आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

9.6.10

दिन भर होती रही रिमझिम बारिश, मौसम खुशगवार

फतेहाबाद: बदरा जमकर इतने बरसे की दिनभर लगी झड़ी के चलते पारा एकदम लुढ़क गया। साथ ही रिमझिम बारिश से किसानों की झुलस रही फसलों को एक बार फिर जीवनदान मिल गया, वहीं बदन झुलसाने वाली गर्मी से भी भारी राहत मिल गई है। बरसात के चलते दिनभर सुहावना मौसम रहा। हालांकि शहर के निचले इलाकों में बरसाती पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी का सामना भी करना पड़ा। दिनभर बरसात होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दस के दोनों ओर पानी भर गया। इस कारण दुपहिया व छोटे चौपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि दिनभर की झड़ी से अहसास हो रहा था कि शायद इस बार की मानसून ने एक सप्ताह पहले ही दस्तक दे दी है। पिछले चार दिन पूर्व तक क्षेत्र का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच चुका था, वहीं आज यह गिर कर 15 डिग्री तक आ पहुंचा। मौैसम के मिजाज में आई गिरावट के चलते दिन में ही ठंड का अहसास होने लगा। बिघड़ चौक, जवाहर चौक, भट्टू रोड व अंबेडकर चौक सहित विभिन्न मार्गो पर एक से दो फुट तक पानी भर गया । समैन,संवाद सूत्र के अनुसार ेमवार को हुई आषाढ़ माह की पहली बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे। बरसात से किसानों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी गर्मी से बड़ी निजात मिली है। टोहाना क्षेत्र के गाव समैन, भीमेवाला, नागला, नागली, कन्हड़ी, गाजूवाला, लोहाखेड़ा, पिरथला, पारता सहित आस-पास के क्षेत्र में हुई तेज बरसात ने एक बार फिर किसानों के चेहरों को खिला दिया। किसानों का मानना है कि आषाढ़ महीने में बरसात होने से फसलों के लिए अपने आप में कई फायदे है। किसान मानते है कि इस महीने में बारिश होने से खेतों में धान की फसल की रोपाई का कार्य किया जा सकता है। धान के साथ-साथ खेतों में बाजरे की फसल की बिजाई की जा सकती है। तेज गर्मी व लू के कारण जल रही नरमे की फसल को इस बरसात से एक नया जीवनदान मिला है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि यदि यह बरसात समय पर नही होती तो शायद इस बार नरमे की पूरी फसल से किसानों को हाथ धोना पड़ सकता था। उधर क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस बरसात का स्वागत किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों पड़ी तेज गर्मी ने उनको बेहाल कर दिया था,लेकिन बरसात ने उनके लिए एक बड़ी राहत का कार्य किया है। बरसात से तापमान में आई गिरावट के कारण क्षेत्र का मौसम भी सुहावना व खुशगवार होने हो गया।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें