आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

10.8.11

  कला का "नगीना" जिसे जौहरी का इंतज़ार
- अँधेरी गलियों में चमक रहा कला का जुगनू
 - मोमबत्ती केधुंए से पेंटिंग बनाने में  महारथ 
- सुलभ शौचालय में नौकरी करके जुटाता है कला को जिंदा रखने के खर्च
 - कक्षा छह तक पढ़ाई की





















अपनी धुंए की पेंटिंग के साथ राजेश.

कानपुर|   इसे कला जगत की बदनसीबी ही कहेंगे कि चित्रकला का बेहतरीन कलाकार अँधेरी गलियों में जुगनू की तरह चमक रहा है. ये कानपुर की खुशनसीबी है की इस जुगनू का जन्म यहाँ हुआ. इस उम्र में चित्रकला के क्षेत्र में राजेश निषाद ने उपलब्धि तो खूब हासिल की लेकिन वह मुकाम नहीं मिला जिसके वे हकदार हैं.
                राजेश निषाद कला की दुनिया का वह नगीना है जिस पर किसी जौहरी की निगाह नहीं पड़ी है. मोमबत्ती के धुंए से तस्वीर बनाना, माडर्न आर्ट और क्लिअर आर्ट में राजेश को महारथ हासिल है. कक्षा छह तक पढ़ाई करने वाले राजेश की पेंटिंग देखकर कोई यह साबित नहीं कर सकता है की वह किसी डिग्रीधारक से कम होगा. साँस रोककर मोमबत्ती के धुंए से बने पेंटिंग वाकई लाजवाब है. 

































  मोमबत्ती  के धुंए से बनाई डॉ. कलाम के तस्वीर के राजेश.

नारी  दुर्दशा, नेताओं के गिरफ्त में भारत, गरीबी और ममता जैसे विषयों को चित्रों के माध्यम से दर्शाना उसकी ज़हीन मानसिकता को दर्शाता है.





















  ममता की अद्भुत मिसालभरी चोत्रकारी.






































को लक्ष्मीपुरवा के मंगली प्रसाद के हाता में पैदा हुआ यह कलाकार बचपन से ही कला का शौक़ीन था, स्कूल तो  जाता था लेकिन पास के ही सुशील पेंटर देखता था. यही वजह है कि वह कक्षा छह तक ही पढ़ सका. पिता की छोटी सी पान की दुकान में तीन भाई और दो बहनों का बचपन आर्थिक तंगी में बीता. आज वह हाते में सुलभ शौचालय में कर महीने में आठ हज़ार रूपये महीने कम लेता है. इन रुपयों से वह कला को जीवित रखने के लिए खर्च करता है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महावीर निषाद का पौत्र राजेश बदहाली में ज़िन्दगी गुज़ार रहा है. 
       बकौल राजेश कई बार बड़े मंचों से ईनाम देने के लिए उसे बुलावा आया लेकिन पुरस्कार किसी दूसरे को मिला. राजेश बताते हैं कि लखनऊ के ललित कला केंद्र में फिल्मकार मुजफ्फर अली ने लोगों से उसकी पेंटिंग की तारीफ़ की लेकिन ईनाम और किसी को मिल गया.
  राजेश बड़ी जगहों पर चले तो जाते हैं लेकिन उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने में डर लगता है. उनका कहना है कि सरकार उसे १५ दिन की थ्योरी की क्लास दिलवा दे जिससे वह किसी को अपनी पेंटिंग को उनकी शब्दावली में समझा सके.
     अब उन्हें इंतज़ार है १७ नवम्बर २०११ का. मुंबई के नेहरू कला केंद्र में उनकी पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए चयनित हुई है जहां तीन अम्बानी, आमिर खान जैसे देश के तमाम मशहूर हस्तियाँ शिरकत करने वाली हैं. दुनिया में मशहूर जहाँगीर आर्ट गैलरी में राजेश ने अपनी पेंटिंग की सीडी भेजी है. दिसंबर में होने वाली प्रदर्शनी में अगर उनकी सीडी चयनित हो गई तो शहर में लोग उन्हें पहचानने लगेंगे.
शायद इन दोनों  में से किसी एक जगह इस नगीने को उसका जौहरी मिल जाए. आमीन...
                                ( लेखक --सुहेल खान, पत्रकार, अमर उजाला मोबाइल- ९६७५८९७५३7 )



9.8.11

- ब्लोगर मीट वीकली के माध्यम से भाई अनवर और प्रेरणा ने सभी ब्लोगर्स को एक माला में बाँध लिया है

-- ब्लोगर मीट वीकली के माध्यम से भाई अनवर और प्रेरणा ने सभी ब्लोगर्स को एक माला में बाँध लिया है


              दोस्तों आप सभी जानते हैं के ब्लोगिंग की दुनिया में डोक्टर अनवर जमाल की क्या शख्सियत है ..वोह जो लिखते हैं दिल से लिखते हैं ..और लिखते हैं तो बस लिखते ही रहते हैं ..उनके लिखने के अपने अंदाज़ से ब्लोगिंग के कई महाराज उनसे कुछ दिन खफा जरुर रहे ..डोक्टर अनवर जमाल और कुछ लोगों के बीच तकरार रही लेकिन अब खुदा का शुक्र है के माहोल दोस्ताना है परिवाराना हैं और खुश गवार माहोल में ब्लोगिग्न चल रही है ..लेकिन दोस्तों डोक्टर अनवर जमाल ने इन दिनों जो कमाल क्या है उससे ब्लोगिंग के कई लोग जो दबे कुचले कोने में एक तरफ बेठे थे वोह अब सीना ताने खड़े हैं और उन्हें भाई अनवर जमाल ने ब्लोगिग्न की खबरें और खुद के कई ब्लॉग पर स्थान दिया है .साथ ब्लोगरों को अधिक से अधिक लोग पढ़ें इसके लियें भाई अनवर जमाल ने एक कमाल और क्या है ..इधर उधर बिखरे पड़े ब्लोगों को सजा संवार कर एक माला में गूँथ कर उन्होंने अपनी एक महिला ब्लोगर साथी प्रेरणा के साथ ब्लोगर मीट वीकली का प्रसारण शुरू कर दिया है ......भाई अनवर के इस सपने को साकार करने में बहन प्रेरणा अर्गल  ने पूरा सहयोग दिया है बंगाल की रहने वाली प्रेरणा जी सभी ब्लोगर्स के ब्लॉग समेटती हैं और फिर एक वीकली ब्लॉग मीट में हम जेसे लोगों के सामने परोस देती हैं .............दोस्तों भाई अनवर के इस प्रयास ने ब्लोगिग्न की दुनिया में खलबली मचा दी है ..जिस भाई अनवर की पोस्टों को निजी कारणों से एग्रीगेटरों से हटा दिया जाता था आज वोह खुद दुसरे लोगों की पोस्टों का प्रकाशन प्रचार प्रसार कर रहे हैं ..उनकी इसी महनत और लगन का नतीजा है के आज वोह प्रमुख ब्लोगरों में गिने जाने लगे हैं जो लोग उन्हें टिपण्णी देना तो दूर उनके ब्लॉग से खिसक लिया करते थे आज उनके ब्लॉग को वोह पूरा पढ़ कर टिप्पणिया देने के लियें मजबूर हो गए हैं ........भाई अनवर ने खुद तो बहतरीन ब्लोगिरी की ही है साथ ही अपने साथियों के साथ जो सहयोगी ब्लॉग बनाए हैं उसकी कामयाबी से सभी ब्लोगर्स हेरान हैं ..और आज हालात यह हैं के वोह दूसरों के ब्लॉग को वीकली ब्लोगर्स मीट में स्थान दे रहे हैं ...........भाई अनवर की इस कोशिश .इस कामयाम कोशिश और महनत से सभी ब्लोगर भाइयों को एक बात तो सीखने को मिली है के कोई काम नहीं है मुश्किल जब किया इरादा पक्का ..दूसरी बात विकट परिस्थितयों में भी अगर कोई हिम्मत नहीं हरे और पत्थर से टकराने का उसमे होसला हो तो वोह जीतता और सिर्फ जीतता ही है ........भाई अनवर ने खुदी को इतना बुलंद किया है के हर ब्लोगर उनसे पूंछने लगा है के बता तेरी रजा क्या है ....भाई अनवर के ब्लॉग को जब एग्रीगेटरों से हटाया जाने लगा उनके ब्लॉग एक विशेष लोगों के बनाये गए कोकस की उपेक्षा के शिकार हुए तब भाई अनवर हिम्मत नहीं हारे और उन्होंने इस शेर को सही साबित कर दिखाया के ....नशेमन पर नशेमन इस क़दर तामीर करता जा के बिजलियाँ आप बेज़ार हो जाएँ गिरते गिरते और भाई अनवर ने कुछ ऐसी ही महनत की ऐसी ही हिम्मत दिखाई के उन्होंने छोटे ब्लोगर्स को एक साहस दिया , एक ताकत दी , मान सम्मान  और प्रतिष्ठा दी ..टिप्पणियों का कोकस खड़ा कर खुद अपने ही लोगों को टिपण्णी करने की परम्परा के शिकार जो अली बाबा चालीस चोर बने थे उन्हें गिरफ्त में लिया उन्हें  उनकी भूल का एहसास दिलाया और आज देखलो ब्लोगिग्न की दुनिया में फिर से भाईचारा सद्भाव और प्यार कायम है ..भाई अनवर का साथ दे रही हैं प्रेरणा अर्गल जो रोज़ मर्रा ब्लोगर मीट वीकली के लियें ब्लोगों को खुशबूदार फूलों की तरह चुनती है एक माला बनाती है और फिर ब्लोगिंग की दुनिया को प्यार दुलार और अपनेपन की खुशबु से महका देती है ..ब्लोगिंग के इस कामयाब सफ़र के लियें भाई अनवर और प्रेरणा बहन को बधाई .ब्लोगिंग के इस सिपाही का सेल्यूट है ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

21.7.11

Kamlesh Chauhan Youtube 2

Jagriti Youtube

20.7.11

अजमल कसाब का जिहादियों के नाम एक पत्र

प्यारे जिहादी भाइयो
सादर विस्फोटस्ते
यहाँ मैं खैरियत से हूँ. आप सब कैसे हैं. अब्बा तालिबान और अलकायदा अम्मी के क्या हाल हैं. गोलीबारी और बम फोड़ने का अभ्यास कैसा चल रहा हैं. जिहाद के नाम पर आज कल रोज कितने काफ़िर हलाल किये जा रहे है. यहाँ जेल में तो ऐसा मुबारक काम करने का मौका ही नहीं मिल पाता है.
अपने हाथों से छुरे से जिन्दा इंसान की गर्दन धीमे -२ कतरने का मजा ही...
आगे पढ़ें

19.7.11

15.7.11

घर में टीवी नहीं, बेटा छा गया टीवी पर

जी टी वी के मशहूर कार्यक्रम सा रे गा मा पा लिटिल चेंपस में कामयाबी के शिखर पर चढता हरियाणा का सलमान लोगों का चहेता बन गया है। सलमान की कामयाबी की खुशी में हरियाणा यूथ काग्रेंस की पुन्हाना विधानसभा की टीम द्वारा सलमान के पिता को एक टीवी भेंट किया गया और कस्बे में केबल आपरेटर द्वारा केबल कनैकशन फ्री में दिया गया। गौरतलब है कि जी. टी. वी. के सा. रे. गा. मा. पा. लिटिल चेंपस नामक संगीत कार्यक्रम में हरियाणा का एकमात्र प्रतिभागी सलमान के परिवार में इतनी गरीबी है कि सलमान का कार्यक्रम देखने के लिए घर में टी.वी. भी नहीं है और परिजन पड़ोसी के घर सलमान का प्रोग्राम देखते हैं। जिसकी जानकारी मिलने के बाद यूथ काग्रेंस के पुन्हाना विधानसभा अध्यक्ष मकसूद शिकरावा व टीम के अन्य साथियों द्वारा सलमान के पिता कासिम अली व दादा सकूर खां को यूथ काग्रेंस द्वारा आज सम्मानित कर उपहार स्वरूप टी वी भेंट किया गया तथा कस्बे के गोयल केबल नेटवर्क के सचांलक सुरेन्द्र आर्य द्वारा केबल कनैक्शन भी दिया गया। अब सलमान का परिवार अपने घर में ही अपने लाडले का कार्यक्रम देख सकेगा। कार्यक्रम में यूथ काग्रेंस के पुन्हाना विधानसभा अध्यक्ष मकसूद शिकरावा ने कहा कि सलमान की कामयाबी से देश विदेश में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन हुआ है और पुन्हाना कस्बा सलमान के गांव के रूप में चर्चित हो गया। उन्होंने कहा कि सलमान के वोटिंग राउंड के लिए उन्होंने यूथ काग्रेंस के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष चिरजींव राव से बात की है जिन्होंने अपनी यूथ काग्रेंस के प्रदेश भर में लगभग पचास हजार सदस्यों से वोट करने की अपील का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा की टीम भी पूरे मेवात जिले में एक अभियान के तहत गांव गांव जाकर लोगों से वोट की अपील करेगी।

6.7.11

एक पत्र भ्रष्टाचार बाबा के नाम

प्यारे भ्रष्टाचार बाबा
सादर घूसस्ते!
आपके लिए एक दुःख भरा समाचार हैं. यही कि आपके विरुद्ध अन्ना हजारे जी के नेतृत्व में आपके शत्रुओं ने युद्ध का शंखनाद कर दिया हैं. आपको यह सब जानकर दुःख तो बहुत हो रहा होगा क्योंकि सदियों से आपने इस देश में डेरा डाल रखा है . सभी उम्र बढ़ने के साथ -२ वृद्ध व निर्बल होते हैं किन्तु आप तो समय बीतने के साथ -२ और अधिक युवा व सशक्त होते जा रहे हैं...आगे पढ़ें...

3.7.11

अपने और पराये(लघु कथा)

"ठीक है भैया समझो कि आपका ये काम हो गया." इतना कहकर अनिरुद्ध ने फोन रख दिया व कुर्सी पर आराम की स्थिति में बैठे-२ सोचने लगा, अभी दिन ही कितने हुए भैया से मिले कोई दो साल बस किन्तु इन दो सालों में भैया से नाता सगे भाई से बढ़कर हो गया. कभी-२ भैया खुद ही हंसकर कहने लगते हैं, " हम दोनों का रिश्ता पिछले जन्म का है. हो न हो तुम पिछले जन्म में मेरे छोटे भाई होगे और बेशक इस जन्म में तुम मेरे सगे भाई नहीं हो लेकिन तुम मेरे लिए लक्ष्मण के जैसे हो." भाभी भी अक्सर बताती हैं...आगे पढ़ें...