताएं कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को दलबदल के जरिए सरकार बनाने और सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि 50 सीटों पर पराजित कर विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायकों को लोभ-लालच देकर जुगाड़ की सरकार बना ली है। उन्होंने कहा कि यह बात मैं ही नहीं, पूरे प्रदेश की जनता कह रही है कि हुड्डा ने बेशक सरकार बना ली हो परन्तु यह ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रख कर हजकां के पांच विधायकों को कांग्रेस में शामिल होने का ढिढोंरा पीटा जा रहा है, दरअसल यह कांग्रेस के गले की फांस बनने जा रही है और दलबदल कानून के तहत इन पांचों विधायकों का सदस्यता समाप्त होनी तय है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने निर्दलीय विधायकों को जो सुनहरी सपने दिखाकर समर्थन हासिल किया है और नियमों के विपरीत जो मुख्य संसदीय सचिव बनाए गए हैं, वह भी पूरी तरह से असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि इन मुख्य संसदीय सचिवों के खिलाफ भी इनेलो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जो कि अदालत द्वारा विचारार्थ स्वीकार की जा चुकी है और अदालती फैसला आते ही असंवैधानिक तरीके से नियुक्त किए गए मुख्य संसदीय सचिवों की छुट्टी होना तय माना जा रहा है। विधायक अजय सिंह ने कहा कि सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनाप-शनाप खर्चा कर खुशहाल प्रदेश को हजारों रूपये के कर्ज में डूबो दिया है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की नीति व नीयत सही होती तो आज प्रदेश की आर्थिक स्थिति खस्ता नहीं होती। आज अजय चौटाला नेे गांव नाथूसरी चौपटा, तरकांवाली, शाहपुरिया, शकर मंदौरी, रूपाणा बिश्रोईयान, रूपाणा जाटान, जोगीवाला, चाहरवाला, रामपुरा, कागदाना, जसानियां व गिगोरानी आदि गांवों का दौरा किया। दौरे में उनके साथ विनोद बैनिवाल, विजय कागदाना, धर्मवीर नैन, डा. राधेश्याम शर्मा, सुभाष, महेंद्र बाना, सुरेंद्र बैनिवाल, रणधीर जोधकां, नंदलाल जमाल, सुभाष जोगीवाला सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
4:58 pm
मेरी आवाज सुनो
तस्वीरें कुछ कहना चाहती हैं......!!
कश्मीर का कहवा कानपुर में
लज्जत कश्मीरी वाज़वान की लज्जतभरी दुकान
ये है जनाब मोहम्मद साहबान साहब जो हमें कहवा का रसपान करने वाले है
ब्रजेन्द्र स्वरुप पार्क में चल रहा है हस्तशिल्प मेला, वहीँ पे मिलेगा आपको कश्मीरी कहवा.
कहवा को गौर से देखिए इसमें कश्मीर का केसर तैर रहा है.........
प्रबल प्रताप सिंह
3:40 pm
Randhir Singh Suman
महंगाई जिससे 90 करोड़ से अधिक लोगो का जीवन त्रस्त हो गया है लोग भूखो मर रहे हैं।
उसकी चर्चा हमारे देश की संसद में हुई तब जब जमाखोरों,
मिलावटखोरों ने अथाह मुनाफा कम लिया ।
संसद नहीं बोली क्योंकि वह चाहती थी कि जिनके चंदे से उनकी पार्टियां चल राही हैं वह मुनाफा कम लें और जनता में भी उनकी छवि थोड़ी-
बहुत ठीक रहे तो महंगाई पर चर्चा कर ली ।
दोनों हाथों में लड्डू होने चाहिए ।
माननीय सांसदों ने यही किया।
संसद में लगभग 300 सदस्य उद्योगपति हैं या आर्थिक आधार पर अरबपति से ज्यादा मजबूत स्तिथि वाले लोग हैं।
उनको महंगाई की पीड़ा से कोई लेना देना नहीं है।
संसद में मेहनतकश तबको का प्रतिनिधित्व कम है।
उनकी आवाज का कोई भी अर्थ वहां नहीं रह जाता है।
शशि थरूर से लेकर तृणमूल कांग्रेस के संसद को 5 स्टार बिलों को देखकर यह लगता है कि ब्रिटिश साम्राज्यवाद के ज़माने से राजा महाराजाओं कि शानो शौकत इनके आगे फीकी है।
जनता को अपना प्रतिनिधि चुनते समाये विभिन्न तरीके से बरगलाने में यही लोग सक्षम होते हैं ।
सुमनloksangharsha.blogspot.com
2:52 pm
Manmohit Grover
सिरसा: खेल रत्न एवं जिला परिषद के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज अपने तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन के दौरान ऐलनाबाद हलके के गांव कोटली, कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हुमायुखेड़ा, शेखूपुरा, कृपालपट्टी, मौजूखेड़ा, बुढ़ीमेड़ी, प्रतापनगर, अमृतसरछोटा, अमृतसरबड़ा एवं मिर्जापुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क साधा और उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री चौटाला ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लम्बे समय तक कांग्रेस ने देश व प्रदेश पर शासन किया है लेकिन गांवों में वह अभी तक आधारभूत सुविधाएं देने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि खेतों में सिंचाई करने के लिए नहरों में पानी नहीं है, कनक की बिजाई के लिए किसानों को बीज नहीं मिल रहा है जिससे किसानों के अंदर स्पष्ट रूप से चिंता देखी जा रही है। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर शहरों की तर्ज पर गांवों में सैक्टर बनाए जाएंगे और उन्हें शहरों जैसी आधारभूत सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। अभी तक महंगाई पर काबू न पाने के लिए कांगे्रस सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेसी नेताओं के बयानों से महंगाई तेजी से बढ़ रही है, कनक का व्यापक भंडार होते हुए भी विदेशों से गेहूं आयात करने की तैयारी की जा रही है और पिछले दरवाजे से खेतों में काम आने वाली खाद, बीज व कृषि यंत्र के दाम बढ़ाए जाने की योजना बनाइ जा रही है लेकिन इनेलो इस प्रकार की जनविरोधी व किसान विरोधी योजनाओं को लागू नहीं होने देगी। श्री अभय सिंह चौटाला अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन 18 दिसम्बर को गांव ठोबरिया, तलवाड़ा, मौजू की ढाणी, बेहरवाला, धोलपालिया, नीमलां, काशी का वास, ढाणी शेरां, कर्मशाना, मिठनपुरा व किशनपुरा व 19 दिसम्बर को गांव उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनी ढाब, भुर्टवाला, पोहड़का, कुमथला, मुसली, छोटी ममेरां, बड़ी ममेरां, मिठ्ठी सुरेरां, खारी सुरेरां व ढाणी लखजी में जाकर मतदाताओं से सम्पर्क साधेगें और उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निपटारा करेंगे।
2:41 pm
Manmohit Grover
सिरसा: हरियाणा के गृह, उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा के सक्रिय कार्यकत्र्ता अपने-अपने वार्डों में जनसमस्याओं का समाधान करने में लोगों की मदद करें। यह बात मंत्री के भाई व श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने आज अपने कार्यालय में कार्यकत्र्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। कांडा ने कहा कि सभी सक्रिय कार्यकत्र्ता अपने-अपने वार्डों और क्षेत्रों में काम को संभाले तथा लोगों को आ रही बीपीएल, बुढ़ापा पैंशन, गलियों के निर्माण जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलवाने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि वार्डों में सक्रिय होकर काम करने वाले लोगों में से ही आगामी नगर परिषद् के चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। श्री कांडा ने कहा कि वे एक ऐसी नगर परिषद का सपना देख रहे हैं जिसके सभी सदस्य समाजसेवा को समर्पित हों और अपने वार्ड में प्रत्येक घर व गली से व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ हो। ऐसे व्यक्तित्व ही नगर पार्षद बनने के हकदार होते हैं और उन्हें ही यह अवसर प्रदान किया जाएगा। श्री कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भाई गोपाल कांडा को जो ताकत और स्नेह प्रदान किया है उसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है और इसी उद्देश्य को लेकर वे स्वयं भी दिन-रात जनसमस्याओं का समाधान करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा के सक्रिय कार्यकत्र्ता की लग्र और मेहनत अवश्य रंग लाएगी तथा शहर साफ-सुथरा व स्वच्छ होने के साथ-साथ प्रदेश का नम्बर वन शहर बन सकेगा। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से फिर अपील की कि वे लोगों से जुड़े रहें और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करने दें तथा जो समस्या उनके स्तर पर हल नहीं होती वे उसे कार्यालय तक लाकर हल करवा सकते हैं। श्री कांडा ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों से भी जनता के कार्य करने के लिए सक्रिय कार्यकत्र्ताओं का सहयोग करने की अपील की है।
2:39 pm
Manmohit Grover
सिरसा: हरियाणा के गृह उद्योग वाणिज्य युवा कल्याण एवं खेल राज्य मंत्री गोपाल कांडा के जन्मदिवस 29 दिसबर को जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा ने बताया कि श्री बाबा तारा की कृपा से जनकल्याण के अपने सपने को धीरे धीरे साकार रूप देने वाले भाई गोपाल कांडा का जन्मदिन भी जनता की सेवा को समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिन श्री तारकेश्वर धाम में विभिन्न रोगों से संबंधित करीब दस विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमें आमंत्रित करके विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। श्री कांडा ने बताया कि इस महाचिकित्सा शिविर में दिल्ली व अन्य स्थानों से हृदयरोग, अस्थिरोग, पेट, रक्तचाप व अन्य रोगों के सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीमों और उनके साथ सुप्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ आमंत्रित किया गया है जो तारकेश्वर धाम में बनाए जाने वाले अलग अलग दस केंद्रों पर बैठकर लोगों की जांच परामर्श व दवाइयां देने का कार्य करेंगे। चिक्तिसा शिविर में मिलने वाली प्रत्येक सुविधा नि:शुल्क होगी और तारा बाबा कुटिया से जुड़े सेवक व गोपाल कांडा के निजी सक्रिय कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सुचारू व सफल बनाने में चिक्तिसा टीमों के साथ साथ रोगियों का सहयोग करेंगे। श्री कांडा ने बताया कि कार्यक्रम को निर्बाध व सुचारू बनाने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और उन्हें अलग से प्रशिक्षण दिया गया है ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का असुविधा का सामना न करना पड़े। उधर, निजी प्रेस सचिव ओपी सैनी ने बताया कि इसी दिन को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाने के लिए गोपाल कांडा के परिवार के सदस्य, मित्रजन व सहयोगी भी अनेक जनकल्याणीकारी कार्यक्रम चलाएंगे। उन्होंने बताया कि गरीब व जरूरतमंद लोगों को वस्त्र, कंबल इत्यादि के साथ साथ लंगर भंडारे आयोजित किए जाएंगे। श्री सैनी ने बताया कि गोपाल कांडा ने अपना जीवन जनता की सेवा को समर्पित किया है और वे अपना पल पल जनता की सेवा में ही लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिवस पर हर वर्ष धार्मिक कार्यक्रम तथा गरीबों के सहायतार्थ अनेक कार्यक्रम होते हैं उसी कडी में इस बार भी श्री कांडा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।