आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

12.12.09

बिजली उपकरणों का सही ढंग से उपयोग कर बिजली की बचत करें: जे. गणेशन

सिरसा: विकासशील देश के लिए ऊर्जा बहुत ही जरूरी है। प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनाता है कि वह बिजली उपकरणों का सही ढंग से उपयोग कर बिजली की बचत करे। उक्त विचार अतिरिक्त पायुक्त श्री जे0 गणेशन ने आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा तीन दिवसीय 12 से 14 दिसम्बर तक आयोजित ऊर्जा संरक्षण दिवस मेले के उद्घाटन के अवसर पर कहे उन्होंने बताया कि क्षमता से ज्यादा लोड होने के कारण दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बिजली की कटौती करने में बाध्य होता है। इसलिए जरूरी है कि आज सी.एफ.एल को बढ़ावा दिया जाए उन्होंने बताया कि आज के आधूनिक युग में उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे पीले बल्ब की जगह एक सी0एफ0एल लगाकर एक वर्ष में 240 रुपए बचत कर सकता है। उन्होंने बताया कि घरेलू,औद्योगिक क्षेत्र और सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाईटों में आधूनिक उपकरणों का प्रयोग एवं उचित समय पर बिजली का उपयोग कर काफी हद तक ऊर्जा की बचत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि बिजली की खपत के साथ-साथ सौर ऊर्जा का प्रयोग करके भी बिजली की बचत की जा सकती है। आज के आधूनिक युग में सौर ऊर्जा का बहुत ही महत्व है। उन्होंने बताया कि गीजर के बदले सोलर वाटर हीटर का उपयोग करके प्रतिवर्ष 1500 यूनिट बिजली से 5000 रूपये तक की बचत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सौर ऊर्जा उपकरणों पर सबसीडी भी दी जा रही है। इससे पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त श्री जे. गणेशन ने बिजली निगम परिसर में लगी अक्षय ऊर्जा को अपनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और निगम द्वारा उठाये गये कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सिरसा के कार्यकारी अभियन्ता आर. के. जैन ने मुख्यातिथि श्री जे. गणेशन का स्वागत करते हुए कहा कि आधूनिक युग में आधूनिक बिजली उपकरणों का उपयोग कर प्रदेश के विकास में हम अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। उन्होंने बताया कि किसानों को चाहिए कि वे कृषि क्षेत्र में अपने नलकूप में प्रयोग होने वाली आई एस आई मार्का की उचित क्षमता वाली मोटरों का ही प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि अच्छी गुणवत्ता वाली पी.वी.सी. सैक्शन पाईप का प्रयोग करके एवं पानी की निकासी को भूमितल के निकट तक रखकर, नलकूप का आधार समतल पक्का करके भी ऊर्जा को बचाया जा सकता है। अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठियों के साथ-साथ बचत अक्षय ऊर्जा मेले में डाईंग, सलोग्र, लेखन विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। अक्षय ऊर्जा जिला सलाहकार समिति के सदस्य ज्योति प्रकाश गुप्ता, सुभाष सैनी .पी., बिजली बोर्ड पंजाब के सेवानिवृत मुख्य कार्यकारी अभियन्ता पी.के. गोयल, ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर निगम के कार्यकारी अभियन्ता एम.आर. सचदेवा, आर.के.सोढा, पी.के.वर्मा, उप मण्डल अभियन्ता गुलशन कुमार वधवा, शिवराज चौहान, विकास ठकराल सहित अन्य कर्मचारी अधिकारीगण उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें