आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

11.12.09

जहां सात पीढिय़ों से नहीं पी जाती शराब

चंडीगढ़: दक्षिणी हरियाणा के नांगल चैधरी के ग्राम मौरूढ़ में ग्राम वासियों ने सात पीढिय़ों से शराब को हाथ तक नहीं लगाया है और शराब को छूना भी पाप समझा जाता है। वर्तमान में जब शराब का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, मगर गुर्जर बाहुल्य के 3200 आबादी वाले इस ग्राम में लगभग सभी बिरादरी के लोग होते हुए भी इस ग्राम में जन्म लेने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कहीं नौकरी कर रहा है या फिर बड़े पद पर कार्यरत है, शराब का सेवन नहीं करता। ग्राम वासी प्रहलाद सिंह ने ''प्रैसवार्ता'' को बताया कि प्राचीन समय में इस ग्राम में आत्मा राम महाराज रहते थे और उनकी प्रेरणा का प्रभाव है कि उनके वचन मुताबिक उस समय से ही शराब न पीने की प्रथा चली आ रही है। विवाह षादी इत्यादि समारोहों में इस ग्राम में जन्मे लोग भिन्न-2 समुदायों के होने के बावजूद भी ग्राम में बनी महाराज आत्मा राम की समाधि पर सारी रस्में रिवाज करते हैं। प्रहलाद सिंह के मुताबिक ग्राम में आने वाले मेहमानों को दूध व खीर खिलाई जाती है।

10.12.09

वेश्यावृति व समलैंगिकता विरोधी जागरुकता रैली निकाली

सिरसा: यूथ वेल्फेयर फेडरेशन के तत्वावधान में आज रानियां में वेश्यावृति व समलैंगिकता विरोधी व किन्नरों के उत्थान के लिए जागरुकता रैली निकाली। इस रैली में सैंकड़ों की तदाद में डेरा प्रेमियों ने भाग लिया। इस जागरुकता रैली को रानियां के नायब तहसीलदार बीएम नागर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री नागर ने यूथ वेल्फेयर फेडरेशन द्वारा आरंभ किया गया वेश्यावृति, समलैंगिकता व कन्या भ्रुण हत्या विरोधी अभियान को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि देशभर में कन्या भ्रुण हत्या की लगातार बढ़ती घटनाओं और युवाओं में नशीले पदार्थों के बढ़ते सेवन के समूल नाश का यूथ फेडरेशन की तरह अन्य संस्थाए भी संकल्प लें तो निश्चित तौर पर समाज के माथे पर लगा यह कलंक धुल सकता है। यह रैली नगर के सच्चा सौदा डेरा आरंभ हुई तथा बीडीपीओ कार्यालय रोड़, मेन बाजार, नकोड़ा बाजार, पुराना बस स्टेंड, हनुमान मंदिर वाली गली सहित नगर की विभिन्न प्रमुख गलियों से होती हुई डेरा सच्चा सौदा पर ही जाकर समाप्त हुई। रैली में शामिल लोगों ने बड़े बड़े बैनर जिन पर विभिन्न संकल्प अंकित थे उठाए हुए थे। इस अवसर पर मोना राम, पूर्ण चंद इंसा, सतपाल इंसा, जंग सिंह, सतदेव चक्कां, नामदेव, जीत इंसा, राज कुमार इंसा, दलबी इंसा, भजन लाल, सतीश मेहता मंगालिया, रामजी, शंटी, हंसराज, डा. मदन खारियां, देसराज बाबा, प्यारे लाल, अशोक कुमार, जसदेव, अशोक कुमार, प्रेम सेठ संतनगर, हीरा सिंह, रमन, नंदपाल नरुला, बंसराज गुप्ता, राजेंद्र गाबा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

हजंका का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है:चौटाला

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा ही सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीदोफरोख्त दल-बदल जैसे गैर कानूनी और अलोकतान्त्रिक हथकंडे अपनाए हैं जबकि इनेलो लोकतांत्रिक परंपराओं और मान्यताओं में विश्वास रखने वाली पार्टी है। कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि हजकां के पांच विधायकों का अब कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है और उनकी सदस्यता रद्द होना तय है। विधायकों को प्रलोभन देकर दल-बदल करवाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार लंबे समय तक चलने वाली नहीं है। विधायकों की खरीद-फरोख्त व जनभावनाओं के विपरीत गठित यह सरकार जल्द अपने ही बोझ से गिर जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हजकां विधायकों की सदस्यता रद्द करने सम्बन्धी कि अब मामला विधानसभा अध्यक्ष के पास है। उन्होंने कहा कि स्पीकर जल्द से जल्द हजकां के विधायकों द्वारा किए गए दल-बदल की कार्रवाई को असंवैधानिक करार देते हुए तटस्थतापूर्वक अपने संवैधानिक दायित्व को निभाएं। उन्होंने कहा कि 9 मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति भी पूरी तरह से गैर कानूनी है। सरकार के पास ये पद स्वीकृत ही नहीं हैं तो फिर ये नियुक्तियां कैसे हो सकती है। महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए श्री चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियां जनविरोधी हैं और पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ावा देने वाली है। यही कारण है कि कालाबाजारी से देश में महंगाई तभी बढ़ती है जब कांग्रेस सत्ता में आती है। कांग्रेस की इन गलत नीतियों के कारण आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए भी लाले पड़ गए हैं। ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर चल रही चर्चाओं पर टिप्पणी करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि सौ प्रतिशत हमारा उम्मीदवार यह सीट जीतेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ऐलनाबाद की जनता को अपमानित का आरोप लगाते हुए श्री चौटाला ने कहा कि उपचुनाव से पूर्व सरकार मतदाताओं को झूठे वायदों के जरिए ठगना चाहती है लेकिन वहां के जागरूक मतदाता कांग्रेस के किसी छलावे में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता कांग्रेस के खिलाफ है क्योंकि कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों की हर मामले में उपेक्षा की है और इस उपेक्षा का बदला लोग इनेलो के पक्ष में मतदान करके लेंगे। पार्टी गतिविधियों की चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठनात्मक रूप से पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए पहली जनवरी से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और उसके बाद निष्ठावान व परिश्रमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ विधायक रामपाल माजरा, कानूनी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणवीर पाराशर एडवोकेट सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

बप्पा पुलिस महानिदेशक बेटवा घोटालेबाज

पुलिस में भर्ती कराने के लिए पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग डी पि सिन्हा के पुत्र रितेश सिन्हा व बहुजन समाज पार्टी के सहारनपुर के नेता धूम सिंह के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। फिलहाल दोनों गिरफ्तार किए गए हैं । उच्च स्तर के पुलिस अधिकारियों की छवि घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी, रिश्वतखोर के रूप में आए दिन जनता के सामने प्रदर्शित होती रहती है। हमारी न्यायव्यवस्था के समक्ष अधिकांश वाद इन्ही भ्रष्टाचारियों के पर्वेक्षण में दाखिल होते है और उनके द्वारा लिखी गई बातें या विवेचना के आधार पर ही न्यायपालिका न्याय का कार्य करती है। इस तरह से क्या न्याय होता है क्या अन्याय होता है यह समझने की आवश्यकता है । कोई भी भर्ती होने वाली होती है तो बेरोजगारों को ठगने के लिए तरह तरह के रैकेट कार्य करने लगते हैं । जिसमें राजनेता उच्च अधिकारी व दलाल शामिल होते हैं । करोडो रुपये बेरोजगारों से ठगा जाता है और बेरोजगार नवजवानों को कोई लाभ भी नही होता है। अगर जांच की जाए तो अधिकांश उच्चाधिकारी किसी न किसी घोटाले में लिप्त हैं। अब सरकार अपने कर्मचारियों व अधिकारियो की निष्पक्ष भर्ती करने में भी असमर्थ हैं। एक-एक अधिकारी अरबों रुपयों की परिसम्पतियों का मालिक है जो उसको मिलने वाली तनख्वाह से कई गुना ज्यादा होती है स्तिथि यह है की जिसको हम शासन व प्रशासन कहते हैं वह सफेदपोश अपराधियों का जमावड़ा होता है ऐसे में आम नागरिक का भला कैसे होगा सारी व्यवस्थाएं असफल हैं । इस भर्ती रैकेट मामले में पुलिस महानिदेशक डी.पी सिन्हा व उनके पुत्र के ख़िलाफ़ सकारात्मक कार्यवाही सम्भव नही है क्योंकि सत्तारूढ़ दल व नौकरशाही का यह गठजोड़ है और बप्पा पुलिस महानिदेशक हैं और बेटवा घोटालेबाज है

राज ठाकरे की संकीर्णता

छिंदवाड़ा(डॉ. कौशल किशोर श्रीवास्तव): एम.एन.एस. के डान राज ठाकरे ने फतवा जारी किया कि महाराष्ट्र विधानसभा के सभी विधायक दिनांक 7-11-09 को मराठी में शपथ लेंगे नहीं तो उन्हें देख लिया जायेगा। इससे महाराष्ट्र विधानसभा के सभी सदस्य डर गये। लगता है कि महाराष्ट्र के विधायकों ने राज ठाकरे जैसे उद्दंड बालक का मन रखने के लिए उक्त फतवा मान लिया। उधर बाल ठाकरे को सचिन तेन्दुलकर के देश भक्ति पूर्ण उस वक्तव्य पर आपति है कि मुंबई पूरे देश का है। राज ठाकरे और बाल ठाकरे की तुलना नहीं की जा सकती। जहां बाल ठाकरने ने एक एक तिनका इक_ा करके एक संगठन को खड़ा किया है वहीं राज ठाकरे ने उसे संगठन पर डाका डाला है। उन्हें जो लूट में मिला उससे वे बहुत खुश हैं। हालांकि दोनों ठाकरे चाहते हैं कि राष्ट्र से सब कुछ लेते रहे और महाराष्ट्र के दरवाजे राष्ट्र के लिए बंद कर दिये जायें। अभी राज ठाकरे का नया फतवा जारी हुआ कि केन्द्रीय परीक्षाओं में मात्र मराठी भाषियों को बैठने दिया जाये। यह मराठी भाषा को एक खतरे का संकेत है। यदि यह फतवा मान लिया जाता है तो कल राज ठाकरे कहेंगे कि इन परीक्षाओं में केवल एम.एन.एस. के कार्यकर्ताटों को ही बैठने दिया जाये, क्या पता? इस संकीर्ण फतवें से भारत के विखंडन की बू आ रही है। दूसरी ओर मराठी भाषियों को इन परीक्षाओं की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा नहीं मिलेगी प्रतियोगिता के अभाव में वे कूप मण्डूक हो जायेंगे। राज ठाकरे को ज्ञात होना चाहिए कि मराठी पर से हिन्दी का छत्र उठ जाने पर अंग्रेजी मराठी भाषा को निगल लेगी। वैसे भी महाराष्ट्र से विदर्भ कोंकण इत्यादि प्रांत अलग होने को छटपटा रहे है। गोंदिया, इत्यादि क्षेत्रों में तो हिन्दी ही बोली जाती है। उनका जय महाराष्ट्र का नारा मात्र जय मुंबई होकर न रह जाये, फिर मुंबई में भी पचास प्रतिशत लोग हिन्दी ही बोलते हैं। हिन्दी ने फिल्मों के माध्यम से वहां के कलाकारों को केवल समृद्ध नहीं किया बल्कि विश्व भर में एक पहचान दी है। ऐसा न हो कि राज ठाकरे जैसे अति वादियों के चलते विदर्भ, कोंकण गोंदिया सहित महाराष्ट्र जम्मू कश्मीर की तरह गरीब प्रांत होकर न रह जाये। फिर क्या आज जो पूरे भारत में महाराष्ट्रियों को इज्जत की नजरों से देखा जाता है वह इज्जत उनसे छिन नहीं जायेगी? मुंबई देश की आर्थिक राजधानी का दर्जा खो नहीं देगा उन्हें अपने संकुचित राजनैतिक हितों के लिए मराठी भाषियों की बलि नहीं चढ़ाना चाहिए। उन्होंने हिन्दी में विधान सभा में शपथ लेने वाले अबू आजमी की पिटाई लगा कर संसदीय गरिमा का हनन किया है। कहीं यह कदम एक साम्प्रदायिक भेदभाव एवं दंगों को जन्म न दे दे। जहां उन्हें एक अल्पसंख्यक सदस्य द्वारा हिन्दी में शपथ लेने पर प्रसन्नता जाहिर करनी थी वहीं सदन में उसकी पिटाई लगा कर पागल पन का इजहार किया है। यह एक शर्मनाक बात है। विचित्र बात है कि उनके सदस्यों ने अंग्रेजी में शपथ लेने पर आपत्ति प्रस्तुत नहीं की जबकि फतवा यह था कि सभी सदस्य मराठी में शपथ लेंगे। यह उनकी गुलाम मानसिकता का परिचायक है। राज ठाकरे अभी भी अंग्रेजी एवं अंग्रेजों के गुलाम है। ब्रिटेन और अमरीका के लोग अब उन पर थूकते होंगे क्योंकि गुलामों के साथ वे यही व्यवहार करते थे। इसी मानसिकता के चलते वे तलाशी के नाम पर हमारे राजनायिको को नंगा कर देते हैं। यहां महाराष्ट्रीयन और मराठी भाषी में भेद करना जरूरी है। सभी महाराष्ट्रीयन मराठी नहीं बोलते। हिन्दी में शपथ लेने पर एक संवैधानिक तरीके से चुन कर आये विधायक को चांटा मारना महाराष्ट्रयनों का अपमान है, यह महाराष्ट्र का भी अपमान है। आज यदि ईमानदारी से सर्वेषण करवाया जावे तो अस्सी प्रतिशत महाराष्ट्रीयन हिन्दी जानते हैं और पचास प्रतिशत मराठी नहीं जानते। अकोला, चन्द्रपुर, नागपुर, गोंदिया, मुंबई, अमरावती इत्यादि के अनेक परिवारों के रिश्ते ग्वालियर, इन्दौर, बैतूल, छिंदवाड़ा, उज्जैन, बालाघाट, सिवनी आदि जिलों के अनेक परिवारों से है। राज ठाकरे ने इस रिश्ते में खटास पैदा कर दी है। आज पचास प्रतिशत महाराष्ट्रीयन दहशत में जी रहे हैं। आज यदि गैर महाराष्ट्रीयनों को महाराष्ट्र से निकाल दिया जाये तो महाराष्ट्र में बचेगा क्या? आर्थिक राजधानी वहां से हट जायेगी, फिल्म उद्योग वहां से हट जायेगा। भगवान न करे ये लोग हमारा शिर्डी, पण्डरपुर, नासिक, शेगांव इत्यादि तीर्थों में जाना बंद न कर दें क्या हम इन लोगों के कहने पर स्वामी राम तीर्थ, छत्रपति शिवाजी, बाबा साहेब अम्बेडकर, लोकामन्य तिलक, बाल गंगाधर तिलक, संत ज्ञानेश्वर, इत्यादि महापुरूषों का आदर बंद कर देंगे क्या हम इन महापुरूषों की पूरे भारतवर्ष में लगी लाखों मूर्तियों को हटा देंगे। नहीं पूरे भारतवर्ष में बिखरे हिन्दी भाषी इतने संकीर्ण नहीं है। दोनों ठाकरे लोगों को महाराष्ट्र को कश्मीर बनाने से रोका जाना चाहिए।

दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सिरसा: सी ब्लॉक स्थित किडजी प्ले स्कूल में आज दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जेसीडी डेंटल कॉलेज की ओर से आयोजित इस दंत चिकित्सा शिविर में कॉलेज के दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नन्हें बच्चों के दांतों की जांच की। इस शिविर में जेसीडी के दंत चिकित्सकों डॉ. वरूण, डॉ. अनिश, डॉ. संदीप, डॉ. मुसकान, डॉ. सुनैना, डॉ. आशा यादव, डॉ. शीतल, डॉ. जसदीप व डॉ. तरूणा ने बच्चों के दांतों की जांच की। स्कूल की निदेशिका श्रीमती सावित्री गोयल ने इस दंत चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए जेसीडी डेंटल कॉलेज का आभार जताया। शिविर में दंत चिकित्सकों ने बच्चों को प्रतिदिन टुथब्रश करने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि उन्हें प्रतिदिन सुबह व शाम ब्रश करना चाहिए। चिकित्सकों ने ठंडे व गर्म खाद्य पदार्थों का कम सेवन करने की भी सलाह दी। इस मौके पर किडजी प्ले स्कूल के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

मोबाईल वस्त्र बैंक के नाम पर चलाई जाएंगी चार रिक्शा ट्रालिया

सिरसा: गत दिवस शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड के तत्वधान शहर में आगामी सप्ताह से मोबाईल वस्त्र बैंक नाम से चार रिक्शा ट्रालियां चलाई जा रही हैं जिसका विधिवत शुभारम्भ रविवार 13 दिसम्बर को जिला बार एसोसिएशन के प्रधान व जिला पार्षद सुरेश मेहता द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड के सचिव विजय कम्बोज तथा मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी पृथ्वी सिंह जे.ई. ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मोबाईल वस्त्र बैंक का उद्देश्य शहर में घर-घर जाकर पुराने वस्त्र तथा अनुपयोगी वस्तुएं कम्बल, जर्सी, गर्म वस्त्र, बूट, जुराबें, खिलौने आदि एकत्रित करना है जिसे शहर में विभिन्न स्थानों पर झोंपड़-पट्टी में प्रवासी मजदूरों तथा आर्थिक रूप से पिछड़ी बस्तियों में वितरित किया जाएगा ताकि आगामी दिनों में कंपकंपाती ठंड में उक्त लोगों के परिवार तथा उनके बच्चों को राहत मिल सके। श्री कम्बोज ने नगरवासियों विशेषकर महिलाओं से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा संचालित रिक्शा प्रत्येक दिन शहर के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर अनुपयोगी गर्म वस्त्र एकत्रित करेंगी जिसमें शहरवासियों का सहयोग प्रार्थनीय है। उन्होंने नगरवासियों से इस महायज्ञ में आहुति डालने का आह्वान किया है तथा नगरवासियों विशेषकर माताओं-बहनों से इस सम्बन्ध में आज से ही अधिक-से-अधिक सहयोग की अपील की है।