आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

16.12.09

हुड्डा सरकार बेरोजगारों का शोषण कर रहीं है:अजय चौटाला

डबवाली: हुड्डा सरकार रोजगार देने के नाम पर पिछले पांच वर्षों से बेरोजगारों का राजनैतिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से शोषण कर रही है। लाखों युवक पिछले पांच वर्षों से विभिन्न नौकरियों के लिए साक्षात्कार देने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और सरकार लगातार टरकाऊ रवैया अख्तियार कर बेरोजगारों का मजाक उड़ा रही है। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने कही। वे आज डबवाली हलका में धन्यवादी दौरे के दौरान गांव मसीतां में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अजय सिंह चौटाला का गांवों में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। गांव मसीतां में जैलासिंह व दर्शन सिंह ने अपने सैकड़ों साथियों सहित कांगे्रेस छोड़ इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। जनसभा को संबोधित करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि हुड्डा सरकार ने वर्ष 2005 में सत्ता संभालते ही शिक्षकों के हजारों पदों के लिए पंजाब विश्वविद्यालय के माध्यम से आवेदन मांगे थे । यह प्रक्रिया पूरी किए बिना ही ठीक एक वर्ष बाद हरियाणा स्टाफ स्लेक्शन कमीशन के माध्यम से दोबारा आवेदन मांगे गए। इसके अलावा पिछले कार्यकाल में कमीशन ने रोडवेज में चालकों, परिचालकों, एएलएम, ग्राम सचिवों के लिए भी आवेदन मांगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार भी लिए गए। विधायक अजय सिंह ने कहा कि हुड्डा सरकार ने पिछले कार्यकाल में उपचुनावों, लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनावों में आदर्श चुनाव संहिता के नाम पर इनके परिणामों को लटकाए रखा। इतना ही नहीं सरकार ने बेरोजगारों के वोट बटोरने के लिए विधानसभा चुनावों से पूर्व दस हजार के करीब शिक्षकों व चालक-परिचालकों के लिए आवेदन पत्र मांगे। अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त करके दूसरा कार्यकाल भी संभाल लिया परन्तु पीटीआई,डीपीई, एसएस मास्टर सहित अन्य शिक्षकों के व एलएलएम, ग्राम सचिवों, चालकों-परिचालकों के पदों पर भर्ती के लिए परिणामों को लटकाए हुए है वहीं अन्य आवेदनों पर कोई कारवाई शुरू नहीं की है। उन्होंने कहा कि सीएम हुड्डा द्वारा रोजगार देने के दावों की भी मीडिया ने पोल खोल दी है और अब भी सरकार आनाकानी करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार एक बार फिर सरकार प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवकों को ऐलनाबाद उपचुनाव का बहाना बना कर उनका राजनैतिक व आर्थिक शोषण करना चाहती है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि शिक्षकों की कमी के चलते जहां स्कूलों में शिक्षा का बंटाधार हो गया है वहीं कोचों व गलत खेल नीति व शारीरिक शिक्षकों की कमी के चलते खिलाडिय़ों का भविष्य अन्धकारमय हो गया है। बसों के चालकों परिचालकों के अभाव में परिवहन सुविधाएं बुरी तरह से चरमरा गई है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक करना बंद करे और जनता को शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाएं दे। आज अजय सिंह चौटाला ने गांव अलीकां, मसीतां, मौजगढ़, लखुआना, ढाणी गोविंदगढ़, राजपुरा, सक्ताखेड़ा, लोहगढ़, जोतांवाली, सुखेराखेड़ा, गीदडख़ेड़ा व लंबी आदि गांवों का धन्यवादी दौरा किया। दौरे में उनके साथ पूर्व विधायक डा. सीताराम, राधेराज गोदारा, सरदार जगरूप सिंह, महेंद्र डूडी, सर्वजीत सिंह, टेकचंद छाबड़ा संदीप गंगा, प्रहलाद सिंह सहित अन्य इनेलो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अशोक कंबोज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

सिरसा: लायन्ज क्लब सिरसा प्राईड के पूर्व प्रधान अशोक कम्बोज की अध्यक्षता में आज क्लब की एक बैठक स्थानीय लाल बत्ती चौक स्थित होटल सिटी व्यू में आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा नगरवासियों को क्लब द्वारा संचालित मोबाईल वस्त्र बैंक के बारे में जानकारी देने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। श्री कम्बोज ने कहा कि अभी तक इन रिक्शा ट्रालियों से काफी अच्छा परिणाम मिल रहा है जिसके तहत रोजाना 400 से 500 की संख्या में छोटे बड़े गर्म वस्त्र, खिलौने, जूते, टोपियां, कम्बल, शॉल, जुराबें व अन्य अनुपयोगी वस्तुएं प्राप्त हो रही हैं। क्लब द्वारा अनुभवी टेलरों से उक्त कपड़ों की मरम्मत करवाकर तथा एक-एक दर्जन वस्त्रों के पैकेट बनाकर तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें क्लब द्वारा नववर्ष की पूर्ण संध्या पर प्रवासी मजदूरों एवं झुग्गी-झोंपड़ी में रह रहे रिक्शा चालकों के परिवारों को वितरित किया जाएगा ताकि उन्हें ठंड से बचाया गया। उन्होंने सभी शहरवासियों विशेषकर महिलाओं से इस अभियान को सफल बनाने के लिए इन मोबाईल ट्रालियों को अधिक से अधिक वस्त्र एवं अन्य अनुउपयोगी वस्तुएं व खिलौने प्रदान करने का आह्वान किया है। क्लब द्वारा संचालित रिक्शा ट्राली प्रत्येक मोहल्ले में घर-घर आएगी। इस अवसर पर लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड के प्रधान लॉयन रमेश मेहता, सचिव लॉयन विजय कम्बोज, कोषाध्यक्ष लॉयन राजीव बांसल, सहकोषाध्यक्ष लॉयन पृथ्वी सिंह जे।ई., सहसचिव लॉयन संदीप गोदारा, लॉयन नवल मुंदड़ा, लॉयन मुकुल तनेजा, आदि भी उपस्थित थे।

सर्दी से राहत दिलाने हेतु अभियान

सिरसा: नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति गौधन सेवा समिति ने बेसहारा गौधन को सर्दी से बचाने के लिए एक अनोखा अभियान चलाया है। यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष एवं जीव जन्तु कल्याण अधिकारी रमेश मेहता ने बताया कि गत दिवस श्री मारूति पार्क में समिति के सभी सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में शहर में प्रतिदिन सर्दी के कारण बेसहारा गौधन की हो रही मृत्यु चिन्ता जताई गई। श्री मेहता ने कहा कि हर वर्ष सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रह रहे कमजोर बूढ़े बैल, गाय और छोटे बछड़े-बछडिय़ां सर्दी बर्दाश्त नहीं कर पाते और ठण्ड के कारण दम तोड़ देते हैं। समिति के सदस्यों ने बेसहारा गौधन को सर्दी से बचाने के लिए टैरामाइसीन, एविल व प्रति पशु को नियमित रूप से गुड़ देने का प्रस्ताव पारित किया जिसके तहत उक्त सामग्री समिति द्वारा चलाए जा रहे रिक्शाओं के माध्यम से तथा समिति के सदस्यों के सहयोग से रोजाना रात्रि बेसहारा गऊओं को वितरित की जाएगी ताकि बेसहारा गौधन की ठंड से रक्षा की जा सके। श्री मेहता ने नगर के सभी गौभक्तों से आह्वान किया है कि वे सदर बाजार स्थित, सपरा गली में लक्की कम्प्यूटर, सिटी थाना रोड स्थित सिडाना फलैक्स, परशुराम चौक स्थित जोशी भोजनालय, बरनाला रोड स्थित कमल प्रोपर्टीज तथा शिव चौक स्थित दिनेश वैष्णो भोजनालय पर गुड़ व उक्त दवाईयां देकर इस महायज्ञ में आहुति डाल सकते हैं। इस अवसर पर समिति के संरक्षक वेद प्रकाश मेहता, पृथ्वी सिंह जे.ई., संदीप गोदारा, नवल मुंदड़ा, रमन मेहता, मुकुल तनेजा, प्रवीन हिसारिया, रूपेश सिडाना, नवीन सेठी, सुरेश मेहता (एस.एम.), संजय मेहता, दर्शन लाल सिंगला, कृष्ण कुमार कालू, दिनेश मेहता, विनोद जोशी, राजकुमार, त्रिलोक पोपली, देवराज, मनीष मेहता, युधिष्ठर मेहता, मोहन लाल अरोड़ा, मदन लाल, लाजपत मेहता, सुभाष सिंगला, बलवान, साहब राम जांगड़ा, राजकुमार ढुढाणा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

लो क सं घ र्ष !: मुंबई आतंकी घटना का सच

मुंबई आतंकी घटना को अमेरिकन साम्राज्यवाद उसकी पिट्ठू देश इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने कराई थीअब यह बात पूरी तरह से सच साबित हो राही हैसी.आई. एफ.बी.आई एजेंट डेविड कोलमैन हेडली की गिरफ्तारी के बाद यह बात स्पष्ट रूप से साबित हो गयी हैअमेरिका दुनिया में किसी का मित्र नहीं हैसन् 1947 के बाद पकिस्तान उसकी दोस्ती के पाले में रहासी.आई. मोसाद ने उसके देश में आम नागरिकों को प्रशिक्षण देकर तालिबान बना दिया और आज अमेरिकन राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा पकिस्तान के अन्दर अपनी सेना भेज कर तालिबान को नष्ट करने की बात कर रहे हैंपकिस्तान की संप्रभुता को अमेरिकन साम्राज्यवाद ने जब-जब चाहा है खंडित किया हैभारत अमेरिकन साम्राज्यवाद का नया दोस्त बना हैदोस्ती का ईनाम मुंबई आतंकी घटना भेंट स्वरूप मिल चुकी हैउसके मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली अमेरिकन सरकार की गिरफ्त में हैभारत की जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करने गयी , दोस्ती का दम भरा गयाकिन्तु हेडली के दर्शन जांच एजेंसियों को करने नहीं दिया गया और आज यह बात खुल कर गयी है कि हेडली उन्ही की खुफिया एजेंसी का ही एजेंट है

अमेरिकन साम्राज्यवाद की पुरानी इच्छा है कि भारत की संप्रभुता नष्ट करके इसकी हालत आज के पकिस्तान से बदतर बना दी जाए और अप्रत्यक्ष रूप से ब्रिटिश साम्राज्यवाद के तरीके से इस पर राज्य किया जाए
हमारे देश में ब्रिटिश साम्राज्यवादियों की चापलूसी करने वाले लोगों की एक बड़ी परंपरा आज भी मौजूद हैवह परम्परावादी लोग आज अमेरिकन साम्राज्यवाद की गुलामी करने के लिए प्रयासरत है

जे.गणेशन ने किया विद्यालयों का ओचक निरीक्षण

सिरसा: अतिरिक्त उपायुक्त श्री जे.गणेशन ने गत दिवस रानियां खंड के नानूआना एवं खारियांं विद्यालयों का ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालयों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। कई कक्षाएं बिना अध्यापक के पाई गई तथा हाजिरी रजिस्टरों में पीरियट समायोजन को लेकर अनियमितता पाई गई। शौचालयों व पीने के पानी का प्रबंध ठीक नहीं है। विद्यार्थियों के लिए भेजी गई खेल सामग्री, पुस्तकों व अन्य सामान की व्यवस्था ठीक नहीं है तथा सामान दीमक द्वारा खराब हो रहा है और उसका उचित रुप से सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार वितरण भी नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला खारियां को उपलब्ध करवाया गया एजुसेट सिस्टम उचित रखरखाव न होने के कारण चूहों द्वारा खराब कर दिया गया है और विद्यार्थियों के लिए दिया गया खेलों का सामान प्रयोग में न लाकर अलमारी में बंद है तथा उसकी सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है।
श्री जे. गणेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि विद्यालय के मुखियाओं को उचित दिशा-निर्देश जारी करे कि विद्यालयो में कोई भी कक्षा बिना अध्यापक के न रहे व पीरियड समायोजन रजिस्ट्रर नियमित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों की साफ-सफाई, शौचालयों की साफ-सफाई व पानी का प्रबंध तथा पीने के पानी की टंकी की नियमित सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए भेजी गई खेल सामग्री, पुस्तकों व अन्य सामग्री विद्यार्थियों को समय पर एवं सरकार द्वारा जारी हिदायतानुसार तुरंत जारी की जाए।
उन्होंने विद्यालयों के मुखियों को सचेत करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की त्रुटियां पाई जाती है तो प्रशासन द्वारा उनके प्रति विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

सिरसा: सन् 1971 में भारत और बंगलादेश के बीच हुए युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नम्न करते हुए आज स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में स्थापित शहीद स्मारक पर विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए तथा पुलिस टुकड़ी द्वारा बिगुल पर शोक धुन बजाई और शस्त्र झुकाकर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री ख्यालिया ने कहा कि इस दिन देश भर में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करके उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें नम्न किया जाता है। आज सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का इतिहास शौर्य गाथाओं से भरा रहा है और हरियाणा की भूमि जांबाज शूरवीरों, योद्धाओं और रणबांकूरों की भूमि रही है। प्रदेश की माटी का कण-कण वीरत्व से जगमगाता है यहां प्राचीन काल से ही राष्ट्र प्रेम,बलिदान और वीरता की परम्पराएं चिरस्थायी है। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के सपनों व उनके परिवारों के सम्मान को सर्वाेपरि रखना चाहिए। शहीदों की शहादत की वजह से ही आज भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक खुली हवा में सांस ले रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम व स्वाधीनता संग्राम के वीर शहीदों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपनी प्राणों की आहुति देते हुए अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवाया। ऐसे सभी देशभक्त शहीदों की गौरवगाथा का व्याख्यान जितना भी किया जाए उतना ही कम होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जे.गणेशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह, कर्नल सुदर्शन मारवा, कर्नल चौधरी, विंग कमांडर संधू, जिला सैनिक बोर्ड के सैके्रटरी गु्रप कैप्टन ओमप्रकाश, सदस्य राज्य सैनिक बोर्ड के नायब सुबेदार रघुवीर सिंह, लीग सैके्रटरी हरचंद सैनी, नोडल अधिकारी कैप्टन अनूप सिंह सहित जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित करके शहीदों को नमन किया।

कुलदीप बिश्रोई करेंगे बैठक को संबोधित

सिरसा: हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल) के सुप्रीमों चौ. कुलदीप बिश्नोई आगामी 19 दिसम्बर शनिवार को प्रात: दस बजे स्थानीय कुम्हार धर्मशाला में कार्यकताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए हजकां के जिलाध्यक्ष वीरभान मेहता ने बताया कि चौ. कुलदीप बिश्रोई के यहां पहुंचाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया हजकां सुप्रीमों पार्टी को संगठानात्मक रूप से मजबूत करने के लिए विशेष दिशा निर्देश देंगे। श्री मेहता ने सभी हजकां कार्यकर्ताओं को इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।