आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I
प्रेसवार्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रेसवार्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

10.12.09

मोबाईल वस्त्र बैंक के नाम पर चलाई जाएंगी चार रिक्शा ट्रालिया

सिरसा: गत दिवस शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड के तत्वधान शहर में आगामी सप्ताह से मोबाईल वस्त्र बैंक नाम से चार रिक्शा ट्रालियां चलाई जा रही हैं जिसका विधिवत शुभारम्भ रविवार 13 दिसम्बर को जिला बार एसोसिएशन के प्रधान व जिला पार्षद सुरेश मेहता द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड के सचिव विजय कम्बोज तथा मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी पृथ्वी सिंह जे.ई. ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मोबाईल वस्त्र बैंक का उद्देश्य शहर में घर-घर जाकर पुराने वस्त्र तथा अनुपयोगी वस्तुएं कम्बल, जर्सी, गर्म वस्त्र, बूट, जुराबें, खिलौने आदि एकत्रित करना है जिसे शहर में विभिन्न स्थानों पर झोंपड़-पट्टी में प्रवासी मजदूरों तथा आर्थिक रूप से पिछड़ी बस्तियों में वितरित किया जाएगा ताकि आगामी दिनों में कंपकंपाती ठंड में उक्त लोगों के परिवार तथा उनके बच्चों को राहत मिल सके। श्री कम्बोज ने नगरवासियों विशेषकर महिलाओं से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा संचालित रिक्शा प्रत्येक दिन शहर के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर अनुपयोगी गर्म वस्त्र एकत्रित करेंगी जिसमें शहरवासियों का सहयोग प्रार्थनीय है। उन्होंने नगरवासियों से इस महायज्ञ में आहुति डालने का आह्वान किया है तथा नगरवासियों विशेषकर माताओं-बहनों से इस सम्बन्ध में आज से ही अधिक-से-अधिक सहयोग की अपील की है।

दुर्घटना में छात्र की मृत्यु

सिरसा(ग्रोवर) निकटवर्ती ग्राम बाजेकां निवासी एक स्कूली छात्र की एक स्कूली वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। आदित्य नामक 20 वर्षीय यह छात्र सावन पब्लिक स्कूल में पढ़ता था, जिसे प्रात: करीब दस बजे लालबत्ती चौक के पास स्कूल के ही वाहन ने टक्कर मार दी, जिस पर उसकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन तथा परिवारजन मौके पर पहुंचे और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया।

भाई के निधन से दुखी बहिन ने भी छोड़ा-जहां

सिरसा(ग्रोवर) स्थानीय वरिष्ठ अधिवक्ता नेम चंद मोदी के निधन का समाचार सुनते बहिन शीला देवी ने भी दम तोड़ दिया। बहिन-भाई के इस निधन से परिवारजनों में गम का पहाड़ टूट पड़ा। जिला बार ऐसोसिएशन के प्रधान सुरेश मेहता ऐडवोकेट की अध्यक्षता में हुई एक आपात बैठक में बहिन-भाई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बार में नो वर्क डे रखा गया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिंट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। बार ऐसोसिएशन के सदस्य एवं नगर परिषद सिरसा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय बांसल ऐडवोकेट ने श्री मोदी को ईमानदार व परिश्रमी अधिवक्ता बताते हुए कहा कि उन्होंने मूल्यों पर आधारित जीवन जीते हुए आम आदमी को न्याय दिलवाने में अहम् भूमिका निभाई।

9.12.09

इनेलों ने की हुड्डा सरकार से श्वेतपत्र जारी किए जाने की मांग

चंडीगढ़: इनेलो ने हुड्डा सरकार को प्रदेश में गभीर वित्तिय संकट व खराब आर्थिक हालत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से इस मामले में तुरन्त श्वेतपत्र जारी किए जाने की मांग की है। इनेलो ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों अनुसार कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन व भत्तों का बकाया राशि का सरकार द्वारा भुगतान करने में की जा रही आनाकानी की भी कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए सरकार से अपने वायदे अनुसार कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान तुरन्त किए जाने की मांग की है। इनेलो के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हुड्डा सरकार की गलत नीतियों व सरकारी भ्रष्टाचार के कारण आज प्रदेश की आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई है और सरकार रोजमर्रा का कामकाज चलाने के लिए भी कर्जा ले रही है। जय सिंह चौटाला ने कहा कि 2005 में जब इनेलो ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी थी उस समय प्रदेश के खजाने में 1750 करोड़ रुपए सरप्लस राशि थी। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश पर 13 हजार करोड़ का अतिरिक्त कर्जा हो गया है। सरकार ने अभी एक दिन पहले ही एक हजार करोड़ का कर्जा लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करते समय सरकार ने घोषणा की थी कि कर्मचारियों की वेतन व भत्तों की बकाया 60 फीसदी राशि 2009-10 के दौरान एकमुश्त अदा कर दी जाएगी। नेलो नेता ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के नौ महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक कर्मचारियों को उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अब एक तरफ जहां कर्मचारियों को उनकी बकाया राशि एकमुश्त देने की बजाय अगले दो सालों के दौरान दो किस्तों में दिए जाने की बात कही जा रही है वहीं सरकार का कामकाज चलाने के लिए बैंकों से कर्जा लेने के अलावा सरकारी स पत्तियों को बेचने की भी योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारियों को बकाया राशि की तीस फीसदी रकम फरवरी 2010 और बाकी 30 फीसदी रकम फरवरी 2011 में दिए जाने की बात कही जा रही है। जय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐसा करके सरकार कर्मचारियों के साथ न सिर्फ भारी धोखा कर रही है बल्कि अपने वायदे से भी मुकर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों व सरकारी भ्रष्टाचार के कारण सरकारी खजाने में राजस्व की कमी दिखाई जा रही है और प्रदेश में मु यमन्त्री से लेकर सभी मन्त्री, कांग्रेसी विधायक व सांसद दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने में लगे हुए हैं। उन्होंने प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर चिन्ता जताते हुए सरकार से तुरन्त इस मामले में श्वेतपत्र जारी किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कहीं कोई विकास कार्य नहीं चल रहा और पिछले पांच सालों से प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश में ग भीर आर्थिक संकट पैदा होने और सरकार का कामकाज कर्जा लेकर चलाए जाना बेहद चिन्ता का विषय है और सरकार को इस मामले में प्रदेश के सामने अपनी स्थिति तुरन्त स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के आर्थिक संकट का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक तरफ जहां सरकारी पदों के अपग्रेडेशन पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गई है वहीं विभिन्न विभागों से अगले दो सालों के दौरान अपने खर्चों में दस फीसदी कटौती करने को कहा गया है। यानी अगले दो सालों में प्रदेश में कहीं कोई विकास कार्य होने की स भावना नहीं नजर आ रही।

सोनिया गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

सिरसा: अखिल भारतीय सोनिया गांधी एसोसिएशन के सदस्यों ने आज स्थानीय नई अनाज मण्डी में यू.पी.ए. अध्यक्षा सोनिया गांधी का जन्मदिवस खूब धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी तथा केक काटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सुभाष कस्वां ने आए हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोनिया जी त्याग और गरिमा से युक्त एक आदर्श महिला हैं। उनके नेतृत्व में आज देश बहुत बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है तथा कांग्रेस पार्टी ने भी उनके तत्वाधान में एक नया आयाम स्थापित किया है। इस अवसर पर उनके साथ एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सहीराम सहारण, युवा जिला प्रधान सुधीर पूनियां, ललित सैनी, समाजसेवी रमेश साहुवाला, ओमप्रकाश गोदारा, हल्का प्रधान सन्दीप चलाना, राधेश्याम, रमेश तथा व्यापार मण्डल जिला सिरसा के संरक्षक राजकरण भाटिया, रविन्द्र दुआ, अमर सिंह भाटीवाल, पाला राम गोदारा, सुभाष कस्वां बनसुधार, विजय कुमार तथा विनोद अग्रवाल विशेष तौर पर उपस्थित थे।

24 ट्रैक्टरों के अनुदान पर लघुसचिवालय के कांफ्रेस हाल में निकाला जाएगा ड्रा

सिरसा: जिला सिरसा के किसानों को 24 टै्रैक्टरों पर अनुदान पर देने के लिए आगामी 22 दिसम्बर को लघुसचिवालय के कांफ्रेस हाल में प्रात: 11 बजे ड्रा निकाला जाएगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा. जगदीप बराड़ ने बताया कि ड्रा अतिरिक्त उपायुक्त, सिरसा डा. जे.गणेशन की अध्यक्षता में निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त सहायक कृषि अभियंता सिरसा इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनकत्र्ता निश्चित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करे।

हरियाणवीं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा: हरियाणा कला परिषद व सूचना जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग मंडल एवं राज्यस्तरीय हरियाणवीं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 09 है। कला परिषद के प्रवक्ता ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता के लिए दल में सदस्यों की संख्या 15 से अधिक नहीं होनी चाहिए और नर्तकों की संख्या कम से कम 8 होनी चाहिए। नृत्य की अवधि 6 से 8 मिनट हो सकती है। इस प्रतियोगिता में व्यावसायिक एवं अव्यावसायिक दल भाग ले सकते है। संगीतकारों व गायकों को छोड़कर नर्तकों की आयु 15 से 25 वर्ष होनी चाहिए। प्रवक्ता ने बताया कि मंडल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को क्रमश: 30 से 20 हजार रुपए नकद,प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले दलों को एक लाख, 75 हजार व 50 हजार रुपए के नकद, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आवेदन पत्र हरियाणा कला परिषद के कार्यालय एससीओ नंबर-29 सैक्टर-7 मार्ग चंडीगढ़ में 15 दिसम्बर 09 तक जमा करवाए जा सकते है। आवेदन पत्र के साथ एक हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट लगाए जो कि निदेशक हरियाणा कला परिषद चंडीगढ़ के नाम देय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दलों को यातायात, भोजन व्यवस्था के लिए परिषद द्वारा प्रत्येक दल को पांच हजार रुपए की अदायगी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता संबंधी अन्य जानकारियों के लिए परिषद के फोन नंबर 0172-2750421, 2750625 पर संपर्क किया जा सकता है।

एक कस्बा ऐसा भी जहां हर घर में तलाकशुदा महिलाएं है

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 57 कि.मी. दूर मांडा स्टेट से पहले भारत गंज की आबादी पन्द्रह हजार के आस पास है। लगभग 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले इस क्षेत्र के हर चौथे घर में एक तलाकशुदा औरत मिल जाएगी । मजेदार पहलू यह है कि अधिकतर तलाकशुदा औरतों की आयु 25 वर्ष से कम है। अशिक्षा और भीषण गरीबी के चलने से लड़कियों की शादी 6 वर्ष से 15 वर्ष तक की आयु में हो जाती है। बाल विवाह कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए ये विवाह मासूम लड़कियों को 16-17 वर्ष की आयु में ही मां तबदील कर देते हैं। कहने को तो भारतगंज में एक कन्या महाविद्यालय हैं, परन्तु यहां के लोग लड़कियों को पढ़ाने में रूचि नहीं रखते। अधिकतर महिलाएं बीड़ी बनाने का व्यवसाय करती हैं। तलाकशुदा महिलाओं की यही दर भारतगंज से सटे दारूपुर, सूत्री मौहल्ला, नई बस्ती तथा कडी छिवहती आदि क्षेत्रों में है । तलाक पर होने वाली बहसों, सेमिनारों से बेखबर महिलाओं के अधिकारों से अनभिज्ञ इन महिलाओं ने तलाक या पति द्वारा छोड़े जाने को अपने जीवन का एक अंग मान लिया है। ऐसी ज्यादातर महिलाएं बीड़ी व छपाई का कारोबार कर रही हैं। कुछ महिलाओं के अभिभावक तो न्यायालय की शरण में चले गऐ हैं, जबकि कुछ अपमान और विवादों से बचने के लिए चुप्पी साधे बैठे हैं। भारतगंज के बाजार के पास कसाई कार्य करने वाले साबिर, जब भी अपनी बेटी शकीना का जिक्र करते हैं, तो जोर-जोर से रोने लग जाते हैं, साबिर पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने बेटी के ससुराल वालों की ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाई, सरकार तक गए और मुकदमें वे पैरवी कर समाचार पत्रों की सुर्खियां बने। चार बेटियों में तीसरे नम्बर की बेटी शकीना का विवाह भारतगंज के ही ऐजाज उर्फ डाक्टर से 1991 में किया था। डाक्टर की बाजार में सिलाई की दुकान हैं। विदाई के कुछ दिन उपरांत ही दहेज की मांग की जाने लगी। ऐजाज नकद पचास हजार रूपये या फिर एक रंगीन टी.वी. तथा मोटर साईकल चाहते थे। शकीना वापिस मायके आ गई और फिर बाद में पुलिस की मध्यस्थता से विदाई हुई। छ: मास के भीतर उसे करंट लगाया गया, मार पिटाई करके घर से निकाल दिया गया। ऐजाज का तब कहना था कि वह न तो शकीना को रखेगा न ही तलाक देगा और दूसरी शादी भी करेगा। साबिर चाहते थे कि मामला रफा-दफा हो जाए और शकीना को तलाक मिल जाए। इस्लामिक कानून के अनुसार डाक्टर चार शादियां कर सकता है। परन्तु बिना तलाक के शकीना की दूसरी शादी आसान नहीं है। साबिर को शबीना के सुसराल वालों ने कोई सामान नहीं लौटाया और पुलिस ने भी एजाज का ही पक्ष लिया। स्थानीय विधायक से लेकर शहर कोतवाल तक साबिर ने न्याय की गुहार की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई, मगर अपनी बेटी से हुई ज्यादती का बदला लेने के लिए साबिर अब भी संघर्ष जारी रखे हुए हैं। कटरा से ही अख्तर हुसैन की दो बेटियां, जो कि 24 तथा 21 वर्ष की है, का जीवन नरकीय हो गया है। बड़ी बेटी की शादी हुसैन ने 1985 में की थी, तब वह 13 वर्ष की थी, जबकि दूसरी बेटी की शादी 1987 में की थी, मगर आज तक दोनों लड़कियों ने ससुराल में कदम नहीं रखा। तलाक के मामले में एक विपरीत किस्म का मामला प्रकाश में आया है, इसमें लड़की के मायके वालों ने लड़के को बांधकर उससे जबरन तलाक दिलवा दिया। लड़की अक्सर मायके वालों से ससुराल के अभावों का रोना रोया करती थी। हेदरून नामक इस युवती का निकाह हसनैन खां से हुआ था। हैदरून के परिवार यह विवाह किसी और परिवार में करना चाहते थे, मगर उसके लिए तलाक का होना जरूरी था। हसनैन खां साईकल पर कही जा रहे थे, कि उसे बांधकर जबरी तलाक दिलवा दिया गया। इसी तरह गाड़ीवान मुहल्ले के बकाडल्ला हो या लोहारान मुहल्ले के रमजान, बाजार के मटक आदि ऐसे हजारों पिता हैं, जिनके जीवन की तकलीफें पढ़ी जा सकती हैं। एक तरफ जहां दहेज के लोभी और पुरूष प्रधन मानसिकता वाली जमात है, वहीं दूसरी तरफ ऐजाज टेलर मास्टर, साबिर जैसे लोग है, जो सिर्फ अपनी बेटियों के लिए ही नहीं लड़ते बल्कि दूसरों को भी अन्याय से लडऩे के लिए प्रेरित करते हैं। यमुनानगर में विवाह के बाद तलाक एक फैशन हो गया है। तलाकशुदा औरतों के पास मजदूरी करके रोटी जुटाने का एक मात्र विकल्प रह गया है। ऐसी परिस्थितियों में महिलाओं और उनके बच्चों का भविष्य फिलहाल अनिश्चित है ।

रिश्वतखोर पकडऩे को सी.बी.आई की हैल्प लाईन

चंडीगढ़: रिश्वत खोरों पर शिकंजा कसने के लिए सी.बी.आई ने मुहिम छेड़ दी है-इसके लिए बकायदा फोन हैल्पलाईन शुरू की गई है और एस.एम.एस के जरिये आम लोगों तक इस नंबर को पहुंचाया जा रहा है। रिश्त मांगने वाले केन्द्र सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ 0172-2657135/2657469 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। शिकायत कर्ता का नाम व पता गुप्त रखा जाता है। सी.बी. आई चंडीगढ़ के डी.आई.जी महेश अग्रवाल के मुताबिक रिश्वत समाज और देश की जड़ें खोखली कर रहा है-इसलिए सी.बी.आई की इस मुहिम में बढ़ चढ़कर लोगों को भागीदारी बनानी चाहिए।

अध्यक्ष का चुनाव सीधा करवाने की योजना

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार देश के कई राज्यों में महापौर, सभापति और अध्यक्ष के सीधे शहरी निकाय चुनावों में निर्वाचन की व्यवस्था की तर्ज पर हरियाणा में भी लागू करने पर विचार कर रही है, क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा शहरी निकायों को अधिक स्वतंत्र बनाने के उद्देश्य से निकाय प्रमुखों का सीधा चुनाव बेहतर निर्णय साबित हो सकता है। राज्य सरकार इसके लिए नगर पालिका ऐक्ट और नियमों में संशोधन करने जा रही है। सरकार की दलील है कि इस नये निर्णय से न सिर्फ निकायों के काम काज में तेजी आयेगी, बल्कि पार्षदों की खरीद-फरोक्त बंद होने के साथ-साथ गुटबंदी पर अंकुश लगेगा।

एक और लव गुरु, शिष्या से की शादी

47 वर्षीय रामधन ने 19 वर्षीय प्रेमिका से शादी के बाद नौकरी छोड़ी
नई दिल्ली: लव गुरु मटुकनाथ की राह पर चलते हुए एक शिक्षक ने अपनी छात्रा से केवल प्रेम विवाह किया ल्कि उसके लिए नौकरी घर-परिवार भी छोड़ दिया। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के 47 वर्षीय रामधन ने पनी 19 साल की प्रेमिका से शादी करने के बाद नौकरी छोड़ कर राजधानी दिल्ली में अपना बसेरा बना लिया है। गुरु-शिष्या से पति-पत्नी बने इस जोड़े को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुरक्षा देने को कहा है। दरअसल रतलाम जिले के एक कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात रामधन को अपनी ही छात्रा से प्रेम हो गया। दोनों ने कुछ दिन पहले शादी कर ली, लेकिन लड़की के घर वालों समाज के भय से रामधन नौकरी से इस्तीफा देकर प्रेमिका से पत्नी बनी राधा (बदला हुआ नाम) को लेकर राजधानी गया। कुछ दिन बाद जब राधा को एहसास हुआ कि उसके परिजन उसे उसके पति को नुकसान पहुंचा सकते हैं तो उसके दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई। न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने संबंधित थाना प्रभारी को इस प्रेमी युगल को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। साथ ही रामधन को हाईकोर्ट ने इस बात का हलफनामा देने को कहा है कि उसने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और लड़की के पिता को भी रामधन पर लगाए गए तीन-तीन शादी करने के आरोप के बारे में हलफनामा देने को कहा है। हाईकोर्ट ने इसके अलावा रामधन लड़की के पिता को अगली सुनवाई पर निजी रूप से पेश होने को कहा है। इससे पहले सुनवाई के दौरान रामधन राधा ने कहा कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। राधा ने कोर्ट को बताया कि वह 19 साल की है और उसने अपनी मर्जी से रामधन से विवाह किया है। वहीं राधा के पिता ने कहा कि रामधन पहले से तीन-तीन शादी कर चुका है और पहली पत्नी से उसे बच्चा भी है।

8.12.09

प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था बिलकुल पंग हो चुकी है:चौटाला

ऐलनाबाद: इनेलो गांव शहरों में पै्रक्टिस करने वाले चिकित्सकों, दवाई विक्रेताओं अन्य चिकित्सकों की समस्याओं को शीतकालीन विधानसभा सत्र में उठाएगी। फिर भी समाधान हुआ तो इन समस्याओं को इनेलो की सरकार बनने पर पूरी तरह से दूर किया जाएगा। यह बात इनेलो के प्रधान महासचि डबवाली हलके के विधायक अजय सिंह चौटाला ने आज ऐलनाबाद हलके के गांव मल्लेकां में आयोजित चिकित्सकों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस सम्मेलन में गांव शहरों में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों, दवा विक्रेताओं आरएमपी चिकित्सकों ने भारी संख्या में भाग लिया। चिकित्सकों के समक्ष सरकार द्वारा खड़ी की जा रही समस्याओं बारे इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार इन चिकित्सकों को बिना वजह परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल नकारा हो चुकी है और गांवों में आपातकाल में चिकित्सा सहायता पहुंचाने वाले इन चिकित्सकों पर अधिकारियों के माध्यम से लगातार कहर ढाया जा रहा है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पंजीकृत, योग्य मान्यता प्राप्त डिग्री होल्डर डॉक्टरों के अधीन तीन वर्ष तक काम करने के बाद इन चिकित्सकों को सरकार द्वारा पै्रक्टिस करने अनुमति देने के मामले को इस बार विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। इसके अलावा दवा विक्रेताओं पर बार बार अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने के मामलों को भी सदन के पटल पर रखेंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रदेश सरकार को ऐसे चिकित्सकों को प्रैक्टिस करने की अनुमति प्रदान करने के लिए दबाव बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपंजीकृत आरएमपी चिकित्सकों की समस्याओं को भली भांति समझते हैं और उन्हें हल करवाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। इससे पहले सम्मेलन के आयोजक हरियाणा चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपप्रधान डा. राजकुमार डूमरा ने अजय सिंह चौटाला अन्य अतिथियों का स्वागत किया और चिकित्सकों की मांगें रखी। कैमिस्ट एसोसिएशन की आरे से भी विजय कुमार ने दवा विक्रेताओं की परेशानियों से इनेलो नेता को अवगत करवाया। इससे पहले विधायक अजय सिंह चौटाला, विधायक कृष्ण कंबोज अन्य अतिथियों का चिकित्सकों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा. हरि सिंह भारी, डा. एसपी शर्मा, डा. संजीव गोयल, डा. सुरेश बुडानिया, डा. भूप कासनियां, डा. लक्षमण तलवाड़ा, अमनदीप, ब्रजलाल सहारण, डा. जगदीश चावला, डा. नंदलाल अग्रवाल, डा. युसूफ, डा. श्रवण, इनेलो के युवा जिला प्रधान धर्मवीर नैन, महावीर बागड़ी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

श्री गुरू तेग बहादर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में धार्मिक कीर्तन समागम का आयोजन

सिरसा: श्री गुरू तेग बहादर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक धार्मिक कीर्तन समागम स्थानीय रानियां रोड स्थित गुरूद्वारा चिल्ला साहिब में आयोजित किया गया जिसमें माता कौलां ट्रस्ट अमृतसर से भाई गुरइकबाल सिंह द्वारा शब्द कीर्त किया गया जिसमें हजारों की संख्या में दूर-दूर से आए लोगों द्वारा शब्द कीर्तन का श्रवण किया गया। इस समागम में उपमण्डल अधिकारी नागरिक श्री एस.के. सेतिया ने भाई गुरइकबाल सिंह को सिरोप भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव शंटी ग्रोवर बंटी ग्रोवर ने भा गुरइकबाल सिंह को तलवार भेंट करके सम्मानित किया। यह समागम जत्थेदार बाबा प्रीतम सिंह की अगुवाई में किया गया। समागम की समाप्ति के बाद अटूट लंगर लगाया गया साध संगत को जपजी साहिब के गुटके वितरित किए गए।

रंगौली फैशन शौरूम का उद्घाटन

सिरसा: गत दिवस गली पंजाब नैशनल वाली में सिले-सिलाए वस्त्रों के भव्य शौरूम रंगोली फैशन का उदघाटन खेलरत्न भाई अभय सिंह चौटाला के सुपुत्र अर्जुन चौटाला ने अपने कर कमलों द्वारा रिबन काट कर किया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे। शोरूम के मालिक हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गंगाराम बजाज के सुपुत्र विकास बजाज ने बताया कि रंगोली फैशन के इस वस्त्र के शौरूम में बच्चों, पुरूषों व महिलाओं के सीले-सिलाए सभी प्रसिद्ध कम्पनियों के वस्त्र एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे जिससे शहर वासियों को दूसरे स्थान पर खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करते सिरसा के पशु हस्पताल के अधिकारी एवं चिकित्सक

सिरसा: गत सप्ताह स्थानीय बरनाला रोड स्थित न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में दो माह के गाय के बछड़े के पीछे चार-पांच आवारा कुत्ते उसे दौड़ा-दौड़ा कर उसकी जगह-जगह से बोटियां नोच रहे थे। बछड़े को इस हालत में जब श्री मारूति गौधन सेवा समिति के रिक्शाचालक चन्द्रशेखर ने देखा तो उसने इस हृदयविदारक दृश्य की जानकारी जीव जन्तु कल्याण अधिकारी एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता को दी। यह जानकारी देते हुए रमेश मेहता ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिली तो वे तुरन्त मौके पर पहुंचे तथा उक्त खून से लथपथ तथा बेहोशी की हालत में बछड़े को समिति के रिक्शा में डालकर खैरपुर स्थित सरकारी पशु चिकित्सालय में पहुंचे तो वहां उन्होंने पाया कि उक्त हस्पताल में कोई भी कर्मचारी चिकित्सक नहीं था। इस पर उन्होंने पशु चिकित्सालय के इंचार्ज डा० विद्याधर बांसल से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया जिस पर डा० बांसल ने बताया कि वे कहीं बाहर गए हुए हैं तो आप हस्पताल के अन्य कर्मचारी बलवन्त से सम्पर्क करें। श्री मेहता ने जब उक्त कर्मचारी बलवन्त से मोबाईल द्वारा सम्पर्क किया तो उनका स्विच ऑफ था। जब इसकी जानकारी देते हुए श्री मेहता ने डा० बांसल को बताया तथा कहा कि बछड़े की हालत अति गम्भीर है तो डा० बांसल ने कहा कि आप उक्त घायल बछड़े को कर्मचारी बलवन्त के घर पर ले जाएं। तो श्री मेहता घायल बछड़े को डालकर कर्मचारी के घर पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। उल्लेखनीय है कि मई-2005 में प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के सभी ब्लॉक एवं जिला स्तर के हस्पतालों को बेसहारा तथा पालतू पशुओं की चिकित्सा हेतु 24 घंटे एमरजैंसी के निर्देश दिए थे। जब मुख्यमंत्री इस घोषणा की जानकारी श्री मेहता ने डा० बांसल को दी तो वे बिफर गए। इस प्रकार डॉ० विद्याधर बांसल की टालमटोल नीति से कुल 3 घंटे तक बछड़ा तडफ़ता रहा तथा आखिरकर उसकी मौत हो गई। श्री मेहता ने जिला प्रशासन की जानकारी में यह घटना लाते हुए कहा कि बेगू रोड स्थित पशु हस्पताल में अस्थाई कर्मचारियों की फौज भर्ती की हुई है जो कि अधिकारियों के घरों पर काम कर रहे हैं तथा अधिकारियों की सेवा में हर समय उपस्थित रहते हैं। परन्तु उक्त कर्मचारी अपने क्षेत्र में किसी भी पशु के साथ हुई दुर्घटना पर मौके पर नहीं पहुंचे हैं। इस प्रकार सरकार द्वारा इन हस्पतालों में व्यर्थ ही दवाईयां तथा कर्मचारियों को वेतन वितरित किया जा रहा है। श्री मेहता ने कहा कि नियमानुसार एक नगरपरिषद् क्षेत्र में दो पशु चिकित्सालय नहीं हो सकते। इस प्रकार इस एक सरप्लस हस्पताल को अन्यत्र कहीं स्थापित किया जाए जहां पर बेसहारा पशुओं को तुरन्त ईलाज मिल सके। बछड़े की मौत से दुखी जीव जन्तु कल्याण अधिकारी श्री मेहता ने बताया कि वे शीघ्र ही डा० बांसल पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तथा मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे एवं इसकी जानकारी मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा जीव जन्तु कल्याण बोर्ड को देंगे।

ओमप्रकाश चौटाला के आरोपों में नहीं है दम:गोपाल कांडा

सिरसा: गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के आरोपों में दम नहीं है। चौटाला द्वारा राज्य सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह राज्यमंत्री ने कहा कि जनमत और बहुमत सरकार के साथ है। ऐसे में जनता द्वारा नकारे जा चुके नेताओं को ऊल-जलूल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। अपने कार्यालय में जन परिवाद सुन रहे गृहराज्यमंत्री गोपालकांडा ने कहा कि ऐलनाबाद का उप-चुनाव एक बार फिर बता देगा कि जनता किसके साथ है। उन्होंने कहा कि इनेलों नेताओं ने सिरसा का शोषण किया व विकास का कोई कार्य नहीं करवाया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आज सिरसा की जनता साधुवाद देती है क्योंकि उन्होंने सिरसा के विकास के लिए अनेक परियोजनाएं शुरु कर रखी है। सोच के धनी मुख्यमंत्री हुड्डा ने तीन बार अपने सामने चुनाव लड़ चुके चौ. देवीलाल के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय को करोड़ों रुपए दिए। इतना ही नहीं यूजीसी की मान्यता भी विश्वविद्यालय को दिलवाने का कार्य किया। गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा की जनता ने चौटाला परिवार को पीएम और सीएम तक बनवाया। लेकिन इस परिवार ने सिरसा के विकास के लिए कुछ नहीं किया। बेरोजगारों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई। सिरसा शहर की प्रमुख समस्याओं का समाधान नहीं किया। उन्होंने कहा कि सिरसा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुरु करवाया। लड़कियों के लिए अलग से महिला विंग की स्थापना करवाई। प्रदेश की सबसे बड़ी ओटू झील 65 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है। यह भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ही देन है। गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा चंद सालों में ही विकास के मामले में नंबर वन बन जाएगा और यह सब कुछ कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सोच का ही कमाल होगा। गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री ने कहा कि ऐलनाबाद सीट छोड़कर इनेलो प्रमुख ने जनभावनाओं पर कुठाराघात किया है। केवल 600 वोटों से जीती गई उचाना कलां सीट पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को प्यारी लगी और 16 हजार वोटों से जीती गई ऐलनाबाद सीट ठुकरा दी। ऐलनाबाद की जनता ने चौटाला परिवार का सदा साथ दिया लेकिन ओमप्रकाश चौटाला ने ऐलनाबाद को अशुभ माना। अपना काम निकाला और फिर ऐलनाबाद को ठुकरा दिया। इस क्षेत्र की जनता भी उपचुनाव में अपने अपमान का बदला लेगी और बूथ पर जाकर एक-एक वोट कांग्रेस को देगी। उन्होंने कहा कि इस बार ऐलनाबाद की जनता ने 5 साल की सरकार में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी डाली है। यह अवसर ऐलनाबाद की जनता को खोना नहीं चाहिए। गोपाल कांडा ने कहा कि विकास के नाम पर जो लोग अब तक हरियाणा प्रदेश और सिरसा जिला की जनता को बरगलाते रहे है उनकी दाल नहीं गलेगी। कभी स्वयं को राजस्थान और कभी हरियाणा का तो कभी सिरसा का बताने वाले यह लोग वास्तव में किसी के नहीं है। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सहित कई अन्य परियोजनाएं, योजनाएं है जिनकी स्थापना तो कर दी गई लेकिन उनका विकास मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में हुआ है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विकासात्मक नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही निर्णय देती है। श्री कांडा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है। जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हुड्डा के नेतृत्व में विश्वास जताया और हरियाणा की धरती पर इतिहास रचा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सिरसा जिला के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं हो रहा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने की सोच रखते है और इसी सोच को सिंचित करते हुए वे पूरे प्रदेश के सभी जिलों का एक समान विकास करवा रहे है। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने स्पष्ट किया कि अब तक सिरसा की जनता के साथ छल हुआ है लेकिन अब छीनने और छलने की संस्कृति खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि जनता ने स्वयं छीनने और छलने की राजनीति करने वालों को घर बैठा दिया है। समाज हितैषी सोच रखने वाले लोगों को जनता आगे बढ़ा रही है। इस अवसर पर श्री कांडा ने सिरसा जिला के विभिन्न गांवों और कस्बों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निपटारा किया। श्री कांडा ने कहा कि उनके दरवाजे जनता के लिए सदैव खुले है। वे सर्वागीण विकास में विश्वास रखते है। जनता के सहयोग से ही सिरसा की धरती पर विकास का एक नया अध्याय शुरु किया गया है। केंद्रीय योजनाओं के साथ-साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से पर्याप्त धन सिरसा के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। लूट खसूट की राजनीति नहीं चलने दी जाएगी।

7.12.09

कार्यकर्ताओं को पार्टी के सत्ता में न आने पर हताश नहीं होना चाहिए:चौटाला

सिरसा: कांग्रेस पैसे के बलबुते पर पूंजीपति व्यवस्था लागू करके जनता के वोट का हक समाप्त करना चाहती है लेकिन इनेलो लगातार संघर्ष करके जनता के वोटों का हक कांग्रेस को छीनने नहीं देगी। यह बात इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने कही। वे आज जिला इनेलो कार्यालय चौधरी देवीलाल भवन में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक संबोधित कर रहे थे। बैठक में पहुंचने पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने श्री चौटाला का गर्मजोशी से फुलमालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया।
इनेलो कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी के सत्ता में न आने पर हताश नहीं होना चाहिए। इन चुनावों में जहां पार्टी का राजनैतिक कद बढ़ा हैं वहीं पर वह हरियाणा में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर उभर कर जनता के सामने आई है। उन्होंने कहा कि इनेलो का संगठनात्मक ढांचा आज पूरे देश में सबसे ज्यादा मजबूत है जिसके बलबुते पर पार्टी ने विधानसभा चुनावों में बहुत बढिय़ा प्रदर्शन किया है। श्री चौटाला ने कहा कि वर्तमान हरियाणा की कांग्रेस सरकार झूठ फरेब व पैसे के बलबुते पर गठित हुई है जो समय आने पर अपने बोझ के कारण व अपनी गलत नीतियों के कारण स्वयं गिर जाएगी। श्री चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने लोकतांत्रित मुल्यों की हत्या करके व जनता की आवाज को दबाकर अनैतिक ढंग से सरकार का गठन किया है जो कि निंदनीय है। इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज किसानों को बिजाई के लिए बीज नहीं मिल रहे है, सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं और तो और जनता को पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं है और जो सरकार जनता को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करवा सके उसे सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐलनाबाद उपचुनाव के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो एक प्रजातांत्रिक पार्टी है जो कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सर्वोपरि समझती है और कार्यकर्ता जिसे भी कहेंगे उस व्यक्ति को ऐलनाबाद से पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद का उपचुनाव प्रदेश के नए राजनैतिक समीकरण बनाएगा और प्रदेश की राजनीति में भारी फेरबदल होने की पूरी संभावना है। श्री चौटाला ने मुख्यमंत्री हुड्डा पर ऐलनाबाद के लोगों के साथ सौदेबाजी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐलनाबाद सहित सिरसा की जनता का ईमान मुख्यमंत्री खरीदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सिरसा की जनता स्वाभिमानी है और वह किसी के बहकावे व लालच में आने वाली नहीं है।
कांग्रेस सरकार पर लोगों को बरगलाने का व विश्वासघात का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेसी नेताओं ने जनता को पीले व गुलाबी कार्ड, वृद्धा पैंशन के नाम पर सपने दिखाए लेकिन चुनावों के बाद कांग्रेसी सभी वायदे भुल गए और जनता आज मारे-मारे फिर रही है क्योंकि कांग्रेस का जनतंत्र में विश्वास नहीं है। विकास कार्यों व अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री हुड्डा पर सिरसा के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा केवल रोहतक व किलोई तक सिमट कर रह गए हैं जबकि सिरसा विकास के मामले में पिछड़ गया है और यहां पर आज तक एक भी औद्योग न लगने के कारण बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जनता के सहयोग से जब कभी भी उन्हें सत्ता में आने का मौका मिला तो वह सिरसा सहित पूरे हरियाणा में विकास की एक नई मिसाल प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह, रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, डबवाली के पूर्व डा. सीताराम व ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भागीराम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला के सभी पदाधिकारी, पूर्व चेयरमैन, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही:मंत्री गोपाल कांडा

सिरसा: अधिकारी विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निर्धारित समय अवधि में कार्य को पूरा करवाए। कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफकार्यवाही की जाएगी। यह बात गृह, उद्योग, खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश ने विका के मामले में नई बुलंदियों को छुआ है। विकास की इस गति को हम सबने मिलकर बरकरार रखना है। जो विकास कार्य जारी है उन्हें अधिकारी निर्धारित अवधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करे ताकि नए कार्यों के मंजूरी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखना है और पारदर्शिता भी रखनी है। उनका प्रयास होगा कि प्रदेश सरकार से सिरसा जिला के विकास के लिए अधिक से अधिक धनराशि लाऊं ताकि जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। श्री गोपाल कांडा ने कहा कि प्रदेश को विकास के मामले में नंबर वन बनाना है इस कार्य में छोटे से लेकर बड़े स्तर के अधिकारियों ने मिलकर प्रयास करने है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके कार्यालय में आए उनकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करे। किसी की साथ भेदभाव करे और निष्पक्ष रहते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली, पानी, बस सेवा, पीले गुलाबी कार्डों के कार्य को प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा कि जिला के सौंदर्यकरण की एक विस्तृत योजना बनाई जाए। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव में पीने के स्वच्छ पेयजल, गलियों में सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री कांडा ने कहा कि वे आमजन को मिलने वाली सुविधा उपलबध करवाए और समय-समय पर चैकअप अभियान भी जारी रखे। उन्होंने नगरपरिषद मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था को ठीक करे सुलभ शौचालयों का निर्माण करे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए पार्कों की देखभाल करे। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि अधिकारियों की कार्यशैली से ही सरकार की छवि का निर्माण होता है इसलिए अधिकारी ईमानदारी से अपना कार्य करे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे रात्रि गश्त बढ़ाए और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने हेतु चौराहों पर सिपाही तैनात करे जिससे यातायात व्यवस्था सढृढ़ हो। इस अवसर गृह,राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए अतिरिक्त जिला उपायुक्त जे.गणेशन ने कहा कि हम सभी ने मिल कर कार्य करना है और विकास कार्यों को जल्दी से पूरा करवाना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी अधिकारी ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे तथा जनसमस्याओं का निपटान भी समय पर किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव, उपमंडलाधीश सिरसा एस.के सेतिया, एसडीएम ऐलनाबाद मनजीत सिंह, नगराधीश बलराज जाखड़,रोडवेज महाप्रबंधक जोगेंद्र सिंह गोबिंद कांडा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष अधिकारी उपस्थित थे।

वेश्यावृति व समलैंगिगता के खिलाफ निकाली गई जागरूकता रैली

सिरसा: सिरसा के उपमंडलाधीश एसके सेतिया ने आज नेहरु पार्क से यूथ वेलफयर फैडरेशन के तत्वावधान में आयोजित वेश्यावृति समलैंगिगता के खिलाफ तथा किन्नरो के पूर्नउत्थान के लिए निकाली गई जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सेतिया ने कहा कि वेश्याएं किन्नर समाज का ही एक अभिन्न अंग है। हमें समाज में रह रहे इन लोगों को हीन भावना की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूथ वैलफेयर फैडरेशन ने जागरुकता रैली निकालकर एक अच्छी पहल की है जिससे लोगों में जागरुकता आएगी और ये लोग समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे। श्री सेतिया ने कहा कि प्रशासन भी उनका हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस अवसर पर यूथ वेलफेयर फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कलेर, व्यापार मंडल के प्रधान हीरालाल शर्मा, फैडरेशन के राज्य प्रतिनिधि सुखदेव सिंह, मनोहर लाल, आंनद बियानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

गौधन सेवा समिति लेगी न्यायालय की शरण

सिरसा: आगे दौड़ पीछे छोड़ की कहावत दूरसंचार विभाग की करतूतों पर आजकल खरी उतर रही है। विभाग स्वयं को हाईटैक दर्शाने की खातिर गत वर्ष से शहर में भूमिगत लाईनें बिछाने में लगा हुआ है। इस कार्यवाही के चलते विभाग ने नगर में 200-200 मीटर की दूरी पर शहर में सैंकड़ों गड्ढे खोद रखे हैं। ये गड्ढे बेसहारा बेजुबान र्जन भर गौधन की बलि ले चुके हैं तथा दो दर्जन से अधिक गौधन इसमें गिरकर घायल हो चुके हैं। इसी कड़ी में रविवार रात्रि को यह घटना फिर से दोहराई गई जब जिला पुस्तकालय के सामने लगभग 8 फुट गहरे गड्ढे में एक गाय गिर गई जिसकी सूचना सुबह जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी एवं मारूति गौधन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहता को मिली जिस पर उन्होंने तुरन्त मौके पर जाकर समिति के सदस्यों एवं अन्य गौभक्तों की सहायता से बुरी तरह से घायल उक्त गाय को गड्ढे में से बाहर निकाला। इस घटना के बाद शहर के गौभक्तों में भारी रोष व्याप्त है तथा गौभक्त कभी भी इसके विरोध में समिति के सदस्य आंदोलन का रूख अख्तियार कर सकते हैं। श्री मेहता ने कहा कि दूरसंचार विभाग उक्त जानलेवा गड्ढों को तुरन्त प्रभाव से ढकने की व्यवस्था करे अन्यथा इस विभागीय लापरवाही के खिलाफ समिति न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होगी। श्री मेहता ने जानकारी दी कि इससे पूर्व भी अनेकों बार विभाग को इस बारे में सचेत किया जा चुका है तथा पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की खबरें भी विभिन्न समाचार-पत्रों में प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त राह चलते लोग भी अनेकों बार इन गड्ढों की चपेट में चुके हैं।