आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

14.3.10

कृषि उपनिदेशक की किसानों द्वारा भावविनी - विदाई



गत दिवस जिला के गावं निडाना में कृषि विभाग के उपनिदेशक डा.रोहताश सिंह को किसानों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई. इस अवसर पर किसानों ने उन्हें पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि गत दिनों डा.रोहताश का तबादला जींद से हिसार हो गया है. निडाना वासी किसानों के साथ-साथ इगराह,रूपगढ, ललित खेडा गावं के किसानों ने उन द्वारा यहा कार्यरत रहते दी गई उत्कृष्ट सेवाओं से प्रसन्न हो कर इस विदाई समारोह का आयोजन किया. . काबिले गौर है कि जिले में पहली बार किसी कृषि उपनिदेशक को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए किसानों द्वारा सम्मानित किया गया. निडाना गावं के भू.पु.सरपंच रत्तन सिंह ने उपनिदेशक महोदय द्वारा निडाना गावं के किसानों के लिए किये कार्यो व् मार्ग दर्शन को याद करते हुए डा.रोहताश के व्यक्तित्व के अनमोल व् अनूठे आयामों के बारे में उपस्थित किसानों व् कृषि अधिकारियों को अवगत कराया तथा किसानों की तरफ से शाल उढ़ा कर सम्मानित किया. राजेन्द्र सिंह ने उपनिदेशक महोदय को डायरी व् पेन भेंट करते हुए अपने चहेते उपनिदेशक से मांग कि साहिब आपके मोबाइल कि तरह से यह पेन व् डायरी भी किसानों के हित निरंतर इस्तेमाल होनी चाहिए. राजकुमार सिंह ने कृषि उपनिदेशक महोदय को किसानों कि तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया.स्मृति चिन्ह भी अपने आप में अनूठा था जिसके ऊपर मिलीबग के विरुद्ध जंग में किसानों के हीरो-अंगीरा का जीवन-चक्र अंकित था.मनबीर ने इस मौके पर उपनिदेशक से मुखातिब होते हुए बताया कि आपके कार्यकाल में तो हम किसान अपने आप को उपनिदेशक ही समझते थे. इस मौके पर डा.सुरेन्द्र दलाल ने भी विचार रखे. इस विदाई समारोह की विशेष बात यह थी की इसमें महिला-किसानों की भी उलेखनीय भागेदारी थी. कृषि विभाग की तरफ से डा.बलजीत, डा.सुभाष, डा.राजेश व् डा.कमल सैनी ने अपननी उपस्थिथि दर्ज करवाई.इस अवसर पर डा.रोहतास द्वेअ भी इस जिले के किसानों से मिले अथाह प्यार को शब्द देने की भरपूर कोशिश की. कार्यक्रम के अंत में रणबीर सिंह ने इस समारोह के सफल आयोजन के लिए डा.रोहतास सिंह व् कृषि अधिकारियों के साथ-साथ किसानों का भी धन्यवाद किया तथा यहाँ पधारे अधिकारियों व् डा.रोहतास सिंह के लिए दोहपहर के भोज का आयोजन किया.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें