आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I
प्रैसवार्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रैसवार्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

4.2.10

गोविन्द नगर वासियों को पागल सांड द्वारा फैलाए आतंक से गौधन सेवा समिति से दिलाई मुक्ति

सिरसा स्थानीय हिसार रोड क्षेत्र तथा गोविन्द नगर में पिछले कुछ समय से पागल सांड द्वारा फैलाए जा रहे आतंक से श्री मारूति गौधन सेवा समिति के सदस्यों ने गत दिवस मुक्ति दिलाई है। इस सम्बन्ध में आज श्री मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी रमेश मेहता ने प्रैसवार्ता को बताया कि गत दिवस पूर्व नगर पार्षद एवं समाज सेवक राजेन्द्र मकानी ने पागल सांड द्वारा फैलाए जा रहे आतंक के बारे में उन्हें जानकारी दी कि उक्त सांड पिछले दो माह से दर्जनों महिलाओं, पुरूषों व बच्चों का गभीर रूप से घायल कर चुका है। इसी क्रम में गत दिवस इसी सांड ने दो व्यक्तियों को बुरी तरह घायल कर दिया जिन्हें ईलाज के लिए हस्पताल भेजा गया। श्री मेहता ने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर वे अपनी समिति के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे व खैरपुर पशु चिकित्सालय के इंचार्ज डॉ० विद्याधर बांसल को मौके पर बुलाया तथा इसके बाद डा० बांसल ने अपनी टीम के सदस्यों के सहयोग से उक्त पागल सांड को इंजैक्शन के माध्यम से बेहोश करके उसे नगर परिषद के अधिकारी विद्याधर के सहयोग तथा पुलिस विभाग की क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चौ० देवीलाल गौशाला में भेजा। इस घटनाक्रम के पश्चात उक्त सांड से भयभीत सभी क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली तथा समिति के प्रधान रमेश मेहता तथा पूर्व नगर पार्षद राजेन्द्र मकानी की आभार जताया।

29.1.10

हुड्डा सरकार अग्निकाण्ड पीडि़तों को राहत देने की बजाय बेवजह परेशान कर रही है: अजय चौटाला

चंडीगढ़। इनेलो ने हुड्डा सरकार द्वारा डबवाली अग्निकाण्ड पीडि़तों को मुआवजा देने की बजाय अपनाए जा रहे टालमटोल के रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि इससे सरकार का अमानवीय चेहरा सामने आ गया है। इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले हुड्डा सरकार अग्निकाण्ड पीडि़तों के जख्मों पर मरहम लगाने व उन्हें राहत देने की बजाय बेवजह परेशान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि डबवाली अग्निकाण्ड पीडि़तों को राहत पहुंचाने के लिए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने जस्टिस टीपी गर्ग आयोग का गठन किया था और आयोग की सिफारिश पर उच्च न्यायालय ने अग्निकाण्ड से पीडि़त लोगों व उनके परिवारों को मुआवजा राशि दिए जाने को लेकर फैसला सुनाया था।
डबवाली के विधायक ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा पिछले साल 9 नवम्बर, 2009 को दिए गए फैसले अनुसार अग्निकाण्ड से पीडि़त लोगों को दिए जाने वाले मुआवजे का 45 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार और बाकी 55 फीसदी हिस्सा सम्बन्धित राजीव मैरिज पैलेस व डीएवी ग्रुप द्वारा अदा किया जाना है। इस मुआवजे की अदायगी अदालती आदेशों के चार महीने के भीतर की जानी है। उन्होंने कहा कि 14 साल पहले हुए इस हादसे से प्रभावित लोगों व उनके परिवारों को अदालती आदेश के बाद मुआवजा मिलने की उम्मीद बनी है लेकिन हुड्डा सरकार अदालत के फैसले का सम्मान करने और प्रभावित लोगों को तुरन्त मुआवजा राशि देकर उनके घावों पर मरहम लगाने की बजाय इस मामले को लटकाने के लिए एक बार फिर से सर्वोच्च न्यायालय जाने की तैयारी में लगी हुई है।
इनेलो विधायक ने कहा कि 23 दिसम्बर, 1995 को डबवाली के राजीव मैरिज पैलेस में डीएवी स्कूल द्वारा आयोजित किए जा रहे वार्षिक समारोह के दौरान आग लग जाने से स्कूली बच्चों व शिक्षकों सहित करीब 446 लोगों की मौत हो गई थी और 200 के करीब अन्य लोग घायल हो गए थे। इनमें से कई घायलों के चेहरे व शरीर पर अग्निकाण्ड के निशान आज भी ज्यों के त्यों बने हुए हैं और अनेक बच्चों को पिछले 14 सालों से निरन्तर विभिन्न अस्पतालों से अपना इलाज करवाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अदालती फैसले के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा मुआवजा राशि को जो 45 फीसदी हिस्सा दिया जाना है उनमें से 15 फीसदी बिजली बोर्ड, 15 फीसदी डबवाली नगर पालिका और 15 फीसदी उस समय के उपायुक्त एमपी बिदलान द्वारा दिया जाना है।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला आए करीब पौने तीन महीने हो गए हैं और हुड्डा सरकार ने अदालती फैसले के अनुसार अभी तक पीडि़त लोगों को मुआवजा राशि नहीं दी है बल्कि अब हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की योजना बना रही है ताकि एक बार फिर इस मामले को लटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार को इस मामले में तकनीकी दृष्टिकोण अपनाने की बजाय मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और पीडि़तों के जख्मों पर मरहम लगाते हुए न सिर्फ तुरन्त मुआवजा का भुगतान करना चाहिए बल्कि इस अग्निकाण्ड से पीडि़त बच्चों व उनके परिवारों के पुनर्वास का बन्दोबस्त करते हुए उन्हें सरकारी विभागों में पहल के आधार पर नौकरियां भी दी जानी चाहिए ताकि वे अपना जीवनयापन कर सकें। उन्होंने कहा कि डबवाली के विधायक होने के नाते वे पूरी तरह से अग्निकाण्ड पीडि़तों व उनके परिवारों के साथ हैं और उन्हें उच्च न्यायालय द्वारा घोषित किया गया मुआवजा दिलवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।

26.1.10

गणतंत्र दिवस मनाया धूमधाम से

फतेहाबाद। हरियाणा के गृह राज्य मन्त्री गोपाल काण्डा ने 61वें गणतन्त्र दिवस पर स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर देशवासियों के नाम अपने सम्बोधन में श्री काण्डा ने कहा कि देश के असंख्य शुरवीरों ने अपना बलिदान दे कर हमें आजादी दिलवाई। हमें समानता,सामाजिक न्याय,विचारों की अभिव्यक्ति जैसे अवसर उपलब्ध हुए। आज ही के दिन हमने एक समता पर आधारित समाजवादी गणराज्य की परिकल्पना के साथ सविंधान को अपनाया। दुनियां में भारतीय लोकतन्त्र और सविंधान श्रेष्ठ है। बलिदान की अमर गाथा लिखने वाले क्रंातिकारियों के उच्च आर्दश हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत है । युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री काण्डा ने कहा कि हरियाणाा सरकार की परिकल्पना प्रदेश को विकास की दृष्टि से देश में अग्रणी राज्य बनाना है। सरकार किसान, मजदूर,कर्मचारी,व्यापारी,कमजोर वर्ग, महिलाओं, स्वतन्त्रता सेनानियों व युवाओं के कल्याण के प्रति समर्पित है। सरकार का मामना है कि विकास का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2009 को किसान मजदूर वर्ष के रूप में मनाया। किसानों के कल्याण सम्बधी अनेक योजनाओं को लागू किया। किसान की जमीन नीलाम होने जैसे काले कानून खत्म किए। गन्ने का भाव 185 रुपए प्रति क्विंटल दिया। आगामी वर्ष के लिए गन्ने का भाव 210 रुपए प्रति क्ंिवटल पहले ही घोषित कर दिया है। फसली ऋणों पर ब्याज दर 11 से घटा कर 4 प्रतिशत कर दी है। राज्य ब्याज राहत योजना लागू की है। गृह राज्य मन्त्री ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना 300 रुपए से बढा कर 700रुपए कर दिया है। इस मासिक भत्ते में 50 रुपए प्रति वर्ष बढोतरी भी होगी। विधवा पैंशन को बढा कर 750 रुपए कर दिया है। विज्ञान को छोड़कर अन्य विषयों के बारहवीं पास युवकों को 500 रुपये मासिक, विज्ञान विषय सहित बारहवीं पास को 750 रुपये मासिक, स्नातक को 750 रुपये मासिक तथा विज्ञान स्नातक को 1000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। बारहवीं पास लड़कियों को 900 रुपये मासिक तथा स्नातक का बेरोजगारी भत्ता 1500 रुपये मासिक किया गया है। इसी प्रकार, बेसहारा बच्चों को वित्तीय सहायता के तौर पर 200 रुपये मासिक दिया जा रहा है। हमारी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं, हैल्परों, स्वतन्त्रता सेनानियों तथा पंचायती राज संस्थाओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि बिजली का घरेलू कनैक्शन महिला के नाम होने पर पर बिल में दस पैसे प्रति यूनिट की और महिलाओं के नाम संपति के हस्तांतरण किये जाने पर स्टाम्प शुल्क में 25 से 30 प्रतिशत तक छूट दी गई है। शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत पद आरक्षित किये गये हैं। समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत नई पहल करते हुए पोषाहार दरों में बढ़ोतरी की गई है और पूरक पोषाहार महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिससे 75 हजार ग्रामीण महिलाओं को रोज़गार मिलने की संभावना है।सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की स्मृति में बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए 'इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना' शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रदेशभर में यह योजना 26 जनवरी, 2010 यानि आज से ही शुरू हो रही है। इस पर लगभग 21 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। श्री काण्डा ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर भी मुख्यमंत्री ने दो नयी योजनाएं शुरू की है। ये योजनाएं भी आज से ही प्रदेशभर में शुरू की जा रही है। इनमें 'नेहरू बाल दृष्टिï योजनाÓ और 'हरियाणा स्वास्थ्य वाहन सेवा योजना' के तहत 102 नंबर पर एम्बुलेंस सेवायें प्रदान की जाएगी। अब तक एम्बुलेंस सेवायें शहरी क्षेत्रों में ही उपलब्ध थी, परन्तु अब यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिये भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस वाहन सेवा के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में 319 एम्बुलेंस वाहन संचालित किये गये हैं और जल्द ही ऐसे 100 और एम्बुलेंस वाहन इस बेड़े में शामिल किये जायेंगे। यह एम्बुलेंस सेवा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के रोगियों, अधिसूचित मलिन बस्ति वासियों, सड़क दुर्घटनाओं के पीडि़तों, गर्भवती महिलाओं, स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवारों तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिये मुफ्त उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले के कुम्हारिया-काजलहेड़ी-गोरखपुर गांवों में परमाणु बिजली घर बनाने के लिए राष्ट्रीय परमाणु विद्युत निगम द्वारा सैद्धांतिक रूप में मंजूरी मिल गयी है। वहां पर 700-700 मेगावाट की चार इकाईयां लगाई जाएंगी। इस प्रकार से परमाणु संयंत्रों के निर्माण पर करीब 12,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इससे प्रदेश के किसानों, उद्योगपतियों, कारोबारी समुदाय और घरबारी लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी और अगले कुछ वर्षों में हरियाणा को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का सरकार का वायदा पूरा होगा। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री ने सड़कों और आधारभूत ढांचे के विकास की इस महत्वाकांक्षी योजना 'राजीव गांधी पुल सड़क एवं आधारभूत ढांचा विकास कार्यक्रमÓ के दूसरे चरण की शुरुआत 2 नवंबर, 2009 को की है। इस परियोजना के अन्तर्गत सड़कों के सुधारीकरण तथा नई सड़कें बनाने के लिए मार्च 2013 तक 5,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी। श्री काण्डा ने सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी और एकजुट हो कर विकास करने का सकंल्प दोहराया। उन्होंने प्रशंसनीय कार्य करने वाले नागरिकों, अधिकारियो,कर्मचारियों, ग्राम पंचायतों व स्वंय सेवीं संस्थाओं के प्रतिनिधिओं का सम्मानित भी किया। गणतन्त्र दिवस समारोह पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भव्य पीटी शो, डम्बल शौ, लेजियम शौ, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान डैफोडिल पब्लिक स्कूल के हरियाणवीं डांस को मिला । परेड में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने प्रथम, गर्लगाईड ने द्वितीय व डीएवी बैंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। झांकियों में प्रथम स्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र दान बारे, दूसरे स्थान पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने बारे तथा तीसरा स्थान उद्यान विभाग की औषधिय पौधो सम्बधी झांकी को मिला। गृह राज्य मन्त्री ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों को अपनी ओर से डेढ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस के उपरान्त उन्होंने स्थानीय सामान्य अस्पताल में बनाए गए आई कलैक्शन सैन्टर का उद्घाटन किया। उन्होंने मरीजों को फल भी वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन, पुलिस कप्तान जगवन्त लाम्बा, जिला सत्र एवं न्यायधीश आर एस विर्क, उपमण्डलाधीश डा. जय कृष्ण आभीर, नगराधीश सतीश जैन, उप-पुलिस अधीक्षक नृपजीत सिंह, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, गुलबहार एडवोकेट, आन्नद वीर गिल्लाखेड़ा, शरद बतरा, मुखत्यार सिंह सदर, सुशील बिश्रोई, कृष्णा पूनियां, सहित स्वतन्त्रता सेनानियों व कारगिल शहीदो के आश्रित, गणमान्य व्यक्ति व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

25.1.10

मंगलमयी और ऐतिहासिक शादियां करवाकर मनाया शाह सतनाम जी महाराज का जन्मदिन

पूज्य गुरू जी की पावन उपस्थिति व लाखों की साध संगत की उपस्थिति में विवाह बंधन में बंधी 5 'शुभदेवियां'
सिरसा डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन संत परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का पावन जन्मदिवस डेरा सच्चा सौदा में धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर देश विदेश से करीब एक करोड़ की संख्या में साध संगत ने शिरकत की तथा पूजनीय संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों का श्रवण किया। इस पावन दिवस पर डेरा सच्चा सौदा ने एक और मंगलमयी व ऐतिहासिक शुरूआत करते हुए वेश्यावृति त्यागकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने वाली युवतियों तथा किन्नरों के उद्धार के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए महायज्ञ की पहली कड़ी वेश्यावृति की बुराई को त्याग कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने वाली 5 युवतियों की शादियां करवाई गई। पूज्य गुरू जी ने इन युवतियों को 'शुभदेवी' के नाम से नवाजा वहीं युवकों को पूज्य गुरू जी द्वारा पहले ही 'भक्तयोद्धा' की संज्ञा दी गई है। यह शादियां पूर्णत: गुप्त ढंग से करवाई गई। भंडारें के दौरान पूज्य गुरू जी ने आई हुई साध संगत को परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के जन्ममाह की बधाई दी। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने कहा कि करीब डेढ माह पूर्व वेश्यावृति त्यागकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने वाली युवतियों तथा किन्नरों के उद्धार के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए महायज्ञ की पहली कड़ी की शुरूआत आज सच्चे मुर्शिदे कामिल परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मदिवस से की जा रही है। उन्होने बताया कि समाज व मजबूरी ने जिनको वेश्या बना दिया तथा गलत नाम दिया। उनको डेरा सच्चा सौदा ने बेटियों और बहनों के रूप में अपनाया है। पूज्य गुरू जी ने आह्वान किया कि समाज वाले हरामखोरी के लिए वहां जाते है,उन्हे लाहनत है। संत जी ने कहा कि सच्चा रिश्ता पति पत्नी का रिशता है बाकी सब घोर पाप है। इस अवसर पर संत जी ने वेश्यावृति का धंधा करने वाली युवतियों से आह्वान किया कि वे बुराइयों को त्याग कर जीने की कला सिखे। शादी समारोह में बुराइयों का दलदल त्यागकर अपना घर परिवार बसाने की शुरूआत करने वाली युवतियों को पूज्य गुरू जी ने 'शुभदेवी' की उपाधि दी। पूज्य गुरू जी ने कहा कि वे ईश्वर, परमात्मा से प्रार्थना करते है कि ये जिस भी घर में जाए वहां खुशियां लाएं। इतिहास में पहली बार हुई इस तरह की शादी को पूर्णत गुप्त रखा गया। नवविवाहित युवक व युवती की पहचान पूर्णत: गुप्त रखी गई। करीब एक करोड़ लोगों की उपस्थिति में हुई इन शादियों में जहां युवतियों के चेहरों पर लाल रंग का बुर्का पहनाया हुआ था वहीं दुल्हों के चेहरे भी पूर्णत छुपाए हुए थे। 'शुभदेवी' के पिता के नाम के आगे पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी का नाम उल्लेखित किया गया। इस अवसर पर स्वयं पूज्य गुरू जी ने नवविवाहित युवतियों को अपनी नेक कमाई से 25-25 हजार रूपये प्रदान किए। वही डेरा सच्चा सौदा के शाही परिवार के सदस्यों ने 1 लाख 25 हजार रूपये प्रदान किए। इसके अलावा 'शुभदेवी' को 25 सुट, लहंगा, गर्म कपड़े प्रदान किए गए वही 'भक्तयोद्धा' को 7 जोड़ी कपड़े, पेंट-कोट, जूते इत्यािद प्रदान किए गए। इस अवसर पर पांचों भक्त योद्धाओं के परिवारों ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के भलाई फंड में 3 लाख 33 हजार रूपये बैंक में जमा करवाए इसके साथ ही परिजनों ने मरणोंपरात शरीरदान,नेत्रदान का प्रण लिया। इस ऐतिहासिक लम्हे के दौरान स्वयं पूज्य गुरू जी ने तालियां बजाकर इस लम्हे को और अधिक ऐतिहासिक बना दिया वहीं सत्संग पंडाल में उपस्थित साध संगत ने भी इस पावन अवसर पर नाच गाकर खुशियां मनाई।

23.1.10

उपचुनाव जीत कर इनेलों ने रचा इतिहास

चंडीगढ़। ऐलनाबाद विधानसभा सीट से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला की जीत के साथ न केवल कई नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं बल्कि लोगों में यह भी चर्चा चल पड़ी है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी राजनेता पिता के साथ-साथ उनके दोनों पुत्र भी विधानसभा के सदस्य बने हों। इस समय पूर्व मुख्यमन्त्री ओमप्रकाश चौटाला उचाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक व विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। उनके बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला डबवाली से विधायक हैं और छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला आज ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में 64 हजार 813 वोट हासिल करके कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनिवाल को 6,227 वोटों के अन्तर से हराकर विधायक चुने गए हैं। इसी के साथ देवीलाल परिवार की तीन पीढिय़ों ने विपक्ष में होते हुए सरकार के खिलाफ विधानसभा उपचुनाव जीतने का भी एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हरियाणा विधानसभा में पिता-पुत्र दो राजनेताओं को तो एकसाथ विधायक रहने का पहले भी अवसर मिला था। 1987 में चौधरी देवीलाल के साथ उनके बेटे रणजीत सिंह विधायक चुने गए थे जबकि 1993 से 1998 तक भजनलाल व चंद्रमोहन एक साथ विधायक रहे थे। इसके अलावा 2000 से 2005 तक चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व उनके पुत्र अभय सिंह चौटाला भी एक साथ विधायक रह चुके हैं। लेकिन चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के साथ उनके दोनों बेटों अजय चौटाला व अभय चौटाला का विधायक होना अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। इसके अलावा एक कीर्तिमान यह भी स्थापित हुआ है कि चौधरी देवीलाल परिवार ने अब तक लड़े सभी उपचुनावों में जीत दर्ज की है। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला 1990 में दातारामगढ़ राजस्थान से विधायक चुने गए थे और विधानसभा के मध्यावधि चुनावों में 1993 में नौहर से विधायक चुने गए थे और 1998 तक राजस्थान विधानसभा में विधायक रहे। 1999 में हुए लोकसभा के मध्यावधि चुनावों में वे भिवानी से सांसद चुने गए और 2004 तक लोकसभा के सांसद रहे। 2004 में वे राज्यसभा के सांसद चुने गए और 2009 तक राज्यसभा में सांसद रहे। इस समय वे डबवाली से विधायक हैं। अभय सिंह चौटाला पहले रोडी से और अब ऐलनाबाद से विधानसभा उपचुनाव में विधायक चुने गए हैं। चौधरी देवीलाल परिवार ने इस जीत के साथ ही उपचुनावों में जीत का भी एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। चौधरी देवीलाल ने 1959 में संयुक्त पंजाब के समय सिरसा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में 27 हजार मतों के अन्तर से जीत हासिल की थी। उसके बाद 10 मई, 1970 को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से हुए उपचुनाव में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने 19 हजार मतों के अन्तर से जीत दर्ज की थी। इसके बाद रोडी विधानसभा क्षेत्र में 1974 मेें हुए उपचुनाव में चौधरी देवीलाल ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार इंद्राज सिंह बेनिवाल को 16 हजार मतों के अन्तर से हराकर सरकार के खिलाफ जीत दर्ज की। इसके अलावा पंजाब समझौते के खिलाफ त्याग पत्र देकर पुन: चुनाव लड़कर चौधरी देवीलाल ने महम विधानसभा क्षेत्र से 24 दिसम्बर, 1985 को हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 11 हजार से ज्यादा मतों के अन्तर से हराकर सरकार के खिलाफ जीत दर्ज की। 1990 में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने दड़बाकलां विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश नेहरा को हराकर जीत दर्ज की। 1993 में नरवाना विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने सरकार के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को 19 हजार मतों के अन्तर से हराया। 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला नरवाना व रोडी दोनों क्षेत्रों से विजयी हुए थे और उनके द्वारा खाली की गई रोडी सीट से अभय सिंह चौटाला उपचुनाव जीतकर विजयी हुए थे। इस बार श्री चौटाला उचाना व ऐलनाबाद विधानसभा सीटों से विजयी हुए और ऐलनाबाद सीट छोडऩे पर हुए इस उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला सरकार के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनिवाल को हराकर विधायक चुने गए हैं।

21.1.10

किसानों की दुर्दशा के लिए हुड्डा सरकार जिम्मेवार: चौटाला

चंडीगढ़ इनेलो ने प्रदेश के किसानों की दुर्दशा के लिए हुड्डा सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सर छोटू राम की नीतियों पर चलने का दम भरते हैं मगर वे दीनबन्धु की नीतियों के एकदम विपरीत काम कर रहे हैं। इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि एक तरफ आज सरकार किसान हितैषी होने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी तरफ आज प्रदेश के किसानों की खाद को लेकर ऐसी दुर्दशा हो रही है जो पहले कभी नहीं हुई थी। श्री चौटाला ने कहा कि किसान को बिजली की जरूरत के समय बिजली नहीं मिलती और पानी की जरूरत के समय पानी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि आज किसान को खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है लेकिन खाद नहीं मिल रही। इनेलो प्रमुख ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों को खाद लेने के लिए राशन कार्ड हाथ में लेकर कड़कती सर्दी में सारा काम छोड़कर सुबह लाइनों में लगना पड़ता है और शाम को उन्हें एक कट्टा खाद थमा दी जाती है। उन्होंने कहा कि जिस किसान को दस कट्टे खाद की जरूरत है वह राशन कार्ड लेकर लगातार दस दिन लाइनों में खड़ा खाद मिलने की बाट जोहता रहता है। उन्होंने कहा कि महंगे दामों पर खाद होने के बावजूद किसानों को सरकार द्वारा खाद उपलब्ध न करवाए जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी सोच को दर्शाता है। विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री चौटाला ने कहा कि दीनबन्धु सर छोटू राम ने किसानों को बसाने का काम किया था और लाखों किसानों की जमीन जो साहूकारों के पास गिरवी पड़ी थी उसे कानून बनाकर वापिस दिलवाया था। इनेलो प्रमुख ने कहा कि दूसरी तरफ हुड्डा सरकार किसानों को उजाडऩे में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आज हुड्डा सरकार बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों व पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाखों किसानों की जमीन कभी सेज के नाम पर तो कभी अधिग्रहण व रिलीज की आड़ में किसानों से लेकर बड़े-बड़े बिल्डरों को देने का काम कर रही है। इनेलो नेता ने कहा कि दीनबन्धु सर छोटू राम को देशभर में उनकी किसान हितैषी नीतियों के लिए याद किया जाता है जिन्होंने उजड़े किसानों को बसाने का काम किया था। इनेलो प्रमुख ने कहा कि एक तरफ जहां हुड्डा सरकार ने एसईजेड के नाम पर लाखों एकड़ जमीनें किसानों से लेकर बड़े-बड़े बिल्डरों को रियल अस्टेट का धन्धा करने के लिए दे दी हैं वहीं मौजूदा कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों के दौरान भूमि अधिग्रहण व रिलीज के नाम पर किसानों को उजाडऩे व बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए जहां किसानों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए पहले नोटिस जारी कर दिए जाते हैं वहीं जब भूमि अधिग्रहण के डर से परेशान किसान अपनी जमीन औने-पौने दामों में भू-माफिया के हवाले कर देता है तो फिर उसी जमीन को न सिर्फ रिलीज कर दिया जाता है बल्कि उन बिल्डरों को रियल अस्टेट का धन्धा करने के लिए लाइसेंस भी जारी कर दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार दीनबन्धु सर छोटू राम की नीतियों के एकदम विपरीत काम कर रही है और प्रदेश में क्षेत्रवाद का जहर घोलने वाली इस सरकार की पहचान किसान व कमेरे वर्ग की विरोधी और पूंजीपतियों की हितैषी सरकार के तौर पर बन गई है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए जिन किसानों को उनकी पुश्तैनी जमीनों से वंचित किया है उनकी आने वाली पीढिय़ां भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेंगी।

19.1.10

ट्रयू ट्राफी कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 21 जनवरी को

सिरसा डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन संत परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा खुशियों में रंगा नजर आने लगा है। पावन जन्म माह को लेकर डेरा परिसर की भव्य सजावट की गई है वहीं इस अवसर पर 21 जनवरी को एमएसजी यूथ ब्लस एंड स्पोर्टस सोसायटी के तत्वावधान में ट्रयू ट्राफी कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। वहीं 23 जनवरी को डेरा परिसर में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि 21 जनवरी को आयोजित होने वाली कबड्डी टूर्नामेंट (सर्कल कबड्डी) में विजेता टीम को सवा लाख रुपये नकद व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को एक लाख रुपये व ट्राफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय टूर्नामेंट में हरियाणा व पंजाब की आठ टीमें भाग ले रही हैं तथा सभी मैच शाह सतनाम जी स्टेडियम में खेले जाएंगे। डॉ. इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम सिंह जी के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य में 23 जनवरी शनिवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चार हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में लुधियाना, पठानकोट, दहरादून, दिल्ली, रोहतक व उत्तराखंड की टीमें रक्त संग्रहण के लिए पहुंचेंगी।

ऐलनाबाद उपचुनाव में मतदान के लिए सभी प्रबंध चाकचौबंद

सिरसा उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि कल होने वाले 46-ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी प्रबंध चाकचौबंद कर लिए गए है। आज स्थानीय पंचायत भवन से केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सभी 142 पोलिंग पार्टियों को मतदान से संबंधित सभी तरह की सामग्री देकर रवाना किया गया है। सभी पार्टियों को निर्देश दिए गए है कि वे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों में सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करे और कल यानी 20 जनवरी को सुबह 7 बजे मतदान शुरु करवाए। उन्होंने मौके पर बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान के सुचारु एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने हेतु कुल 142 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है जिन पर विधानसभा क्षेत्र के कुल 144181 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 77340 पुरुष एवं 66841 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए 170 पोलिंग पार्टियां गठित की गई है, जिनमें 142 पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेजा गया है और इसके अलावा 28 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। इस प्रकार से पूरी मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए 464 अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चूंकि पूरे ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है इसी को मद्देनजर रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए इस बार 170 माइक्रो ऑब्जर्वर की भी नियुक्ति की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर को तैनात किया गया है जो किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल चुनाव पर्यवेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी को देगा। उपायुक्त श्रीनिवास ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र को चार जोन 20 सैक्टरों में बांटकर जोन इंचार्ज,सैक्टर मैजिस्ट्रेट सैक्टर सुपरवाईजर को तैनात किया गया है। इसके अलावा 17 अन्य ड्यूटी मैजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है जो आगामी 23 जनवरी तक ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर पूरी नजर रखेंगे। उन्होंने सभी सैक्टर मैजिस्ट्रेट को निर्देश दिए है कि वे प्रत्याशियों को चुनावी बूथ स्थापित करने के लिए भी उन्हें 200 मीटर की परिधि से ही बाहर जगह बताएं। उन्होंने कहा कि सैक्टर मैजिस्ट्रेट पहले से ही मतदान केंद्र में सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करे। मतदान केंद्र में बिजली-पानी और शौचालय के साथ-साथ रैंप का होना भी जरुरी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों हरियाणा पुलिस की 27 कंपनियां तैनात की गई है जिनमें 10 कंपनियां अर्धसैनिक बलों, 12 कंपनियां हरियाणा पुलिस और 5 कंपनियां आईआरबी की होंगी। पूरे जिला को जोडऩे वाली सड़कों की नाकाबंदी की गई है और बाहर से आने जाने वाले वाहनों व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न सड़कों पर 89 बैरियर स्थापित किए गए है जहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात होंगे। पूरे विधानसभा क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से 39 सैक्टरों में बांटकर पुलिस पार्टियों की ड्यूटियां लगाई गई है। एक पुलिस पार्टी दो गांव पर नजर रखेंगी। इसके साथ-साथ मतदान केंद्रों पर भी अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के जवानों की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है और शांति कानून व्यवस्था प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने बताया कि मतदान वाले दिन ऐलनाबाद क्षेत्र में कोई भी बाहर का व्यक्ति जिसका इस क्षेत्र में वोट नहीं है वह इस क्षेत्र में नहीं रुक पाएगा। यदि विधानसभा क्षेत्र में कोई बाहर का राजनीतिक व्यक्ति/पार्टी वर्कर क्षेत्र में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध तुरंत संबंधित थाना अधिकारी से संपर्क करके सैक्टर मैजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाही की जाएगी। विधानसभा के उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट उन्हीं व्यक्तियों को बनाया जाएगा जिन व्यक्तियों के संबंधित मतदान केंद्रों पर वोट होंगे। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के संबंधित बूथों पर वोट नहीं होंगे उन मतदान केंद्रों में बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ-साथ किसी भी पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर मोबाईल फोन, कोडलैस, वायरलैस सैट इत्यादि ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों आजाद प्रत्याशियों से अपील की है कि वे अपने कार्यकर्ताओं से कहे कि कोई भी व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना करे और चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत ही मतदान केंद्रों में एजेंट बने। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार भारत के चुनाव आयोग द्वारा ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर पहचान पत्र दिखाया जाना अनिवार्य किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता आयोग के अधिकार के तहत उन्हें जारी किए गए मतदाता फोटो पहचान पत्र या निर्धारित किए गए वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी पहचान सिद्ध कर सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं द्वारा अपनी पहचान के लिए इस्तेमाल जा सकने वाले वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राज्य या केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो लगे सेवा पहचान कार्ड तथा पब्लिक सेक्टर बैंक/डाकघरों में 30 नवम्बर 2009 तक खोले गए खातों के लिए जारी पासबुक, जिसमें उनकी फोटो लगी हो शामिल है।

18.1.10

गुरजंट सिंह ने दिखाई जागरूकता रैली को हरी झंडी

18 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) यूथ वेल्फेयर फैडरेशन की महिला विंग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, नशों, वेश्यावृत्ति जैसी सामाजिक बुराईयों के खात्मे व किन्नर उत्थान के लिए चलाई गई मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला के गांव-गांव में निकाली जा रही जागरूकता रैलियों की श्रृंखला में आज रोड़ी क्षेत्र के मत्तड़, लहंगेवाला और रंगा गांव में विशाल रैलियां निकाली गई। रैलियों में शामिल सैकड़ों महिलाओं ने गांव की गली-गली में जाकर लोगों को बुराईयां त्यागने का संदेश दिया। सोमवार प्रात: यूथ वेल्फेयर फैडरेशन की महिला विंग द्वारा मत्तड़ गांव में निकाली गई जागरूकता रैली को गांव के सरपंच हरदेव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच शेर सिंह व अन्य पंचायत सदस्य उपस्थित थे। इसके पश्चात विंग द्वारा गांव लहंगेवाला में निकाली गई जागरूकता रैली को सरपंच गुरजंट सिंह ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर हरीचंद बप्पां, ओमप्रकाश, जगसीर रोहन, जगतपाल, गुरचरण सिंह, सेवा सिंह, करतार सिंह, यूथ वेल्फेयर फैडरेशन की महिला विंग की जिला प्रधान स्वीटी, शमन, रविन्द्र, निंदर, कमलेश, ऊषा, आशा व अन्य महिलाएं उपस्थित थी। रैलियों को हरी झंडी दिखाते समय उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं द्वारा चलाए गए इस जागरूकता अभियान कीसराहना की तथा उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर फैडरेशन की जिला प्रधान स्वीटी ने कहा कि नशों के कारण सर्वाधिक घर बर्बाद हो रहे हैं तथा सभी बुराईयों की जड़ नशे हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशों की दलदल में धंसती चली जा रही है, इसे बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।

गौरक्षा नामधारी सिख संप्रदाय के आधारभूत सिद्धांतों में शुमार है: संत रघुबीर

सिरसा। गौरक्षा नामधारी सिख संप्रदाय के आधारभूत सिद्धांतों में शुमार है। गौ के प्रति सम्मान का यह भाव प्रथम सिख गुरू अर्थात श्री गुरू नानक देव के समय से ही सिखों में आ गया था। सतगुरू राम सिंह कूका के नेतृत्व में यह और प्रखर हुआ और आज भी सतगुरू जगजीत सिंह की अगुआई में नामधारी संप्रदाय के लोग गौरक्षा के लिए बढ़ चढ़ कर काम कर रहे हैं। यह टिप्पणी संत रघुबीर सिंह कू का ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन के कार्यक्रम हैलो सिरसा में कें द्र निदेशक वीरेंद्र सिंह चौहान से बातचीत में की। स्थानीय नामधारी विद्यालय के पूर्व मुख्याध्यापक संत रघुबीर सिंह और नामधारी स्त्री विद्यता सभा की सिरसा इकाई की प्रधान श्रीमती प्रितपाल कौर रविवार को अठारह सौ बहत्तर में गौरक्षा और देश की स्वाधीनता की जंग में कुर्बान हुए छियासठ कूकों के बलिदान पर विमर्श कर रहे थे। दोनों नामधारी विद्वानों ने नामधारी संप्रदाय की मान्यताओं और अतीत के विभिन्न पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। संत रघुबीर सिंह ने बताया कि सिख राज के बाद बिखरी सिखी में नई जान फूंकने के लिए सतगुरू राम सिंह कूका ने नए सिरे से सिखों को अमृत छका कर उन्हें संगठित करने का काम प्रारंभ किया था। सतगुरू राम सिंह कूका ने अठारह सौ सत्तवन में अंग्रेजों के खिलाफ असहयोग, बॉकाट और स्वदेशी सरीखे उन शस्त्रों का प्रयोग करने की पहल की जो बाद में महात्मा गांधी और उनके समकालीन नेताओं ने और अधिक प्रभावशाली ढ़ंग से आजादी की जंग में इस्तेमाल किए। उन्होंने बताया कि सतगुरू राम सिंह ने अपने शिष्यों को अंग्रेजो की संस्थाओं में शिक्षा न ग्रहण करने, उनकी बनाई सड़कों पर न चलने और उनके द्वारा बनाए गए वस्त्रों का परित्याग कर स्वदेशी कपड़े पहनने की प्रेरणा दी। इस लिहाज से उनकी दूरदृष्टि का लोहा तमाम लोग मानते हैं। सतगुरू राम सिंह के अनुयाइयों ने अंग्रेजों के खिलाफ सिर उठाना प्रारंभ किया तो अंग्रेजों ने योजनबद्ध तरीके से गौवध को बढ़ावा देने का काम करना आरंभ किया। इसी प्रक्रिया में गौवध के खिलाफ उनके कूकों ने मालेरकोटला पर हमला बोल कर बूचडख़ानों के संचालकों का काम तमाम कर दिया। इनमें से अड़सठ कूकों को अंग्रेजों ने बंदी बना लिया और सत्रह और अठारह जनवरी के दिन इनमें से छियासठ को तोपों से उड़ा दिया गया। अपने गुरू के प्रति आस्था और उनके सिद्धांतों के प्रति अडिग़ एक भी कूका मौत को इतने करीब पाकर टस से मस नहीं हुआ। इन शहीदों में दो महिलाएं और एक दस बरस का बच्चा भी था। रघुबीर सिंह ने बताया कि सतगुरू राम सिंह कूका के नेतृत्व में कूका आंदोलन ने जिस तेजी से जड़ें जमाई, उससे घबराई अंग्रेज हकूमत ने उन्हें बंदी बनाकर रंगून की जेल में डाल दिया था। उन्होंने जेल से भी स्वाधीनता की लड़ाई को मार्गदर्शन करने का सिलसिला जारी रखा। बकौल संत रघुबीर सिंह अपने देश व उसकी परंपराओं के प्रति यह समर्पण भाव आज भी नामधारी संप्रदाय के लोगों में कायम है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि नामधारी संप्रदाय ने सतगुरू राम सिंह की शिक्षाओं के अनुरूप स्त्री के सम्मान के लिए कार्य किया। विधवा विवाह के लिए पहलकदमी की और भ्रूण हत्या के खिलाफ दो डेढ़ सदी पहले मुहिम छेड़ी। उन्होंने कहा कि विवाह आदि समारोहों में सादगी बनी रहे, इसके लिए संप्रदाय में आज भी खासा ध्यान रखा जाता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नामधारी लोग श्री गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ भी करते हैं और पूरा आदर-मान भी करते हैं, मगर इस संप्रदाय में देहधारी गुरू की पंरपरा है। सतगुरू जगजीत सिंह को गुरू नानक देव की पंरपरा में ही गुरू माना जाता है और सभी नामधारी उनमें दृढ़ आस्था रखते हैं। उन्होंने बताया कि संप्रदाय का मुख्यालय पंजाब के लुधियाना जिले में भैणी साहब में हैं।स्त्री विद्यक सभा की अध्यक्ष श्रीमती प्रितपाल कौर ने कहा कि हालांकि समय के साथ नामधारी संप्रदाय में भी कुछ लोग अपनी परंपराओं से दूर हो रहे हैं, मगर इस बात के भी भरपूर प्रयास जारी हैं कि लोग अपनी विरासत को न भूलें। इसके लिए नई पीढ़ी को यत्नपूर्वक पूर्वजों की बलिदानी और पवित्र पंरपरा का ज्ञान और भान कराया जाता है।

17.1.10

संजय दत्त व सुनील शेट्टी के रोड़ शो में उमड़ा जनसैलाब

ऐलनाबाद ऐलनाबादवासियों को मुन्ना भाई का सलाम। जैसे ही यह बा कहते हुए संजू बाबा उर्फ संजयदत्त रोड शो के दौरान लोगों का अभिनंदन करते हैं तो सड़कों के चारों तरफ खड़े लोग तालियों की गडग़ड़ाहट से आसमान को गूंजा देते हैं। आज मुन्ना भाई यानि संजय दत्त फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपने दोस्त इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला के साथ रोड शो के दौरान लोगों से मुखातिब हुए। संजय दत्त सुनील शेट्टी को देखने सुनने और भय चौटाला के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोग सुबह से ही सड़कों के दोनों ओर खड़े थे और मुन्ना भाई, सुनील शेट्टी अभय चौटाला को लेकर जैसे ही गाड़ी लोगों के बीच पहुंचती है तो महिलाओं से लेकर नौजवानों तक और बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक हर कोई अपने प्रिय हीरों को देखते तालियां बजाते हुए नजर आते हैं। रोड शो में उमड़े जनसैलाब से चुनाव अभियान इस अंतिम दौर में इनेलो की बढ़त ने जहां और भारी इजाफा हो गया है वहीं मुकाबले का प्रयास कर रही कांगे्रस पार्टी की हालत बेहद खस्ता हो गई है। मुन्ना भाई जैसे ही लोगों को बताते हैं कि वे खुद और उनका परिवार हरियाणा के जगाधरी कस्बे का रहने वाला है और वे बचपन से ही अभय चौटाला को जानते हैं और उनके साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है। मुन्ना भाई लोगों को यह भी बताते है कि अभय सिंह जुबान के पक्के हैं और लोगों से जो वायदा करते हैं उसे हर हालत में निभाते हैं। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि भारतीय मुक्केबाजों ने अंतराष्ट्र्रीय स्तर पर जो पदक हासिल किए हैं वे अभय सिंह चौटाला की मेहनत लगन की बदौलत ही हासिल किए थे। उन्होंने लोगों से कहा कि अभय सिंह की जीत तो पक्की है लेकिन वोटों से जिताओगे तो भीड़ से आवाज आती है कि 50 हजार से ज्यादा अंतर से जीत होगी। इस पर मुन्ना भाई लोगों से वादा लेते हैं कि भाई अब तो हम भी आएं हैं इसलिए जीत एक लाख से ज्यादा अंतर से होनी चाहिए और फिर आपका धन्यवाद करने के लिए भी मुन्ना भाई सुनील शेट्टी दोनों आपके बीच आएंगे। संजय दत्त लोगों को यह भी याद दिलाते हैं कि हरियाणा प्रदेश इस क्षेत्र के लिए चौधरी देवीलाल के परिवार ने कितना काम किया था और वे ही लोगों का भला कर सकते हैं। इससे पहले औपचारिक अभिवादन अभिनंदन के बाद सुनील शेट्टी लोगों को राम-राम करते हुए उनका हालचाल पूछते हैं और फिर वे लोगों के बीच आने का कारण बताते हुए कहते हैं कि मुन्ना और अभय दोनों में भाइयों वाला प्यार है और वे अपने भाई के लिए यहां आए हैं। वे अभय सिंह को लोगों का दुखसुख का साथी बताते हुए युवाओं से कहते हैं कि आज से 20 तक ओर कोई काम नहीं करना, घर-घर जाकर अभय के लिए वोट मांगने है और बुधवार को पूरा दिन एक-एक वोट अभय चौटाला के पक्ष में डलवाने है। वे युवाओं को भरोसा देते हैं कि केवल अभय सिंह ही उनके वोट का सही हकदार हैं। संजयदत्त सुनील शेट्टी दोनों ने दाढ़ी बढ़ाई हुई है और नीली जींस काला चश्मा पहने सुनील शेट्टी पहले लोगों से धूंध के कारण लेट आने के लिए खेद जताते हुए कहते हैं कि अगर उन्हें यहां पैदल भी आना पड़ता तो भी जरूर पहुंचते। अभय सिंह लोगों को कल 18 जनवरी को नाथूसरी चौपटा आने का न्यौता देते हुए अपने दोनों दोस्तों संजय दत्त सुनील शेट्टी का परिचय लोगों से करवाते हैं। अभय सिंह के साथ रोड शो में चल रहे संजय दत्त सुनील शेट्टी के प्रति लोगों में पाए जा रहे अभूतपूर्व उत्साह के चलते उनका काफिला निर्धारित समय से करीब चार घंटे लेट चल रहा था। उनको देखने सुनने के लिए महिलाओं सहित गांवों के लोग सुबह से सड़क के किनारे दोनों तरफ खड़े थे और पर्दे के हीरों को अपने बीच पाकर फुले नहीं समा रहे थे। रोड शो आज सुबह दड़बा से शुरू हुआ और माखोसरानी, तरकांवाली, शाहपुरिया, चाहरवाला, रामपुरा बगडिय़ा, कागदाना, गिगोरानी, नाथूसरी, लुदेसर, रूपावास, जमाल, ढूकड़ा, गुडिय़ाखेड़ा, बकरियांवाली, माघोसिंघाना, मल्लेकां, मेहनाखेड़ा, भुटरवाला, पोहड़का, खारी सुरेरां, किशनपुरा, काशी का वास सहित 29 गांवों से होता हुआ ऐलनाबाद में समपन्न होगा।

जनता विकास चाहती है : हुड्डा

कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी जनता
ऐलनाबाद। हरियाणा की कांगे्रस सरकार ने प्रदेश और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया है। आम चुनावों के माध्यम से जनता ने हमेशा सरकार को बदलने का काम किया है लेकिन इस बार जनता ने अपना विश्वास पुन: कांग्रेस में जताया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पुन: गठित हुई। यह इस बात का प्रमाण है कि जनता विकास चाहती है। इस बार इस क्षेत्र की जनता के पास सत्ता में सांझा करने का सुनहरी मौका आया है और जनता इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जीताकर विकास का रास्ता प्रशस्त करेगी। यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कही। वह आज ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव दड़बा कलां में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल, सांसद अशोक तंवर, जनस्वास्थ्य मंत्री रणदीप सुरजेवाला, विधायक जगवीर मलिक, मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, डा. सुशील इंदौरा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य जय सिंह बिश्रोई, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, मुख्यमंत्री के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डा. केवी सिंह, पूर्व मंत्री हरी सिंह सैनी, श्रीमती कृष्णा पूनियां, वीर सिंह दलाल, हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान सुभाष गोदारा, पंकज मेहता, रघुवीर गिल, सुलतान जडोला, पैक्स के निदेशक हरी सिंह व जगतसिंह पूर्व सरपंच जोगीवाला सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उपचुनाव के माध्यम से जनता के पास सत्ता में भागीदारी का अवसर होता है और ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान हुए विकास कार्य तथा जनहितकारी योजनाएं लागू की गईं जिन्हें जनता ने बखूबी देखा है। जनता जानती है कि प्रदेश और क्षेत्र का विकास किस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए कार्य किया जिनमें अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, दुकानदार, किसान एवं कमेरा वर्ग के लिए सरकार ने विशेष रियायतें दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की समस्याओं को समझते हुए बकाया बिजली के बिल माफ किए, कर्जे माफ किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं गरीबों के बच्चों के लिए वजीफा योजना लागू की ताकि किसी भी वर्ग का बच्चा फीस के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों के भाव बढ़ाकर दिए गए। उन्होंने दावा किया फसलों के जो भाव इस सरकार ने दिए हैं इससे पहले किसी भी सरकार ने किसानों को उनकी फसलों के वह भाव नहीं दिए। इसके अतिरिक्त सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए 100-100 गज के प्लाट आवंटित करने की योजना शुरु की जो देश भर में केवल हरियाणा राज्य में ही लागू हुई है। उन्होंने कहा कि गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने ठोस योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गांव दड़बां में 1 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए, यहां का विद्यालय दो बार गांववासियों की मांग पर अपग्रेड करवाया जबकि चौटाला ने इस गांव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनता ने पिछली सभी सरकारों का कार्यकाल भी देखा और हमारी सरकार का कार्यकाल भी। इस दौरान जनता अच्छी प्रकार से जान चुकी है कि प्रदेश और क्षेत्र का विकास कौन कर सकता है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व यहां की जनता चौटाला परिवार को आजमाती रही है लेकिन उन्होंने यहां कोई विकास कार्य नहीं करवाए। उन्होंने आरोप लगाया कि चौटाला ने केवल परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र से चौटाला ने अपने पुत्र को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने प्रतिप्रश्र किया कि क्या इसके अतिरिक्त उनके पास कोई योग्य उम्मीदवार था ही नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन से पहले प्रदेश में लगभग 6 वर्ष तक इनेलो का शासन था लेकिन उस दौरान उन्होंने कोई विकास नहीं करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस उपचुनाव के बाद सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की 40 सीटें आई जबकि इनेलो की केवल 32 सीटें आई तथा कांग्रेस की सरकार बनी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसके पश्चात इनेलो सुप्रीमो चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया तो उनकी सीटें 31 रह गई। अब वह बताएं कि उल्टी गिनती किसकी शुरू हुई? ऐलनाबाद उपचुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि जनता देखे कि यह गांव पहले क्या था और अब क्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि चौटाला इस गांव को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से निकलवाना चाहते थे जबकि हमने इसके लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि चौटाला ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र को ही मनहूस मानते हैं और यहां कभी नहीं आए। उन्होंने आरोप लगाया कि चौटाला शासन के दौरान यहां अपराधिक घटनाएं चरम पर थी, प्रतिदिन ग्रामीणों पर अत्याचार किए जाते थे तथा महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। गुंडातत्व महिलाओं पर छींटाकशी करते थे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान अपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई गई तथा अपराधिक तत्वों को यहां से भगा दिया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जनता उन्हें भारी मतों से जिताए तो वे इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने जनता से वोटों की अपील करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से मजबूत है और पूरे 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में इनेलो सुप्रीमो चौटाला ने दो स्थानों से चुनाव लड़ा और चुनाव के बाद इस क्षेत्र की जनता को छोड़कर उचाना चले गए। उन्होंने कहा कि अब आपकी बारी है कि आप भी चौटाला को छोड़ दो। उन्होंने कहा कि अब जनता के पास विकास में भागीदार बनने का सुनहरी मौका आ गया है। जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर अपने क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करेगी। गांव में आने पर मुख्यमंत्री का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव निवासी हरी सिंह नाई ने मुख्यमंत्री को सिक्कों से तोला। इसके अतिरिक्त मिर्जापुर के सरपंच गुरमेल सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री को किरपाण भेंट की एवं बहादुर सिंह बैनीवाल, अमीलाल, जगदीश वाल्मीकि, भागीरथ जाखड़, बलबीर छिम्पा, देवीलाल नायक, जगदीश श्यामी और धनराम चमार ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

16.1.10

ऐलनाबाद में चुनावी घमासान जोरों पर

सिरसाऐलनाबाद में चुनावी घमासान जोरों पर है। मतदान को महज 72 घंटे बाकी रह गए हैं। नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में भाग-दौड़ तेज कर दी है। इनेलो कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव आन की लड़ाई बन गया है और इस लड़ाई को जीतने में दोनों दल ऐड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। जब चुनाव प्रचार शुरू हुआ था तब बेशक यहां इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला को कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल से काफी मजबूत माना जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में यहां के समीकरण काफी बदल गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनकी पूरी टीम द्वारा हल्के में किए गए तूफानी जनसम्पर्क की बदौलत अब कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल की स्थिति काफी सशक्त हो गई है। निर्दलीय प्रत्याशी एवं प्रदेश के गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा उनके समर्थकों की विशाल फौज ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। पिछले करीब एक सप्ताह में गृह राज्यमंत्री के प्रयासों से इनेलो से जुड़े सैंकड़ो लोग कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देकर इनेलो प्रत्याशी की हालत पतली कर चुके हैं। श्री कांडा हल्के में प्रतिदिन दर्जनों जगह जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं और इन जनसभाओं में उमडऩे वाली भीड़ यह बता रही है कि इस बार चुनावी नतीजा चांैकाने वाला होगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा भी कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी रथ पर बैठाने के लिए दिन-रात प्रचार में जुटे हुए हैं। दोनों भाईयों की समाजसेवा से ओतप्रोत छवि मतदाताओं पर गहरा असर डाल रही है। केवल बणियां वर्ग से ही नहीं बल्कि सभी वर्गां के लोग कांडा बंधुओं के जबरदस्त जनसम्पर्क की बदौलत कांग्रेस की नीतियों पर मोहर लगाने का फैसला कर चुके हैं। यही वजह है कि हल्के के जिन-जिन क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल नहीं था, वहां अब पूरी तरह कांग्रेस नजर रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा को कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल की जीत को पक्का करने की जो जिम्मेवारी सौंपी थी, उस जिम्मेवारी को श्री कांडा ने खास रणनीति तैयार कर और घर-घर, गांव-गांव जाकर पूरा कर दिखाया है। इसके अलावा पार्टी के अन्य बड़े नेता भी कांग्रेस की नीतियों को हलके के घर-घर तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस के 12 जोन इनेलो के 7 जोनों पर काफी भारी पड़ रहे हैं। बहरहाल, कांग्रेस के विकास का नारा ऐलनाबाद हलके में गूंजने लगा है और यह गूंज 20 जनवरी को मतदान के दिन जोरदार तरीके से सुनाई देगी।

संजय दत्त व सुनील शेट्टी अभय चौटाला के पक्ष में करेंगे रोड़ शो

ऐलनाबादमुन्नाभाई के नाम से चर्चित फिल्म अभिनेता संजय दत्त सुप्रसिद्ध फिल्मी हीरो सुनील शेट्टी रविवार 17 जनवरी को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला के पक्ष मे चुनाव प्रचार करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। दोनों अभिनेताओं के रोड शो कार्यक्र को लेकर क्षेत्र की जनता विशेषकर युवाओं सहित हर वर्ग में भारी उत्साह पाया जा रहा है। लोगों के उत्साह को देखते हुए इनेलो ने इस रोड शो की कामयाबी के लिए सभी तैयारियां मुकम्म्ल कर ली हैं। रोड शो के अतिरिक्त दोनों फिल्म अभिनेता संजय दत्त सुनील शेट्टी सोमवार 18 जनवरी को चुना प्रचार के अंतिम दिन नाथूसरी चौपटा में इनेलो की ओर से आयोजित की जाने वाली विशाल चुनावी रैली में भी शिरकत करेंगे। इस रैली को इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला पंजाब के उपमुख्यमंत्री सरदा सुखबीर बादल सहित अनेक प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेता संजय दत्त सुनील शेट्टी इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला के करीबी दोस्तों में से हैं और उनके हर चुनाव में बालीवुड के सितारे अकसर पहुंचते रहे हैं। अभय सिंह चौटाला के साथ संजय दत्त सुनील शेट्टी रविवार 17 जनवरी को सुबह साढ़े 9 बजे दड़बा गांव से रोड शो शुरू करेंगे और माखासरानी, तरकांवाली, शाहपुरिया, चाहरवाला, रामपुरिया बगडिय़ा, कागदाना, गिगोरानी से होते हुए नाथूसरी पहुंचेंगे। नाथूसरी से यह रोड शो लुदेसर, रूपावास, जमाल, ढूकड़ा, गुडिय़ाखेड़ा, बकरियांवाली, माधोसिंघाना और मल्लेकां से होते हुए मेहनाखेड़ा, भुरटवाला पोहड़का जाएगा। इनेलो द्वारा तैयार किए गए रोड शो के रूट अनुसार अभय सिंह, संजय दत्त सुनील शेट्टी ढाई बजे पोहड़का से सुरेरां, खारी सुरेरां, किशनपुरा, काशी का वास, नीमलां, धोलपालिया, बेहरवाला, तलवाड़ा से होते हुए ऐलनाबाद शहर में करीब शाम पांच बजे पहुंचेंगे और शहर की जनता से रूबरू होंगे। मुन्ना भाई एमबीबीएस लगे रहो मुन्ना भाई जैसी सुपरहिट फिल्मों के नायक संजय दत्त की गांधीगिरी आज हरके की जुबान पर है और संजयदत्त दर्जनों सफल फिल्मों के अभिनेता सुनील शेट्टी का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है। इन फिल्म अभिनेताओं के रोड शो सहित दो दिन तक इनकी ऐलनाबाद में मौजूदगी इनेलो के प्रचार को ओर ज्यादा मजबूती प्रदान करने के साथ चार चांद लगा देगी।

12.1.10

केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पंवार से ओम प्रकाश चौटाला द्वारा त्यागपत्र की मांग

चंडीगढ़। इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पंवार के चीनी के दामों को लेकर दिए गए बयान को बेहद गैरजिम्मेदराना और कांग्रेस की बौखलाहट का प्रतीक बताते हुए उन्हें तुरंत केंद्रीय कृषिमंत्री के पद से त्यागपत्र दिए जाने की मांग की है। इनेलो प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आज चीनी सहित सभी जरूरी चीजों और खाद्य पदार्थोँ के दाम आसमान को छू रहे हैं और केंद्रीय कृषिमंत्री का यह बयान कि वे कोई ज्योतिषी नहीं कि वे बता सकें की चीनी कब सस्ती होगी, महंगाई से त्रस्त देश के करोड़ों लोगों के जख्मों पर मिर्च छिड़कने के बराबर है।
श्री चौटाला ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान चीनी के दाम 17 रूपए किलो से बढ़कर 55 रूपए किलो पर जा पहुंचे हैं और केंद्रीय कृषिमंत्री चीनी के दामों पर कोई सफाई देने या महंगाई को काबू करने के प्रयासों की बजाए इस तरह के गैर जिम्मेदराना ब्यान देते हैं तो उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक व लोकतांत्रिक अधिकार नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश से एक ही आवाज उठ रही है कि कांगेस सरकार जानबूझ कर महंगाई को बढ़ावा दे रही हैं ताकि कालाबाजारियों को फायदा पहुुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सिर्फ चीनी ही नहीं बल्कि दाल, आटा, चावल, सब्जियों व अन्य सभी जरूरी चीजों के दामों में कई गुणा बढौतरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जो सरकार महंगाई को काबू नहीं कर सकती तो फिर उसे सत्ता से हट जाना चाहिए।
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कालाबाजारी करने वालों से मोटी रकम लेकर अपनी जेबें भर ली हैं और अब पूरे देश की गरीब जनता को कालाबाजारियों के रहमो कर्म पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान को उनकी फसलों के पूरे भाव नहीं मिलते और दूसरी तरफ किसान की फसल बढ़े-बढ़े औद्योगिक घरानों के पास पहुंचते ही महंगे दामों पर गरीब लोगों को उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनते ही जहां एक तरफ किसानों को उनकी फसलों के पूरे भाव उपलब्ध करवाए जाएंगे वहीं गरीब आदमी को खाने के लिए खाद्य सामग्री सबसिडी देकर सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
इनेलो नेता ने कहा कि देश व प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकारें बनी हैं तब-तब भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व कालाबाजारी को बढ़ावा मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हमेशा से यही सोच रही है कि किसी तरह जरूरी चीजों की बाजार में अप्राकृतिक किल्लत पैदा की जाए ताकि कालाबाजारी करने वालों को फायदा हो सके। उन्होंने कहा कि आज गरीब वर्ग ही नहीं बल्कि मध्यमवर्ग भी महंगाई से बेहद त्रस्त है और जल्द से जल्द देश व प्रदेश से कांग्रेस सरकार को चलता करना चाहता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर कां्रगेसी के सभी नेता व कार्यकर्ता दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने में लगे हुए हैं और उनका प्रदेश के हितों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को करारा सबक सिखाएगी और इस उपचुनाव का नतीजा आते ही कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।

11.1.10

मुख्यमंत्री पर चुनाव आचार सहिता के उल्लघंन का आरोप

चंडीगढ। ऐलनाबाद से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन करने और मुख्यमंत्री की सुरक्षा के नाम पर ऐलनाबाद के लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से मुख्यमंत्री के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाई किए जाने की मांग की है। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि वे जल्दी ही इस मामले में निर्वाचन आयोग को अवगत करवाते हुए आयोग के पास मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत भी भिजवाएंगे।
अभय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने साथ सौ-सौ गाडिय़ों का काफिला लेकर चल रहे हैं और मुख्यमंत्री की सुरक्षा के नाम पर पुलिस वाले मुख्यमंत्री की सभा के आसपास स्थित मकानों में रहने वाले लोगों को बेवजह तंग और परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव नीमलां व बेहरवाला के लोगों ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के नाम पर पुलिस कर्मचारी जबरदस्ती उनके घरों की छतों पर आकर तैनात हो गए और उन्हें कभी चाय उपलब्ध करवाने और कभी हाथ सेकने के लिए आग की व्यवस्था करके देने के आदेश देने लगे। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों में पुलिस की मौजूदगी से बहू बेटियों को अपने घरों में काम करना मुश्किल हो गया और लोग कई-कई घंटे अपने ही घरों में बंधक बन रह गए। उन्होंने कहा कि वह यह सारा मामला चुनाव आयोग के समझ उठाएंगे। इस अवसर पर अभय सिंह चौटाला के साथ इसराना के विधायक कृष्ण पंवार भी मौजूद थे।
इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि आज चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एसवाईएल की याद आई है और दो साल तक पंजाब, हरियाणा व केंद्र में तीनों जगह कांग्रेस की सरकारें थी उस समय मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस नहर की याद नहीं आई। इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से का अतिरिक्त पानी एसवाईएल के माध्यम से ही मिल सकता है और पिछले पांच सालों से केंद्र व हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस नहर को पूरा करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला हरियाणा के पक्ष में आ चुका है और अदालती फैसले अनुसार इस नहर के अधूरे निर्माण को केंद्र सरकार ने पूरा करवाना है और आज देश की किसी भी अदालत में एसवाईएल निर्माण को लेकर कोई स्थगन आदेश भी नहीं है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऐलनाबाद में वोट हासिल करने के लिए देवीलाल के नाम का भी इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने पानीपत ताप बिजलीघर से चौधरी देवीलाल का नाम हटाकर अपनी छोटी मानसिकता का परिचय दे दिया था। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल न सिर्फ हरियाणा के निर्माता थे बल्कि देश में किसानों, मजदूरों व कमेरे वर्ग को जागरूक करने में उनकी अहम भूमिका थी। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस ने एक ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है जो अपराधियों का सरंक्षक है और पिछले दिनों ही पड़ोसी देश की पुलिस उसके घर से दर्जनों हत्याओं में वांछित एक भगौड़े अपराधी को पकड़ कर लेकर गई थी।
उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो की जीत निश्चित है और अपनी संभावित हार देखकर कांगेस न सिर्फ बौखला गई है बल्कि घटिया हथकंडों पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने प्रचार के लिए गांव-गांव में अपनी पार्टी के जिन तथाकथित वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेवारी लगाई है उसकी गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुत्ताबढ़ गांव में कांग्रेस ने जिस पूर्वमंत्री लछमण कम्बोज को जिम्मेवारी सौंपी है वह पिछले कई महीनों से कांग्रेस छोड़ इनेलो में शामिल हो चुका है और आज उसका कांग्रेस से कोई वास्ता भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान इस क्षेत्र के साथ बिजली-पानी, विकास व नौकरियों के मामले में जो अनेदखी हुई है उसका कोई जवाब कांग्रेस के पास नहीं था इसीलिए कांग्रेस ने स्थानीय नेताओं की बजाए बाहर से लाकर कांग्रेसी विधायकों व नेताओं को यहां जिम्मेवारी सौंपी है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खुली बहस की चुनोती दी चौटाला ने

चंडीगढ। ऐलनाबाद से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री के ऐलनाबाद के विकास के दावों को एक दम खोखला बताते हुए कहा कि हुड्डा सरकार में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रहने वाले लोगों को साथ लगते राजस्थान से पीने के लिए पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री विकास के झूठे दावे करके लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि वे यह बात किसी द्वेष या राजनैतिक दुर्भावनाओं के कारण नहीं बल्कि इस क्षेत्र के लोगों की वास्तविक स्थिति को बयान करते हुए कह रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के दावों को झूठा व तथ्यों से परे बताते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस मामले में सार्वजनिक मंच पर खुली बहस की चुनौती दी है।
इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले पांच सालों में सिरसा जिले व ऐलनाबाद के विकास पर इनेलो सरकार के कार्यकाल से ज्यादा विकास किए जाने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उनके साथ सार्वजनिक मंच पर आकर बहस में यह बात साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर मैं मुख्यमंत्री के दावों को पूरी तरह से झूठा साबित करने में सफल रहा तो फिर मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से त्यागपत्र देकर राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के राजस्थान सीमा से लगे हुए गांव कर्मशाना के लोग साथ लगते राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव ढंढेला से पीने का पानी 400 रूपए प्रति टैंकर की दर पर खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीने के पानी को लेकर कागदाना, गुसाईआना, खेड़ी व कुम्हारिया सहित अनेक गांवों की स्थिति आज ऐसी ही है और इन गांवों के लोगों को पीने का पानी राजस्थान से खरीद कर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है।
कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि सरकार एक तरफ गेहूं के दामों में मात्र 20 पैसे किलो बढ़ौतरी करती है जबकि खाने वाले गरीब आदमी को आज आटा दौगुने दामों पर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चीनी, दाल, सब्जियां, मिर्च से लेकर चायपत्ती तक खाने-पीने की हर चीज के दाम कई गुणा महंगे हो गए हैं और गरीब आदमी परिवार के साथ दो वक्त पेट भरकर खाना खाने की स्थिति में भी नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को आज ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र की याद उस समय आई जब उन्हें यह पता चल गया कि ऐलनाबाद से कांग्रेस के चुनाव हारते ही उसी दिन से कांग्रे्रस सरकार का पतन हो जाएगा और प्रदेश में फिर से इनलो की सरकार बन जाएगी।
उन्होंने कहा कि 1998 में फतेहाबाद उपचुनाव में इनेलो की जीत के साथ ही प्रदेश से बंसीलाल की सरकार का पतन हो गया था और इनेलो की सरकार बन गई थी, ठीक उसी तरह ऐलनाबाद से इनेलो की जीत होते ही हुड्डा सरकार अपने बोझ से गिर जाएगी और चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली सरकार सत्ता में आएगी। इनेलो नेता ने कहा कि 1999 में जब बंसीलाल की सरकार टूटने से इनेलो की सरकार बनी थी उस समय तो इनेलो के पास मात्र 21 विधायक थे जबकि अब तो हजकां विधायकों की सदस्यता रद्द होते ही इनेलो सरकार बनाने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दलबदल कानून के तहत हजकां विधायकों की सदस्यता रद्द होना तय है और वे ज्यादा दिनों तक अब विधायक नहीं रह पाएंगे।
अभय सिंह ने आज गांव मल्लेकां, केसूपुरा, कोटली, कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हमायुखेड़ा, शेखूखेड़ा, कृपालपट्टी और मौजूखेड़ा में भी जनसम्पर्क अभियान करके लोगों से इनेलो को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इन जनसभाओं को कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह, रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, पूर्वकृषि मंत्री जसविंद्र सिंह संधू, टोहाना के पूर्व विधायक निशान सिंह, इंद्री के पूर्व विधायक राकेश कम्बोज, रादौर के पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, इनेलो के राष्ट्रीय सचिव बृृजशर्मा, महिला नेत्री सीमा गेहबीपुर, फतेहबाद जिला परिषद की पूर्व सदस्या सुमन सिवाच सहित अनेक इनेलो नेताओं ने संबोधित किया। इन जनसभाओं में कांग्रेस और हजकां के कई लोगों ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इससे पहले गांव कर्मशाना में अभय सिंह की जनसभा में कांग्रेस नेता गौरी शंकर कसवां ने अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित कांगेस छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इस प्रकार सतनाम सिंह, बिंद्रराम, बीराराम और अमरीक सिंह ने भी कांग्रेस को अलविदा कहकर इनेलो का दामन थामने की घोषणा की। अभय सिंह ने इन सभी का पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया और पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया।

दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भरत सिंह बेनीवाल के लिए मांगे वोट

सिरसा रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में आज आम आदमी का कल्याण और प्रदेश का विकास करने वाली सरकार काम कर रही है। इस सरकार ने हर वर्ग का उत्थान करने वाली नीतियां बनाई हैं। दीपेंद्र आज गांव गिगोरानी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल के पक्ष में लोगों से वोटों की अपील करते हुए कहा कि यह भरत सिंह बेनीवाल की नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों की जीत होगी। सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को चार-चार बिजली उत्पादन संयंत्र दिए हैं जबकि पिछली सरकारों ने सिर्फ बिजली देने की बातें की थीं। खेदड़, यमुनानगर, कुम्हारिया और झाड़ली में बिजली संयंत्र लगाकर प्रदेश में बिजली की कमी को पूरा किया जाने का प्रयास किया गया है। ऐलनाबाद हलके में पानी की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार टेल तक पूरा पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद की जनता ने बार-बार इनेलो के नुमाइंदे को आजमाया है लेकिन कभी भी वे लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इस बार भरत सिंह और कांग्रेस पार्टी को आजमा कर देखें। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहले के शासन में झूठ और लूट की राजनीति होती थी लेकिन अब विकास हो रहा है। कोई नौकरियां नहीं बेची जाती और हर काम योग्यता के आधार पर किया जाता है। गांव कुम्हारिया में पहुंचने पर युवा सांसद का गांव के पूर्व सरपंच रामसिंह बेनीवाल व हरिसिंह बेनीवाल ने पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। दीपेंद्र हुड्डा ने गांव के बुजुर्ग महिला-पुरुषों से आशीर्वाद लिया और उन्हें राम-राम के संबोधन से सभा में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। सांसद ने गांव नाथूसरी, कुम्हारिया, कागदाना, रामपुरा बागडिय़ान, जोगीवाला, चाहरवाला, रूपाणा जाटान, रूपाणा बिश्नोइयां, शक्कर मंदौरी,शाहपुरिया, तरकांवाली में भी लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक प्रो. छत्रपाल सिंह, पूर्व विधायक सोमवीर, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य जयसिंह बिश्नोई, भगतराम धारणिया, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता, रणबीर सिंह मंडोला, भूपेंद्र कासनिया, सूर्यदेव दहिया, हरिसिंह सरपंच गिगोरानी, रणजीत कासनिया सरपंच नाथूसरी, लेखराम नंबरदार, बनवारी लाल पूर्व सरपंच, रामसिंह बेनीवाल, सुरेंद्र बिश्नोई, हरीश सोनी आदि उपस्थित थे।

9.1.10

हांसी-बुटाना नहर से प्रभावित नहीं होगा सिरसा का हक: मुख्यमंत्री

रूचिका प्रकरण में सरकार ने सीबीआई को लिखा पत्र,
एसवाईएल मामले में राष्ट्रपति को भेजा गया है पत्र
सिरसाहरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला की राजनीति पंजाब के नेताओं के साथ जुड़ी है इसलिए चौटाला का हरियाणा के हितों से कोई सरोकार नहीं हो सकता, चौटाला ने सदैव ही पंजाब के नेताओं के इशारे पर हरियाणा के हितों पर कुठाराघात किया है जिसके परिणाम हरियाणा की जनता को भुगतने पड़े है। श्री हुड्डा आज एमडीएलआर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मामले में विलंब जरूर हुआ है लेकिन मामला खत्म नहीं हुआ है। इस मामले की विलंबता और लंबा खींचने के लिए चौ. देवीलाल की पार्टी दोषी है जिसने राजीव-लौंगोवाल समझौता का विरोध किया था जिसके कारण बाद में इसमे देरी हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पीडब्ल्यूडी को नहर की खुदाई के लिए आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब राष्ट्रपति को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने ही इस नहर की खुदाई शुरू करवाई थी और कांगे्रस ही अपने हिस्से का एक एक बूंद पानी लेकर आएगी।
रूचिका प्रकरण में धारा 306 के तहत पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौर को क्या सरकार गिरफ्तार करेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई को लिखा गया है नोटिफिकेशन होते ही अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अदालत ने जो नोटिस भेजा था उसका जवाब भेज दिया गया है। उन्होने कहा कि पीडि़त परिवार के साथ सरकार की सहानुभूति है और पूरा न्याय दिलाया जाएगा। सिरसा जिला की उपेक्षा किए जाने को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में सरकार ने विकास कार्यो पर 1120 करोड रुपये खर्च किए जबकि इनेलो सरकार ने मात्र 720 करोड रुपये ही खर्च किए थे। उन्होने कहा कि सिरसा के पिछड़ेपन के लिए ही वे ही लोग जिम्मेदार है तो कांगे्रस सरकार पर आरोप लगा रहे है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हांसी-बुटाना से सिरसा जिला का हक प्रभावित नहीं होगा उसने पहले जितना पानी मिल रहा था उतना जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एसवाईएल मामले में राष्ट्रपति को पत्र लिखा गया है। रूचिका प्रकरण में धारा 306 के तहत पूर्व डीजीपी की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीबीआई को लिखा गया है नोटिफिकेशन होते ही अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीडि़त पक्ष को पूरा न्याय दिलाया जाएगा। हांसी बुटाना नहर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस नहर के निर्माण से सिरसा जिला के हक प्रभावित नहीं होंगे सिरसा जिला को पहले जितना पानी दिया जा रहा था उसमें कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि भाखडा नहर के लेबल में कुछ कमी आने से पानी की मात्रा कम हुई थी फिर भी पानी दिया गया।
मंत्रिमंडल में निर्दलीयों को अधिक महत्व दिए जाने औरपार्टी विधायकों की उपेक्षा किए जाने के सवाल पर उन्होंनें कहा कि आजाद उम्मीदवारों ने सरकार को समर्थन दिया है ऐसे में उन्हें सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति के तहत प्रदेश के पिछड़े ब्लाकों में उद्योग स्थापित करने को प्राथमिकता दी जाएगी और उद्योग लगाने वालो को विशेष छूट दी जाएगी। उन्होंने पार्टी में गुटबंदी की बात से साफ इंकार किया। उन्होने दावा किया कांगे्रस एप चुनाव सीट भारी मतों से जीतेगी। इस मौके पर गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा, कांगे्रस प्रदेशाध्क्ष फूलचंद मुलाना, मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह, सुलतान सिंह, विधायक धर्म सिंह छोकर, होशियारी लाल शर्मा और गोबिंद कांडा आदि मौजूद थे।

8.1.10

अंग्रेजी एंव पर्सनेलिटी संबंधी सेमिनार संपन्न

सिरसासिरसा में गत दिवस बेगू रोड़ पर स्थित न्यू कोंसेपट सैंटर पर वंश जैन ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में शरद ऋतु के आंरभ में सैंटर के डायरेक्टर श्री राज कुमार की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया। अधिक जानकारी देते हुए श्री वंश जैन ने बताया कि हमने इस सेमिनार का आयोजन छात्राओं एवं हर वर्ग के व्यक्तियों को अंग्रेजी के महत्वता से अवगत करवाने हेतू किया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए वंश जैन ने बताया कि अब हम अह्म मोड पर पहुंच चुके है जब हमें अंग्रेजी की अत्याधिक आवश्यकता है तथा आने वाले समय में केवल इसी का ही प्रयोग होगा। उन्होने बताया कि आज के समय में हम अधिकतर अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग करते है तथा शुद्ध हिन्दी का प्रयोग बहुत कम करते है। उन्होने बताया कि सिर्फ अंग्रेजी बोलना ही जरूरी नहीं है बल्कि आपकी पर्सनेलिटी में भी निखार होना चाहिए जैसा कि आपका उठना, बोलना, बैठना, बाते करना इत्यादि तथा इन्ही के दम पर आप किसी भी अच्छे शहर की अच्छी कंपनी में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि जिस प्रकार खाली बोरी कभी खड़ी नहीं रह सकती उसी प्रकार बिना अंग्रेजी तथा तहमीज के इंसान कही पर भी किसी के साथ भी खडा नहीं रह सकता जैसा कि आप विदेश जाना चाहते है और किसी विदेशी से बात करना चाहते है तो आप बिना अंग्रेजी के उनसे वार्तालाप करने में असमर्थ रहोंगे। वंश जैन द्वारा दिए गए इस सेमिनार में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा सेमिनार के संपन्न होने पर वंश जैन की प्रशंसा की तथा सेमिनार संपन्न होते ही तुरंत अंग्रेजी सीखने का निर्णय लिया। इस अवसर पर उनके साथ युवा पत्रकार मनमोहित ग्रोवर, राज कुमार, अखिलेश दूबे, अरविंद सेठी, अशोक कुमार, कोमल जालान, रेणू, धीरज एंव गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।