आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

24.10.09

...धनुष तोड़कर रचाया एक और स्वयंवर

डबवाली(प्रैसवार्ता) राजा जनक ने सीता की शादी के लिए स्वयंवर रचाया था और श्रीराम के द्वारा धनुष तोड़े जाने पर सीता ने राम के गले में वरमाला डाली। ठीक ऐसा ही कुछ डबवाली में हुआ जहां आयोजित स्वयंवर में दिल्ली इंस्टीट्यृट ऑफ साइंस के मालिक विजय कुमार गोयल के बेटे सतीश गोयल ने धनुष तोड़कर बुलाड़ा निवासी राजकुमार की पुत्री शिल्पा रानी के साथ अनोखी शादी रचाई। प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के मालिक सतीश गोयल एमबीए निवासी डबवाली का शादी समारोह गत दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर बुलाड़ा के राजकुमार गर्ग अपनी पुत्री शिल्पा रानी के साथ आए हुए थे। इस मौके पर राजकुमार गर्ग ने अपनी पुत्री का स्वयंवर रचाते हुये यह शर्त रखी थी कि जो लड़का इस स्वयंवर में धनुष को तोड़ेगा उसकी बेटी उसी के गले में वरमाला डालकर उसे अपना पति मान लेगी। बताते हैं, कि इसके लिए हनुमानगढ़, मानसा और बठिंडा से विवाह योग्य लड़कों को इस स्वयंवर में आमंत्रित किया गया था। शर्त अनुसार कई लड़कों ने धनुष उठाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। सतीश गोयल ने केवल धनुष ही नहीं उठाया, बल्कि उसे तोड़ भी दिया। इस मौके पर शिल्पा रानी ने सतीश गोयल को वरमाला पहनाकर अपना पति स्वीकार कर लिया। वास्तव में यह एक प्रेरणादायक नाटक था, जोकि विजय कुमार गोयल और राजकुमार गर्ग के परिवारों द्वारा रचा गया था। इसमें यह प्रेरणा दी गई थी, कि वर्तमान युग में जब दहेज प्रथा हावी हो रही है और लड़कियों की संख्या कम हो रही है, तो भविष्य में इस प्रकार के स्वयंवर ही रचे जाएंगे और जो युवक योग्य होगा वह विवाह का अधिकारी होगा।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें