आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

20.12.09

राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने अनेक कार्यक्रम में की शिरकत

सिरसा: प्रदेश के सभी गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि ग्रामीण युवाओं को शिक्षा, खेल जैसी सुविधाएं गांवों में ही मुहैया हो सके। यह बात हरियाणा के गृह एवं उद्योगमंत्री गोपाल कांडा ने आज यहां से 30 किलोमीटर दूर झीड़ी गांव में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है और युवाओं के विकास के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे है। प्रदेश भर में युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए 1500 स्किल्ड डिवलमेंट सैंटर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य के लिए प्रदेश में अनेक योजनाएं भी चलाई गई है। राज्य सरकार ने वर्ष 2009-10 को ग्राम सभा वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है। जिसके दौरान वर्ष के अंत तक ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए अनेक कार्यक्रम शुरु किए जाएंगे। आगामी वर्ष तक ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष बल दिया जाएगा। इस वर्ष के दौरान प्रदेश में युवा कल्याण हेतु पंचायतों को ओर अधिक अधिकार दिए जाएंगे ताकि पंचायते खेल सुविधाओं पर अधिक राशि कर खेल सुविधा उपलब्ध करवा सके। श्री कांडा ने उपस्थितजनों को आश्वस्त किया कि सिरसा जिले को किसी भी मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सिरसा जिला में पांच विधानसभा क्षेत्र आते है। मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें पांच विभागों का कार्यभार सौंपा है। विभाग भी बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए जिला के लोगों को विकास के लिए तनिक भी चिंता करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। झीड़ी गांव में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के कार्यकाल के दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है। उन्होने गांव के मिड स्कूल को अपग्रेड करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि नरेगा स्कीम के तहत गांव में 58 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने गांव में बाबा दीप सिंह युवा क्लब को जिम प्रदान करने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध समाजेसवी और कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा ने भी शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर भागीरथ गुप्ता और गांव के सरपंच गुरचंद सिंह, ब्लाक समिति के सदस्य श्री हरबंस लाल ने मंत्री श्री गोपाल कांडा जी का स्वागत किया। समारोह में महावीर मोदी, श्री सूरज सैनी, प्रेम शर्मा, कमल शर्मा, डा. जी.एन वर्मा, राजेंद्र मकानी, सुरेंद्र मिचनाबाद, श्रीमती रानी रंधावा, हरजिंद्र भंगू, अंजनी गोयल, अंग्रेज बठला व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें