आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

26.5.09

धर्म के नाम पर दंगा.

ऑस्ट्रिया के वियना में धार्मिक संप्रदाय डेरा सच्च खंड के गुरुद्वारे में एक सभा के दौरान रविवार को हमले किये गये। हमलों में संत निरंजन दास और रामानंद सहित 30 लोग घायल हो गये थे. बाद में संत रामानंद की मौत हो गयी. संत रामानंद जालंधर- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बल्लां गांव के गुरुद्वारे के प्रमुख थे. वह भारत से वहां गये थे.
० संत रामानंद की मौत के बाद पंजाब के अनेक क्षेत्रों में हिंसा भड़क उठी।
० जालंधर, लुधियाना और फ़गवाड़ा में जबरदस्त हिंसा।
० कर्फ्यू लगा।
० संवेदनशील क्षेत्रों में सेना तैनात।
० प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों पर पथराव आगजनी
० प्रशासन ने जालंधर आने-जाने वाली ट्रेनों को स्थगित किया
० पुलिस फायरिंग से मौतें
० लाठीचार्ज में कई लोगों को चोटें।
० पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल।
० प्रदर्शनकारियों द्वारा एक पेट्रोल पंप में तोड़फ़ोड़।
० कारों, स्कूटरों, मोटरसाइकलों और अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया
० दिल्ली-लाहौर बस को लुधियाना में रोककर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखा गया।
० अमृतसर, फिरोजपुर पटियाला से भी अप्रिय घटनाओं की सूचनाएं।
० स्थिति तनावपूर्ण।
इन
दंगों के कारण कईं बार इस समाज का ऐसा स्थान रिक्त हो जाता है, जिसकी भरपाई कभी नही हो पाती। किसी का वो खो जाता है, जो उसे कभी नही मिलता। समाज की वो धरोहरें निश्तो नाबूद कर दी जाती हैं, जो कभी नही बन पाती। क्योंकि उसका पुरातन ही उसकी शान है। क्या यह काम कट्टर धार्मिक लोगों का है? कदापि नहीं। क्योंकि कट्टरता से अपने धर्म पर चलने वाला व्यक्ति ऐसा घिनोना कृत्य कर ही नहीं सकता। कोई भी धर्म बेकसूरों को मारने की इजाज़त नही देता। ऐसे काम तो वो लोग करते हैं, जिनका मकसद धर्म के नाम पर दंगा करना होता है

130 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें