2:42 pm
बेनामी
जींद:- भारतीय जीवन बीमा निगम नरवाना शाखा के कर्मचारियों ने हड़ताल की। यह हड़ताल वेतन संशोधन के मुद्दे पर की गई। इसका नेतृत्व नरवाना शाखा के प्रधान सत्यनारायण ग्रोवर ने किया। एनजेडआइईए के शाखा समिति के सचिव मलविन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे देश में केन्द्रीय व राज्यों के सभी क्षेत्रों में वेतन वार्ता सम्पन्न होने के बाद नए वेतनमान लागू हो चुके है जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम में वेतन संशोधन अगस्त 2007 से देय है। इस तरह देश के सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले बीमा क्षेत्र का वेतन संशोधन न करके सरकार सबसे बड़े आर्थिक क्षेत्र से सौतेला व्यवहार कर रही है। अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ की नरवाना इकाई बीमा क्षेत्र प्रबन्धन से शीघ्र वेतन संशोधन वार्ता सम्पन्न करने की माग करती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र वेतन संशोधन मुद्दे पर वार्ता सम्पन्न नहीं की तो कर्मचारी वर्ग लंबे संघर्ष के लिए मजबूर होगा।
12:55 pm
Pardeep Dhaniya
फतेहाबादः भीड़ और उसमें भरा जोश अगर कोई पैमाना है तो बुधवार की शाम को पपीहा पार्क के
सामने इनेलो प्रत्याशी स्वतंत्र चौधरी के समर्थन में हुई जनसभा में भीड़ आयोजकों की अपेक्षा से कहीं ज्यादा थी। जनसभा में आए लोगों का जोश भी देखते ही बनता था। लोकसभा चुनावों में मिली हार व भाजपा से समझौता टूटने के बाद इनेलो को कमजोर मान रहे लोगों को अपनी सोच पर पूर्नविचार करना होगा। फतेहाबाद से स्वतंत्र चौधरी को उमीदवार बनाए जाने के बाद इनेलो प्रत्याशी को एक मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है। स्वतंत्र चौधरी की सरलता व साफगोई आम आदमी को प्रभावित करती नजर आ रही है। पपीहा जनसभा में इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला भी काफी उत्साहित नजर आए। भीड़ नेताओं की जान होती है तो भीड़ का जोश नेताओं की आंखों की चमक बढा देती है। चौटाला ने बहुत लबा भाष्ण तो नही किया लेकिन 30 मिनट के भाष्ण में सबकुछ कह गए। चुनाव घोष्णा के महत्वपूर्ण बिंदूओं को लोगों के सामने रखने के साथ साथ चौटाला ने कहा कि एक मिनट भी बिजली नही जाने दूंगा, किसानों को गेंहू का भाव 1400 रुपए मिलेगा तो व्यापारियों को एसटी फ्त्त् से मुक्ति मिलेगी। पिछड़ा वर्ग को मामूली याज पर ऋण मिलेगा तो एक लाख रुपए तक कर्जे भी माफ कर दिए जाएंगे। चौटाला ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि आजादी के बाद से पिछले 40 वर्षें से कांग्रेस प्रदेश की जनता को बरगला रही है। आम आदमी का जीवन स्तर बद से बदतर होता जा रहा है। कांग्रेस ने हमेशा पूंजीपतियों के लाभ को सामने रखकर रणनीति बनाई है। इसका परिणाम भीष्ण महंगाई आपके सामने है।
11:02 am
Ravi Hasija
सफीदों(हरियाणा) : बुढाखेड़ा गांव में पत्नी व ससुर ने पति को जिंदा जलाने का प्रयास किया। आग से झुलसे पति को सिविल अस्पताल जीन्द ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। पुलिस ने झुलसे पति की शिकायत पर उसकी पत्नी व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी यमन खान ने 14 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह छह माह पहले मडलौडा निवासी पिंकी के साथ हुआ था। कुछ दिन पहले उसके व पिंकी के बीच किसी बात को लेकर पारिवारिक झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद पिंकी ने अपने पिता यमशेर व ताऊ जूना को निपटारे के लिए 13 सितंबर को गांव बुला लिया।
जब दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच बातचीत चल रही थी तो पिंकी का पिता यमन खान उसे समझाने के बहाने एक अलग कमरे में ले गया। वहां कमरे में मौजूद पिंकी, जूना तथा यमशेर ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। उसके द्वारा बचाव में शोर मचाए जाने पर परिजन कमरा खोलकर अंदर आ गए और किसी तरह उसकी आग पर काबू पाया। पुलिस ने यमन की शिकायत पर उसकी पत्नी पिंकी, ससुर यमशेर खान व ताऊ ससुर जूना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
11:05 pm
दीपक कुमार भानरे
क्या भ्रष्टाचार देश के लोगों की कार्यसंस्कृति बन गया है और कंही न कंही भ्रष्टाचार को शिष्टाचार के रूप मे स्वीकार करने की मौन स्वीकृति दी जा चुकी है । क्योंकि अवसरवादिता के इस युग मे जरूरत पड़ने पर अधिकाँश लोग अपना काम निकलवाने हेतु किसी न किसी रूप मे चाहे उपहार के रूप मे हो अथवा नकद राशि के रूप मे, घूंस देने मे परहेज नहीं करता है । नतीजतन देश के हर बड़े और छोटे कार्य बिना किसी लेनदेन के नहीं हो रहे हैं । भ्रष्टाचार की यह नदी चाहे ऊपर से नीचे की बात करें या फिर नीचे से ऊपर की बात करें , दोनों दिशाओं मैं बह रही है । या यह कहें की यह दो दिषीय और दो धारिया होकर विकराल और बड़ा रूप धारण कर चुकी है । और इससे अब न्यापालिका संस्था भी अछूती नहीं रह गयी है, जिसे की माननीय मुख्या न्यायधीश भी स्वीकारने मैं गुरेज़ नहीं कर रहे हैं । हमारे प्रधानमन्त्री भी इस पर अपनी चिंता जता चुके हैं ।
कंही न कंही हमारे समाज और पूर्वज ने भी इस भ्रष्टाचार के पौधे को सीचने का काम किया है । जहाँ हम घर के बच्चों को अपने अनुरूप कार्य करवाने हेतु उसके मनपसंद चीज़ का प्रलोभन देते हैं, वहीं अपने पक्ष मे कार्य करवाने हेतु बड़े लोगों द्वारा भी उपहार का आदान प्रदान भी किया जाता है । यंहा तक कि भगवान को मनाने हेतु एवं कार्य सफल हो जाने पर बड़ी से बड़ी एवं कीमती चीजों का चढाव देने से भी नहीं चूकते हैं । संभवतः यही आदान प्रदान का रूप आज विकृत एवं विकराल भ्रष्टाचार का रूप ले चुका है जो इस समाज और देश को खोखला कर रहा है ।
तो क्या भ्रष्टाचार एक कभी न सुलझने वाली एवं चिरस्थायी समस्या बन चुकी है । क्या इस पर अंकुश लगाना और इसे जड़ से खत्म करना नामुमकिन हो गया है । मुझे लगता है बिलकुल नहीं । जरूरत है तो राजनीतिक एवं प्राशासनिक स्तर पर दृढ इच्छा शक्ति से इस पर अंकुश लगाने एवं ठोस कदम उठाने की। लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने और जागरूक करने की । शिक्षा के व्यापक प्रसार प्रचार करने की । प्रशासनिक कार्यप्रणाली को पूर्णतः चुस्त दुरुस्त , जवाबदेह एवं पारदर्शी बनाते हुए कुछ इस तरह के सख्त कदम उठाने की ।
१. देश के लोगों का पैसा विदेशी बैंकों मे जमा करने पर रोक लगाना ।
२.१०० से बड़े नोटों का चलन बंद करना ( स्वामी राम देव बाबा के अनुसार ) ।
३. लघु अवधि मैं त्वरित एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही पूर्ण कर भ्रस्ताचारियों एवं दोषियों को कड़ी सजा दिलवाना ।
४. प्रतिवर्ष शासन द्वारा क्षेत्र के विकास और जनकल्याण हेतु जारी की जाने वाली राशिः का जिलेवार , विभागवार और कार्यवार जानकारी एवं उसके अनुसार कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट सार्वजनिक प्रस्तुत करना ।
५. प्रतिवर्ष सरकारी कर्मचारियों / अधिकारियों से लेकर विधायक , सांसद एवं मंत्रियों को अपनी संपत्ति का व्योरा सार्वजानिक करना एवं उनके द्वारा अपने कर्तव्यों के पालन मैं किये कार्यों का व्योरा प्रस्तुत करना ।
६. सूचना के अधिकार का दायरा और व्यापक कर सभी को इस दायरे मैं लाना । यंहा तक की निजी एवं गैर सरकारी संस्थाओं को भी इसके दायरे मैं लाना ।
७. विभिन्न महत्वूर्ण देश हित और जनहित से जुड़े न्यायालीन प्रकरण एवं विभिन्न महत्वपूर्ण जनहित और देश हित से जुड़े जांच एवं तफ्तीश प्रकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक तीन माह मैं सार्वजनिक करना.
८. राज्य एवं देश की सरकारों द्वारा किये गया कार्यों का व्योरा , मंत्री , सांसदों और विधायकों एवं अधिकारियों के कार्यों का व्योरा प्रति तीन माह मैं सार्वजानिक करना एवं इनका जनता के सामने जनता की निगरानी मैं रखना ।
इस तरह के जवादेह और पारदर्शी पूर्ण ठोस कदम देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ।
7:15 pm
बेनामी
जींद(हरियाणा) : बसें न रुकने से गुस्साएं तीन गांवों के छात्रों ने जींद-सफीदों मार्ग पर स्थित निर्जन गांव के बस अड्डे पर अवरोधक डालकर पौने घंटे तक जाम लगाए रखा। जाम की सूचना मिलने पर गांव के गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खुलाया। जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गांव निर्जन, लखमीरवाला, मांडो खेड़ी के छात्र शिक्षण संस्थानों में जाने के लिए निर्जन गांव के बस अड्डे पर खडे़ थे, लेकिन दो घंटे तक गांव के बस अड्डे पर बस चालकों ने एक भी बस को नहीं रोका। बस न रुकने के कारण सभी छात्र को शिक्षण संस्थानों में पहुंचने के लिए देरी होने लगी। इससे क्षुब्ध छात्रों ने पहले रोड़ के बीच में खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और इसके बाद जींद-सफीदों मार्ग पर अवरोधक डालकर रोड़ पर जाम लगा दिया। छात्रों का कहना था कि प्रतिदिन बस चालकों द्वारा इस प्रकार की मनमर्जी की जा रही है।
समस्या के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने आज तक बसों का ठहराव निश्चित नहीं किया। जाम की सूचना मिलते ही गांव के गणमान्य लोग मौके पर पहुंच गए और छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने कहा कि बस रुकवाने की मांग को लेकर प्रशासन से मिला जाएगा। इसके बाद ही छात्र जाम खोलने के लिए राजी हो सके। पौना घंटे लगे जाम के कारण लोगों को अच्छी-खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
7:12 pm
बेनामी
जींद(हरियाणा) : पीएचसी स्टाफ से बदतमीजी करने, अश्लील हरकत करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएचसी डाहौला में कार्यरत स्टाफ नर्स सोनिया ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह रात को ड्यूटी पर तैनात थी। उसके अलावा दाई भरपाई, चौकीदार ओमप्रकाश तथा छन्नौ भी कार्यरत थी। रात को लगभग साढे़ दस बजे किताब सिंह अपने अन्य साथियों के साथ पीएचसी आ गया तथा गाली-गलोच करते हुए अश्लील हरकत की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने किताब सिंह के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।