आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I
ख़बर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ख़बर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

11.10.09

सेंटर सुपरवाइजर तथा गाड़ी चालक पर गिरी चुनाव आयोग की गाज

जींद (हरियाणा) डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने पर आखिरकार चुनाव आयोग की गाज उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के सेटर सुपरवाइजर अधिकारी पर गिर ही गई। जिला निर्वाचन अधिकारी  मोहम्मद शाइन की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी तथा क्रूजर चालक के खिलाफ डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने एवं जनप्रतिनिधित्व एट का मामला दर्ज किया है।
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए नरवाना जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एसडीओ श्यामलाल मेहता को उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र का सेटर सुपरवाइजर नियुत किया गया था। आयोग की तरफ से सेटर सुपरवाइजर को क्रूजर गाड़ी हायर कर दी गई थी। सात अतूबर को चुनाव पर्यवेक्षक एसपी मिश्रा उचाना विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। गांव बड़ौदा बस अड्‌डे पर चुनाव पर्यवेक्षक ने आयोग द्वारा जारी प्रमाण पत्र युत एक क्रूजर गाड़ी सवारियां ढोते पकड़ा था। क्रूजर चालक से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था की गाड़ी उचाना विधानसभा क्षेत्र के सेटर सुपरवाइजर श्यामलाल मेहता के लिए चुनाव आयोग द्वारा हायर की गई है। लेकिन गाड़ी में सेटर सुपरवाइजर अधिकारी उनके साथ नहीं थे। चुनाव पर्यवेक्षक के आदेश पर क्रूजर गाड़ी को इपाउंड कर लिया गया था और सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी से जवाब तलब किया था। चुनाव आयोग द्वारा हायर की गई गाड़ी का दुरूपयोग किए जाने की शिकायत मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुत मोहम्मद शाइन ने मामले को गंभीरता से लिया। जिसके आधार पर उचाना थाना पुलिस ने सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी श्यामलाल मेहता तथा क्रूजर चालक के खिलाफ डयूटी में लापरवाही बरतने तथा सरकारी फंड का दुरूपयोग करने एवं जनप्रतिनिधित्व एट का मामला दर्ज किया है।

10.10.09

आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीयध्यक्ष ने आत्मसमपर्ण किया

जींद (हरियाणा) गांव सिंगवाल में अढ़ाई माह पूर्व प्रेम विवाह प्रकरण के चलते बहुचर्चित वेदपाल हत्याकांड में आरोपी तथा अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पवनजीत भनवाला ने सदर थाना नरवाना में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उन पर आरोप है कि उसने उन्नीस मार्च को गांव सिंगवाल में आयोजित खाप पंचायत में वेदपाल की हत्या का फरमान जारी किया था।
गांव मटौर (कैथल) निवासी वेदपाल तथा गांव सिंगवाल निवासी सोनिया ने घर से भागकर सत्रह मार्च को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रेम विवाह किया था। सोनिया का घर से भाग कर पड़ोसी गांव के वेदपाल के साथ विवाह रचाना भनवाला खाप को नागवार लगा। प्रेम विवाह के विरोध में उन्नीस मार्च दो हजार नौ को गांव सिंगवाल में भनवाला खाप की पंचायत आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता खाप अध्यक्ष रामदिया तथा अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनजीत भनवाला ने की थी। खाप पंचायत में वेदपाल की हत्या का फरमान जारी किया गया था। बाइस जून को पंचायत चौधरियों के दबाव के चलते दोनों अलगअलग हो गए थे। उन्नीस जुलाई को वेदपाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने इकीस जुलाई को सूरजभान को वारंट आफिसर नियुत कर गांव सिंगवाल भेजा था। रात को वारंट आफिसर सूरजभान, वेदपाल पुलिस बल के साथ गांव सिंगवाल पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर वेदपाल की पीटपीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में सोनिया के मां बाप सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरतार कर लिया था। लेकिन मृतक वेदपाल के भाई सुरेंद्र ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्नीस मार्च को आयोजित खाप पंचायत में शामिल लोगों को भी जिमेदार ठहराते हुए गिरतारी की मांग की थी। जिस पर हाई कोर्ट ने खाप पंचायत में शामिल लोगों को गिरतार करने के आदेश जारी किए थे। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद से डॉ. पवनजीत भनवाला फरार चल रहे थे।

8.10.09

सेंटर सुपरवाइजर की गाड़ी सवारी ढ़ोती पकड़ी

जींद (हरियाणा) चुनाव आयोग द्वारा उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी के लिए हायर की गई गाड़ी सवारियां ढोते पाए जाने पर आयोग ने कड़ा रूख अपनाया है। आयोग ने सेटर सुपरवाइजर अधिकारी से सरकारी फंड का दुरूपयोग करने पर जवाब तलब किया है। इसके अलावा गाड़ी को चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देशों पर इपाउंड कर लिया गया है।
उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक एसपी मिश्रा बृहस्पतिवार को उचाना विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। गांव बड़ौदा बस अड्‌डे पर चुनाव पर्यवेक्षक को आयोग द्वारा जारी प्रमाणपत्र  युक्त एक क्रूजर गाड़ी सवारियां ढोती दिखाई दी। चुनाव पर्यवेक्षक ने क्रूजर चालक को इशारा कर गाड़ी को रूकवा लिया। चुनाव पर्यवेक्षक ने जब क्रूजर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि सेटर सुपरवाइजर अधिकारी उनके साथ नहीं है। जिस पर चुनाव पर्यवेक्षक ने नायब तहसीलदार को तुरंत गाड़ी इपाउंड करने के निर्देश दिए। जिसके आधार पर नायब तहसीलदार ने गाड़ी को इपाउंड कर लिया। चुनाव पर्यवेक्षक ने सरकारी फंड का दुरूपयोग करने पर उचाना विधानसभा क्षेत्र के सेटर सुपरवाइजर अधिकारी को जवाब तलब किया है। उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिंग अधिकारी महाबीर मलिक ने बताया कि उचाना विधानसभा क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को सेंटर सुपरवाइजर अधिकारी नियुत किया गया था। सेटर सुपरवाइजर के लिए आयोग द्वारा क्रूजर गाड़ी हायर की गई थी। संबंधित अधिकारी से जवाब तलबी की गई है।

7.10.09

कार सवारों को बंधक बना नगदी तथा मोबाइल लूटे

जींद (हरियाणा) गांव ढाठरथ के निकट मंगलवार रात माइनर के पुल पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने हथियारों के बल पर कार सवारों को बंधक बनाकर नगदी, तीन मोबाइल सेट लूट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा।
गांव राहडा (कैथल) निवासी धर्मचंद अपने चार अन्य रिश्तेदारों के साथ गुड़गांव अपनी लड़की का नर्सिंग में दाखिला करवाने के लिए गया हुआ था। गुड़गांव में लड़की का दाखिला न होने पर मंगलवार रात पांचों कार से वाया पिल्लूखेड़ा होकर वापस घर लौट रहे थे। रात को जब वे गांव ढाठरथ से अलेवा की तरफ जा रहे थे तो माइनर पुल पर सड़क के बीचोंबीच खड़ी मोटरसाइकिल को देखकर उन्होंने गाड़ी को रोक दिया। इससे पूर्व धर्मचंद तथा कार में सवार व्यति कुछ समझते, उसी समय दो युवक हाथों में पिस्तौल लिए उनके पास पहुंचे और गोली मारने की धमकी देते हुए उनसे सतानवे हजार दौ सौ रुपये की नगदी, तीन मोबाइल सेट लूट लिए और फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव ढाठरथ की तरफ फरार हो गए। कार सवार व्यति वापस गांव ढाठरथ पहुंचे और ग्रामीणों तथा पुलिस को घटना के बारे में अवगत करवाया। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने धर्मचंद की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

6.10.09

नाबालिग युवती को भगाया, एक युवक नामजद

जींद (हरियाणा)
शहर थाना पुलिस ने रामनगर से नाबालिग युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने पर एक युवक के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस युवती तथा युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है। रामनगर निवासी एक व्यति ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात को उसकी बेटी पूजा (काल्पनिक नाम) खाना खाकर अपने कमरे में सोई थी। मंगलवार सुबह जब वे सोकर उठे तो पूजा अपने बिस्तर से गायब मिली। आसपास तथा रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर भी पूजा का कोई सुराग नहीं लगा। इसी दौरान उन्हें पता चला कि पड़ोसी कुलदीप भी रात से ही घर से गायब है। उन्होंने जब कुलदीप के परिजनों से पूछताछ की तो कोई संतोष्जनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलदीप उसकी बेटी पूजा को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया है। कुलदीप असर उनके घर आता जाता रहता था। इसी बात का फायदा उठाकर कुलदीप उसकी बेटी को भगा ले गया। पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

छात्रों ने जाम लगाया

नरवाना (हरियाणा)
गांव सच्चाखेड़ा बस अड्‌डे पर बसें न रूकने से क्षुध छात्रों ने मंगलवार को सुबह हिसारचंडीगढ़ एनएचपैंसठ पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और गांव के सरपंच के सहयोग से बस अड्‌डे पर बसों के ठहराव का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग एक घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार सुबह गांव सच्चाखेड़ा के अनेक छात्र शिक्षण संस्थानों में जाने के लिए अपने गांव के बस अड्‌डे पर पहुंचें। लेकिन काफी देर तक गांव के बस अड्‌डे पर बस चालकों ने एक भी बस को नहीं रोका। बस न रोकने के कारण सभी छात्र को शिक्षण संस्थानों में पहुंचने के लिए देरी होने लगी। इसी को लेकर छात्रों ने पहले रोड़ के बीच में खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इसके बाद छात्रों ने हिसारचंडीगढ़ एनएचपैंसठ पर अवरोधक डालकर रोड़ पर जाम लगा दिया। छात्रों ने बताया कि वे सुबह से बस स्टेंड पर खड़े हुए लेकिन एक भी बस बस स्टेंड पर नहीं रूकी। जिससे उनको शिक्षण संस्थानों में देरी हो रही है। छात्रों ने बताया कि हर रोज बस चालकों द्वारा इस प्रकार की मनमर्जी की जा रही है। समस्या के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने आज तक बसों का ठहराव निश्चित नहीं किया गया है। जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि बुधवार से गांव सच्चाखेड़ा बस अड्‌डे पर बसों का ठहराव सुनिश्चित कर दिया जाएगा। जिस पर छात्र जाम खोलने को राजी हो गए। जाम लगाने से वाहनों की लंबीलंबी कतारें लग गई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

4.10.09

महिला से बलात्कार के आरोपी को जेल भेजा

जींद (हरियाणा)
सफीदों पुलिस ने गांव हाट में चार दिन पूर्व महिला के साथ बलात्कार कर फरार हुए आरोपी को शनिवार रात गिरतार कर लिया। रविवार को गिरतार आरोपी को डयूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गांव हाट निवासी एक महिला ने सफीदों थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक सितंबर रात को उसका पति कार्यवश बाहर गया हुआ था। वह अपने कमरे में अकेली थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे। लगभग मध्य रात्रि पड़ोसी माला उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इस दौरान माला ने शोर मचाने तथा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह माला के चुंगल से आजाद होने में कामयाब हो गई और शोर मचाया। जब तक परिवार के सदस्य मौकेपर पहुंचते तब तक माला दीवार फांद कर फरार हो चुका था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया। जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर माला के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था। रविवार रात पुलिस ने माला के ठिकाने पर छापा मारकर गिरतार कर लिया।

3.10.09

विवाहिता को जहर देकर मारने का प्रयास, पति व बुआ नामजद

जींद (हरियाणा)
शहर थाना पुलिस ने विवाहिता को जहर देकर मारने का प्रयास करने पर पति तथा बुआ के खिलाफ जहर देने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
संत नगर निवासी रेविका ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी संत नगर निवासी अनिल के साथ हुई थी। शादी से पहले अनिल का दिल्ली में किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा था। अनिल के अफेयर में उसकी बुआ दिल्ली निवासी सोनिया उर्फ सन्नू भी शामिल थी। शादी के समय सन्नू तथा अनिल ने महिला के साथ चल रहे अफेयर के बारे में उसे अंधेरे में रखा। आरोप है कि शादी के बाद भी अनिल का उस महिला के साथ अफेयर जारी रहा। जब उसने विरोध किया तो उनाीस सितंबर की रात को अनिल तथा उसकी बुआ सन्नू ने ष्ड़यंत्र के तहत उसे खाने में जहर दे दिया।
शिकायत में बताया गया है कि जहर भरा खाने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। बचाव में शोर मचाए जाने पर पड़ोसी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने रेविका की शिकायत पर पति अनिल तथा बुआ सन्नू के खिलाफ जहर देने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।

छात्रों ने इंस्टीच्यूट संचालक के खिलाफ खोला मोर्चा

जींद (हरियाणा) स्कीम संチया पांच स्थित एक निजी कंप्यूटर इंस्टीच्यूट के छात्रों ने शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक सतीश बालन से मिलकर कंप्यूटर सेंटर संचालक पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं। छात्रों ने मांग की कि या तो उनका कोर्स पूरा करवाया जाए या फिर कंप्यूटर सेंटर संचालक द्वारा वसूली गई चौबीस हजार रुपये की फीस वापस दिलाई जाए और कंप्यूटर संचालक केखिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच इकोनोमिक सेल को सौंप दी है।
स्कीम संチया पांच स्थित गेट वे कंप्यूटर इंस्टीच्यूट के छात्र पवन, नसीब, कृष्ण, अजमेर, सतपाल, राजकुमार, आशा, सीमा सहित कई अन्य छात्रों ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वेगेट वे कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में वैब डिजानिंग के छात्र हैं। दाखिला लेते समय कंप्यूटर संचालक ने उन्हें बताया था कि उनके इंस्टीच्यूट का दिल्ली स्थित पलविदा आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार है। एक साल का कोर्स करने के बाद छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब की गारंटी दी गई थी और उनसे फीस की एवज में चौबीस हजार रुपये वसूले गए थे। गेटवे इंस्टीच्यूट तथा पलविदा आईटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए करार के अनुसार आईटी सोल्यूशन द्वारा हर माह इंस्टीच्यूट को पच्चीस हजार रुपये रॉयलटी दी जानी थी। लेकिन सात माह के बाद दोनों का करार टूट गया।
छात्रों ने बताया कि न तो इंस्टीच्यूट संचालक उनकी कक्षाएं लगा रहा है और न ही उनकी फीस वापस लौटा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंस्टीच्यूट संचालक की लापरवाही के चलते उनका भविष्य चौपट हो गया है। इसके अलावा उनका सात माह का कीमती समय तथा उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। उन्होंने मांग की कि उनकी फीस के रूप में लिए गए चौबीस हजार रुपये वापस दिलाए जाएं तथा सेंटर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए।

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों के लाखों रूपये ठगे

जींद : उचाना मण्डी से एक ठग द्वारा क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर दर्जनों लोगों के लाखों रुपये ठगकर भागने का मामला सामने आया है। इस मामले में लोगों ने पुलिस को शिकायत कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एक व्यति पिछले तीन माह से पुलिस स्टेशन से मात्र 2०० मीटर की दूरी पर यह एक किराए के मकान में रह रहा था। उसने अपनी पहचान यमुनानगर निवासी मोमन राम बताई तथा अपने आपको क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी बताया। उक्त व्यति ने काफी सूझबूझ से ऐसी चाल चली कि उसमें लोग फंसते गए। जब तक लोगों की आँख खुलती तब तक वह अपने लाखों रुपये गंवा चुके थे। 
बताया जाता है कि  उक्त व्यति ने अलीपुरा निवासी रामनारायण पुत्र गुगन राम,  सफाखेडी निवासी रामकुमार , उचाना निवासी राजा, पालवां गांव निवासी विनोद, कसहून निवासी संजू, उचाना मंडी निवासी कृष्ण और उचाना मंडी निवासी साधुराम आदि से कईं लाख रूपये ठग लिए. 
बताया जाता है कि ठगी के शिकार बने ये लोग स्पेयर पार्ट्‌स, करियाना, ज्वैलर्स, रेडीमेड, ड्राइविंग आदि कामों में लगे हुए हैं। इन लोगों ने बातचीत में बताया कि उक्त व्यक्ति तीन महीने पहले यह एक पेट्रोल पप पर खड़ा होकर लोगों से किराए के मकान हेतु बातचीत कर रहा था। क्राइम ब्रांच के अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बताने पर आसपास के लोगों को इस पर विश्र्वास हो गया तथा सतपाल के घर पर यह किराए पर रहने लगा। इसके साथ इसका परिवार भी था, जिसमें कथित रूप से एक लडक़ा, लड़की व इसकी पत्नी शामिल थी।

बचन सिंह आर्य की रैली में विशाल जन-सैलाब

पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी बनी गुलाबी नगरीI पिल्लूखेड़ा रैली में उमड़ी भीड़ ने बचन सिंह आर्य की जीत की संभावनाएं बढ़ाईI जनता की सेवा के लिए राजनीति कर रहा हुं : बचन सिंह आर्य
पिल्लूखेड़ा(हरियाणा) : सफीदों विधानसभा क्षेत्र से पंचायती उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधा बचन सिंह आर्य ने वीरवार को पिल्लूखेड़ा की नई अनाज मंडी में एक बड़ी रैली करके विरोधियों को परेशान कर दिया है। रैली में उमड़ी भीड़ से लगने लगा है कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र से बचन सिंह आर्य की जीत संभावित है। पिल्लुखेडा अनाज मंडी में इतनी भीड़ उमड़ी कि अनाज मंडी में पांव रखने तक की जगह नहीं थी। लोग सुबह ही सभा स्थल तक पहुंचना शुरू हो गए थे तथा यह सिलसिला लगातार जारी था। कार्यकर्त्ता हाथों में गुलाबी झंड़े तथा सिर पर गुलाबी पगड़ी पहनकर ढ़ोलनगाड़ों की थाप पर रैली में पहुंचे। आर्य के दोनों पुत्र रणबीर आर्य अशोक आर्य अपने हजारों युवा साथियों के साथ मोटरसाईकिल जत्थे के साथ रैली में पहुंचे। लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया हलके से भारी संख्या में आए लोगों ने साबित कर दिया कि सफीदों की जनता पर आर्य की पकड़ बेहद मजबूत है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए ही मैं राजनीति कर रहा हुं। मुझे टिकट नहीं मिली तो कोई बात नहीं मेरी असली टिकट तो सफीदों विधानसभा क्षेत्र की जनता है। आर्य ने कहा कि क्षेत्र की जनता ही मेरी ताकत है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सफीदों हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं तथा हजारों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बगैर किसी के बहकावे में आए चुनाव में जुट जाएँ तथा विरोधियों की जमानत जब्त करवा दें। इस अवसर पर उद्योगपति अमरनाथ गुप्ता, मार्कीट कमेटी चेयरमैन महेंद्र सिंह चट्ठा, रामपुरा पैस के चैयरमैन नरेंद्र राठी, मार्कीट कमेटी उपाध्यक्ष मास्टर मंशाराम, व्यापार मंडल सफीदों के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, ओमप्रकाश अत्री, ताराचंद जैन, ईश्र्वर जैन, पार्षद रोशन लाल, रमेश जैन, जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति के सदस्य ज्ञानचंद अग्रवाल, सफीदों ब्लोक समिति चैयरमैन किरण भारद्वाज, पिल्लूखेड़ा ब्लोक समिति चैयरमैन कर्ण सिंह भनवाला, राजकुमार शर्मा, सरपंच रामफल दलाल, विक्रम कुंडू पिल्लूखेड़ा, नंबरदर एसोसिएशन के प्रधान बदल सिंह नंबरदार, सरपंच गुरनाम सिंह, सरपंच जसबीर सिंह, सरपंच गुरमुख सिंह, सरपंच सरदार प्रताप सिंह, अजायब सिंह, सरपंच रामेश्र्वर देशवाल, सरपंच नफे सिंह कुंडू कालवा, लाला शिवनारायण, लाला जयभगवान, सरपंच देवेंद्र, सरपंच बलवान सिंह, सरपंच प्रमोद भारद्वाज, सरपंच पृथी कश्यप, सरपंच बलबीर मलिक, सतीश जैन, हुकम चंद जैन मदन जैन सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

2.10.09

महिला से बलात्कार

सफीदों (हरियाणा)
गांव हाट में बृहस्पतिवार रात को एक युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर महिला से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। सफीदों पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव हाट निवासी एक महिला ने सफीदों थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार रात उसका पति कार्यवश बाहर गया हुआ था। वह अपने कमरे में अकेली थी। जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे। लगभग मध्य रात्रि पड़ोसी माला उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इस दौरान माला ने शोर मचाने तथा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह माला के चुंगल से आजाद होने में कामयाब हो गई और शोर मचाया। जब तक परिवार के सदस्य मौकेपर पहुंचते तब तक माला दीवार फांद कर फरार हो चुका था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया। जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर माला के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी हवलदार को जेल भेजा

जींद (हरियाणा)
शहर थाना पुलिस ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी हरियाणा पुलिस में कार्यरत हवलदार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी हवलदार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
हांसी रोड निवासी एक महिला ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीस सितंबर रात को पुलिस कालोनी निवासी तथा जुलाना थाना में तैनात हवलदार सुरेंद्र उसके मकान में घुस आया और उसकी पंद्रह वर्षीय नाबालिग बेटी पूजा (काल्पनिक नाम) के साथ अश्लील हरकत करने लगा। पूजा द्वारा शोर मचाए जाने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो सुरेंद्र उसकी बेटी को दबोचे हुए था। उसने अपनी बेटी को सुरेंद्र की चुंगल से छुड़ाया। विरोध करने पर सुरेंद्र पुलसिया रौब झाड़ने लगा और घटना के बारे में किसी को बताने तथा शिकायत करने पर जान से मारने तथा झूठे मुकद्में में फंसाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर हवलदार सुरेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से हवलदार सुरेंद्र फरार हो गया। बृहस्पतिवार रात को पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

1.10.09

विवाहिता को मारने के प्रयास में पति तथा सास नामजद

सफीदों (हरियाणा)
सफीदों थाना पुलिस ने दहेज की मांग पूरा न करने पर विवाहिता पर मिट्‌टी का तेल छिड़क कर जलाकर मारने के प्रयास में पति तथा सास के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। गांव बहादुरपुर निवासी पच्चीस वषर््ीय मोनिका ने सफीदों थाना पुलिस को दिए यान में बताया कि उसकी शादी लगभग पांच वर्ष् पूर्व गांव बहादुरपुर निवासी सुखदेव के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति तथा सास उस पर दहेज लाने केलिए दबाव डालते थे। दहेज की मांग पूरा न होने पर उनाीस सितंबर रात को पति सुखदेव तथा सास सुनहरी ने उस पर मिट्‌टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। उसके द्वारा बचाव में शोर मचाए जाने पर पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पा उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने मोनिका केयान पर पति सुखदेव तथा सास सुनहरी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

30.9.09

सेंटरो कार लुटी

सफीदों (हरियाणा)
सफीदों स्थित जींद बाईपास पर मंगलवार रात हथियारबंद चार युवकों ने सेंटरो कार चालक को बंधक बना अपहरण कर लिया और मारपीट कर गांव ढाठरथ के निकट चालक को छोड़कर कार लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव निंबरी (पानीपत) निवासी रोहताश मंगलवार को कार्यवश सेंटरो कार से असंध (करनाल) गया हुआ था। रात को जब वह वापस लौट रहा था तो सफीदों स्थित जींद बाईपास पर चार युवकों ने इशारा कर कार को रूकवा लिया। कार में बैठते ही चारों युवकों ने अपने हथियारों को निकाल लिया और चालक रोहताश को बंधक बनाकर पिछली सीट पर डाल लिया। इस दौरान युवकों ने रोहताश के साथ मारपीट की और गांव ढाठरथ के निकट सुनसान जगह पर छोड़कर कार लेकर फरार हो गए। रोहताश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कार लूटने की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। मगर लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने रोहताश की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मनीष व कविता ने भारत का नाम रोशन किया

जींद (हरियाणा)
भाई सुरेंद्र मलिक मैमोरियल खेल स्कूल निडानी की मनीष कविता ने मलेशिया में आयोजित पांचवी एशियन जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भारत की टीम से खेलते हुए अंतिम मुकाबले में ईरान की टीम को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। बुधवार को दोनों खिलाड़ियों के गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
खेल स्कूल निडानी की प्राचार्या राजवंती मलिक ने बताया कि गांव फतेहगढ़ निवासी मनीष तथा गांव पडाना निवासी कविता किसान परिवार से संबंध रखती हैं। दोनों ही छात्राएं पिछले सात वर्षें से खेल स्कूल में पढ़ते हुए शैक्षणिक एवं खेल क्षेत्र में लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती रही हैं। पच्चीस से सताईस सितंबर तक मलेशिया में आयोजित पांचवीं एशियन जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए दोनों का चयन किया गया था। भारतीय टीम में मनीष को पहले कविता को चौथे स्थान पर रखा गया। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम में मौजूद अन्य खिलाड़ियों के सहयोग से अंतिम मुकाबले में ईरान की टीम को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक दलीप सिंह ने मनीष, कविता प्रशिक्षक नरेंद्र देशवाल को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

29.9.09

पूनम जाटान बनी जिले की पहली महिला नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट

जींद (हरियाणा) :- अर्बन एस्टेट निवासी पूनम जाटान ने मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट बनकर केवल जिले का नाम रोश किया है बल्कि अपने माता पिटा का भी नाम रोशन किया है। पूनम के लेफ्टिनेंट बनने पर जहां परिवार खुशी से फूला नहीं मा रहा है, वहीं पूनम को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। फिलहाल पूनम को कमांड अस्पताल लखनऊ में नियुक्ति मिली है और वह जिले की पहली महिला नर्सिंग लेफ्टिनेंट है।
सेवानिवृत स्टेशन सुप्रीटेंडेंट पूनम जाटान के दादा उमेद सिंह ने बताया कि पूनम बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली थी और समें सीखने की ललक थी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर कमीशनिंग इन नर्सिंग ऑफिसर का टेस्ट हुआ था। जिसमें प्रतिभागियों ने भाग लिया था। पूनम प्रतिभाशाली चयनित प्रतिभागियों में शामिल थी।
उन्होंने बताया कि पूनम जब चार वर्ष की थी, तो उसके पिता उदयराज सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई थी। पूनम ने बारहवीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल जींद तथा नर्सिंग की पढ़ाई एमएम कालेज ऑफ नर्सिंग मुलाना से की। अब उसका चयन मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। उन्होंने बताया कि पूनम की मां कुसुम देवी घरेलू महिला है और वह अपनी बेटी को आगे बढऩे के लिए हमेशा प्रेरित करती रही है।

28.9.09

शोभा यात्रा निकाल मां दुर्गा का विसर्जन किया


जींद (हरियाणा)
विजयदशमी पर्व पर महिषासुर मर्दनी मां दुर्गा, कार्तिक, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती की प्रतिमाओं का सोमवार को हांसी ब्रांच नहर में पूजा पाठ के बाद विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व सैंकड़ों भक्तों ने रंगों व आतिशबाजी के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली। जैसे ही शोभा यात्रा हांसी ब्रांच नहर पुल पर पहुंची तो वैदिक मंत्रों के साथ मां दुर्गा की पूजा की गई।
विजयदशमी पर्व पर सोमवार को भारत विकास परिषद भूतेश्वर शाखा के तत्वाधान में महिषासुर मर्दनी मां दुर्गा, कार्तिक, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती आदि की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान भक्तों ने मां भगवती के जयकारे लगाए और नाच गाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। शाखा प्रधान केपी सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों से बड़े डाकखाना के निकट महिषासुर मर्दनी मां दुर्गा, कार्तिक, गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती आदि की पूजा के लिए पंडाल लगाया गया था। जिसमें प्रतिदिन पूजा-पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता था। विजयदशमी के दिन अगले वर्ष फिर से मां दुर्गा के घर आने की कामना को लेकर शहर में शोभायात्रा निकाल सभी प्रतिमाओं का नहर में विसर्जन किया गया।

27.9.09

चरस तस्करी के आरोप में दो काबू, एक फरार

जींद (हरियाणा) शहर थाना पुलिस ने रात को अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से चरस तथा एक स्कूटर बरामद किया है। जबकि एक नशीले पदार्थों का तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रामराये गेट निवासी अजय तथा अजमेर बस्ती निवासी कश्मीर सिंह नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। शनिवार रात को बाहर से नशीले पदार्थों की डील हो रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर रामराये गेट पर खड़े अजय को धर दबोचा। अजय की तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से कुछ ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस रेड पड़ने की भनक लगते ही अजय के पास खड़े दो व्यक्ति स्कूटर पर सवार होकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर मंयुसिपल कमेटी चौक पर स्कूटर सवारों को घेर लिया। इसी दौरान स्कूटर के पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया जबकि स्कूटर चालक को पुलिस ने धर दबोचा। उसकी तलाशी लिए जाने पर उसमें से चरस बरामद हुई। स्कूटर चालक की पहचान अजमेर बस्ती निवासी कशमीर के रूप में हुई जबकि फरार होने वाले व्यकित की पहचान गांव मिताथल (भिवानी) निवासी पप्पू के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

युवकों ने परिवहन समिति बस के शीशे तोड़े

जींद (हरियाणा): पटियाला चौक पर रविवार शाम को कुछ युवकों ने नरवाना से जींद आ रही परिवहन समिति की बस के चालक, परिचालक तथा हैल्पर की धुनाई कर डाली और बस के शीशे तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को अंजाम देकर हमलावर युवक फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
परिवहन समिति बस का चालक गांव उचाना खुर्द निवासी जितेन्द्र बस परिचालक सुरेन्द्र, हैल्पर गांव बडनपुर निवासी सोनू रविवार शाम को रोहित डबवाली परिवहन समिति की बस नरवाना से वाया काकड़ौद से होकर जींद की तरफ आ रहा था। गांव डोहानाखेड़ा से बस में सवार हुए एक युवक को बस परिचालक सुरेन्द्र ने टिकट लेने के लिए कहा, जिस पर युवक उखड़ गया और परिचालक सुरेन्द्र के साथ हाथापाई करने लगा। उस समय तो यात्रियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया, मगर युवक ने मोबाइल फोन से अपने दोस्तों को पटियाला चौक पर बुला लिया। जैसे ही बस पटियाला चौक पर पहुंची तो पहले से खड़े लगभग एक दर्जन युवकों ने बस को घेर लिया और चालक जितेन्द्र, परिचालक सुरेन्द्र, हैल्पर सोनू को नीचे उतारकर उनकी बुरी तरह पिटाई की। बाद में युवकों ने लाठियों तथा डंडों से बस के शीशों पर प्रहार कर उन्हें तोड़ डाला।
घटना की सूचना पाकर जब तक पुलिस मौकें पर पहुंचती तब तक हमलावर युवक फरार हो चुके थे। बस के चालक जितेन्द्र ने बताया कि गांव डोहानाखेड़ा निवासी विक्की गांव के बस अड्डे से बस में सवार हुआ था। परिचालक सुरेन्द्र ने उसे टिकट लेने के लिए कहा था। जिसकों लेकर दोनों की तकरार हो गई। उसने पटियाला चौक पर कुछ बदमाशों को बुला लिया। जैसे ही उसने पटियाला चौंक पर सवारियां उतारने के लिए बस रोकी तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और बस के शीशे तोड़ डाले। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।