आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

3.10.09

बचन सिंह आर्य की रैली में विशाल जन-सैलाब

पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी बनी गुलाबी नगरीI पिल्लूखेड़ा रैली में उमड़ी भीड़ ने बचन सिंह आर्य की जीत की संभावनाएं बढ़ाईI जनता की सेवा के लिए राजनीति कर रहा हुं : बचन सिंह आर्य
पिल्लूखेड़ा(हरियाणा) : सफीदों विधानसभा क्षेत्र से पंचायती उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधा बचन सिंह आर्य ने वीरवार को पिल्लूखेड़ा की नई अनाज मंडी में एक बड़ी रैली करके विरोधियों को परेशान कर दिया है। रैली में उमड़ी भीड़ से लगने लगा है कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र से बचन सिंह आर्य की जीत संभावित है। पिल्लुखेडा अनाज मंडी में इतनी भीड़ उमड़ी कि अनाज मंडी में पांव रखने तक की जगह नहीं थी। लोग सुबह ही सभा स्थल तक पहुंचना शुरू हो गए थे तथा यह सिलसिला लगातार जारी था। कार्यकर्त्ता हाथों में गुलाबी झंड़े तथा सिर पर गुलाबी पगड़ी पहनकर ढ़ोलनगाड़ों की थाप पर रैली में पहुंचे। आर्य के दोनों पुत्र रणबीर आर्य अशोक आर्य अपने हजारों युवा साथियों के साथ मोटरसाईकिल जत्थे के साथ रैली में पहुंचे। लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया हलके से भारी संख्या में आए लोगों ने साबित कर दिया कि सफीदों की जनता पर आर्य की पकड़ बेहद मजबूत है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए ही मैं राजनीति कर रहा हुं। मुझे टिकट नहीं मिली तो कोई बात नहीं मेरी असली टिकट तो सफीदों विधानसभा क्षेत्र की जनता है। आर्य ने कहा कि क्षेत्र की जनता ही मेरी ताकत है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सफीदों हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं तथा हजारों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बगैर किसी के बहकावे में आए चुनाव में जुट जाएँ तथा विरोधियों की जमानत जब्त करवा दें। इस अवसर पर उद्योगपति अमरनाथ गुप्ता, मार्कीट कमेटी चेयरमैन महेंद्र सिंह चट्ठा, रामपुरा पैस के चैयरमैन नरेंद्र राठी, मार्कीट कमेटी उपाध्यक्ष मास्टर मंशाराम, व्यापार मंडल सफीदों के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, ओमप्रकाश अत्री, ताराचंद जैन, ईश्र्वर जैन, पार्षद रोशन लाल, रमेश जैन, जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति के सदस्य ज्ञानचंद अग्रवाल, सफीदों ब्लोक समिति चैयरमैन किरण भारद्वाज, पिल्लूखेड़ा ब्लोक समिति चैयरमैन कर्ण सिंह भनवाला, राजकुमार शर्मा, सरपंच रामफल दलाल, विक्रम कुंडू पिल्लूखेड़ा, नंबरदर एसोसिएशन के प्रधान बदल सिंह नंबरदार, सरपंच गुरनाम सिंह, सरपंच जसबीर सिंह, सरपंच गुरमुख सिंह, सरपंच सरदार प्रताप सिंह, अजायब सिंह, सरपंच रामेश्र्वर देशवाल, सरपंच नफे सिंह कुंडू कालवा, लाला शिवनारायण, लाला जयभगवान, सरपंच देवेंद्र, सरपंच बलवान सिंह, सरपंच प्रमोद भारद्वाज, सरपंच पृथी कश्यप, सरपंच बलबीर मलिक, सतीश जैन, हुकम चंद जैन मदन जैन सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें