आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

5.1.10

फूल चन्द मुलाना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

सिरसा। ऐलनाबाद उपचुनाव के संदर्भ में सिरसा के सांसद अशोक तंवर के निवास स्थान पर गत् रात्रि एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चन्द मुलाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें चुनाव संचालन को लेकर विचार विर्मश किया गया और सभी प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सांसद अशोक तंवर, विधायक सपंत सिंह, डा0 के0वी0 सिंह, जगदीश नेहरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, पूर्व विधायक दुड़ा राम, पूर्व सांसद सुशील इन्दौरा, पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, पूर्व विधायक लाल चन्द खोड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल सेतियां, औम प्रकाश केहरवाला, भूपेश मेहत्ता, मोहन खत्री, मलकीत सिंह खोसा, करनैल सिंह, अनिल खोड़, कमलेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, हरीश सोनी, विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, नवीन केडिय़ा सहित सभी प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस सम्बन्ध में कांग्रेस भवन में बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप शर्मा ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव का संचालन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी करेगीं और मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऐलनाबाद उपचुनाव की जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के सभी मतदाताओं से सीधा सम्पर्क करेगें। कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमन्त्री हुड ऐलनाबाद क्षेत्र के प्रत्येक गांव व शहर के प्रत्येक वार्ड में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें और सांसद दीपेन्द्र हुड तीन दिन तक लगातार इस क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क साधेगें। कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव में सफलता हासिल करने के लिए सभी नेताओं ने एकजुट होकर जीतनेें की नीति बनाई है और इसी के तहत प्रदेश के सभी कांग्रेस सांसद, मन्त्रियों व विधायाकों सहित सभी प्रमुख नेताओं की जोन स्तर पर तैनाती की गई है और हर जोन में मन्त्री व विधायक सभी स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्य करेगें। शर्मा ने बताया कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड व केन्द्रीय मन्त्री तथा हरियाणा के प्रभारी पृथ्वीराज चौहान कल 6 जनवरी को नाथूसरी चौपटा में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करके ऐलनाबाद उपचुनाव के चुनाव अभियान का श्रीगणेश करेगें। विधायक कुलदीप शर्मा ने बताया कि मुख्यमन्त्री हुड की कार्यशैल, शालीन व्यक्तित्व व उनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में हुआ विकास चुनावी मुद होगा और इस क्षेत्र की जनता का सहयोग पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस इस उपचुनाव में शानदार जीत प्राप्त करेगीं।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें