आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

29.5.09

आज कल शहर में

आज कल शहर में, सन्नाटे बहुत गहरे हुए जाते हैं

कोई रोको हमे कि हम, अब प्यार में दीवाने हुए जाते है ।।

तेरे ख्याल बस अब मेरे, जीने के सहारे हुए जाते है

वरना आज कल तो खुद ही हम, खुद से बेगाने हुए जाते है ।।

ज़िन्दगी ले चली है, हमे जाने किस मोड़ पर।

अब तो रास्ते ही मेरे, ठिकाने हुए जाते है ।।

मोहब्बत का करम है, जो मुझे ये किस्मत बक्शी

अब तो बातो- में जाने ,कितने फसाने हुए जाते हैं॥

चंद लम्हो में मिली है, जो दौलत हम को

इतने नशे में है, कि मयखाने हुए जाते हैं॥

मेरी बातों को हसी में लेना, मैं सच कहती हूँ

कि अब हर खुशी के आप ही, बहाने हुए जाते हैं ।।

रुकी-रुकी सी नदी थी, ये ज़िन्दगी मेरी

अब तो रुकना-ठहरना लगता है, अफ़साने हुए जाते हैं॥

27.5.09

स्वराज्य और लोकतन्त्र को बचाने की कीमत !

हमारे मित्र श्री अमित श्रीवास्तव ने फेस बुक पर यह पोस्ट लिखी, मुझे लगा आपके साथ भी शेयर करुँ. तो लीजिये पढिये:
सुकरात लोगों से एक के बाद एक प्रश्न पूछता था और उनसे जवाब पाने की कोशिश करता था। फिर हँसता हुआ कहता था, ‘‘सज्जनों, जूता सिलवाना हो तो तुम मोची के पास जाते हो, मकान बनवाना हो तो मिस्त्री की मदद लेते हो। फर्नीचर बनवाना हो तो बढ़ई को काम सौंपते हो। बीमार पड़ने पर डॉक्टरों की सलाह लेते हो। किसी झमेले में फँस जाते हो तब वकीलों के पास दौड़ते हो। क्यों ? ये सब लोग अपने-अपने क्षेत्र के जानकार हैं इसीलिए न ? फिर बताओ, राजकाज तुम ‘किसी के भी’ हाथ में कैसे सौंप देते हो ? क्या राजकाज चलाने के लिए जानकारों की जरूरत नहीं होती ? ऐरे-गैरों से काम चल सकता है ?’’
स्वराज्य में हमने लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभाओं में ‘किसी को भी’ भेज दिया, ‘किसी को भी’ मन्त्री बना दिया। हमने उनका अनुभव वगैरह कुछ नहीं देखा। देखी सिर्फ उनकी जाति या उनका धर्म। नतीजा-मौजूदा सरकार से पहले की सरकार अच्छी थी, उससे अच्छी उससे पहले की थी, यह कहते-कहते अन्त में सबसे अच्छी अँग्रेजों की थी, इस नतीजे पर आ पहुँचते हैं।
लोकतन्त्र को बचाना हो तो किसी-न-किसी को समाज में सुकरात की भूमिका निभानी ही होगी। लोगों से प्रश्न पूछ-पूछकर उन्हें सजग करने का काम करना होगा। हो सकता है, लोगों को वह असहनीय मालूम हो और लोग उसे जहर पिलाने के लिए उद्यत हो जाएँ।
लेकिन यह कीमत हमें स्वराज्य और लोकतन्त्र को बचाने के लिए चुकानी ही होगी।

---- 'पतझर में टूटी पत्तियाँ' द्वारा रवीन्द्र केलेकर, (पुस्तक का अंश )

26.5.09

धर्म के नाम पर दंगा.

ऑस्ट्रिया के वियना में धार्मिक संप्रदाय डेरा सच्च खंड के गुरुद्वारे में एक सभा के दौरान रविवार को हमले किये गये। हमलों में संत निरंजन दास और रामानंद सहित 30 लोग घायल हो गये थे. बाद में संत रामानंद की मौत हो गयी. संत रामानंद जालंधर- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बल्लां गांव के गुरुद्वारे के प्रमुख थे. वह भारत से वहां गये थे.
० संत रामानंद की मौत के बाद पंजाब के अनेक क्षेत्रों में हिंसा भड़क उठी।
० जालंधर, लुधियाना और फ़गवाड़ा में जबरदस्त हिंसा।
० कर्फ्यू लगा।
० संवेदनशील क्षेत्रों में सेना तैनात।
० प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों पर पथराव आगजनी
० प्रशासन ने जालंधर आने-जाने वाली ट्रेनों को स्थगित किया
० पुलिस फायरिंग से मौतें
० लाठीचार्ज में कई लोगों को चोटें।
० पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल।
० प्रदर्शनकारियों द्वारा एक पेट्रोल पंप में तोड़फ़ोड़।
० कारों, स्कूटरों, मोटरसाइकलों और अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया
० दिल्ली-लाहौर बस को लुधियाना में रोककर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखा गया।
० अमृतसर, फिरोजपुर पटियाला से भी अप्रिय घटनाओं की सूचनाएं।
० स्थिति तनावपूर्ण।
इन
दंगों के कारण कईं बार इस समाज का ऐसा स्थान रिक्त हो जाता है, जिसकी भरपाई कभी नही हो पाती। किसी का वो खो जाता है, जो उसे कभी नही मिलता। समाज की वो धरोहरें निश्तो नाबूद कर दी जाती हैं, जो कभी नही बन पाती। क्योंकि उसका पुरातन ही उसकी शान है। क्या यह काम कट्टर धार्मिक लोगों का है? कदापि नहीं। क्योंकि कट्टरता से अपने धर्म पर चलने वाला व्यक्ति ऐसा घिनोना कृत्य कर ही नहीं सकता। कोई भी धर्म बेकसूरों को मारने की इजाज़त नही देता। ऐसे काम तो वो लोग करते हैं, जिनका मकसद धर्म के नाम पर दंगा करना होता है

25.5.09

गरीबों हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू.

सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना शुरु की है.अगर यह योजना सही रूप से क्रियान्वित हो जाती है तो गरीब परिवारों को बीमारी की स्थिति मे बहुत फायदा पहुँच सकता है. केंद्र की इस योजना को लागू करने के लिये हरियाणा सरकार ने राज्य के हर गाँव व कस्बे में पीले व गुलाबी राशन कार्ड धारको के परिवारों के समार्ट कार्ड बनाने का काम शुरु कर दिया है. सरकार ने पीले व गुलाबी राशन कार्ड धारक परिवारों के मुफ्त इलाज के लिये परदेस के सरकारी व गैर सरकारी १५१ अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया है. समार्ट कार्ड धारक व्यक्ति को करना सिर्फ इतना है कि नेटवर्क में शामिल १५१ अस्पतालों में से किसी एक मे अपना समार्ट कार्ड दिखाना है तथा अपना इलाज मुफ्त मे करवाना है. समार्ट कार्ड धारक व्यक्ति को हॉस्पिटल मे जाकर तीस हजार तक के अपने इलाज के लिये कोई भुगतान नहीं करना होगा. चाहे उसकी शल्य चिकित्सा भी क्यों न हो रही हो. अगर इलाज मे खर्च तीस हजार से ऊपर हो जाता है तो समार्ट कार्ड धारक व्यक्ति को बची राशि का भुगतान खुद ही करना होगा. इस योजना मे और तो और व्यक्ति को इलाज के लिये आने-जाने के लिये १०० रूपए अतिरिक्त यात्रा भत्ता भी सरकार द्वारा ही दिया जाएगा. व्यक्ति का नेटवर्क में मोजूद अस्पतालों में भर्ती होने से एक दिन पहले और अस्पताल से छुट्टी के पॉँच दिनों तक के खर्च का भुगतान भी योजना का हिस्सा है. वहीँ जन्मजात, बाहरी बीमारियों, नशीली दवाओं के सेवन से पैदा हुई बीमारियों, टीकाकरण, आत्महत्या के प्रयास से उत्पन्न समस्या तथा युद्ध के मामले में समार्ट कार्ड धारक को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार द्वारा पीले व गुलाबी राशन कार्ड धारको के परिवारों के चिप लगा एक समार्ट कार्ड दिया जाएगा. जिसमे पूरे परिवार की जानकारी रिकार्ड होगी. कार्ड में ही पालिसी कवर का विवरण भी होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिये परिवार के किसी भी मेंबर को बीमारी की स्थिति में स्मार्ट कार्ड को अपने साथ नेटवर्क के हॉस्पिटल में ले जाना पडेगा. बिना समार्ट कार्ड के हॉस्पिटल मरीज की कोई मदद नहीं कर पाएगा. कार्ड के खो जाने या ख़राब हो जाने तथा उसमे परिवार के मेम्बरों के नाम जोड़ने या हटाने की स्थिति मे १०० रूपए का शुल्क जमा करवाना होगा. सरकार ने लोगो को इस योजना मे कॉल सेण्टर की सुविधा भी दी है. टोल फ्री नंबर १८००२०९८८८८ पर फ़ोन करके किसी भी समय कोई भी जानकारी ली जा सकती है. इन दिनों पूरे हरियाणा मे पीले व गुलाबी राशन कार्ड धारको के समार्ट कार्ड बनाने का काम जोरों से चल रहा है. लोग भी इन समार्ट कार्ड बनवाकर बेहद खुश है. अब देखना यह है की सरकार की यह योजना कितनी कारगर सिद्ध हो पाती है.

डेक्कन चार्जर्स ने कब्जाया आईपीएल ख़िताब.

एक ज़बरदस्त मुकाबले में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को मात्र छह रनों से हरा कर एडम गिलक्रिस्ट की डेक्कनचार्जर्स ने आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया।
कमज़ोर आंकी जाने वाली

टीम डेक्कन चार्जर्स ने जब बैंगलोर के सामने 144 रन का लक्ष्य दिया तो यह मुश्किल काम नहीं दिख रहा था. लेकिन ऐंड्रयू साइमंड्स के हरफ़नमौला खेल के आगे अनिल कुंबले की अगुवाई वाली बैंगलोर टीम कमज़ोर साबितहुई. बैंगलोर पिछले साल नीचे से दूसरे नंबर पर रही थी.

ख़िताब जीतने के लिए 144 रन बनाने उतरी कुंबले की सेना ने धीमीशुरुआती की. सलामी बल्लेबाज़ जैक कालिस ने कुछ सधे हुए हाथदिखाए लेकिन जल्द ही आउट हो गए. इसके बाद लगातार दो मैचों सेहीरो बने मनीष पांडे भी फ़ाइनल में दबाव के आगे झुक गए और सिर्फ़चार रन बना कर चलते बने. 26 रन पर दो विकेट गंवा कर कुंबले कीटीम मुश्किल में पड़ गई.

बाद में वैन डेयर मर्वे और टेलर ने टीम को उबारने की पूरी कोशिश की लेकिन साइमंड्स की लगातार दो गेंदों नेबैंगलोर टीम की कमर तोड़ दी और दर्शकों के बीच बैठे विजय माल्या का दिल भी. साइमंड्स ने 15वें ओवर कोनिर्णायक बना दिया. पहले ख़तरनाक दिख रहे टेलर को विदा किया और अगले ही गेंद पर युवा प्रतिभा विराटकोहली को चलता कर दिया. इसके साथ ही बैंगलोर की रही सही उम्मीद ख़त्म हो गई.

हालांकि रॉबिन उथप्पा ने आख़िरी ओवरों में टीम के लिए एक बार फिर उम्मीद जगाई लेकिन तब तक काफ़ी देरहो चुकी थी. टूर्नामेंट जीतने के इरादे से उतरी कुंबले की टीम को सिर्फ़ उपविजेता टीम के साथ ही संतोष करना पड़ा.

99 रन पर छह विकेट खोने के बाद बैंगलोर की टीम के लिए कुछ नहीं बचा था. लेकिन उथप्पा ने इसमें भी जानफूंकने की कोशिश की. एक वक्त सात गेंदों पर 15 रन बनाने का मुश्किल लक्ष्य सामने था और टीम के दो विकेटबचते थे. बैंगलोर ने पूरी ताक़त झोंक दी थी. लेकिन विनय कुमार ने दबाव के आगे दम तोड़ दिया और आख़िरीओवर में 15 रन बनाने का मुश्किल लक्ष्य छोड़ गए.

टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पहनने वाले आरपी सिंह ने आईपीएल का आख़िरी ओवर बड़े सूझबूझ के साथ फेंका और एक चौका जड़ने के बाद भी विजय माल्या की टीम छह रन छोटी रह गई. चार्जर्स के हाथसोने और हीरे जड़ा ख़िताब लग गया.

इससे पहले डेक्कन चार्जर्स ने भी ख़राब शुरुआत की. अनिल कुंबले ने अप्रत्याशित तरीक़े से बैंगलोर के लिएगेंदबाज़ी की शुरुआत की. दिल्ली के विरुद्ध सेमीफ़ाइनल में 35 गेंदों में 85 रन जड़ने वाले हैदराबाद के कप्तान गिलीतीसरी गेंद पर ही आउट हो गए और वही भी बिना कोई रन बनाए. इसके बाद तो जैसे बैंगलोर ने आधा मैच ही जीतलिया हो. हैदराबाद को एक एक रन के लिए तरसाए रखा और सिर्फ़ सलामी बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स को छोड़ करकिसी बल्लेबाज़ को नहीं टिकने दिया.

गिब्स ने मैच में सबसे ज़्यादा 53 रन बनाए, जबकि ऐंड्रयू साइमंड्स ने ताबड़तोड़ 33 रन जोड़े. सैकड़ों अंतरराष्ट्रीयमैच खेल चुके इन दोनों क्रिकेटरों की मदद से हैदराबाद ने 143 रन का स्कोर खड़ा किया.

बैंगलोर के लिए जहां उनका 15वां ओवर घातक साबित हुआ, वहीं हैदराबाद की पारी के लिए 15वां ओवर वरदानसाबित हुआ. प्रवीण कुमार की इन छह गेंदों में 19 रन बने और टीम दबाव से बाहर निकलने में कामयाब हुई. किसी आम ट्वेन्टी 20 मैच के लिए 143 का स्कोर भले ही काफ़ी हो लेकिन फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए यह एकअच्छा चुनौती भरा स्कोर साबित हुआ.

बैंगलोर के कप्तान अनिल कुंबले ने एक बार फिर अपने फ़न का जौहर दिखाया और मैच में सबसे ज़्यादा उम्र के इसखिलाड़ी ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 16 रन देकर 4 विकेट झटके और इस वजह सेउन्हें मैन ऑफ़ मैच आंका गया. हैदराबाद के कप्तान गिलक्रिस्ट मैन ऑफ़ सीरीज़ रहे.

याद रहे डेक्कन चार्जर्स पिछले साल सबसे निचले पायदान पर थी।

23.5.09

Tao Te Ching - Hindi: चौदहवाँ अनुच्छेद

"अगर आप इसे देखने का प्रयास करें तो नहीं देख पायेंगे, क्योंकि यह निराकार है
अगर आप इसे सुनने का प्रयास करें तो नहीं सुन पाएंगे, क्योंकि यह श्रवण के परे है
अगर आप इसे छूना चाहें तो नहीं छू पाएंगे क्योंकि यह ठोस नहीं है

इन्द्रियों के परे जो है वही सर्वोच्च है
अदृश्य, अश्रव्य, अस्प्रश्य

जो ऊपर उठता है वह उज्जवल लगता है, जो नीचे बैठता है वह काला लगता है
मगर देखा जाए तो न तो अँधेरा है न उजियारा, बस छायाओं का खेल है|

अनस्तित्व से पूर्णता और पूर्णता से वापस अनस्तित्व
यह निराकार रूप
यह अदृश्य चित्र
दिमाग या शक्ति से नहीं समझे जा सकते
अगर आप इसके सामने जाना चाहें तो कहाँ जा के खड़े होंगे?
अगर आप इसका पीछा करना चाहें तो कहाँ इसे पाएंगे?

जब आप जान लेंगे की की सभी शुरुआतों से परे कौन है तब आप सब कुछ अभी और यहीं जान लेंगे
आप अभी सब जान लीजिये और आप अनादी ताओ को जान लेंगे |"

ख़ुद कितने गम्भीर हैं?

देशप्रेम, राष्ट्रहित जैसे शब्दों का प्रयोग हम सब बहुतायत में करते हैंऔर यह भी आमतौर पर कहते रहते हैं कि अब लोगों को अपनी संस्कृति, अपने समाज अपने देश से प्यार नही रहा
परन्तु क्या कभी अपने गिरेबान में झाँककर देखा है कि इन बातों को लेकर हम ख़ुद कितने गम्भीर हैं?
दोस्तों, कह देने तथा कर देने के अंतर को समझना होगा

कृपया अपनी टिप्पणियाँ अवश्य दीजिये !!!

21.5.09

एक मुलाक़ात- विनोद दुआ के साथ

विनोद दुआ, भारत में टेलीविज़न के जाने माने चेहरे और एक कुशल प्रसारक हैंबीबीसी के संजीव श्रीवास्तव ने अपने कार्यक्रम 'एक मुलाकात' के लिए उनसे बातचीत कीजिसे आपके लिए हम यहाँ भी प्रस्तुत कर रहे हैं

सबसे पहले ये बताएँ कि आप ब्रॉडकास्टिंग की दुनिया के सबसे जाने-पहचाने चेहरों में से एक हैं. कैसा लगता है?

बहुत अच्छा लगता है. दरअसल, शुरुआत बहुत पहले कर दी थी. जितने साल बिताए लाज़िमी है कि पहचाने जाएँगे. तो जो कमाया वो नाम है, पैसा तो आनी-जानी चीज़ है. जब सड़क पर लोग मिलते हैं, बात करते हैं तो उन्हें महसूस होता है कि ये कोई स्टार नहीं है, अपने जैसा है घर का बुना हुआ, तो और भी अच्छा लगता है.

एक पूरी पीढ़ी टेलीविज़न पर आपको देखते हुए बड़ी हुई है, जवान हुई है. तो क्या सोचा था कि इतने कामयाब होंगे. इतनी दौलत, शौहरत?

देखिए, जिस दौर में हम यूनीवर्सिटी में पढ़ते थे हम बहुत बेपरवाह होते थे. हमें बिल्कुल चिंता नहीं होती थी कि हमारा करियर क्या होगा. गिने-चुने विकल्प थे. आईएएस, आईपीएस, बैंक पीओ या फिर एमबीए करके डीसीएम मैनेजमेंट ट्रेनी बन गए. उस वक़्त रास्ते ही ये होते थे. इन रास्तों की मैंने कभी परवाह नहीं की, इसलिए करियर ने कभी सताया ही नहीं. या यूँ कहें, मुझे शुरू से ही पता था कि क्या-क्या नहीं करना है.

तो क्या-क्या सोचा था कि ये नहीं करना है?

10 से पाँच की नौकरी नहीं करनी है. किसी की मिल्कियत मंज़ूर नहीं करनी है. मेरे पिताजी ने बचपन में एक शेर सुनाया था, “आज़ादी का एक लम्हा है बेहतर, ग़ुलामी की हयाते जावेदां से.”
हम शरणार्थी कॉलोनी में बड़े हुए थे इसलिए मिजाज़ में एक अक्खड़पन आ गया था. पिताजी की तनख्वाह से ही गुज़र-बसर होती थी, लेकिन इसकी भरपाई मोहल्ले की ज़िंदगी ने कर दी थी. परवरिश बहुत अच्छी हुई, असुरक्षा नाम की चीज़ नहीं थी.

जबसे मैंने आपको देखा है, तब से मैं देखता आ रहा हूँ कि आप सही शब्दों का सही जगह पर इस्तेमाल करते हैं. ये आदत कब से बनी. शब्दों की बाज़ीगरी कब से शुरू की?

मैं छठी क्लास में था. तब हमारे मुहल्ले में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की बस आया करती थी. तो छठी में ही मैंने फणीश्वर नाथ रेणू का मैला आंचल पढ़ लिया था. बेशक उस समय ये तमीज़ नहीं थी कि उस उपन्यास का विश्लेषण कर सकें. तो शुरू से ही मेरा भाषा, साहित्य, संगीत, थिएटर से जुड़ाव रहा. हिंदी माध्यम से पढ़ाई की इसलिए साहित्य से नाता बना रहा. फिर कॉलेज गए तो बीए ऑनर्स अंग्रेजी और फिर एमए अंग्रेजी किया. तो कुल मिलाकर ये समझ में आया कि आपके दिमाग में अगर बातें स्पष्ट हैं तो शब्द खुद-ब-खुद आ जाते हैं. अगर विचार स्पष्ट नहीं हैं तो आप लफ्फ़ाजी करते हैं.

अपनी पसंद का एक गाना बताएँ?

मेरी पसंद का दायरा बहुत बड़ा है. फिलहाल मैं आपको अपनी पसंद का नया गाना बताऊँगा. ‘शो मि योर जलवा’ मुझे बहुत पसंद है. इसके अलावा, ‘बिल्लो रानी, कहो तो अपनी जान दे दूँ’ काफी पसंद है. ‘जुबां पे लागा, लागा रे नमक इश्क का’, ‘इट्स रॉकिंग’, ‘दिल हारा रे’, ‘ये रात ये चाँदनी’ और ‘झूमे रे, नीला अंबर झूमे’ बहुत पसंद हैं.

आपको नए गाने भी पसंद हैं. कोई ख़ास वजह?

इसका जवाब मैं एक शेर से सुनाऊँगा. ‘जो था न है, जो है न होगा, यही है एक हर्फे मुजिरमाना, करीबतर है नुमूद जिसकी उसी का है मुश्ताक ज़माना.’ रही बात नए गानों की पसंद की तो मैं आपको बता दूँ कि मैं खुद भी गाता हूँ. मैंने संगीत शिरोमणि तक भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखा है. स्कूल में जब कभी मुझे गाना सुनाने के लिए कहा जाता था तो सब टूटे हुए दिलों के गाने होते थे. लेकिन अब के गानों में बहुत आनंद है, उत्साह है.

वापस टेलीविज़न पर लौटते हैं। पहली बार कैमरे का सामना कब किया. या फिर पत्रकारिता का सफ़र कहीं और से शुरू किया?


पत्रकारिता तो कभी की ही नहीं. मैं आज भी खुद को पत्रकार नहीं मानता. मैं खुद को कम्युनिकेटर, ब्रॉडकास्टर मानता हूँ. कॉलेज के ज़माने में मैं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता था, इसे मेरी उन गतिविधियों का विस्तार माना जा सकता था. तब टेलीविज़न पर यूथ फोरम नाम का प्रोग्राम आता था. उस समय ऐंकर नहीं बल्कि कॉम्पेयर बोला जाता था. जब भी हम दीपक वोरा और दूसरे अंग्रेज़ी कॉम्पेयर को देखते थे तो अच्छा लगता था, लेकिन उनके मुक़ाबले हिंदी के कॉम्पेयर बहुत नीरस होते थे. तभी मैंने फ़ैसला किया कि हिंदी टेलीकॉस्टिंग का सुधार किया जाना चाहिए.

ये 1974 की बात होगी. मैं ऑडीशन के लिए दूरदर्शन पहुँच गया. बढ़ी दाढ़ी, लंबे बाल, काली टी-शर्ट, नीली जींस, हाथ में अंग्रेज़ी उपन्यास. कीर्ति जैन उस समय प्रोड्यूसर थी. उन्होंने मुझसे पूछा कि आपको कैसे लगा कि आप कॉम्पेयर बन सकते हैं. मैंने कहा कि जितनी बार हिंदी का युग मंच देखा है, मुझे लगता है उनसे बेहतर कर सकता हूँ.

इंटरव्यू, कैमरा ऑडिशन, वॉयस टेस्ट पास किया. उन दिनों चयन प्रक्रिया बहुत सख्त होती थी. हम चार लोग चुने गए थे. अरुण कुमार सिंह, माधवी मुदगल, विजय लक्ष्मी क़ानूनगो और मैं. इस तरह शुरुआत हुई.

लेकिन टेलीविज़न पर आपकी असली एंट्री प्रणॉय रॉय के साथ इलेक्शन स्पेशल से ही दिखी?

देखिए, तब टेलीविज़न का इतना विस्तार नहीं था. जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, टेलीविज़न भी बड़ा होता गया. फिर 1982 में एशियाई खेल हुए तब टेलीविज़न का राष्ट्रीय विस्तार हुआ. फिर 1984 के चुनाव आ गए.

इलेक्शन स्पेशल से पहले भी क्या कोई करेंट अफेयर्स जैसा प्रोग्राम किया था?

मैंने आपको बताया न कि मैंने कभी पत्रकारिता की ओर नहीं देखा. मुझे पत्रकार नहीं होने का अफसोस भी नहीं है. मैं टेलीकॉस्टर हूँ और मेरी कोशिश रहती है कि अपनी बात दर्शकों तक पहुँच सकूँ.

प्रणॉय रॉय के साथ आपकी जुगलबंदी बहुत लोकप्रिय हुई. प्रणॉय के साथ आपके अनुभव?

दो लोग मेरे दिल के बहुत नज़दीक हैं. एक हैं प्रणॉय रॉय और दूसरे एमजे अकबर. मैंने उनके साथ न्यूज़ लाइन शुरू किया था. 1985 में ये पहला ग़ैर सरकारी प्रोग्राम था. उस प्रोग्राम को मैंने प्रोड्यूस किया था और एमजे अकबर उसके एंकर थे. वो दौर था जब मेरी शादी हो चुकी थी, मेरी बेटी दो-तीन महीने की थी. मुझे अपना करियर बनाना था. ये ख़बरों की दुनिया में मेरा पहला बड़ा प्रोग्राम था. ये प्रोग्राम बहुत कामयाब रहा.

उससे पहले 1984 के चुनाव में मुझसे कहा गया कि चुनाव विश्लेषण में जो प्रणॉय रॉय और अशोक लाहिरी कहेंगे, मैं उसका अनुवाद करूँगा. मैंने इससे पहले कभी अनुवाद नहीं किया था. लेकिन क्योंकि तालीम अंग्रेजी में हासिल की थी और परवरिश हिंदी में तो दोनों भाषाओं की समझ थी. जब ये कार्यक्रम शुरू हुआ तो जैसे ही प्रणॉय अपना वाक्य खत्म करते थे, मुझे बहुत जल्द इसका अनुवाद करना था.

लेकिन इस दौरान जो दिल के रिश्ते बने उसके बारे में ये कहूँगा कि आज भी मैं अक्सर शाम की कॉफ़ी प्रणॉय के साथ पीता हूँ. प्रणॉय और राधिका रॉय और एमजे अकबर जैसे लोगों का साथ विरले ही मिलता है.

एमजे अकबर की बात करें तो सही तर्कों के साथ अपने विचारों को रखना हमने उनसे सीखा. दूसरा 24 में से 18 घंटे काम कैसे किया जाता है, ये भी मैंने उनसे सीखा है. मुझे याद है कि टेलीग्राफ में उनका लगभग 80-100 लोगों का स्टाफ था और उनमें वो सबसे अधिक काम करते थे.

मजे़ की बात ये है कि 1991-2007 तक हम एक-दूसरे से नहीं बोले. किसी बात को लेकर हमारे बीच नाराज़गी थी. 16 साल हम नहीं मिले, लेकिन जब मिले तो 16 मिनट भी नहीं लगे. रही बात प्रणॉय-राधिका की तो इन दोनों से मैंने ये सीखा है कि अपनी सीमाओं को आप फैलाते रहें और हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करें.

आप 18 घंटे काम करने की बात कर रहे थे. लेकिन मुझे तो लग रहा था कि आप कुछ उन्मुक्त, किसी बंधन में न बंधने वाले होंगे. तो कितने अनुशासित हैं आप?

देखिए, जब मैं 18 घंटे की बात करता हूँ तो इसका मतलब ये नहीं कि 18 घंटे की शिफ्ट हो. लेकिन अगर ज़रूरत है कि मैं 20 घंटे काम करूँ तो मेरा वो वाला स्विच ऑन हो जाता है.

किसी ने जॉर्ज बर्नाड शॉ से पूछा था कि मैन और सुपरमैन लिखने में आपको कितना समय लगा, उनका जवाब था, छह महीने और पूरा जीवनकाल. बिल्कुल इसी तरह ये बात मुझ पर और आप पर भी लागू होती है.

मुझे ज़िंदगी अपने हिसाब से जीने में बहुत मज़ा आता है. मुझे अपना आलस भी पसंद है. मुझे अपनी गतिविधियाँ भी पसंद हैं. मैं जब भी आईना देखता हूँ तो मुझे अच्छा लगता है. मैं जब अपना कार्यक्रम देखता हूँ तो मुझे बहुत बुरा लगता कि मैं इससे भी अच्छा कर सकता था. मैं जो कमाता हूँ, उसे खर्च करने में मुझे फ़ख़्र होता है. मुझे गर्व है कि मैं अपने परिवारवालों को अच्छी जीवनशैली दे सका हूँ.

आपका ब्रॉडकास्टिंग, टेलीकास्टिंग का 34 साल लंबा सफर हो गया. इस सफर में कोई मील का पत्थर?

वर्ष 1984 में इलेक्शन स्पेशल प्रणॉय के साथ शुरू किया. न्यूज़ लाइन के बाद दूरदर्शन के लिए परख किया था. टीवी टुडे के लिए न्यूज़ ट्रैक किया. जब पहला ग़ैरसरकारी टीवी ज़ी टीवी शुरू हुआ तो उस पर मेरा प्रोग्राम चक्रव्यूह आया. ख़बरदार नाम से प्रोग्राम किया. पिछले लोकसभा चुनाव में मैंने 32 दिन में 22160 किलोमीटर का सफर रेलगाड़ी में किया.

महात्मा गांधी के पोते रामू गांधी के साथ मैं अक्सर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में बैठा करता था. उनका कहना था कि गांधीजी ने भी भारत को समझने के लिए रेल में सफर किया था क्योंकि वो दक्षिण अफ़्रीका से आए थे और भारत को समझना चाहते थे और देश की हक़ीक़त जानना चाहते थे.

मैंने उत्तर में अपना सफ़र जम्मू से शुरू किया. तब उधमपुर शुरू नहीं हुआ था. दक्षिण भारत में आखिरी स्टेशन कन्याकुमारी, पश्चिम में भुज और पूर्व में लीखापानी था जो बर्मा सीमा के नज़दीक था. मैंने 32 दिन तक रेलवे के सेकेंड क्लास में सफ़र किया और 22160 किलोमीटर का सफर तय किया जिनमें से नौ रातें छोटे-मोटे होटलों में बिताई और बाकी 23 रातें ट्रेन में ही बिताई. तो कुल मिलाकर बहुत अच्छा अनुभव रहा.

कोई ऐसा अनुभव जिसे आप भुलाना चाहेंगे?

नहीं, मैं ऐसे किसी काम या अनुभव को मिटाना या भुलाना तो नहीं चाहूँगा. हाँ जो बातें याद रहती हैं, वो मैं आपको बताता हूँ. 1987 में मास्को में भारतीय महोत्सव की बात है. राजीव मल्होत्रा अंग्रेजी में कमेंट्री कर रहे थे और मैं हिंदी में. राजीव गांधी और गोर्बाच्योब को एक पौधा लगाना था. राजीव गांधी को गंगा जल और गोर्बाच्योब को उसमें वोल्गा नदी का पानी डालना था. राजीव मल्होत्रा ने जब अंग्रेजी में खत्म किया और मैंने शुरू किया तो कहा कि अब राजीव गांधी इसमें गंगा जल डालेंगे और गोर्बोच्योब इसमें वोदका जल डालेंगे.

एक और किस्सा है. मैंने दूरदर्शन पर एक शेर पढ़ा था. मिर्ज़ा ग़ालिब का कहना है ‘कौन जाए ग़ालिब दिल्ली की गलियाँ छोड़कर’. बहुत सारी चिट्ठियाँ आई कि हमें विनोद दुआ से ये उम्मीद नहीं थी वो शेर गलत पढेंगे और शायर का नाम भी ग़लत लेंगे.

दूरदर्शन में हड़कंप मच गया. कहा जाने लगा कि अब तो माफ़ी मांगनी पड़ेगी. लेकिन मेरा कहना था कि मैं दर्शकों से अपने अंदाज़ में निपटा लूँगा. मैंने कहा, ‘पिछले हफ्ते मैंने आपको एक शेर ग़ालिब साहब के नाम से सुनाया था. इससे पहले मैं इसे कॉलेज में अपने दादाजी के नाम से सुनाता था. लेकिन शेर ज़ौक़ का है कि हमने माना है दकन में इन दिनों क़द्रे सुख़न...कौन जाए ज़ौक़ पर दिल्ली की गलियाँ छोड़कर.’

गानों का शौक है, फ़िल्मों का नहीं?

मैंने दुनिया के क्लासिक 20-20 बार देख रखे हैं. मुझे हिंदी फ़िल्मों का बिल्कुल शौक नहीं रहा. अक्सर होता है कि शादी के बाद लोग बीवी के साथ फ़िल्में देखने जाते हैं. उस हल्ले में मैं भी एक-आध दफ़े चला गया, लेकिन फिर नहीं गया. 1994 में फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड में जज बना तब मुझे 18 फ़िल्में देखनी पड़ी. उससे और पक्का हो गया कि फ़िल्में तो नहीं देखूँगा, लेकिन जो गाने पसंद आएँगे वो गाऊँगा.

फ़िल्म कौन सी पसंद आई?

मुन्ना भाई एमबीबीएस. स्लमडॉग मिलिनेयर मुझे अच्छी लगी. लेकिन मैंने फ़िल्में ज़्यादा देखी नहीं हैं. अमिताभ बच्चन, राजेश ख़न्ना, शाहरुख़ ख़ान का दौर मेरे सामने से गुज़र गया. संगीत की वजह से मैं फ़िल्मों के नज़दीक रहा. पचास के दशक से सत्तर के मध्य तक गाने बहुत अच्छे बने. तब गाने पेपर-प्लेट नहीं हुआ करते थे कि खाया और फेंक दिया. आज भी अच्छे गाने बनते हैं, लेकिन इनका जीवनकाल बहुत ज़्यादा नहीं होता.

खेलों में क्या पसंद है?

मैंने स्कूल के दिनों में सीके नायडू तक क्रिकेट खेला है. कॉलेज में वेटलिफ्टिंग में उपविजेता रहा हूँ. उसके बाद पत्रकारों की कुसंगति शुरू हो गई.

आपने ट्रेन से इतना लंबा सफ़र तय किया। आपकी पसंदीदा जगह?

रेल सफ़र के दौरान के तो कई अनुभव हैं. जो दो-तीन बातें मैं समझ पाया हूँ उसके बारे में कहूँगा कि महात्मा गांधी ने लोगों के दिलों के दर्द को महसूस किया तो उसमें रेल के सफ़र के अनुभव का बड़ा योगदान रहा होगा. क्योंकि जब आप पूरा हिंदुस्तान देखते हो तो आपको महसूस होता है कि आप शहरों में कितनी नकली दुनिया में रहते हैं. तो एक तो इससे विनम्रता का भाव आता है. दूसरा हिंदुस्तान बहुत खूबसूरत है. झारखंड, बिहार कितने खूबसूरत हैं, लोग कितने भले हैं.

विनोद दुआ को खाने का ज़बर्दस्त शौक है. कम से कम ‘ज़ायका’ (विनोद दुआ का टीवी प्रोग्राम) देखकर तो ऐसा ही लगता है?

नहीं. मैं आपको हक़ीक़त बताता हूँ. मेरी घ्राणशक्ति यानी सेंस ऑफ़ स्मेल और ज़ुबान बहुत अच्छी है. मेरा मानना है कि किसी की भी सांस्कृतिक पहचान के लिए ज़ुबान का रोल अहम है क्योंकि खाना आबोहवा के हिसाब से बनाया जाता है. खाने का मज़हब या धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. जहाँ तक खाने की बात है तो मैं पेटू नहीं हूँ.

आपके पसंदीदा व्यंजन?

मुझे शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के खाने पसंद हैं. मांसाहारी खाने में मुझे लाल गोश्त पसंद है. मेरा मानना है कि अगर ऊपर वाला है तो उसने खाली समय में घी, लाल गोश्त और अच्छी व्हिस्की बनाई. शाकाहारी खाने में मुझे हरी सब्जियाँ, केर-सांगरी, गट्टे की सब्ज़ी पसंद है. सुबह के खाने में पूरी-छोले, पुरानी दिल्ली के बेड़वी आलू अच्छे लगते हैं. इसके अलावा मुझे निहारी भी पसंद है.

प्रणॉय रॉय और एमजे अकबर के अलावा आपके पसंदीदा ब्रॉडकास्टर?

मुझे करण थापर के इंटरव्यू अच्छे लगते हैं क्योंकि वो काफ़ी तैयारी करते हैं. बरखा दत्त, अरणव गोस्वामी मुझे बहुत पसंद हैं. रोडीज़ का रघु, साइरस बरूचा मुझे अच्छे लगते हैं.

आपका पसंदीदा प्रोग्राम?

मैं एक आदर्श दर्शक हो ही नहीं सकता क्योंकि मैं खुद इसमें शामिल हूँ. इसलिए मेरे लिए टेलीविज़न चैनल देखना टैक्स्ट बुक पढ़ने के बराबर है.

आपने कहा कि करण थापर आपको पसंद हैं क्योंकि वो काफ़ी तैयारी करते हैं. आप खुद कितनी तैयारी करते हैं?

देखिए, जैसे रात आठ बजे मेरा कार्यक्रम है तो मैं चार बजे से काम शुरू करूँगा. मेरे साथ मेरी टीम होती है. मैं उनको बता देता हूँ कि क्या-क्या करना है. तो निर्भर करता है कि आपकी कसौटी क्या है. मैं अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखता हूँ और अपने वॉइस ओवर भी खुद करता हूँ.

कुछ ख़ास करने की तमन्ना, जिसे करना चाहते हों?

देखिए. इस वक़्त जो हमारा हाल है, उसमें अगर आप चैनल की आईडी हटा दें तो आपको एक जैसे लगेंगे. तो इस वक़्त ज़रूरत है नए अंदाज़ में ख़बरों को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पहुँचाने की. मुझे लगता है कि नई सोच ज़रूरी है. यानी सिर्फ़ बाइट जर्नलिज़्म नहीं, सिर्फ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं.

कुछ व्यक्तिगत सवाल. शादी कैसे हुई आपकी?

मेरी बीवी पदमावती तमिलनाडु से हैं और एक डॉक्टर हैं. 1983 में जब उन्होंने मुझे शादी का प्रस्ताव दिया तो मैं सावधान नहीं था और मैंने हाँ कह दी. तो अब ये आप पर है कि आप इसे प्रेम विवाह माने या कुछ और.

1985 में हमारी पहली बेटी बकुल हुई. फिर 1989 में हमारी दूसरी बेटी मल्लिका हुई. बकुल अभी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन करके आई हैं. मल्लिका अभी अमरीका में पढ़ रही है. मेरा और मेरी बीवी का ये फ़ैसला था कि हम अपनी बेटियों को उम्दा तालीम देंगे. मेरी पत्नी रेडियोलॉजिस्ट हैं और बहुत अच्छा गाती हैं. मेरी बेटियां भी अच्छा गाती हैं.

विनोद दुआ को सबसे ज़्यादा खुशी किस चीज़ से होती है?

छोटे बच्चे देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. दूसरी बात कुछ भी कुदरती साफ़ बहता पानी, हरियाली मुझे अच्छी लगती है. तीसरी बात नेकनीयती से किए गए काम मुझे अच्छे लगते हैं. चौथी बात देसी घी में बना गोश्त मुझे बहुत खुशी देता है.

तो अपनी सेहत ठीक रखने के लिए क्या करते हैं?

इसका सीधा जवाब ये है कि मैं कम खाता हूँ और जो अच्छा लगता है कभी-कभी खाता हूँ. मेरा खाना-पीना बहुत सादा है. मसलन इस इंटरव्यू में आने से पहले मैं लंच में लौकी, बड़े की सब्ज़ी और दो चपातियाँ खाकर आया हूँ.

आप खुद को दो वाक्यों में कैसे बताएँगे?

नीयत तो है कि मैं नेकनीयत हूँ, मुख़्तार रहूँ और रोशन वजूद रहूँ. काफ़ी हद तक कामयाबी मिली है. लेकिन हक़ीक़त ये भी है कि कभी ब्रह्मांड की सच्चाई मेरी समझ में आ गई और कभी अपने ही भ्रम में उलझ कर रह गया.



19.5.09

वेलुपिल्लई प्रभाकरण का शव मिल चुका है।

लिट्टे समर्थक वेबसाइट द्वारा प्रभाकरण की मौत पर सवाल उठाने तथा उसके जीवित और सुरक्षित होने का दावा किए जाने के बाद श्रीलंका सेना ने मंगलवार को कहा कि वेलुपिल्लई प्रभाकरण का शव मिल चुका है।
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानायक्कारा ने कहा कि प्रभाकरण का शव नो फायर जोन में नांदीकादल के समीप मिला। उन्होंने कहा कि प्रभाकरण अपनी विशेष वेशभूषा में था और उसके सिर पर गोलियों के घाव थे।
सेना अधिकारियों ने मुठभेड़ का विवरण देते हुए बताया कि लिट्टे प्रमुख की मौत सोमवार को हुई। प्रभाकरण और उसके दो उच्चस्तरीय कमांडर पोट्टू अम्मन और समुद्री छापामार प्रमुख सूसोई अपने छिपने के ठिकाने से एक सशस्त्र वाहन में निकले। इनके साथ एक एबुलेंस में उनके सशस्त्र जवान भी थे।
उन्होंने सेना के सुरक्षा घेरे को तोड़ने का प्रयास किया जिसके बाद सुरक्षा बलों और छापामारों के बीच दो घंटे तक मुठभेड़ चली। अंत में सुरक्षा बलों ने वाहन को रॉकेट से उड़ा दिया, जिसके बाद बलों ने वाहन में से सभी के शव बरामद कर लिए।
अधिकारियों के अनुसार प्रभाकरण के शव पर रॉकेट के सीधे प्रभाव के कारण जलने के निशान पड़े हुए थे।

17.5.09

कहाँ गई वो संवेदनाएं.....?

जीवन व मृत्यु सिक्के के दो पहलु हैं. संसार में जो भी प्राणी आया है, उसका एक समय मृत्यु के लिए भी निश्चित है. चाहे वह पशु हो या इन्सान. राजा हो या रंक. लेकिन फ़र्क सिर्फ इतना है कि इन्सान कि मृत्यु के बाद उसके निष्क्रय शरीर का निपटान तो सलीके से कर दिया जाता है. चाहे उसे जलाया जाए या उसे दफनाया जाए. लेकिन पशुओं के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं है. जंगली पशुओं की तो बात ही छोडिये पालतू पशुओं के मामले में भी कुछ ऐसा ही है. पशुओं की मृत्यु के बाद उन्हें या तो उनके हाल पर सड़कों पर सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है या उन्हें हड्वारे के ठेकेदारों को सौंप दिया जाता है.
विडम्बना तो यह है कि जब तक पशु मनुष्य के काम आता है तब तक उसकी सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाती, लेकिन जब वह उपयोग में आना बंद हो जाता है, तो पशुपालक उसे अपने ऊप बोझ समझने लगता है. तब उसे या तो बूचड़खाने में बेच दिया जाता है या लावारिस अवस्था में छोड़ दिया जाता है. लावारिस हालत में पशु अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बनते हैं तथा बूचड़खाने में पशुओं को बेदर्दी से इंसान ही उन्हें अपना पेट भरने के लिए काट डालते हैं. वही देखने में यह भी आता है कि आमतौर पर लोग मृत पशुओं को हड्वारे के ठेकेदारों को सौंप देते है और ठेकेदार उन पशुओं के मृत शरीरो से जरूरी कीमती अंगो को निकाल लेते है. देखने व सोचने वाली बात यह है कि बेचारा पशु तो मरकर भी इन्सान के काम आता है स्वार्थी मानव उसके एक एक अंग से लाभ उठाता है. कही उसके चमडे से अपनी जरूरत की वस्तुएं बनाई जाती है तो कही उसके सींगो व हड्डियो से श्रंगार प्रसाधन जैसे स्त्रिओं के बालों के लिए क्लिप्स, चक्कुओं के दस्ते और खुबसूरत बटन आदि बनाये जाते है. अब तो ये भी सुनने में आया है कि कुछ पशुओं के अंग मानव शरीर में भी पर्त्यारोपित किये जाने लगे है. लेकिन उसके बावजूद भी पशुओं के अस्थिपिन्जरो को खुले मे छोड़ दिया जाता है जिससे वातावरण तो दूषित होता है, वही उन अस्थिपिन्जरों को देखकर संवेदनशील मानव मन भी विचलित हो उठता है.
खुले में पड़े इन पिंजरों से हवा रोगों के कीटाणु तो फैलने की आशंका तो रहती ही है. साथ ही उनमे से मांस खाने वाले कुत्ते व पशु आदि भी खुद भंयकर बिमारियों से ग्रस्त होकर महामारियां फैलाने में सहायक होते हैं.बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू जैसी भयानक बीमारियाँ लगभग इसी तरह से फैलती हैं. अब सवाल यह उठता है कि मानव दिन प्रतिदिन इतना खुदगर्ज क्यों होता जा रहा है. कहाँ गई वो संवेदनाएं और जीवो के प्रति प्रेम भावना जो हमारे अध्यात्म संस्कृति मे शामिल था?

15.5.09

पवित्र अमरनाथ यात्रा सात जून से

जम्मू व कश्मीर में हिमालय की 3880मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफामंदिर की वार्षिक अमरनाथ यात्रा सात जून से शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तीर्थयात्रा के सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा प्रबंधों के अलावा पहलगाम और बालटाल दोनो ही मार्गो पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। राज्य सरकार ने यात्रा के तमाम पडावों के लिए सात हजार क्विंटल जलावन, लकडी, दस हजार रसोई गैस के सिलेंडर और अन्य जरूरी चीजों के इंतजाम किए हैं। इलाज की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इसके आलावा देश भर से शिव सेवक यात्रा के लिए आप के सेवा में तत्पर रहेंगे। सफीदों से भी एक जत्था अमरनाथ सेवा मंडल करनाल के बैनर तले रवाना होगा आप सभी इस पवित्र यात्रा के लिए आमंत्रित हैं । यात्रा के मार्ग के ईदगिर्द तंबू सुविधा मुहैया कराने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिया गया है. जबकि श्राइनबोर्ड प्रीफेब्रिकेटडहट लगाने का काम करेगा। पिछले साल इस यात्रा के दौरान श्राइनबोर्ड व सरकार के टकराव के चलते अमरनाथ यात्रिओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा था . उम्मीद हैं कि इस बार यात्रा में कोई बाधा नहीं आयेगी .

14.5.09

हरियाणा के सफीदों क़स्बा में दिन-दहाड़े लाखों का सोना लूटा.

हरियाणा के सफीदों क़स्बा में दिन-दहाड़े सुनार की एक दुकान से पिस्टल के बल पर ३ अज्ञात युवक लगभग ३० तोले सोना लूट ले गए। लुटेरे युवक सुनार की दुकान पर ग्राहक बनकर आए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तीन युवक पल्सर मोटर साईकल पर सवार होकर सफीदों की हनुमान गली स्थित भगवान दास ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए। तीनो युवकों में से एक युवक बाईक पर खड़ा रहा, जबकि उसके बाक़ी दो साथी सुनार की दुकान में सामान खरीदने का ड्रामा करने लगे।उन्होंने दुकानदार को सोने की अंगुठियां दिखाने को कहा। दुकानदार भगवान दास ने उन्हें अंगूठियों से भरा डिब्बा दिखाया। परन्तु उन्होंने और डिजाईन दिखाने की मांग की। जैसे ही दुकानदार उनकी मांग पर दूसरा डिब्बा लेने के लिए मुडा तो एक युवक ने उस पर पिस्टल तान दी व दुसरे ने सोने का सारा सामान समेट लिया। वे दोनों युवक लूटे गए सोने को लेकर बाहर खड़े अपने तीसरे साथी के साथ फरार हो गए। लुटेरों को भागता देख भगवान दास ने चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर उसका पड़ोसी अनिल सैनी लुटेरों के पीछे सरपट दौड़ पडा। अपना पीछा करता देख लुटेरों ने अनिल की ओर हवाई फायर किया और बाईक पर सवार होकर तेज़ रफ़्तार से ओझल हो गए। दिन दिहादे घटी इस घटना से जहाँ क्षेत्र के लोग अचम्भित हैं, वहीं पुलिस की कार्य शैली पर भी सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं। लूट के शिकार दुकानदार ने बताया कि घटना के मात्र १०-१५ मिनट के बाद पुलिस आ गई थी। परन्तु पुलिस लुटेरों को पकड़ने में विफल रही। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के एस पी सतीश बालन ने भी वारदात की जगह का दौरा किया तथा लुटेरों को अतिशीघ्र पकड़ने का भरोसा दिलाया।

शाकाहारी हो जाइये: रोज प्राण बचाइए !


मैं रोजाना जिंदगियां बचाता हूँ!
क्या आप डॉक्टर हैं?
जी नहीं, मैं शाकाहारी हूँ!
अमेरिका जैसे देश में जहाँ शाकाहारी भोजन करना हो तो अदद घास -फूस (समानजनक भाषा में इसे सलाद कहा जाता है) ही मिलेगी वो भी जतन करने पर- एक कार के पीछे लगा यह एक स्टिक्कर मुझे आज भी याद है.
जर्मन निर्देशक निकलस जेहाल्टर द्वारा बनायीं गयी एक फिल्म " अवर डेली ब्रेड" (Our Daily Bread) देखने लायक है. इस मूक फिल्म ( 90 मिनट की इस मूवी में एक भी संवाद नहीं है). इस में दिखाया गया है कि आधुनिक खाद्य इंडस्ट्री कैसे काम करती है: अनाज तथा मीट कैसे प्रोसेस किया जाता है! इस मूवी को देखने के बाद स्पष्ट हो जाता है की हमारे खाने के लिए बलि चढाये जाने वाले पशुओं की संवेदनाओं का ख्याल किसे भी नहीं है! क्योंकि एक और बड़े 'काम' के लिए यह सब किया जा रहा है: "मानवता का पेट भरने के लिए"!! कितना विरोधाभास हैं जीवन में!
वैसे यू ट्यूब पर इस फिल्म का नाम डालेंगे तो कुछ कतरने (ट्रेलर) मिलेंगी, देखने लायक हैं.

13.5.09

कमाल की हैं, हमारी पुरातन परम्पराएं.

आज के इस दौर में देखने में आता है कि पुरानी परम्पराओं एवं रिवाजो का लगभग अंत सा ही हो चूका है, लेकिन हरियाणा के जींद जिले के मुवाना गाँव में घटित एक घटना ने यह साबित कर दिया है कि इस आधुनिक दौर में भी पुरानी परम्परायें एवम रीति-रिवाज़ कायम है. इस गाँव के लोगों ने अपने स्तर पर ही एक चोरी के मामले को सुलझा लिया. उल्लेखनीय है कि मुवाना गाँव के सुखबीर के घर मे चोरो ने उसके स्वर्ण आभूषण व नकदी चोरी कर ली थी. सुखबीर ने इस चोरी की सूचना पुलिस को दे दी थी. पुलिस ने भी सुखबीर की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन गाँव के लोगों ने इस मामले को अपने स्तर पर ही सुलझाने का मन बना लिया. इसके लिये गाँव के बुजुर्ग लोगों ने पुरानी परम्पराओं एवं रीति रिवाजो का सहारा लिया. इस मामले को सुलझाने के लिया गाँव में एक पंचायत बुलाई गई. पंचायत में यह फैसला लिया गया कि गाँव के लोग एक निर्धारित स्थान पर भुस की एक-एक टोकरी डालेंगे तथा जिसने भी सुखबीर के घर से स्वर्ण आभूषण व नकदी चोरी की है, वो उस भुस की टोकरी में चोरी किया सामान डालकर लाएगा. पंचायत के फैसले के मुताबिक गाँव के लोगो ने निर्धारित स्थान पर भुस की एक-एक टोकरी डाल दी. उस इकट्ठा हुए भुस में से गाँव के बुजुर्गों ने चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया. गाँव के पढ़े लिखे नवयुवकों का भी मनना है कि इस तरह का मामला सुलझाने के लिये इन पुरानी परम्पराओं का सहारा लिया जाना चाहिए.यें परम्पराएँ कई बार कारगर सिद्ध हुई है. इस परम्परा से जिसने चोरी की है वह बेइज्जत होने से बच जाता है तथा गाँव में अपसी भाईचारा भी कायम रहता है.गाँव के सतीश नामक केमिस्ट का कहना है कि यह एक तरह का मनोवैज्ञानिक ट्रीटमेंट है. जिससे अपराध करने वाले में सुधार की काफी हद तक गुन्जाईस रहती है. जबकि पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी कईं बार भंयकर अपराधी बन जाता है. कमाल की हैं, हमारी पुरातन परम्पराएं. जिन्हें हमें भूलना नही चाहिए.

12.5.09

पालतू कुते की सेवा !


पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी का दौर है. कहा जा रहा है की लोगोंकी नौकरियां जा रही है. अमेरिका में यह स्पष्ट अनुभव कियाजा सकता है.
वहीँ मेरा ध्यान -सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था तो- रेडियो ( National Public Radio) पर इस समाचार पर गया. जुलाई 2009 से अमेरिका में एक हवाई जहाज कंपनी (Pet Airlines) सिर्फ पालतू जानवरों के लिए सेवा शुरू करने जारही है. इस कंपनी की वेबसाइट पर लिखा है की 149 डॉलर मेंआप अपने पालतू को न्यू यार्क से शिकागो भेज सकतें हैं (वैसेसाउथ वेस्ट हवाई सेवा से मैंने 59 डॉलर में इसी हवाई यात्रा कालाभ उठाया हुआ है, लेकिन लगता है आदमी की कोई कीमतही नहीं).
अब कुच्छ ज्यादा नहीं लिखूंगा, नहीं तो पशु-प्रेमी तथाजानवरों के अधिकारों को लेकर सक्रिय लोग कहीं भड़क जाएँ!
यदि आप मो भी टिकेट बुक करवानी है तो इस हवाई जहाजकंपनी की वेबसाइट को देखिये:
http://www.petairways.com/

(फोटो: गूगल के साभार से )

क्या मानवता इस तरह तार-तार होती रहेगी?

आज मानवता इस कद्र गिर चुकी है कि हरियाणा के क़स्बा सफीदों के पास से गुजरती पश्चमी यमुना नहर का पानी सूखने के बाद उसके बीच एक अज्ञात शव कई दिनों तक सरेआम लावारिश हालत में पडा रहा तथा उसे कुत्ते व परिंदे लगातार नोचते रहे. परन्तु शव को किसी ने भी दो गज ज़मीन जलाने या दफ़नाने के लिए मयस्सर नही करवाई. राहगीर उस ओर से मुंह फेरकर निकलते रहे, वहीँ पुलिस व प्रशासन भी इस घटना से अनजान बने रहे। हो सकता है की यह चित्र आपके मानव मन को विचलित कर दे, परन्तु आज के इस भौतिकवादी युग में क्या मानवता इसी तरह से तार-तार होती रहेगी?

बिना दहेज विवाह: अब आसान!

क्या आप अविवाहित हैं? क्या आप आदर्शवादी हैं तथा दहेज़ प्रथा का विरोध करते हुए बिना दहेज़ लिए या दिए विवाह करना चाहते हैं? ऐसी कन्या कहाँ से मिले? या ऐसा वर कहाँ से मिले जो दहेज़ नहीं लेना चाहता?
एक नया वेब पोर्टल ( IdontWantDowry) आपके इन सपनों को पूरा करने में आपकी मदद करेगा:
http://idontwantdowry.com/index.php

इस वेबसाइट के संचालक लिखतें हैं की उनका मुख्य उद्देश्य ही दहेज़ प्रथा का निर्मूलन करना है.
इस पर आप जैसे उच्च विचार रखने वाले युवा लोग आपको मिलेंगे.
तो देरी किस बात की! चट मंगनी तो पट बयाह!
हमें आपकी शादी में जरुर न्योता भेजियेगा.

रिहा हुईं रुक्साना साबेरी.

ईरान में अमेरिका के लिए जासूसी के आरोप में सज़ा पाने वाली अमेरिकी ईरानी पत्रकार रुक्साना साबेरी को रिहा कर दिया गया है. साबेरी को मिली आठ साल की सज़ा को निलंबित दो साल की सज़ा में तब्दील कर दिया गया है.
ईरानी न्यायपालिका ने भी रुक्साना साबेरी की रिहाई की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनको मिली सजा पांच साल के लिए निलंबित की गई है. साबेरी की रिहाई के लिए ईरान पर ख़ासा अंतरराष्ट्रीय दबाव था.
सबेरी के रिहा होने से पहले उनके पिता ने अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीएनएन को बताया, "हम अमेरिका जल्द से जल्द वापस लौटेंगे, फिलहाल हमें वापस लौटने के लिए कुछ इंतज़ाम करने पड़ेंगे. यहां जेल के बाहर करीब 200 लोग रुक्साना से मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं " साबेरी कई अमेरिकी और ब्रिटिश मीडिया संस्थानों के लिए काम करती हैं.
सबेरी को इसी साल जनवरी में सबसे पहले शराब ख़रीदने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. इसके अलावा यह भी कहा गया कि ईरान में पत्रकार के तौर पर काम करने के उनके परमिट की मियाद भी ख़त्म हो गई. गिरफ़्तारी के तुरंत बाद सबेरी पर जासूसी के आरोप भी लगाए गए। वॉशिंग्टन ने इन सभी आरोपो को ख़ारिज किया था. पिछले महीने ही एक विशेष अदालत ने सबेरी को आठ साल की कैद की सज़ा सुनाई थी।

700 उग्रवादियों को मारने का दावा.

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि देश के उत्तर पश्चिम में जारी भारी सैन्य अभियान में लगभग 700 उग्रवादी मारे गए हैं और यह अभियान उस वक़्त तक जारी रहेगा जब तक आख़िरी तालिबान लड़ाके को इलाक़े से खदेड़ नहीं दिया जाता। मलिक का बयान ऐसे समय में आया है जब चश्मदीदों के मुताबिक़ स्वात घाटी में नए हवाई हमले और गोलाबारी हुई है. इससे पहले रविवार को कर्फ़्यू में दी गई ढील के चलते और दसियों हज़ार लोग स्वात को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंच गए. संयुक्त राष्ट्र के राहत कर्मियों का कहना है कि पिछले हफ़्ते लड़ाई के चलते तीन लाख 60 हज़ार लोग बेघर हुए हैं।
DW-World

11.5.09

"दि नेटप्रेस" टूलबार अवश्य डाउनलोड कीजिये.

आपको जानकर खुशी होगी कि "दि नेटप्रेस डॉट कॉम" ने "दि नेटप्रेस" के नाम से एक टूलबार तैयार किया है। जिसमे हमने मज़ेदार और काम के टूल ही जोड़े हैं। जैसे गूगल की शक्ति वाला खोज बक्सा, जहाँ से सर्च करें और तुरंत वेब पर जाएँ। इस टूलबार में "इमेल नोटिफायर" है जो मेल आते ही आपको सूचित कर देता है। आपके शहर का तापमान दर्शाता एक टूल है। इतना ही नही सबसे मजेदार है "दि नेटप्रेस" का रेडियो, जिसमे आप थोड़ा सा पंगा लेकर अपनी पसंद के अनगिनत चैनल्स डाल सकते है। रेडियो बक्से में नीचे की और संकेत करते ऐरो के निशान पर जाते ही Add and Edit Stations खुलता है, जिस पर क्लिक करते ही आप सब समझ जायेंगे। मैंने इसमे मात्र punjabi शब्द डालकर सर्च किया तो ढेर सारे पंजाबी चैनल्स जोड़ लिए।

तो देर किस बात की आपकी दाईं ओर तो है। बस क्लिक कीजिये और डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिये। अपने मित्रों को भी अवश्य बताइयेगा। और हाँ , इस टूलबार को इंस्टाल करने के बाद आपको बार के बाईं तरफ़ लाल रंग में दि नेटप्रेस दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करते ही सीधे thenetpress.com खुल जायेगी। करके देखिये तो सही।

10.5.09

10 मई: भारत की आजादी की पहली लड़ाई की वर्षगांठ!

 
आज 10 मई को 152 वर्ष पहले - 10 मई 1857- के दिन ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के सिपाहियों ने विद्रोह का बिगुल बजाया था. इस के बाद भी हम भारतियों को 90 साल लगे आज़ादी प्राप्त करने में. दुनिया के इतिहास में आजादी की लड़ाई में यह संभवतः सबसे लम्बी लड़ाई होगी.!
1857  की लड़ाई लड़ने वाले देशप्रेमियों को शत शत प्रणाम! उन्हें याद कर शायद सबक लें की अभी भी देश निर्माण के लिए काफी समस्याओं से हमे जूझना है.

ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कोमर्स ने उठाया अच्छा क़दम.

अगर आप ओबीसी के ग्राहक है तो अब आपको बैंक में जाकर अपना बैलेंस पूछने की जरुरत नहीं है. ओबीसी आपको अब मोबाइल एसएमएस के जरिए लेनदेन की सारी जानकारी देगा. और तो और बैंक ग्राहक को उसका बैलेंस भी बताएगा. बैंक की यह योजना ग्राहकों के लिए अपने आप में अनूठी है. उल्लेखनीय है कि पहले ग्राहक को अपना बैलेंस पूछने के लिए बैंक में जाना पड़ता था. जिसमे समय की काफी बर्बादी होती थी. वही ग्राहक को मानसिक परेशानी भी होती थी. वैसे तो ओबीसी ने पहले से ग्राहक को लेनदेन व् बैलेंस जानकारी देने के लिये कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 18001801235 दे रखा था। लेकिन यह कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर ग्राहकों के लिए अधिक कारगर सिद्ध नहीं हो रही थी. ग्राहक को लेनदेन व् बैलेंस जानकारी लेने के लिये काफी समय तक फ़ोन लाईन पर रहना पड़ता था. इसके साथ साथ ग्राहक को कई तरह की पेचीदीकियो से गुजरना पड़ता था लेकिन अब मोबाइल एसएमएस की इस अनूठी सुविधा ने ग्राहक की सभी दुविधा समाप्त कर दी है. अब ग्राहक को सिर्फ इतना करना है कि बैंक में जाकर एक साधारण से फॉर्म में अपना अकाउंट नंबर व् मोबाइल नंबर भरकर देना है. कुछ ही देर में ग्राहक के मोबाइल पर मेसेज एलर्ट सेवा शुरु कर देगा. ग्राहक अपने अकाउंट में सौ रु से ऊपर जो भी लेनदेन करेगा उसी समय ग्राहक के पास एसएमएस के जरिए सूचना पहुँच जाएगी कि उसके अकाउंट में कितने रु जमा हुए है या कितने रु निकाले गए है. सबसे अहम बात यह भी है कि इस योजना को लेने के लिये ग्राहक से कोई शुल्क नहीं जाता. इस योजना के शुरु होने से बैंक व ग्राहक बेहद खुश हैं। पहले बैंक के काउंटर पर बैलेंस पूछने वाले ग्राहकों की लम्बी लाइन हुआ करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

9.5.09

बिना लाइसेंस कृषि उत्पाद बेचना अब नामुमकिन.

हरियाणा: प्रदेश में बिना किसी लाइसेंस के धड़ल्ले से घटिया व नकली कृषि उत्पाद बेचने वालों की अब खैर नहीं है। कृषि विभाग ऐसे विक्रेताओं की खोज के लिए अभियान चला रहा है। इस अभियान में जिला कृषि अधिकारियों के साथ-साथ चंडीगढ़ व जिला प्रशासन के अधिकारी भी होंगे, जो मुकम्मल कार्रवाई में कृषि अधिकारियों की सहायता करेगे।
कृषि उत्पादों जिनमें खाद, बीज व दवाओं आदि की गुणवत्ता को लेकर अक्सर प्रश्न उठते है। दुकानदारों द्वारा घटिया खाद, बीज व दवाइयां देने से अक्सर किसानों की बहुमूल्य फसल बर्बाद हो जाती है। इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग ने 'गुणवत्ता नियंत्रण' कार्यक्रम चलाया है। वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव कृषि विभाग शकुंतला जाखू के निर्देशों पर यह विशेष अभियान पूरे प्रदेश में 9 मई से 8 जून तक चलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस अभियान में प्रदेश भर में कृषि उत्पादों की सभी दुकानों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर खरीफ सीजन के दौरान यह अभियान चलाया जाएगा। कृषि विभाग की तरफ से क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर, पौध संरक्षण परियोजना अधिकारी (एपीपीओ), एसडीएओ तथा बीच-बीच में खुद डीडीए के अलावा चंडीगढ़ के अधिकारी भी इस अभियान में शामिल होंगे।
यह टीम कृषि उत्पाद विक्रेताओं के लाइसेंस जांच करेगी। इसके अलावा दुकानों से खाद, बीज, दवाओं व कृषि में प्रयोग होने वाले अन्य उत्पादों के सैंपल भी लेगी। इसी प्रकार खंड स्तर पर कृषि विभाग की टीम के साथ अधिकारी मौजूद होंगे। सैंपल फेल होने व बिना लाइसेंस वाले दुकानदारों व नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ इंसेक्टिसाइड एक्ट, सीड कंट्रोल एक्ट व फर्टीलाइजर कंट्रोल आर्डर के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लोक अदालत का आयोजन 17 को.

जींद : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों के घर द्वार के आसपास ग्रामीण लोक अदालतें लगाकर उनके विवादों का निपटारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में 17 मई को बिशनपुरा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में लोक अदालत लगाकर लेागों के विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसी प्रकार जींद कोर्ट परिसर में बैंकों से संबंधित विवादों को निपटाने के लिए 16 मई को लोक अदालत लगाकर निपटारा किया जाएगा। इन लोक अदालतों के अलावा 30 मई को ज्यूडिशियल कांप्लेक्स जींद में भी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 व 30 मई को लगाई जाने वाली ग्रामीण लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना, आपराधिक, वैवाहिक तथा अन्य प्रकार के घरेलू विवादों को दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निपटारा किया जाने का प्रयास किया जाएगा।

7.5.09

विधायक बचन आर्य ने मलिक के पक्ष में लगाया ज़ोर.

सफीदों विधान सभा क्षेत्र के विधायक बचन सिंह आर्य ने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार जितेंदर मलिक के पक्ष में जोरदार प्रचार अभियान चलाया। आर्य ने गाव गाव जाकर मलिक के लिय वोट मांगे। आर्य ने गाँव हाट में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा की जनसभा भी करवाई । लोगो ने आर्य को भरोसा दिलाया कि वे मलिक को ही वोट देंगे।





सफीदों जेसीज ने किया लोगों को वोट हेतु प्रेरित.


सफीदों (महावीर):देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद के चुनाव देशभर में हो रहे हैं। ऐसे में सामाजिक संस्था जेसीज के सफीदों प्रतिनिधियों ने महसूस किया कि मतदाताओं में वोट डालने के प्रति जागरूकता का आभाव है। जेसीज ने इसको लेकर सफीदों में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर क्षेत्र के मतदाताओं को अपना वोट जरूर से जरूर डालने के प्रति प्रेरित किया। इसके साथ-साथ जेसी के प्रतिनिधियों ने लोगों से यह भी आह्वान किया कि वे भ्रष्ट व् दागी उम्मीदवार को अपना वोट देकर अपने महत्वपूरण वोट को व्यर्थ में जाया न करें। मतदाता केवल ईमानदार पढेलिखे व् साफ़ छवि के नेता को ही वोट दे । जेसीज ने जागरूकता पोस्टर व् एनी सामग्री भी बांटी।

जागो वोटर जागो !!!!!!!!!!.


अगर आपने अपने मत का प्रयोग नही किया तो आपका उम्मीदवार उससे वंचित रह जाएगा। जिसका खामियाजा न केवल आपको बल्कि राष्ट्र को भी भुगतना पड़ सकता है। इसलिए उठिए सही व्यक्ति को वोट कीजिये, भारत निर्माण कीजिये। जागो वोटर जागो !!!!!!!!

6.5.09

नैनो कार लोकप्रिय नही.

अप्रैल महीने में 15 दिन चली बुकिंग में 2 लाख 3 हजार ग्राहकों ने नैनो खरीदने ने के लिये बुकिंग कराई। इसमें सबसे ज्यादा हैरत में डालने वाली बात ये है कि केवल 20% ग्राहकों ने ही 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत वाले बेस माडल की बुकिंग कराई। सबसे ज्यादा करीब 50% बुकिंग सबसे महंगे माडल नैनो-एलएक्स की हुई जिसकी दिल्ली में ऑनरोड कीमत करीब पौने दो लाख रुपये होगी। 30% ग्राहकों ने बीच वाले माडल सीएक्स की बुकिंग कराई जो ग्राहकों को डेढ़ लाख रुपये की पड़ेगी।कंपनी ने करीब 6 लाख 10 हजार फॉर्म बेचे। लेकिन 300 रुपये देकर फॉर्म खरीदने वाले दो तिहाई लोगों ने बुकिंग नहीं कराई। करीब 70% ग्राहकों ने बुकिंग धनराशि के लिये बैंकों से कर्ज लिया, जबकि 30% ग्राहकों ने नगद धन देकर कार बुक की है। कयास लगाये जा रहे थे कि निम्न और निम्न मध्यम आय वर्ग के ग्राहक बड़ी तादाद में बेस माडल की बुकिंग करायेंगे। लेकिन हुआ इसका ठीक उलटा, सबसे ज्यादा मांग सबसे महंगे माडल की निकली जिसमें एसी, पॉवर विंडो और पॉवर स्टीयरिंग है। साफ है कि भारतीय उपभोक्ता इन खूबियों के लिये ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार है। कार का बेहद सस्ता होना ही उसके लिये सबसे महत्वपूर्ण नहीं है, जैसा कि कंपनी ने सोचा था।

मूर्ख नेताओं के अधीन काम करना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक.

नई दिल्ली। बेईमान जनप्रतिनिधियों’ की वजह से लोकतांत्रिक व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा होने पर अफसोस जताते हुए प्रख्यात योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि यह विडंबना है कि तीन-तीन दौर की परीक्षा पास करने वाला अधिकारी ‘झूठे, बेईमान, अंगूठा छाप और मूर्ख’ नेताओं के निर्देश पर काम कर रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।राजनेताओं को सही रास्ते पर लाने के लिए रामदेव ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक की राजनीति में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए और उन्हें चुनाव सुधारों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। योग गुरू ने कहा, ‘जन्म लेने से मौत होने तक प्रत्येक जनता की जिंदगी में राजनैतिक दखलंदाजी बनी रहती है तो राजनीति में हमारा सक्रिय हस्तक्षेप क्यों नहीं हो सकता।’ रामदेव ने कहा, ‘जन्म होता है तो जन्म प्रमाण पत्र, नौकरी होती है तो नौकरी प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र, शिक्षा का प्रमाण पत्र सहित तमाम प्रकार के प्रमाण पत्र और अंत में मौत का प्रमाण पत्र भी हमारे परिजनों से मांगा जाता है तो हम नेताओं से प्रमाण पत्र क्यों नहीं मांग सकते हैं।’उन्होंने कहा कि बाहर से देखने में ऐसा लगता है कि हम स्वतंत्र हैं लेकिन वास्तव में हम राजनतिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो पाए हैं। बाबा ने कहा, ‘देश में तमाम प्रकार के सरकारी करों के अलावा तीन अन्य प्रकार के कर हैं जिसने हम सबको परेशान कर रखा हैं।’ ‘हमलोगों को अन्य करों के अलावा, कर वसूल करने वाले को भी कर देना पड़ता है, राजनीतिक कर देना पड़ता है और गुंडा कर देना पड़ता है। इन तीनों करों ने देश और देशवासियों की दुर्दशा कर रखी है।’ उन्होंने कहा कि राजनीति से लोगों का भरोसा उठ गया है। ‘इन भ्रष्ट और बेईमान नेताओं के कारण लोकतंत्र में खोट आ गई है। तमाम मुहिम के बाद 45 से 47 फीसदी मतदान होते हैं क्योंकि लोगों की रूचि अब इनमें रही ही नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ दरिंदे देश को लूट रहे हैं और हम मूक हैं यह हास्यास्पद है। राजनीति के कुछ बेईमान, भ्रष्ट और नेत्रहीन लोगों ने देश और लोकतंत्र का मजाक बना दिया है शहीदों का अपमान कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अब जागने का वक्त आ गया है। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का समय है।

5.5.09

भारतीय होने पर गर्व करें.