आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

11.12.09

टाऊन पार्क में नशेड़ी भिखारियों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है: रमेश मेहता

सिरसा: लायन्ज क्लब सिरसा प्राईड के प्रधान रमेश मेहता ने जिला प्रशासन से भिखारियों और साधुओं के वेश में नगर में रह रहे असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की मांग की है। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री मेहता ने कहा कि स्थानीय टाऊन पार्क में इस प्रकार के भिखारियों और कथित साधुओं का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। ये लोग रात के समय यहीं पार्क में रहते हैं और मांस, शराब, सुल्फा, स्मैक, गांजा व अन्य नशों का सरेआम सेवन करते हैं। सुबह-शाम पार्क में सैर के लिए जाने वाले पुरूष व महिलाओं को यहां शराब की खाली बोतलें, तम्बाकू के खाली पैकेट, मांस व हड्डियां बिखरे हुए मिलते हैं। श्री मेहता ने जानकारी दी कि ये लोग दिन में इसी क्षेत्र में दुकानदारों से भीख मांगते हैं तथा उसी भीख से जुटाए पैसे से ये शराब और मांस का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टाऊन पार्क के सामने हुड्डा काम्पलैक्स में एक भिखारी की हुई निर्मम हत्या की कड़ी भी इन्हीं असामाजिक तत्वों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि यहां डेरा जमाए इन भिखारियों की कोई पहचान नहीं है और इनमें से कौन-सा व्यक्ति कहां से और कैसी असामाजिक गतिविधियां करके यहां आया हुआ है, इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। ये लोग पार्क में आने-जाने वाले लोगों, पार्क में ही पीर बाबा की समाधि एवं निकटवर्ती सालाधर धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं से नशे की हालत में भीख मांगते हैं तथा न देने की सूरत में उनसे बदतमीजी करते हैं। श्री मेहता ने चेताया कि ऐसी आशंका है कि ये लोग इन सर्दियों में किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन पर नगर से रात-दिन आने-जाने वाले लोगों के लिए यह एक आम रास्ता है जिसके चलते रात्रि के समय दिल्ली जाने वाले व्यापारियों से उक्त लोग कभी भी लूट-खसूट कर सकते हैं। खासकर हुड्डा काम्पलैक्स और निकटवर्ती अन्य दर्जनों शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी इन लोगों की वजह से दहशत में रहते हैं। रमेश मेहता ने कहा कि प्रशासन नगरवासियों के हितार्थ तथा अमन शांति के लिए इन असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए कठोर कार्यवाही करे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें