आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I
मुद्दा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुद्दा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

9.10.09

क्या पश्चिमी नग्नता में ही नारी उत्थान छिपा है ?


बात शुरू करते है नारी शास्क्तिकरण और नारी उत्थान की (जिसकी हवा बाँध कर कुछ चंद प्रगतिवादी अपनी पद प्रतिस्ठा और अर्थ की रोटियां सेक रहे है और समाज के एक बहुत बड़े वर्ग को दिग्भर्मित किये है ),,,, आखिर नारी वादी आन्दोलन है क्या? मै तो आज तक नहीं समझ पाया .,,,, क्या नारी वादी आन्दोलन वास्तव में स्त्रियों की दशा सुधारने के लिए की जा रही कोई क्रान्ति है ?,, या फिर पश्चिम से लिया गया एक खोखला दर्शन ,, जिससे स्त्री उत्थान तो संभव नहीं हां अवनति के द्वार अवस्य खुलते है ,,, अगर पश्चिम के इस दर्शन से कुछ हो सकता तो पश्चिमी समाज में स्त्रियो की जो दशा आज है शायद वो नहीं होती ,,,,,
हत्या ----दिसम्बर २००५ की रिपोर्ट के आधार अनुसार अकेले अमेरिका में ११८१ एकल औरतो की हत्या हुई जिसका औसत लगभग तीन औरते प्रति दिन का पड़ता है यहाँ गौर करने वाली बात ये है की ये हत्याए पति या रिश्ते दार के द्बारा नहीं की गयी बल्कि ये हत्याए महिलाओं के अन्तरंग साथियो (भारतीय प्रगतिवादी महिलाओं के अनुसार अन्तरंग सम्बन्ध बनाना महिलायों की आत्म निर्भरता और स्स्वतंत्रता से जुड़ा सवाल है और इसके लिए उन्हें स्वेच्छा होनी चाहिए) के द्बारा की गयी ,,,,
अब अंत रंग साथियो ने येसा क्यूँ किया कारण आप सोचे ,,,,नहीं नहीं नहीं नंगा पन (कथित प्रगतिवाद ) इसके लिए जिम्मेदार नहीं है ,,,
घरेलू हिंसा-----National Center for Injury Prevention and Control, के अनुसार अमेरिका में ४.८ मिलियन औरते प्रति वर्ष घेरलू हिंसा और अनेच्छिक सम्भोग का शिकार होती है ,,, और इनमे से कम से कम २० % हो अस्पताल जाना पड़ता है ...
कारण ---- पुरुष विरोधी मानसिकता और पारिवारिक व्यवस्थाओं में अविस्वाश और निज का अहम् (जो की कथित प्रगतिवाद की श्रेणी में आता है ) तो कतई नहीं होना चाहिए ,,,
सम्भोगिक हिंसा -----National Crime Victimization Survey, के अनुसार 232,960 औरते अकेले अमेरिका में २००६ के अन्दर बलात्कार या सम्भोगिक हिसा का शिकार हुई , अगर दैनिक स्तर देखा जाए तो ६०० औरते प्रति दिन आता है,,,इसमें छेड़छाड़ और गाली देने जैसे कृत्य को सम्मिलित नहीं किया गया है ,,, वे आकडे इसमें सम्मिलित नहीं है जो प्रताडित औरतो की निजी सोच ( क्यूँ की कुछ औरते येसा सोचती है की मामला इतना गंभीर नहीं है या अपराधी का कुछ नहीं हो सकता)और पुलिस नकारापन और सबूतों अनुपलब्धता के के कारण दर्ज नहीं हो सके ,,,
कारण --- इन निकम्मे प्रगतिवादियों और नारी वादियों द्बारा खड़े किये गए पुरुष विरोधी बबंडर रूपी भूत की परिणिति से उत्पन्न स्त्री पुरुष बिरोध और वैमन्यस्यता ( स्त्रियों को पुरुषों के खिलाफ खूब भरा जाना और और पुरुषों का स्त्र्यो की सत्ता के प्रति एक भय का अनुभव )तो बिलकुल नहीं ये आकडे बहुत है मै कम दे रहा हूँ और उद्देश्य बस इतना ही है की पुरुष विरोध के कथित पूर्वाग्रह को छोडिये ( जिसे मै पश्चिम की दें मानता हूँ )
इसमें किसी तरह का कोई नारी विरोध नहीं है और ना ही मै ये चाह्ता हूँ की उनकी स्तिथि में सुधार ना हो ,, बल्कि मै तो आम उन स्त्रियों को समझाना चाहता हूँ (जो इन कथित प्रगतिवादी महिलाओं और पुरुषों के द्बारा उनके निजी लाभ के कारण उकसाई जा रही है) की इनके प्रगतिवाद में कोई दम नहीं अगर वास्तव में आप को समाज में अपनी स्तिथि को उच्चता पर स्थापित करना है तो आप को उस भारतीय परम्परा की ओर बापस आना होगा ( जो कहता है स्त्रिया पुरुषों से अधिक उच्च है ) है ,,,
अब कथित प्रगतिवादियों के लिए छोटा सन्देश आप को अपनी प्रस्थ भूमि पर फिर विचार करने की आवश्यकता है और देखना है की जिस प्रगतिवाद की दुहाई आप दे रही है और जिन्हें आप ने मानक के रूप में स्थापित कर रक्खा है ,, क्या प्रगति वाद से उनकी वास्तव में कोई भी प्रगति हुई इतने लम्बे चले पश्चमी प्रगतिवादी आन्दोलन से क्या हासिल हुआ केवल विच्च का नाम जिस पर पश्चिमी औरते गर्व करती है ,,
’m tough, I’m ambitious, and I know exactly what I want. If that makes me a bitch, okay. - Madonna Ciccone

28.8.09

आखिर कब ले ले यह जान पता नही

हरियाणा में प्रशासन की नाक तले सैकड़ों अवैध वाहन आज बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैंयें वाहन अब तक दर्जनों लोगों को अकाल मौत की नींद सुला चुके हैं अवैध वाहन चालक तेज गति से अपने वाहनों को चलाते हैंप्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है।हरियाणा में सैकड़ों की संख्या में चल रहे अवैध वाहन परिवहन विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपये का चूना लग रहे हैं। इन वाहन मालिकों की रफ ड्राइविंग अत्यधिक यात्रियों को ठूंसने के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराकर कर रह गई है। इस पर काबू पाने में प्रशासन पूरी तरह से लाचार बना हुआ है। हरियाणा के अधिकतर जिलो के साथ-साथ जीन्द जिले में मुख्य मार्गो जींद-कैथल, असंध, नरवाना, बरवाला, हांसी, जुलाना सफीदों रूटों पर प्रतिदिन सैकड़ों मैक्सी कैब विभिन्न मार्गो पर राज्य परिवहन विभाग के समांतर यात्रियों को लाने ले जाने का काम में लगे हुए है। ताज्जुब की बात यह है कि इस सब के बावजूद भी प्रशासन इन पर नकेल लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। मैक्सी कैब में यात्रा करने वाले यात्रियों की जान यात्रा के दौरान हमेशा जोखिम में बनी रहती है। इन वाहन चालकों की रफ ड्राइविंग अत्यधिक यात्रियों को ठूंसने की प्रवृति के चलते प्रति वर्ष दर्जनों यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। दुर्घटना के बाद कुछ समय तक तो पुलिस इन अवैध वाहनों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाती नजर आती है, परन्तु इसके बाद समय के साथ पुलिस की कार्यवाही भी कहीं अंधेरे में खोकर रह जाती है। इससे यातायात व्यवस्था फिर से पुराने रुटीन पर खड़ी दिखाई देती है। इससे इन वाहन मालिकों के हौसले फिर से आसमान को छूने लग जाते है तथा वाहन मालिकों के इसी प्रक्रिया के चलते सड़कों पर फिर से मौतों का खेल शुरू हो जाता है। इस मामले में यदि यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि विभिन्न मार्गो पर चल रही ये अवैध वाहन प्रशासन पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बेलगाम चलते हुए लगातार यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए है।