आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

10.12.09

हजंका का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है:चौटाला

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा ही सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीदोफरोख्त दल-बदल जैसे गैर कानूनी और अलोकतान्त्रिक हथकंडे अपनाए हैं जबकि इनेलो लोकतांत्रिक परंपराओं और मान्यताओं में विश्वास रखने वाली पार्टी है। कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि हजकां के पांच विधायकों का अब कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है और उनकी सदस्यता रद्द होना तय है। विधायकों को प्रलोभन देकर दल-बदल करवाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार लंबे समय तक चलने वाली नहीं है। विधायकों की खरीद-फरोख्त व जनभावनाओं के विपरीत गठित यह सरकार जल्द अपने ही बोझ से गिर जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हजकां विधायकों की सदस्यता रद्द करने सम्बन्धी कि अब मामला विधानसभा अध्यक्ष के पास है। उन्होंने कहा कि स्पीकर जल्द से जल्द हजकां के विधायकों द्वारा किए गए दल-बदल की कार्रवाई को असंवैधानिक करार देते हुए तटस्थतापूर्वक अपने संवैधानिक दायित्व को निभाएं। उन्होंने कहा कि 9 मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति भी पूरी तरह से गैर कानूनी है। सरकार के पास ये पद स्वीकृत ही नहीं हैं तो फिर ये नियुक्तियां कैसे हो सकती है। महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए श्री चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियां जनविरोधी हैं और पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ावा देने वाली है। यही कारण है कि कालाबाजारी से देश में महंगाई तभी बढ़ती है जब कांग्रेस सत्ता में आती है। कांग्रेस की इन गलत नीतियों के कारण आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए भी लाले पड़ गए हैं। ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर चल रही चर्चाओं पर टिप्पणी करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि सौ प्रतिशत हमारा उम्मीदवार यह सीट जीतेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ऐलनाबाद की जनता को अपमानित का आरोप लगाते हुए श्री चौटाला ने कहा कि उपचुनाव से पूर्व सरकार मतदाताओं को झूठे वायदों के जरिए ठगना चाहती है लेकिन वहां के जागरूक मतदाता कांग्रेस के किसी छलावे में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता कांग्रेस के खिलाफ है क्योंकि कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों की हर मामले में उपेक्षा की है और इस उपेक्षा का बदला लोग इनेलो के पक्ष में मतदान करके लेंगे। पार्टी गतिविधियों की चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठनात्मक रूप से पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए पहली जनवरी से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और उसके बाद निष्ठावान व परिश्रमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ विधायक रामपाल माजरा, कानूनी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रणवीर पाराशर एडवोकेट सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें