आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

20.10.17

हर्षिता मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंग गेस्टर दिनेश कराला को जिला पानीपत पुलिस झज्जर जेल से लाई प्रोडक्शन वारंट पर

पानीपत : हर्षिता मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंग गेस्टर दिनेश कराला को जिला पानीपत पुलिस झज्जर जेल से लाई प्रोडक्शन वारंट पर । आरोपी दिनेश को वीरवार को माननीय न्यायालय मे पेश कर आरोपी का चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया । प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे आरोपी ने हर्षिता की हत्या को अंजाम देने बारे स्वीकारा ।आरोपी दिनेश कराला रिश्ते मे हर्षिता का जीजा लगता है । आरोपी दिनेश ने जैल मे बैठे-बैठे हर्षिता की हत्या की साजिश रच अपनी गैंग के गुर्गो से करवाई हर्षिता की हत्या । फरार आरोपियो को काबु करने के लिए सीआईए की तीनो टीमे विभिन्न स्थानो पर दंबिस दे रही है जल्द ही टीम द्वारा फरार आरोपियो को काबु कर लिया जाएगा । आरोपी दिनेश कराला एक अपराधिक प्रवति किस्म का युवक है जिसके खिलाफ  जिला जीन्द, झज्जर, सोनीपत व दिल्ली मे मर्डर,रेप व डकैती की  वारदातो के मुकदमे दर्ज है । पानीपत, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय मे प्रैस वार्ता कर बताया की 17 अक्टूबर को थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चमराड़ा के समीप हरियाणवी सिंगर गीता उर्फ हर्षिता दहिया निवासी गली नंबर -10 स्वतंत्र नगर नरेला दिल्ली की अज्ञात हमलावरों ने पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी थी । इस वारदात बारे सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुची ओैर शव को कब्जा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पानीपत मे रखवा दिया गया व वारदात के समय हर्षिता के साथ कार मे सवार प्रदीप निवासी राठधाना सोनीपत की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 302,34 आईपीसी व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही आरंम्भ कर दी गई थी । हर्षिता की बड़ी बहन लता ने थाना इसराना मे पहुचकर हर्षिता की हत्या का आरोप अपने पति दिनेश पुत्र बिजेन्द्र निवासी कराला दिल्ली के उपर लगाया । हर्षिता की बड़ी बहन लता ने पुलिस को दिए अपने ब्यान  मे बताया था की वर्ष 2012 मे उसकी शादी दिनेश के साथ हुई थी शादी के कुछ समय बाद किसी बात को लेकर दिनेश के साथ कहासुनी हो गई थी जिसके बाद वह अपने मायके स्वतंत्र नगर दिल्ली मे माॅ प्रमो देवी व बहन हर्षिता के साथ रहने लग गई । वर्ष 2014 मे दिनेश ने उसकी बहन हर्षिता के साथ दुष्कर्म किया था जिस बारे माॅ प्रमो देवी की शिकायत पर दिनेश के खिलाफ दिल्ली के कंझावला थाना मे दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हे । इसके पश्चात दिनेश ने उसकी माॅ पर मुकदमा मे गवाही ना देने की धमकी देनी शुरू कर दी । और 17 दिसंबर 2014 को दिनेश ने उसकी माॅ की घर पर गोली मारकर हत्या कर दी जिस बारे दिनेश के खिलाफ दिल्ली मे हर्षिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हे । जिसके पश्चात दिनेश ने हर्षिता के उपर गवाही ना देने का दबाव बना रहा था व करीब 6/7 महिने पहले हर्षिता व उसको धमकी दी गई । आरोपी दिनेश ने 17 अक्टूबर को अपने साथियो से हर्षिता की गोली मारकर हत्या करवाई है। जिस समय हर्षिता दहिया कि हत्या हुई उस समय हर्षिता दहिया गांव चमराड़ा मे अपने किसी पर्सनल कार्यक्रम मे हिस्सा लेकर अपने तीन अन्य साथियो संग कार मे सवार हो गांव पुगथला कि और से गन्नौर जा रही थी । गाँव चमराड़ा से करीब एक दो किलोमीटर निकलते ही पीछे से एक काले रंग की कार आई जिसमे दो युवक सवार थे आरोपियो ने अपनी कार को उनकी गाड़ी के आगे अड़ा रास्ता रोक कर उन तीनो को धमकी दी की तुम तीनो यहा से भाग जाओ हमारी दुशमनी हर्षिता से है आरोपियो ने उन तीनो को गाड़ी से उतारकर अपनी पिस्तौल से हर्षिता की  गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए थे। आरोपी दिनेश कराला को जिला झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लाकर वीरवार को माननीय न्यायालय मे पेश कर आरोपी का चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया । प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे आरोपी ने हर्षिता की हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा । आरोपी दिनेश ने अभी तक की पुलिस पुछताछ मे बताया की उसके खिलाफ दिल्ली के कंझावला व नरेला थाना मे हर्षिता ने दुष्कर्म व हत्या के दो मुकदमे दर्ज है करवाए हुए हे जिन मुकदमों मे हर्षिता मुख्य गवाह थी । हर्षिता कोर्ट मे गवाही ना दे पाए इसलिए उसने अपने साथियो से हर्षिता की हत्या करवा दी । वारदात को अंजाम देने वाले इसके साथी अन्य कई वारदातो मे इसके साथ शामिल रहे है । पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया की आरोपी दिनेश ने वारदात को अंजाम देने मे अभी तक अपने चार साथियो का नाम बताया है जिनको काबू करने के लिए हमारी सीआईए की टीमे विभिन्न स्थानो पर दंबिस दे रही है जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा । आरोपी दिनेश प्रोफेशनल किलर किस्म का अपराधी है आरोपी के खिलाफ दिल्ली,सोनीपत, झज्जर  व जीन्द मे इससे पहले लूट मर्डर डकैती के 12 मुकदमे दर्ज है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें