आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

11.12.09

टाऊन पार्क में नशेड़ी भिखारियों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है: रमेश मेहता

सिरसा: लायन्ज क्लब सिरसा प्राईड के प्रधान रमेश मेहता ने जिला प्रशासन से भिखारियों और साधुओं के वेश में नगर में रह रहे असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की मांग की है। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री मेहता ने कहा कि स्थानीय टाऊन पार्क में इस प्रकार के भिखारियों और कथित साधुओं का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग रात के समय यहीं पार्क में रहते हैं और मांस, शराब, सुल्फा, स्मैक, गांजा व अन्य नशों का सरेआम सेवन करते हैं। सुबह-शाम पार्क में सैर के लिए जाने वाले पुरूष व महिलाओं को यहां शराब की खाली बोतलें, तम्बाकू के खाली पैकेट, मांस व हड्डियां बिखरे हुए मिलते हैं। श्री मेहता ने जानकारी दी कि ये लोग दिन में इसी क्षेत्र में दुकानदारों से भीख मांगते हैं तथा उसी भीख से जुटाए पैसे से ये शराब और मांस का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टाऊन पार्क के सामने हुड्डा काम्पलैक्स में एक भिखारी की हुई निर्मम हत्या की कड़ी भी इन्हीं असामाजिक तत्वों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि यहां डेरा जमाए इन भिखारियों की कोई पहचान नहीं है और इनमें से कौन-सा व्यक्ति कहां से और कैसी असामाजिक गतिविधियां करके यहां आया हुआ है, इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। ये लोग पार्क में आने-जाने वाले लोगों, पार्क में ही पीर बाबा की समाधि एवं निकटवर्ती सालाधर धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं से नशे की हालत में भीख मांगते हैं तथा न देने की सूरत में उनसे बदतमीजी करते हैं। श्री मेहता ने चेताया कि ऐसी आशंका है कि ये लोग इन सर्दियों में किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन पर नगर से रात-दिन आने-जाने वाले लोगों के लिए यह एक आम रास्ता है जिसके चलते रात्रि के समय दिल्ली जाने वाले व्यापारियों से उक्त लोग कभी भी लूट-खसूट कर सकते हैं। खासकर हुड्डा काम्पलैक्स और निकटवर्ती अन्य दर्जनों शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी इन लोगों की वजह से दहशत में रहते हैं। रमेश मेहता ने कहा कि प्रशासन नगरवासियों के हितार्थ तथा अमन शांति के लिए इन असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए कठोर कार्यवाही करे।

जांच शिविर का आयोजन

सिरसा: मुल्तानी कालोनी स्थित भगवान शिव मन्दिर ट्रस्ट द्वारा रविवार 13 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मात्र 10 रूपये में जरूरतमंद मरीजों की मधुमेह जांच की जाएगी व मधुमेह से पीडि़त मरीजों की जांच डबवाली रोड स्थित लाईफकेयर हस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक डा० दिनेश गिजवानी द्वारा की जाएगी। यह जानकरी देते हुए डा० गिजवानी ने कहा कि यद्यपि मधुमेह का कोई ईलाज नहीं है परन्तु मधुमेह को अनुशासित जीवन, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम तथा दवाईयों से नियन्त्रण में रखा जा सकता है। मधुमेह रोगियों को अपने ब्लड शूगर को नियंत्रण में रखना अति आवश्यक है। अनियन्त्रित मधुमेह के कारण थकावट, अस्वस्थ्ता, बेचैनी, अधिक पेशाब आना, अधिक प्यास लगना, अधिक भूख लगना जैसे प्राथमिक लक्षण हो सकते हैं। उपचार के प्रति असावधानी से अनेकों जटिल समस्याएं जैसे हृदय रोग, नेत्र दोष, गुर्दे में दोष एवं स्नायु तंत्र की कमजोरी या गैंगरीन आदि भयंकर रोग उत्पन्न हो सकते हैं। मधुमेह रोगी को नियमित रूप से ब्लड प्रैशर तथा वर्ष में कम-से-कम दो बार खून में वसा की जांच अवश्य करवानी चाहिए। जबकि पूरे वर्ष में आँखों की जांच एक बार, गुर्दे की क्षति का पता लगाने हेतु वर्ष में दो बार खून व पेशाब की जांच करवानी चाहिए। मधुमेह रोगी को किसी भी प्रकार की चोट व खाज-खुजली का तुरन्त ईलाज करवाना चाहिए। इसके अतिरिक्त उसके लिए बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू तथा शराब का सेवन अत्यन्त खतरनाक है तथा उसे इसका तुरन्त त्याग कर देना चाहिए। रोगी को प्रतिदिन 25 से 30 मिनट नियमित व्यायाम करना चाहिए, पैदल चलना एक श्रेष्ठ एवं सुविधाजनक व्यायाम है। रोगी को अपनी दिनचर्या में जीवन शैली के अनुरूप आवश्यक कैलोरी सीमा के अन्दर संतुलित आहार को अलग-अलग भोजन के समय में बांटकर लेना चाहिए। मधुमेह रोगी को चाहिए कि वह अपनी दवाई की तुलना दूसरे मधुमेह के रोगी से न करें। यह जानकारी देते हुए शिविर के संयोजक राजेश मेहता ने बताया कि जांच के उपरान्त जरूरतमंद मरीजों को यथासम्भव दवाईयां नि:शुल्क दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त हृदय, गुर्दा एवं छाती रोग व पेट की बीमारियों से सम्बन्धित मरीजों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में केवल पंजीकृत मरीजों की जांच की जाएगी।

अशोक तंवर का तीन दिवसीय दौरा कल से

सिरसा: सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर कल 12 दिसंबर से सिरसा जिला का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। सांसद के निजी सचिव परमवीर ने बताया कि अशोक तंवर जिला फतेहाबाद में प्रात: 9 बजे सौर ऊर्जा यंत्र वितरित करेंगे। इसी दिन सांसद सिरसा के कई गांवों में युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर दौरा करेंगे। आगामी 13 दिसंबर को सांसद ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर ऐलनाबाद हलके में सुबह 9 बजे बुढ़ीमेड़ी, साढ़े 9 बजे अमृतसर कलां प्रतापनगर, 10 बजे ठोबरिया, साढ़े 10 बजे थेड़ दयासिंह, 11 बजे तलवाड़ा खुर्द, साढ़े 11 बजे ढ़ाणी मौजू, 12 बजे ढ़ाणी बचन सिंह, साढ़े 12 बजे बेहरवाला, 1 बजे धोलपालिया, 2 बजे नीमला, 2 बजकर 30 मिनट पर काशी का बास, 3 बजे किशनपुरा, साढ़े 3 बजे मिठनपुरा, 4 बजे कर्मशाना आदि गांवों में लोगों से मिलेंगे और कांग्रेस के पक्ष में वोटों की अपील करेंगे। परमवीर ने बताया कि 14 दिसंबर सोमवार को श्री तंवर फतेहाबाद जिले के टोहाना में जनसमस्याएं सुनेंगे और नरवाना में आयोजित होने वाली कबड्डी टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि शरीक होंगे।

शादी में उमडे नेता व अफसर

सिरसा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा की पुत्री की शादी में कल रात सुरखाब टूरिस्ट कांप्लेक्स में विभिन्न राजनेताओं सहित लगभग सभी विभागों के आलाधिकारी व व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित हुए। श्री शर्मा की पुत्री हेमा की कल रात्रि सुरखाब कांप्लेक्स में शादी थी जिसमें कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक केवी रमणा, सिरसा के पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव, कान्फेड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग, पूर्व विधायक दूड़ाराम, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक नरेश यादव, बिजली निगम के एक्सईएन आरके जैन, जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ के डायरेक्टर जनरल एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ढींढ़सा, समाजसेवी गोविंद कांडा, अनेक प्रोफेसर, चिकित्सक, अधिवक्ता, पत्रकारों सहित अनेक गणमान्य लोगों सहित व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस भव्य विवाह समारोह में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा व केदार पाहवा ने अतिथियों की अगवानी की। सिरसा के सांसद अशोक तंवर, उनकी पत्नी अवंतिका तंवर, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. केसी भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य लोगों ने हीरालाल शर्मा को उनकी पुत्री के विवाहोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं।

कांग्रेस शासन में व्यापारी लाभान्वित : गर्ग

सिरसा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष एवं कान्फेड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में व्यापारियों को सर्वाधिक लाभ पहुंचा है और राज्य सरकार की नई उद्योग नीति के फलस्वरूप व्यापारी वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। श्री गर्ग कल देर शाम होटल आरसी रीजेंसी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अनेक प्रकार की कर रियायतें मौजूदा शासनकाल में मिली हैं। हजकां सुप्रीमो एवं आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए श्री गर्ग ने कहा कि हजकां की दुकान बंद हो चुकी है और कुलदीप बिश्नोई का लालच जनता के समक्ष चुका है। कुलदीप बिश्नोई ने अपने 5 विधायकों के नाम पर कांग्रेस के साथ सौदेबाजी करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस की ऐसी संस्कृति नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है विपक्षी नेताओं को उसका सम्मान करना चाहिए और विपक्ष की अच्छी भूमिका निभानी चाहिए ताकि लोकतंत्र और समृद्ध हो सके। व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 27 दिसंबर को अंबाला सिटी के पंचायत भवन में व्यापारियों का राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर के व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करके उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और राज्य सरकार तक उनकी बात पहुंचाई जाएगी। सम्मेलन में व्यापारियों से प्रदेश में व्यापार को बढ़ावा देने संबंधी सुझाव भी मांगे जाएंगे ताकि उन्हें और उन्नत बनाया जा सके। श्री गर्ग ने कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार की हर मदद करता है और प्रदेश का राजकाज भी व्यापारियों के सहयोग से ही चलता है इसलिए वर्तमान सरकार ने व्यापारी हितैषी नीतियां बनाकर व्यापारियों को समृद्ध करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले के गांव कुम्हारिया में लगने वाले परमाणु बिजली संयंत्र से केवल प्रदेश में बिजली संकट दूर होगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा और इससे किसी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। श्री गर्ग ने केंद्र सरकार से मांग की कि हिमाचल उत्तरांचल की तर्ज पर हरियाणा में एक्साइज इंकम टैक्स में रियायतें दी जाएं ताकि प्रदेश में व्यापार को और बढ़ावा दिया जा सके। ऐलनाबाद उपचुनाव के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल इन चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार की खुले तौर पर मदद करेगा। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के महामंत्री भीमसेन बवेजा, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष आनंद बियाणी, हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के महामंत्री नवीन केडिया, नगरपरिषद के चेयरमैन पवन डिंगवाला, मा. रोशन लाल गोयल, केदार पाहवा सहित अनेक व्यापारी नेता मौजूद थे।

विवाह संबंधों में बासीपन न आने दें

मारे समाज में सामान्य रूप से एक ही जीवनसाथी और एक ही विवाह के प्रावधान है। ये नियमऔर कानून समाज में मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से बनाए गए है, जो बेहद जरूरी भी है। हमारेयहां विवाह एक पवित्र स्थायी संस्था है, जो जीवनभर चलती रहे, यही इच्छा रहती है। विवाह मेंसेक्स बुनियाद आवश्यकता भी माना जाता है।यहां यह सुखद आनंद का पर्याप्य भी है। आनंद कीतृप्ति के उद्देश्य से विवाह ही जीवन की प्राथमिकताआवश्यकता माना गया है। वैवाहिक यौन संबंधहमारे देश में सम्मान की दृष्टि से महसूस किएजाते हैं, जबकि गैर वैवाहिक यौन संबंध अवैध औरअनेतिक समझे जाते हैं। विवाह के पश्चात कुदबेहद आनंदायक और सुखद होते हैं, पर सामान्यगति से एक रास्ता लिए चलने वाले जीवन में रोमांच कम हो जाता है। पारिवारिक जवाबदारियांबढने लगती हैं और एक बासीपन समा जाता है। साथ चलने के बावजूद पति-पत्नी में कशिश औरचाहत कम और खीझ एवं झल्लाहट ज्यादा आने लगती है। इस तरह का बेरूखा जीवन नीरसतापैदा करता है। शर्मीला का कहना है, कि दिन भर बच्चों सक चक चक के घर के थका देने वालेकाम और पति का इंतजार फिर वही उबाऊ संबंध बेहद बोझिल, बेकार और बेमानी लगते थे। मैंजीवन में बदलाव चाहती थी। हमारे संबंधों में उष्णता कम और ठंडापन ज्यादा आ गया था, फिरहमने स्वेच्छा से कुछ दिन अलग रहना चाहा। मैं कुछ दिन के लिए बच्चों के साथ अपनी सास केपास ससुराल रहने चली गई। वहां दिनचर्या बदल गई थी। सारा दिन हम सास बहू यहां वहां कीबातें करते, रिश्तेदारों के घर-व्यवहार निभाने जाते, नए-नए व्यंजन सीखते बनाते, हंसना, खेलना पिकनिक मेरे जीवन में फिर बदलाव आ गया। पंद्रह दिन कब कहा बीत गए, पता ही नहींचला। जब पति लेने आए तो सास ने मेरी बढ़-चढ़ कर प्रशंसा की, मेरे गुणों का जोर देखकर ब्खानकिया। बस फिर क्या था पति के साथ घर पहुंचते ही प्यार फिर परवान चढा और एक दूसरे कोपाने की चाहत बेतहाश बलवती हुई रश्मि अपने जीवन के बासीपन से परेशान थी, न कोईचहलबाजी, ना रोमांस, बोर उबाउ संबंध कब तक साथ देते। इसलिए पति-पत्नी बच्चों को नानी केपास छोड़कर (हनीमून) की याद ताजा करने के लिए शिमला चले गए। साथ-साथ घूमना, रेस्तराके स्वाद, एक दूसरे के लिए शॉपिंग करने में बड़ा मजा आने लगा और नवविवाहितों की तरह एकदूसरे को प्यार करने लगे, जब घर आए तो बदलाव ने तरोताजा कर दिया था। दाम्पत्य में ऐसीस्थिति सबके साथ आती है। चलते फिरते प्यार भरी नजरों से निहारना, एक दूसरे का क्षण भरका स्पर्श, मात्र भी नयापन देता है, उतेजना लाता है।

कैसा है राष्ट्रपति भवन

हम दिल्ली स्थित जिस भवन को 'राष्ट्रपति भवन' के नाम से पुकारते हैं। वही भवन अंग्रेजों के जमाने में वायसराय हाउस केनाम से जाना जाता था यह भवन 1914 मेंबनकर तैयार हुआ था और इसे बनाने में पूरेवर्ष लगे थे, इस भवन पर उन दिनों तकएक करोड़ 45 लाख रुपए खर्च हुए थे, इसभवन में 340 कमरे हैं, तीन बड़े हाल, इनसेअलग है। उनके नाम है दरबार हाल, अशोकहाल और बैक्वैन्अ हाल सभी प्रमुख समारोह दरबार हाल में आयोजित किये जाते हैं।बैक्वैंट हाल में मेहमानों के भोजन की व्यवस्था की जाती है। अशोक हाल में शपथसमारोह तथा अन्य कार्यक्रम होते हैं। राष्ट्रपति भवन के निर्माण में उस समय 7600 टनसीमेंट 14 लाख 50 हजार घनफुट लाल पत्थर और एक करोड़ 66 लाख ईंटें लगी थी।इसकी निर्माण सामग्री देश के विभिन्न भागों से लाई गयी थी। लाल पत्थर और सफेदपत्थर धोलपुर से सफेद पत्थर संगमरमर जोधपुर से, काला संगमरमर पटियाला से पीलासंगमरमर जैसलमेर से और हरा संगमरमर बड़ौदा से मंगवाया था। केवल चाकलेटीसंगमरमर विदेश से मंगवाया था। फर्नीचर के लिए सागोन, शीशम, चंदन और देवदारआदि लकडिय़ां भी कशमीर तथा देश के अन्य भागों से मंगवाई थी। इस प्रकार यदिचाकलेटी संगमरमर को छोड़ दे, तो यह भवन पूर्णत: स्वदेशी वस्तुओं से बना है। राष्ट्रपतिभवन का एक मुख्य आकर्षण है, मुगल गार्डन। यह बाग कशमीर के शालीमार बाग कीनकल पर लेडी हार्डिंग के जैसी है। कुछ कारे केवल विदेशी मेहमानों के लिये है। भवन मेंएक विभाग घोड़ों का भी है। जिससे अनेक प्रकार के घोड़े है। स्वदेशी के कट्टर समर्थकऔर सादगी के प्रतीक तथा देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेनद्र प्रसाद ने इस भवन कीअंग्रेजीयत को काफी कम करके इसे स्वदेशी स्वरूप देने का प्रयत्न किया था, फिर भी यहभवन अंग्रेजीयत के रंग से अब तक भी पूरी तरह मुक्त नहीं हो पाया है।