आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

पत्रकारिता हेतु यहाँ क्लिक कीजिये

अगर आपको अपने अन्दर पत्रकारिता करने की काबिलियत लगती है या पहले से ही पत्रकार हैं तथा इस साईट पर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं तो कृप्या मोबाईल नंo 09416557786 पर बात कीजिये। इसके साथ akbar.khan.rana@gmail.com पर अपना संक्षिप्त विवरण भी भेज दीजिये। जैसे अपना नाम, पता, जन्म-तिथि, शिक्षा और वह क्षेत्र जहाँ से समाचार आदि भेजेंगे। तदोपरांत  चुने हुए लोगों को मेरी ओर से एक ई-मेल सन्देश पंहुचेगा, जिसमे दिए लिंक पर क्लिक करके आप हमें स्वीकारोक्ति देंगे और TheNetPress.Com परिवार के सदस्य बन जाएँगे। 
आप यहाँ समाचारों से सम्बन्धित चित्र (images) तथा वीडियो (video) भी upload कर सकते हैं। धन्यवाद !


3 टिप्पणियाँ:

महोदय,
अखबारी पत्रकारिता पर अनेक किताबें बाजार में हैं। इन्हीं में एक किताब आपके इस छोटे भाई की भी जुड़ गई है। किताब बाकी किताबों से इस मायने में अलग है कि इसमें सिद्धांत पर कम अख़बारों की व्यावहारिक पत्रकारिता पर ज्यादा जोर दिया गया है। आजकल अख़बारों के दफ्तरों में किस प्रकार काम होता है, इसकी जानकारी पुस्तक को पढ़कर आसानी से हासिल की जा सकती है।

किताब में बौद्धिकता का आतंक नहीं है। बहुत सरल ढंग से संपादन, रिपोर्टिंग और पेज निर्माण को समझाने का प्रयास किया गया है। इसमें पत्रकारिता के इतिहास के बजाय वर्तमान की बात है। फोकस इस पर रखा गया है कि एक युवा को प्रिंट का पत्रकार बनने के लिए क्या तैयारी करनी चाहिए और अख़बारों में उसे किस प्रकार का काम करना पड़ता है। अनेक अख़बारों में आज पत्रकार ही पेज भी बना रहे हैं इसलिए पुस्तक में संपादन, रिपोर्टिंग के साथ पेज निर्माण पर भी विशेष सामग्री दी गई है।

मुझे विश्वास है कि इस किताब को पढ़कर कोई भी युवा किसी अख़बार के दफ्तर में आत्मविश्वास के साथ प्रवेश कर सकता है।

पुस्तक महल, दिल्ली से छपी इस पुस्तक की कीमत 195 रुपये है। शीर्षक है-
"पत्रकारिता में अपना कैरियर बनाइए"
'सफल पत्रकार बनने के लिए 100 व्यावहारिक दिशा निर्देश'

जो साथी पुस्तक को घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं वे कृपया 245 रुपये (195 + 50 रुपये डाक खर्च) का चेक lav kumar singh के नाम पर मेरे पते पर भेजें या मेरे स्टेट बैंक के खाता नंबर 10879591124 में ये राशि जमा कराकर मुझे सूचित करें, पुस्तक तुरंत उनके पास पहुंच जाएगी।

सादर।
लव कुमार सिंह
(स्वतंत्र पत्रकार और लेखक। अखबारी पत्रकारिता में 20 साल का अनुभव। अभी तक 5 किताबों का लेखन। एक किताब पत्रकारिता पर, एक डॉक्टर से खुद को दूर रखने पर, एक पति-पत्नी के प्रेम पर, एक साहित्यकारों के प्रेम प्रसंगों पर और एक आत्मरक्षा पर।)

writer's address-----------
lav kumar singh
45/1, shastri nagar meerut-250005
phone- 9837890600
mail- lavpsingh.singh@gmail.com

Bhaiyon ladne se Koi fayda nhi hai hume sirf apne sathiyo or parivar ko sachet karna hoga. Jai hind jai bharat.

bhae ab sabko ptta chlgaya h. ki e631 me suwer ki chrbi.h. jise khani h. vo khao or José nhi khani go mat khao par Etna banal mat banao I bont maen.

एक टिप्पणी भेजें